गद्यांश पर आधारित प्रश्न | JNV Class 6th Hindi solutions
गद्यांश पर आधारित प्रश्न | JNV Class 6th Hindi solutions
निम्नलिखित गद्यांशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं उस पर आधारित प्रश्नों के लिए दिए गए सम्भावित उत्तरों में से उपयुक्त उत्तर को चिह्नित करें ।
निर्देश (गद्यांश 1 से 50) तक के लिए—
अनुच्छेद-1
टुण्ड्रा प्रदेश में रहनेवालों को ‘एस्किमो’ कहते हैं । टुण्ड्रा प्रदेश में केवल बर्फ ही रहती है। यहाँ के लोग जानवरों का शिकार करते हैं । बर्फ में ‘सील’ मछली पायी जाती है । ‘एस्किमो’ लोग उसका शिकार करते हैं । ‘सील’ मछली बर्फ के नीचे छिपी रहती है । जैसे ही वह सिर निकालती है, वैसे ही शिकार पर गये एस्किमो शिकारी उसमें बर्धी घोंप देते हैं। वे हाथ में बर्धी लिये रहते हैं । वे बर्छा से ही ‘सील’ मछली का शिकार करते हैं । शिकार करने के बाद वे पूरी ताकत के साथ उसे घसीटते हुए निकालते हैं। फिर ‘सील’ मछली को उसी की खाल से बनी रस्सी से बाँधते हैं। इसके बाद घसीटकर वे उसे अपने मकान तक लाते हैं ।
सील मछली को देखते ही एस्किमो परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ती है। एस्किमो जाति में कोई त्यौहार तो है नहीं; इसलिए वे जब भी कोई जानवर मारते हैं, तब वे खुशियाँ मनाते हैं और भोज करते हैं। वे ‘सील’ का मांस खाते हैं, सील मछली की खाल की पोशाक बनाते हैं और उसकी चर्बी चिराग जलाने के लिए रख देते हैं ।
1. ‘सील’ मछली छिपी रहती है
(1) समुद्र में
(2) बर्फ में
(3) नदी में
(4) बालू में
2. एस्किमो जाति ‘सील’ का शिकार करती है—
(1) भाला से
(2) बंसी से
(3) बर्धी से
(4) जाल द्वारा
3. एस्किमो जाति के लिए वह दिन उत्सव का होता है, जिस दिन—
(1) बर्फीले प्रदेश में धूप उगती है
(2) लोग शिकार के लिए जाते हैं
(3) एस्किमो जाति मिल-जुलकर भोज करती है
(4) वे कोई भी जानवर मारकर घर लाते हैं
4. एस्किमो लोग दीया जलाते हैं—
(1) किरोसिन तेल से
(2) मोम से
(3) सील की चर्बी से
(4) जानवरों के मांस से
5. टुण्ड्रा प्रदेश में केवल—
(1) बर्फ गिरती है बालू उड़ती है
(2) गर्मी पड़ती है
(3) बालू ही
(4) बर्फ रहती है
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here