Gujarat Board | Class 9Th | Hindi | Model Question Paper & Solution | Chapter – 8 गुलमर्ग की खिड़की से एक रात (गद्य)

Gujarat Board | Class 9Th | Hindi | Model Question Paper & Solution | Chapter – 8 गुलमर्ग की खिड़की से एक रात (गद्य)

विषय-प्रवेश

गुलमर्ग कश्मीर का एक सुंदर प्राकृतिक स्थान है। प्रस्तुत लेख में बड़ी आत्मीयता से लेखक ने वहाँ की प्राकृतिक शोभा और वहाँ के अपने अनुभवों के बारे में बताया है।

पाठ का सार

पहली मुलाकात : पहली बार गुलमर्ग जाने पर लेखक को वहाँ कुछ भी आकर्षक नहीं लगा था। बस वहाँ था एक खुला सपाट मैदान और देवदार वृक्षों के घने झुरमुट ।
महीनों वहाँ रहने के बाद : कुछ महीने वहाँ रहने के बाद गुलमर्ग से लेखक की आत्मीयता हो गई। उसे लगने लगा जैसे वह भी वहाँ के सपाट मैदान का एक हिस्सा है। वहाँ के प्राकृतिक दृश्य उसे अपने में समाए हुए प्रतीत हुए। लेखक कहता है कि गुलमर्ग में रहने के बाद जब व्यक्ति वहाँ से विदा लेता है तो उसे अपने आपसे बिछुड़ने जैसा अनुभव होता है।
गुलमर्ग की प्राकृतिक शोभा : गुलमर्ग में हरियाली की भरमार है। नीचे हरी घास है, लाल-लाल छतों के ऊपर भी हरियाली है और ऊँचे-ऊँचे वृक्षों के कारण आकाश भी हरा लगता है। हरियाली के बीच नए – नए रंग के फूल देखते ही बनते हैं। हर क्षण एक नया अनुभव होता है और नए रोमांच की सृष्टि होती है। लोग हरी-भरी घास पर बैठने का आनंद लेते हैं। सैलानी घुड़सवारी का मज़ा लेते हैं।
गुलमर्ग की शाम : शाम होते-होते गुलमर्ग में बर्फ़बारी शुरू हो जाती है। घास पर बैठे हुए तरह-तरह के वस्त्र पहने लोग उठकर जाने लगते हैं। हरियाली कुहासे में ढकने लगती है। मैदान पर अँधेरा छाने लगता है। धुंध में पगडंडियाँ पतली-पतली बाँहों जैसी दिखाई देती हैं।
दिन में सूर्योदय होने पर : सुबह सूरज निकलने पर पूरा दृश्य बदल जाता है। आकाश में बादल सैर करते नज़र आते हैं। भेड़ों और बकरियों के रेवड़ों से पगडंडियाँ भर जाती हैं। रात की खामोशी चहल- पहल में बदल जाती है।
एक रात का अविस्मरणीय अनुभव : एक रात लेखक अपने होटल की खिड़की में खड़ा था। दूर सामने से एक बरसती घटा उसकी ओर बढ़ती आ रही थी। लेखक चाहता था कि वह घटा उस तक पहुँचकर उसे अपने में लपेट ले। हवा तूफ़ानी थी और बादलों की गर्जना के साथ बिजली भी चमक रही थी। लेखक बरसती घटा का आनंद लेना चाहता था। लेकिन तूफ़ान रुक गया और लेखक की इच्छा पूरी नहीं हो पाई।
अपना-अपना आकर्षण : लेखक कहता है कि गुलमर्ग का कोई- न-कोई आकर्षण लोगों को यहाँ खींच लाता है। लोग केवल गोल्फ खेलने के लिए ही यहाँ नहीं आते।

