Gujarat Board | Class 9Th | Hindi | Model Question Paper & Solution | Chapter – 15 दाज्यू (गद्य)

Gujarat Board | Class 9Th | Hindi | Model Question Paper & Solution | Chapter – 15 दाज्यू (गद्य)

विषय-प्रवेश

अपनत्वभरे दो शब्द अपरिचित व्यक्तियों को निकट ला देते हैं और तिरस्कारभरी वाणी परिचितों को भी अपरिचित बना देती है। प्रस्तुत कहानी के बालक मदन और जगदीशबाबू के बीच अपनत्व और तिरस्कार का ऐसा ही विपरीत संबंध बन जाता है। जिसे हम अपना समझने लगते हैं, वही जब दिल तोड़ देता है; तब उसकी क्या प्रतिक्रिया होती है, यही ‘दाज्यू’ कहानी का केन्द्रबिंदु है ।

पाठ का सार

कैफे का बॉय : नौ-दस वर्ष का एक पहाड़ी लड़का एक कैफे में ‘बॉय’ का काम करता है । जगदीशबाबू चाय पीने के लिए उसी कैफे में आते हैं। वे उस पहाड़ी लड़के से प्रभावित होते हैं। लड़का उन्हें देखकर मुस्कराता है। लड़का उनसे पूछता है, ‘चाय साब ! ‘ लड़के के ये दो शब्द सुनकर लगता है, जैसे उनका अकेलापन हो गया है।
परिचय : लड़के से बातचीत होती है। वह अपना नाम मदन बताता है। वह अपने गाँव का नाम भी बताता है। लड़का यह जानकर बहुत खुश होता है, जब उसे मालूम पड़ता है कि जगदीशबाबू भी उसके गाँव के पड़ोसवाले गाँव के हैं। उसे ऐसा लगता है जैसे उसे अपना बड़ा भाई मिल गया है। वह उन्हें ‘दाज्यू’ (बड़ा भाई) कहकर संबोधित करने लगता है।
अपनापन : दो-चार दिनों में दोनों का अजनबीपन बिल्कुल दूर हो जाता है। जगदीशबाबू जब भी कैफे में आते हैं, मदन उन्हें ‘दाज्यू’ कहकर संबोधित करता है । ” दाज्यू, कल आपने बहुत कम खाना खाया ।” दोनों में इस तरह की अपनेपन से भरी बातें होती हैं।
‘दाज्यू’ कहलाना पसंद नहीं : मदन से हुए परिचय द्वारा जगदीश – बाबू का अकेलापन दूर हो गया था। परंतु वे उसके द्वारा बार-बार कहे जानेवाले ‘दाज्यू’ संबोधन को पसंद नहीं करते थे।
प्रेस्टिज (प्रतिष्ठा) पर आघात : एक दिन जगदीशबाबू ने मदन को बुलाया। मदन ‘“आया दाज्यू” कहकर पहुँच गया । ‘दाज्यू’ शब्द सुनते ही वे क्रोधित हो उठे। मदन ने पूछा, “दाज्यू, चाय लाऊँ?” जगदीशबाबू बोले, “चाय नहीं, लेकिन यह ‘दाज्यू- दाज्यू’ क्या चिल्लाते रहते हो ? किसीकी प्रॅस्टिज का ख्याल भी नहीं हैं तुम्हें ?”
मदन के दिल को चोट लगी : जगदीशबाबू का चेहरा क्रोध से तमतमा उठा था। मदन ‘प्रेस्टिज’ शब्द का अर्थ समझे बिना ही सबकुछ समझ गया । मैनेजर से सिरदर्द का बहाना करके वह घंटों सिसकियाँ भरकर रोता रहा । रो लेने पर उसके अंतर की व्यथा शांत हो गई। उसने कुछ निश्चय किया और फिर अपने काम में लग गया।
‘बॉय’ कहते हैं सा’ब मुझे : दूसरे दिन अपने बचपन के साथी हेमंत के साथ जगदीशबाबू कैफे में चाय पीने गए। जगदीशबाबू के बुलाने पर वह पहले जैसी तत्परता से उनके पास नहीं आया। उनके दुबारा बुलाने पर ही आया। आज उसके मुँह पर न पहले जैसी मुस्कान थी और न उसने ‘दाज्यू क्या लाऊँ ?’ कहा । हेमंत ने मदन से उसका नाम पूछा तो वह चुप रहा । जगदीशबाबू ने आँखें उठाकर मदन की ओर देखा तो उन्हें लगा जैसे अभी वह ज्वालामुखी-सा फूट पड़ेगा।
हेमंत ने दुबारा नाम पूछा तो “बॉय कहते हैं सा’ब मुझे ” कहकर मदन मुड़ गया।

प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर पाँच-छः वाक्यों में लिखिए :
( 1 ) जगदीशबाबू को पहले-पहले नए शहर में आकर कैसा लगता था ?
उत्तर : जगदीशबाबू अपने गाँव से बहुत दूर के शहर में आए थे। वे अकेले थे । यहाँ का वातावरण उनके गाँव के वातावरण से बिल्कुल भिन्न था। गाँव में यहाँ के चौक जैसी चहलपहल नहीं थी । वहाँ कैफे के जैसा शोरगुल नहीं था । उन्हें लगता था जैसे वे अपनेपन की सीमा से बहुत दूर आ गए हैं। इस तरह जगदीशबाबू को पहले-पहले नए शहर में आकर बहुत अकेलापन लगता था ।
( 2 ) लेखक ने मनुष्य की भावनाओं को विचित्र क्यों बताया है ?
उत्तर : मनुष्य के मन को समझ पाना बहुत मुश्किल है। कभी- कभी जब उसके साथ कोई नहीं होता तब निर्जन एकांत में भी वह स्वयं को अकेला अनुभव नहीं करता। उस एकाकीपन में भी उसे अपनेपन की अनुभूति होती है। इसके विपरीत कभी – कभी सैकड़ों लोगों के बीच होकर भी वह सूनापन महसूस करता है । उसे सबकुछ पराया, अपनत्वहीन लगता है। मनुष्य मन की इन्हीं अटपटी स्थितियों के कारण लेखक ने उसकी भावनाओं को विचित्र बताया है।
( 3 ) प्रारंभ में जगदीशबाबू का व्यवहार मदन के प्रति कैसा था ?
उत्तर : कैफे में मदन से परिचय होने पर जगदीशबाबू इस नए शहर में अपना अकेलापन भूल गए थे। दो-चार दिनों में मदन उन्हें ‘दाज्यू’ कहकर पुकारता और वे भी उससे स्नेह से पेश आते। उन दोनों में मौसम संबंधी बातें होतीं । मदन उनसे उनके कम खाने की शिकायत करता। मदन को वे अपने दाज्यू ( बड़ा भाई) जैसे ही लगते थे। इस तरह प्रारंभ में जगदीशबाबू का मदन के प्रति व्यवहार बहुत स्नेहपूर्ण और अपनत्व से भरा-भरा था ।
( 4 ) जगदीशबाबू ने मदन को ‘दाज्यू’ कहने पर क्यों डाँटा ?
उत्तर : आरंभ में मदन को अपने क्षेत्र का लड़का समझकर जगदीशबाबू को बहुत अच्छा लगा था। वह उन्हें ‘दाज्यू’ (बड़ा भाई) कहकर संबोधित करता था। लेकिन आखिरकार मदन कैफे का एक ‘बॉय’ था, जब कि जगदीशबाबू मध्यमवर्ग के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे । मदन कैफे में सबके सामने उन्हें ‘दाज्यू’ कहता था । यह जगदीशबाबू को पसंद नहीं आया। इससे उनकी प्रतिष्ठा को धक्का पहुँचता था । इसलिए उन्होंने ‘दाज्यू’ कहने पर मदन को डाँटा ।
( 5 ) ‘दाज्यू’ कहानी में बाल-मन की संवेदना का मार्मिक चित्रण हुआ है। समझाइए ।
उत्तर : ‘दाज्यू’ कहानी का मुख्य पात्र मदन नौ-दस वर्ष का बाल-मजदूर है। कैफे में आए जगदीशबाबू से परिचय होने पर उसे बहुत खुशी हुई थी। वे उसके गाँव के पड़ोसी गाँव के थे जहाँ बड़े भाई को ‘दाज्यू’ कहते हैं। कोमल मन के मदन को ऐसा लगा था जैसे उसे उसका बड़ा भाई ही मिल गया हो। दोनों के संबंध में बड़ी निकटता आ गई थी। लेकिन एक दिन ‘दाज्यू’ कहने पर जब जगदीशबाबू ने उसे डाँटा तो उसके कोमल मन पर गहरी चोट लगी। जिसे वह ‘बड़ा भाई’ मानता था, उसका बुरी तरह डाँटना वह सहन न कर सका। मैनेजर से सिरदर्द का बहाना करके वह सिसकियाँ भर-भरके रोया । इसके बाद जगदीशबाबू उसके ‘दाज्यू’ नहीं रहे। वह उनके लिए सिर्फ़ ‘बॉय’ रह गया।
प्रश्न 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो-तीन वाक्यों में लिखिए:
( 1 ) जगदीशबाबू ने अपनी शंका का समाधान कैसे कर लिया ?
उत्तर : कैफे में बॉय मदन को देखकर उन्हें लगा था कि शायद यह उन्हीं के यहाँ का लड़का है। बाद में मदन से वार्तालाप करके उन्होंने जान लिया कि उनकी शंका सच थी । इस तरह उन्होंने अपनी शंका का समाधान कर लिया।
( 2 ) मदन अपने गाँव का नाम बताने में संकोच क्यों अनुभव कर रहा था ?
उत्तर : मदन के गाँव का नाम ‘डोट्यालगों’ था। अपने गाँव की निराली संज्ञा के कारण उसे उसका नाम बताने में संकोच हो रहा था ।
( 3 ) जगदीशबाबू के चेहरे पर पुती एकाकीपन की स्याही कैसे दूर हो गई ?
उत्तर : जगदीशबाबू कैफे में आने से पहले बहुत एकाकीपन महसूस कर रहे थे। परंतु मदन से बातचीत होने पर उन्हें मालूम हुआ कि वह उनके गाँव के पड़ोसी गाँव का लड़का है। इस प्रकार मदन के प्रति अपनेपन का भाव आने पर जगदीशबाबू के चेहरे पर पुती एकाकीपन की स्याही दूर हो गई।
( 4 ) मदन जगदीशबाबू को ‘दाज्यू’ कहकर क्यों संबोधित करने लगा ?
उत्तर : जगदीशबाबू और मदन एक ही क्षेत्र के रहनेवाले थे। उस क्षेत्र में बड़े भाई को ‘दाज्यू’ कहते हैं । जगदीशबाबू को अपने बड़े भाई के रूप में देखने के कारण मदन उन्हें ‘दाज्यू’ कहकर संबोधित करने लगा ।
( 5 ) मदन के ‘दाज्यू’ शब्द की आवृत्ति पर जगदीशबाबू को क्रोध क्यों आया ?
अथवा
जगदीशबाबू को मदन का ‘दाज्यू’ बनना क्यों पसंद नहीं आया ?
उत्तर : मदन कैफे का एक साधारण ‘बॉय’ था जबकि जगदीशबाबू मध्यमवर्ग के व्यक्ति थे। सबके सामने मदन का बार-बार ‘दाज्यू’ कहना उन्हें अपनी प्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं लगा । इसलिए मदन के ‘दाज्यू’ शब्द की आवृत्ति पर जगदीशबाबू को क्रोध आया।
प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में लिखिए :
( 1 ) मदन का गाँव किस पहाड़ी क्षेत्र में था ?
उत्तर : मदन का गाँव अल्मोड़ा के पहाड़ी क्षेत्र में था ।
( 2 ) मदन को जगदीशबाबू के रूप में किसकी छाया निकट जान पड़ी ?
उत्तर : मदन को जगदीशबाबू के रूप में ‘दाज्यू’ (बड़े भाई) की छाया निकट जान पड़ी।
( 3 ) जगदीशबाबू का अकेलापन कैसे दूर हो गया ?
उत्तर : अपने ही क्षेत्र के कैफे ‘बॉय’ मदन के मिल जाने से जगदीशबाबू का अकेलापन दूर हो गया ।
( 4 ) जगदीशबाबू को क्या अच्छा नहीं लगता था ?
उत्तर : मदन का बार-बार ‘दाज्यू’ कहकर संबोधित करना जगदीशबाबू को पसंद नहीं था ।
( 5 ) जगदीशबाबू कैसे संस्कारों के व्यक्ति थे ?
उत्तर : जगदीशबाबू मध्यमवर्गीय संस्कारों के व्यक्ति थे ।
( 6 ) नए ग्राहक हेमंत को मदन ने अपना नाम क्या बताया ?
उत्तर : नए ग्राहक हेमंत को मदन ने अपना नाम ‘बॉय’ बताया।
( 7 ) जगदीशबाबू के व्यवहार से मदन को चोट क्यों पहुँची ?
उत्तर : जगदीशबाबू के व्यवहार से मदन को चोट पहुँची, क्योंकि अपने प्रति उसके अपनत्व पर प्रहार किया था ।
( 8 ) अल्मोड़ा के पहाड़ी क्षेत्र में माँ को क्या कहते हैं ?
उत्तर : अल्मोड़ा के पहाड़ी क्षेत्र में माँ को ‘ईजा’ कहते हैं ।
( 9 ) मदन जगदीशबाबू को क्या कहकर संबोधित करने लगा था ?
उत्तर : मदन जगदीशबाबू को ‘दाज्यू’ कहकर संबोधित करने लगा था ।
(10) ‘दाज्यू’ का अर्थ क्या है ?
उत्तर : ‘दाज्यू’ का अर्थ ‘बड़ा भाई’ होता है।
(11) मदन को किसका भेद मालूम हो गया ?
उत्तर : मदन को पहाड़ और जिले का भेद मालूम हो गया ।
(12) मदन के मन की व्यथा कैसे दूर हो गई ?
उत्तर : सिसकियाँ भरकर रो लेने से मदन के मन की व्यथा दूर हो गई।

हेतुलक्षी प्रश्नोत्तर

गद्यलक्षी

1. सही विकल्प चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
( 1 ) मदन का गाँव …….. के पहाड़ी क्षेत्र में था । (शिमला, अल्मोड़ा)
( 2 ) मदन …….. बताने में संकोच कर रहा था। ( अपना नाम, गाँव का नाम )
( 3 ) हेमंत जगदीशबाबू का ……… था । (सहपाठी, अतिथि)
( 4 ) अपनत्व की पतली डोर …….. की तेज धार के आगे न टिक सकी । (प्रेम, अहं)
( 5 ) अल्मोड़ा के पहाड़ी क्षेत्र में माँ को ……. कहते हैं। (ईजा, लीजा)
उत्तर :
( 1 ) अल्मोड़ा
( 2 ) गाँव का नाम
( 3 ) सहपाठी
( 4 ) अहं
( 5 ) ईजा
2. निम्नलिखित विधान ‘सही’ हैं या ‘गलत’ यह बताइए :
( 1 ) कैफे में ‘बॉय’ का काम करनेवाले लड़के का नाम वदन था।
( 2 ) मदन जगदीशबाबू को ‘ईजा’ कहकर बुलाता था ।
( 3 ) हेमंत जगदीशबाबू का रिश्तेदार था ।
( 4 ) जगदीशबाबू के उच्चवर्गीय संस्कार जाग उठे ।
( 5 ) लेखक पहाड़ी लड़के से प्रभावित हुए ।
( 6 ) लड़के को ऐसा लगा, उसे अपना बड़ा भाई मिल गया ।
( 7 ) जगदीशबाबू के गुस्से के कारण मदन के दिल को चोट पहुँची।
उत्तर :
( 1 ) गलत
( 2 ) गलत
( 3 ) गलत
( 4 ) गलत
( 5 ) सही
( 6 ) सही
( 7 ) सही
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक शब्द में लिखिए:
( 1 ) ‘ दाज्यू’ शब्द सुनते ही कौन क्रोधित हो उठा ?
( 2 ) मदन को जगदीशबाबू के रूप में किसकी छाया निकट जान पड़ी ?
( 3 ) जगदीशबाबू कैसे संस्कारों के व्यक्ति थे ?
( 4 ) पहाड़ी लड़का कैफे में क्या काम करता था ?
( 5 ) किसके कारण जगदीशबाबू का एकाकीपन दूर हो गया ?
उत्तर :
( 1 ) जगदीशबाबू
( 2 ) ‘दाज्यू’ की
( 3 ) मध्यमवर्गीय
( 4 ) ‘बॉय’ का
( 5 ) मदन के कारण
4. निम्नलिखित प्रश्नों के साथ दिए गए विकल्पों से सही विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए :
( 1 ) मदन का गाँव किस पहाड़ी क्षेत्र में था ?
A. मसूरी
B. शिमला
C. दार्जिलिंग
D. अल्मोड़ा
उत्तर : D. अल्मोड़ा
( 2 ) ‘दाज्यू’ कहानी के अंत में नए ग्राहक हेमंत को मदन ने अपना नाम क्या बताया ?
A. मदन
B. पहाड़ो
C. बॉय
D. बेयश
उत्तर : C. बॉय
( 3 ) अल्मोड़ा के पहाड़ी क्षेत्र में माँ को क्या कहते हैं ?
A. तीजा
B. गीजा
C. लीजा
D. ईजा
उत्तर : D. ईजा
( 4 ) हेमंत जगदीशबाबू का कौन था ?
A. पड़ोसी
B. मित्र
C. सहपाठी
D. रिश्तेदार
उत्तर : C. सहपाठी
( 5 ) कैफे का सारा ‘मीनू’ किसमें समाहित था ? 
A. लड़के की फुर्ती में
B. लड़के के मौन में
C. लड़के की मस्ती में
D. लड़के की आँखों में
उत्तर : B. लड़के के मौन में
( 6 ) मदन को किसका भेद मालूम हो गया ?
A. देश और विदेश का
B. पहाड़ और मैदान का
C. मैदान और पठार का
D. पहाड़ और जिले का
उत्तर : D. पहाड़ और जिले का
( 7 ) मदन क्या बताने में संकोच कर रहा था ? 
A. जिले का नाम
B. गाँव का नाम
C. पिता का नाम
D. मुहल्ले का नाम
उत्तर : B. गाँव का नाम
( 8 ) जगदीशबाबू की आँखें किस पर झुकी रह गई ?
A. टेबल पर रखी राखदानी पर
B. खाने की प्लेट पर
C. मित्र हेमंत पर
D. चाय की प्याली पर
उत्तर : D. चाय की प्याली पर
( 9 ) अपनत्व की पतली डोर …….. की तेज़ धार के आगे न टिक सकी। 
A. क्रोध
B. प्रेम
C. अहं
D. अभिमान
उत्तर : C. अहं
(10) ‘दाज्यू’ शब्द की आवृत्ति पर जगदीशबाबू के ……
A. मन को चोट – सी लगी ।
B. मध्यमवर्गीय संस्कार जाग उठे ।
C. अतीत का एक पृष्ठ खुल गया।
D. भीतर का अहं जाग उठा ।
उत्तर : B. मध्यमवर्गीय संस्कार जाग उठे ।
(11) मदन की आँखों के सामने…..
A. अँधेरा सा छा गया।
B. जगदीशबाबू का तमतमाया चेहरा था ।
C. विगत स्मृतियाँ घूमने लगीं।
D. ‘दाज्यू’ की छवि टूट गई ।
उत्तर : C. विगत स्मृतियाँ घूमने लगीं।

व्याकरणलक्षी

1. निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए:
( 1 ) अनुमान
( 2 ) निर्जन
( 3 ) जनरव
( 4 ) विरक्ति
( 5 ) हिम
( 6 ) रिक्तता
( 7 ) शिथिलता
( 8 ) अहं
( 9 ) वेदना
उत्तर :
( 1 ) अंदाज़
( 2 ) सुनसान
( 3 ) कोलाहल
( 4 ) उदासीनता
( 5 ) बर्फ़
( 6 ) खालीपन
( 7 ) आलस्य
( 8 ) अहंकार
( 9 ) पीड़ा
2. निम्नलिखित शब्दों के विरोधी शब्द लिखिए:
( 1 ) थोड़ा
( 2 ) चंचल
( 3 ) सामने
( 4 ) अपना
( 5 ) दूर
( 6 ) स्मृति
उत्तर :
( 1 ) बहुत
( 2 ) स्थिर
( 3 ) पीछे
( 4 ) पराया
( 5 ) निकट
( 6 ) विस्मृति
3. निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में से भाववाचक संज्ञा पहचानकर लिखिए:
( 1 ) उसके चेहरे से एकाकीपन की स्याही दूर हो गई ।
( 2 ) मदन और जगदीशबाबू के बीच की अजनबीपन की खाई दूर हो गई।
( 3 ) ‘आया दाज्यू’, शब्द को उतनी ही आतुरता और लगन से वह दुहराता ।
( 4 ) जगदीशबाबू का मुँह क्रोध के कारण तमतमा गया ।
( 5 ) अचानक उसकी भेंट बचपन के सहपाठी हेमंत से हो गई ।
उत्तर :
( 1 ) एकाकीपन
( 2 ) अजनबीपन, खाई
( 3 ) आतुरता, लगन
( 4 ) क्रोध
( 5 ) बचपन
4. निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में से विशेषण पहचानकर लिखिए:
( 1 ) अधजले सिगरेट का एक लम्बा कश खींचते हुए उसने प्रवेश किया।
( 2 ) मनुष्य की भावनाएँ बड़ी विचित्र होती हैं।
( 3 ) मदन एक पहाड़ी बालक था, जो हॉटेल में काम करता था ।
( 4 ) शायद अपने गाँव की निराली संज्ञा के कारण उसे संकोच हुआ था।
उत्तर :
( 1 ) अधजले, एक, लम्बा
( 2 ) बड़ी, विचित्र
( 3 ) एक, पहाड़ी
( 4 ) निराली
5. निम्नलिखित शब्दसमूह के लिए एक शब्द लिखिए:
( 1 ) किसी का साथ न होना
( 2 ) बिना किसी प्रयास के
( 3 ) लोगों के आने-जाने की ध्वनि
( 4 ) जहाँ कोई न हो ऐसा स्थान
उत्तर :
( 1 ) निस्संग
( 2 ) अनायास
( 3 ) जनरव
( 4 ) निर्जन
6. निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कीजिए:
( 1 ) अजनबीपन की खाई दूर होना – अच्छी तरह परिचय होना
वाक्य : दो-चार मुलाकातों में हमारी अजनबीपन की खाई दूर हो गई।
( 2 ) अपनेपन के रंग में रंगना – बहुत घनिष्ठता हो जाना
वाक्य : बुआजी ने बहुत जल्दी हमें अपनेपन के रंग में रंग लिया ।
( 3 ) मुँह तमतमाना – क्रोध से चेहरा लाल हो जाना 
वाक्य : अपना अपमान होते देख ठाकुर का मुँह तमतमा उठा।
( 4 ) ज्वालामुखी – सा फटना – अत्यंत क्रोध में बोलना 
वाक्य : देर से घर आने पर माँ का क्रोधपूर्ण चेहरा देखकर लगा जैसे वे ज्वालामुखी – सा फटने लगेंगी।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *