गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 12 | JNV Class 6th Hindi solutions
गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 12 | JNV Class 6th Hindi solutions
अनुच्छेद – 12
यदि किसी निर्जन टापू पर व्यक्तियों का एक समूह आकर बस जाए तो क्या होगा ? होगा क्या खाद्यान्न की समस्या पैदा होगी। अब वे लोग खेती करना शुरू करेंगे। चूँकि वहाँ कम लोग हैं और भूमि अधिक है। अतः उन्हें अच्छी किस्म की खेती उपलब्ध हो जाएगी। खाद्यान्न भी पर्याप्त मात्रा में होगा। परन्तु उसी टापू पर कुछ और व्यक्तियों का समूह आकर बस जाए, तब क्या होगा ? तब अधिक खाद्यान्न की आवश्यकता होगी। अधिक खाद्यान्न के लिए अधिक खेती की आवश्यकता होगी और अधिक खेती के लिए अच्छी किस्म की भूमि की आवश्यकता होगी। परन्तु अच्छी किस्म की भूमि आएगी कहाँ से? अच्छी किस्म की भूमि पर तो पहले से ही कुछ व्यक्ति खेती कर रहे हैं। तब तो उससे कुछ घटिया किस्म की भूमि पर ही खेती करने को मजबूर होना होगा।
इसका परिणाम यह होगा कि व्यक्तियों के पहले समूह की तुलना में दूसरे समूह को कम उपज प्राप्त होगी। यदि उसी टापू पर व्यक्तियों का तीसरा समूह चला आता है और खेती करता है तो उसे पहले के दोनों समूहों से कम उपज प्राप्त होगी।
1. निर्जन स्थान में आबादी बसने पर पहली कौन-सी समस्या आएगी ?
(1) आवास की समस्या
(2) भाषा की समस्या
(3) भोजन की समस्या
(4) पानी की समस्या
2. नई भूमि में कम आबादी होने पर कैसी खेती होगी ?
(1) अच्छी खेती
(2) उन्नत खेती
(3) नई खेती
(4) अच्छी किस्म की खेती
3. अधिक खाद्यान्न की आवश्यकता कब होगी ?
(1) अधिक आबादी होने पर
(2) कम खेती होने पर
(3) अच्छी किस्म की खेती होने पर
(4) लोगों द्वारा अधिक खाद्यान्न उपयोग करने पर
4. लोग घटिया किस्म की भूमि पर खेती करने को मजबूर होंगे, क्योंकि—
(1) भूमि की कमी होगी
(2) भूमि उर्वरा नहीं होगी
(3) अच्छी किस्म की भूमि नहीं मिल पाएगी
(4) अच्छी किस्म की भूमि पर लोग पहले ही से खेती कर रहे हैं
5. पहले वाले समूह को सबसे अधिक उपज प्राप्त होगी, क्योंकि—
(1) पहले वाले समूह को सबसे अच्छी किस्म की भूमि मिली
(2) उसके आने के कारण भूमि पर बहुत उपज हुई
(3) उसे पहली बार खेती करने का अच्छा अवसर मिला
(4) उसने सबसे पहले आबादी स्थापित की
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here