प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर पाँच-छः वाक्यों में लिखिए:
( 1 ) लेखक ऐसा क्यों कहता है कि गुलमर्ग को कभी पूरा देखा नहीं जा सकता ?
उत्तर : गुलमर्ग में रहकर वहाँ के साथ व्यक्ति की आत्मीयता बहुत गहरी हो जाती है । यहाँ तक कि व्यक्ति अपने आपको वहाँ के सपाट मैदान का एक हिस्सा समझने लगता है । वहाँ के जिस परिसर में व्यक्ति रहता है, वह उसके भीतर समा जाता है। आत्मीयता का कोई ओर-छोर नहीं होता। इसलिए लेखक को लगता है कि गुलमर्ग को कभी पूरा देखा नहीं जा सकता ।
( 2 ) ‘ दिन में गुलमर्ग की शोभा’ का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए ।
उत्तर : दिन में गुलमर्ग का हरा-भरा रूप आँखों को मुग्ध कर देता है। धरती से लेकर आकाश तक हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। हरी घास के बीच तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल खिलते हैं। वातावरण में नई-नई कोंपलें फूट आती हैं। सैलानी घुड़सवारी का आनंद लेते नज़र आते हैं। हर क्षण नए अनुभव और रोमांच की सृष्टि होती है। आकाश में बादलों के नन्हे नन्हे द्वीप तैरते दिखाई देते हैं। पगडंडियाँ भेड़-बकरियों के रेवड़ों से ढँक जाती हैं। इस तरह दिन में गुलमर्ग की शोभा देखने लायक होती है।
( 3 ) प्रकाश, बादल तथा हवा के कारण गुलमर्ग-दर्शन में आए रोमांच का वर्णन कीजिए ।
उत्तर : गुलमर्ग प्रकृति की क्रीड़ास्थली है। बर्फ से ढके पहाड़ों पर सूर्य का प्रकाश सुनहली आभा प्रकट करता है। आकाश से बरसते बर्फ़ के पारदर्शक कण प्रकाश में उज्ज्वल हो उठते हैं। बादलों के समूह आकाश में ऐसे विचरते हैं जैसे नन्हे नन्हे द्वीप इधर-उधर भटक रहे हों । सुहावनी लगनेवाली हवा एकाएक तूफ़ान का रूप ले लेती है, तेज़ हवा के साथ बरसाती घटाएँ तेज़ी से आगे बढ़ती हैं। बीच-बीच में बिजली भी कौंधने लगती है। इस प्रकार प्रकाश, बादल और हवा के कारण गुलमर्ग एक अनोखे रोमांच से भर जाता है।
प्रश्न 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो-तीन वाक्यों में लिखिए :
( 1 ) गुलमर्ग से विदा लेते समय सैलानियों को कैसा अहसास होता है ?
उत्तर : गुलमर्ग में रहते हुए सैलानियों को उससे गहरी आत्मीयता हो जाती है। इसलिए वहाँ से विदा लेते समय उन्हें अपने आपसे बिछुड़ने का अनुभव होता है ।
( 2 ) लेखक ने गुलमर्ग के दिन को वाचाल क्यों कहा ?
उत्तर : गुलमर्ग में रात आते ही सबकुछ खामोश हो जाता है। दिन में सैलानियों के कारण वहाँ बहुत चहल-पहल रहती है। इसलिए लेखक ने गुलमर्ग के दिन को वाचाल कहा ।
( 3 ) लेखक की प्रतीक्षा असफल क्यों हुई ?
उत्तर : लेखक तूफ़ानी हवा के साथ आ रही बरसती घटा से घिर जाने की प्रतीक्षा कर रहा था। लेकिन तूफ़ान रुक जाने से घटा उस तक नहीं पहुँची। इसलिए लेखक की प्रतीक्षा असफल हुई।
प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में लिखिए :
( 1 ) गुलमर्ग का भौगोलिक वातावरण कैसा है ?
उत्तर : गुलमर्ग ऊँचाई पर पहाड़ियों से घिरा हुआ ठंडा स्थान है।
( 2 ) लेखक ने गुलमर्ग के साथ व्यक्ति की आत्मीयता बढ़ने का क्या कारण बताया है ?
उत्तर : लेखक ने गुलमर्ग के अपार आकर्षण को उसके साथ व्यक्ति की आत्मीयता बढ़ने का कारण बताया है।
( 3 ) सैलानी कब और क्यों सिहर जाते हैं?
उत्तर : सैलानी बर्फबारी होने पर अत्यंत ठंडक के कारण सिहर जाते हैं।
( 4 ) खिड़की के पास खड़ा लेखक बरसाती घटा को देखकर किस बात की प्रतीक्षा करने लगा ?
उत्तर : खिड़की के पास खड़ा लेखक बरसाती घटा को देखकर इस बात की प्रतीक्षा करने लगा कि वह (घटा) उस तक पहुँचे और उसे अपने में लपेट ले ।
( 5 ) तूफ़ान के एकाएक रुक जाने पर लेखक को कैसा अनुभव हुआ ?
उत्तर : तूफ़ान के एकाएक रुक जाने पर लेखक को ऐसा अनुभव हुआ जैसे उसका दम घुटने लगा हो।
( 6 ) लेखक को किस बात का अफ़सोस हुआ ?
उत्तर : लेखक को इस बात का अफ़सोस हुआ कि वह बरसा घटा उसके बराबर नहीं हो सकी।
( 7 ) लेखक ने गुलमर्ग की पगडंडियों के लिए क्या उपमा दी ?
उत्तर : लेखक ने गुलमर्ग की पगडंडियों के लिए पतली-पतली नरम बाँहों की उपमा दी।
( 8 ) पहली बार गुलमर्ग को देखने में लेखक को कितना समय लगा था ?
उत्तर : पहली बार गुलमर्ग को देखने में लेखक को एक घण्टे का समय लगा था।
( 9 ) गुलमर्ग की कौन-सी रात लेखक नहीं भूलेगा ?
उत्तर : गुलमर्ग की बरसती घटावाली रात लेखक नहीं भूलेगा ।
(10) हरियाली का सपना किसके फूल में बदल जाता है ?
उत्तर : हरियाली का सपना कुहासे के फूल में बदल जाता है।
प्रश्न 4. निम्नलिखित वाक्यों का आशय स्पष्ट कीजिए :
( 1 ) गुलमर्ग में सपने फूल बनकर उगते हैं – हरियाली के आर-पार लाल-लाल छतों के ऊपर आकाश में।
उत्तर : गुलमर्ग के रंगीन फूल रंगीन और सुंदर सपनों की तरह होते हैं। हरी-भरी घास पर दूर-दूर तक फूल ही फूल दिखाई देते हैं। लाल रंग की छतों पर भी फूल नज़र आते हैं।
( 2 ) रंगीन बिन्दुओं का पूरा विस्तार एक बार सिहर जाता है और अपने को समेटने लगता है।
उत्तर : मौसम सुहावना था । हरी घास पर बैठे रंग-बिरंगे कपड़े पहने हुए तरह-तरह के सैलानी सुहावने वातावरण का आनंद ले रहे थे। तभी बूँदें गिरने लगीं और सैलानी उठ उठकर सुरक्षित जगहों में जाने लगे ।
( 3 ) हरियाली का सपना कुहासे के फूल में बदल जाता है – यह दृश्य किस समय का है ?
उत्तर : यह दृश्य संध्याकाल का है। पहाड़ों पर शाम से ही कोहरा छाने लगता है।
प्रश्न 5. वाक्य में प्रयोग कीजिए :
( 1 ) विस्फोट – किसी पदार्थ का तेज आवाज़ के साथ फटना
वाक्य : बम विस्फोट से आसपास के मकान हिल उठे।
( 2 ) आकर्षण – खिंचाव
वाक्य : तितलियों को फूलों का बड़ा आकर्षण रहता है।
( 3 ) पारदर्शक – आरपार दिखलाई देनेवाला
वाक्य : घना कोहरा अब पारदर्शक होने लगा है।
( 4 ) रोमांचक – रोंगटे खड़े कर देनेवाला
वाक्य : जादूगर ने बड़े रोमांचक खेल दिखाए।

हेतुलक्षी प्रश्नोत्तर

गद्यलक्षी

1. सही विकल्प चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
( 1 ) गुलमर्ग में सपने ……… बनकर उगते हैं । ( फूल, शूल)
( 2 ) सूरज चमकेगा तो फूल में से नया ……. जन्मेगा । ( चेहरा, सपना)
( 3 ) गुलमर्ग में व्यक्ति सिर्फ …….. खेलने नहीं जाता। (गोल्फ, फुटबॉल)
( 4 ) गुलमर्ग एक ………. सपाट मैदान है। (बंद, खुला)
( 5 ) ……. पर शाम से ही कोहरा छाने लगता है। (वृक्षों, पहाड़ों)
उत्तर :
( 1 ) फूल
( 2 ) सपना
( 3 ) गोल्फ
( 4 ) खुला
( 5 ) पहाड़ों
2. निम्नलिखित विधान ‘सही’ हैं या ‘गलत’ यह बताइए :
( 1 ) गुलमर्ग एक खुला सपाट मैदान ही है।
( 2 ) गुलमर्ग में लाल-लाल छतों के ऊपर भी हरियाली है।
( 3 ) शाम होते ही हरियाली कुहासे में ढँकने लगती है।
( 4 ) लोग केवल गोल्फ खेलने के लिए ही गुलमर्ग नहीं आते।
उत्तर :
( 1 ) गलत
( 2 ) सही
( 3 ) सही
( 4 ) सही
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक शब्द में लिखिए:
( 1 ) लेखक को पहली बार गुलमर्ग की यात्रा कैसी लगी?
( 2 ) ऊँचे-ऊँचे वृक्षों के कारण लेखक को आकाश कैसा लगता है ?
( 3 ) शाम होते ही गुलमर्ग में क्या शुरू हो जाता है ?
( 4 ) सूर्योदय होते ही रात की खामोशी किसमें बदल जाती है ?
उत्तर :
( 1 ) साधारण
( 2 ) हरा
( 3 ) बर्फ़बारी
( 4 ) चहल- पहल में
4. सही वाक्यांश चुनकर निम्नलिखित विधान पूर्ण कीजिए :
(1) परिचित होकर भी गुलमर्ग सदा
(अ) अपरिचित-सा लगता है।
(ब) पराया-सा लगता है।
(क) सुनसान -सा लगता है।
उत्तर : परिचित होकर भी गुलमर्ग सदा अपरिचित – सा लगता है।
(2) लेखक बरसती घटा से घिर नहीं पाया, क्योंकि
(अ) वह उसे देखकर डर गया था।
(ब) घटा पहले ही बरसने लगी थी ।
(क) तूफ़ानी हवा रुक जाने से घटा उस तक नहीं पहुँच पाई ।
उत्तर : लेखक बरसती घटा से घिर नहीं पाया, क्योंकि तूफ़ानी हवा रुक जाने से घटा उस तक नहीं पहुंच पाई।
5. निम्नलिखित प्रश्नों के साथ दिए गए विकल्पों से सही विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए :
( 1 ) गुलमर्ग में सपने क्या बनकर उगते हैं?
A. काँटे
B. पौधे
C. बीज
D. फूल
उत्तर : D. फूल
( 2 ) गुलमर्ग में व्यक्ति केवल यह खेलने नहीं आता ।
A. क्रिकेट
B. गोल्फ
C. फुटबॉल
D. बेडमिंटन
उत्तर : B. गोल्फ
( 3 ) सैलानियों की पंक्तियाँ क्या दौड़ाती नज़र आती हैं?
A. मेड़ें
B. बकरियाँ
C. घोड़े
D. पतंगें
उत्तर : C. घोड़े
( 4 ) हरियाली का सपना किसके फूल में बदल जाता है ?
A. कुहासे के
B. गुलाब के
C. चंपा के
D. गेंदा के
उत्तर : A. कुहासे के
( 5 ) सूरज चमकेगा तो फूल में से …
A. खुशबू का सैलाब बहेगा ।
B. परी का चेहरा झाँकेगा।
C. नया सपना जन्मेगा ।
D. नई सुबह निकलेगी।
उत्तर : C. नया सपना जन्मेगा ।
( 6 ) मैं खुश था कि थोड़ी देर में ….
A. ये बादल गरजेंगे
B. हवा का रूख बदल जाएगा
C. तूफ़ान थम जाएगा
D. ये बूँदें मेरे ऊपर बरसेंगी
उत्तर : D. ये बूँदें मेरे ऊपर बरसेंगी

व्याकरणलक्षी

1. निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए:
( 1 ) एहसास
( 2 ) मुग्ध
( 3 ) बेबस
( 4 ) द्वीप
( 5 ) वाचाल
( 6 ) सहसा
( 7 ) कुहासा
( 8 ) रेवड़
( 9 ) कहर
(10) आत्मीयता
(11) ठिठकना
(12) जोम
उत्तर :
( 1 ) अनुभव
( 2 ) मोहित
( 3 ) असहाय
( 4 ) टापू
( 5 ) मुखर
( 6 ) अचानक
( 7 ) कोहरा
( 8 ) झुंड
( 9 ) अत्याचार
(10) अपनापन
(11) रुकना
(12) जोर
2. निम्नलिखित शब्दों के साथ उचित उपसर्ग जोड़कर उनके विरुद्धार्थी शब्द लिखिए:
( 1 ) साधारण
( 2 ) मान
( 3 ) उदार
( 4 ) रंग
( 5 ) स्मृति
उत्तर :
( 1 ) असाधारण
( 2 ) अपमान
( 3 ) अनुदार
( 4 ) बेरंग
( 5 ) विस्मृति
3. निम्नलिखित शब्दों का संधि-विग्रह करके लिखिए:
( 1 ) प्रतीक्षा
( 2 ) वातावरण
( 3 ) यद्यपि
( 4 ) सर्वोत्तम
उत्तर :
( 1 ) प्रतीक्षा = प्रति + ईक्षा
( 2 ) वातावरण = वात + आवरण
( 3 ) यद्यपि = यदि + अपि
( 4 ) सर्वोत्तम = सर्व + उत्तम
4. निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में से भाववाचक संज्ञा पहचानकर लिखिए:
( 1 ) लेखक पर बरसाती बूँदें गिरने पर उन्हें खुशी हुई।
( 2 ) गुलमर्ग के साथ व्यक्ति की आत्मीयता धीरे-धीरे गहरी हो जाती है।
( 3 ) मैदान सुरमई आभा ओढ़ लेता है।
( 4 ) लेखक की प्रतीक्षा असफल हो गई।
( 5 ) आकाश में सर्वत्र लालिमा छाई हुई थी।
( 6 ) उसके शरीर में धीरे-धीरे कमज़ोरी आती गई।
( 7 ) रात की खामोशी उसे डरा रही थी ।
उत्तर :
( 1 ) खुशी
( 2 ) आत्मीयता
( 3 ) आभा
( 4 ) प्रतीक्षा
( 5 ) लालिमा
( 6 ) कमज़ोरी
( 7 ) खामोशी
5. निम्नलिखित शब्दों के साथ उचित प्रत्यय जोड़कर संज्ञा बनाइए :
( 1 ) लाल
( 2 ) खामोश
( 3 ) कमज़ोर
( 4 ) आकर्षक
उत्तर :
( 1 ) लालिमा
( 2 ) खामोशी
( 3 ) कमज़ोरी
( 4 ) आकर्षण
6. निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में से विशेषण पहचानकर लिखिए :
( 1 ) गुलमर्ग का भौगोलिक वातावरण सबको भाता है।
( 2 ) कश्मीर का सुंदर प्राकृतिक स्थान है, गुलमर्ग ।
( 3 ) रंगीन बिन्दुओं का पूरा विस्तार एक बार सिहर जाता है।
( 4 ) मैदान सुरमई आभा ओढ़ लेता है।
( 5 ) आँखें मुग्ध होकर देखती रहती हैं।
( 6 ) मुझे यह मेहमान परिचित लगता है।
( 7 ) वर्षाऋतु में सावन बरसाती महीना है ।
( 8 ) थैला विस्फोटक पदार्थों से भरा था ।
( 9 ) सारे पत्थर यहाँ चमकीले हैं।
(10) पत्थर, लकड़ी, काँच में काँच पारदर्शक है।
उत्तर :
( 1 ) भौगोलिक
( 2 ) सुंदर
( 3 ) रंगीन
( 4 ) सुरमई
( 5 ) मुग्ध
( 6 ) परिचित
( 7 ) बरसाती
( 8 ) विस्फोटक
( 9 ) चमकीले
(10) पारदर्शक
7. निम्नलिखित शब्दों के साथ उचित प्रत्यय जोड़कर विशेषण बनाइए :
( 1 ) सुरमा
( 2 ) बरसात
( 3 ) तूफ़ान
( 4 ) चमक
( 5 ) विस्फोट
उत्तर :
( 1 ) सुरमई
( 2 ) बरसाती
( 3 ) तूफ़ानी
( 4 ) चमकीला, चमकदार
( 5 ) विस्फोटक
8. निम्नलिखित शब्दसमूह के लिए एक शब्द लिखिए:
( 1 ) जहाँ तीन रास्ते मिलते हों
( 2 ) हर्षित करनेवाली
( 3 ) अपनी ओर खींचनेवाला
( 4 ) जिसकी कल्पना न की जा सके
उत्तर :
( 1 ) तिराहा
( 2 ) रोमांचक
( 3 ) आकर्षक
( 4 ) अकल्पनीय
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *