गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 19 | JNV Class 6th Hindi solutions
गद्यांश पर आधारित प्रश्न – 19 | JNV Class 6th Hindi solutions
अनुच्छेद – 19
जिन महापुरुषों ने भारतीय समाज की दुर्व्यवस्था एवं गलत नीतियों को दूर करने में अपने जीवन के अमूल्य क्षणों का सदुपयोग किया, उनमें राजा राममोहन राय का नाम प्रमुख है। उन्होंने सती प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को बन्द करने का आन्दोलन चलाया जो आगे चलकर सफल हुआ। वे ‘नये भारत के पिता के नाम से हमारे देश में लब्धप्रतिष्ठ थे। राममोहन राय ने समाज की कुरीतियों को हटाने के लिए पुस्तकें लिखीं, लेख लिखे और निर्भय होकर बुराइयों का भंडाफोड़ किया। उन्होंने ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना की। उनके चलते बंगाल के हिन्दू नवयुवक समझने लगे कि हिन्दू ठोस हैं और ढोंगियों ने इनमें बुराइयाँ फैला रखी हैं। राममोहन राय के समय बंगाल में अंग्रेजी शासन था । उन्होंने शासन की ओर से ऐसे कानून बनवाने की कोशिश की जिनसे भारतवासियों में फैली बुराइयाँ दूर हों। उन्होंने देखा कि अंग्रेजी सरकार हुकूमत के लिए अंग्रेजी में कागज-पत्र लिखती है। कानून की किताबें अंग्रेजी में लिखी जाती हैं। भारत के लोग अंग्रेजी पढ़ना-लिखना नहीं जानते और इसलिए सिर्फ चपरासी बनाये जाते हैं । उस समय अंग्रेज नहीं चाहते थे कि भारतीय अंग्रेजी पढ़ें । उनको डर था कि अंग्रेजी पढ़ जाने से वे हुकूमत में टाँग अड़ायेंगे और अंग्रेजों की पोल खुल जाएगी । राममोहन राय अंग्रेजों की चाल समझ गये थे। उन्होंने आन्दोलन किया । दो-चार अंग्रेजों ने भी उनका समर्थन किया । लाचार होकर अंग्रेजी सरकार ने भारतीयों को अंग्रेजी पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग खोला ।
1. सती प्रथा और बाल-विवाह राममोहन राय के जमाने की क्या थी ?
(1) प्रथाएँ
(2) कुरीतियाँ
(3) संस्कार
(4) रीतियाँ
2. राममोहन राय ने किस समाज को स्थापित किया ?
(1) वैष्णव समाज
(2) आर्य समाज
(3) हिन्दू समाज
(4) ब्रह्म समाज
3. हुकूमत के लिए अंग्रेजी सरकार कागज-पत्र किस भाषा में लिखती थी ?
(1) लैटिन
(2) संस्कृत
(3) अंग्रेजी
(4) हिन्दी
4. राममोहन राय के समय भारतीय किस नौकरी में लिये जाते थे ?
(1) किरानी
(2) चपरासी
(3) सिपाही
(4) दरोगा
5. लाचार होकर अंग्रेजी सरकार ने भारतीयों को अंग्रेजी पढ़ाने के लिए विभाग खोला, क्यों ?
(1) भारतीयों की माँग पर
(2) राममोहन राय के आंदोलन करने पर
(3) भारतीयों को नौकर बनाने के लिए
(4) सरकारी काम-काज चलाने के उद्देश्य से
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here