ऊर्जा के स्रोत objective question answer | Class 10Th Physics ऊर्जा के स्रोत objective question answer | ऊर्जा के स्रोत VVI objective question answer
ऊर्जा के स्रोत objective question answer | Class 10Th Physics ऊर्जा के स्रोत objective question answer | ऊर्जा के स्रोत VVI objective question answer
ऊर्जा के स्रोत Objective Question Answer
1. कार्य करने की क्षमता को कहते हैं
(क) बल
(ख) शक्ति
(ग) ऊर्जा
(घ) ईंधन
उत्तर – (ग) ऊर्जा
2.जो ‘दहन कर ऊष्मा उत्पन्न करते है उन्हें कहा जाता है
(क) तापक
(ख) ईंधन
(ग) इंजन
(घ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (ख) ईंधन
3. हम ऊर्जा की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए
(क) ऊर्जा के नए स्त्रोतों का उपयोग करने का प्रयास करते हैं
(ख) ऊर्जा उपयोग की दक्षता सुधारने के लिए प्रयास करते हैं
(ग) ‘क’ एवं ‘ख’ दोनों उपाय करते
(घ) इनमें कोई उपाय नहीं करते
उत्तर – (ग) ‘क’ एवं ‘ख’ दोनों उपाय करते
4. ऊर्जा स्त्रोत का चयन निर्भर करता हैं
(क) स्त्रोत से ऊर्जा निष्कर्षण की सुगमता एवं लागत परं
(ख) स्त्रोत के लिए उपलब्ध प्रौद्योगिकी की दक्षता पर
(ग) स्त्रोत के उपयोग का पर्यावरण पर पड़नेवाले प्रभावों पर
(घ) उपर्युक्त तीनों कारकों पर
उत्तर – (घ) उपर्युक्त तीनों कारकों पर
5. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्त्रोत है
(क) नाभिकीय संलयन
(ख) चंद्रमा
(ग) सूर्य
(घ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (ग) सूर्य
6. सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत में बदलनेवाली युक्ति है
(क) सौर कुकर
(ख) सौर सेल
(ग) दोनों ‘क’ एवं ‘ख’
(घ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (ख) सौर सेल
7. सौर सेल बनाने के लिए उपयोग में लाया जानेवाला पदार्थ है
(क) कार्बन
(ख) सिलिकन
(ग) दोनों ‘क’ एवं ‘ख’
(घ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (ख) सिलिकन
8. इनमें कौन ऊर्जा का अनवीकरणीय स्त्रोत है ?
(क) कोयला
(ख) पेट्रोलियम
(ग) सूर्य
(घ) प्राकृतिक गैस
उत्तर – (ग) सूर्य
9. इनमें कौन ऊर्जा का अनवीकरणीय स्त्रोत है ?
(क) पवन
(ख) बहता पानी
(ग) सूर्य
(घ) पेट्रोलियम
उत्तर – (घ) पेट्रोलियम
10. बायोगैस का मुख्य घटक है
(क) ऑक्सीजन
(ख) नाइट्रोजन
(ग) मेथेन
(घ) कोयला
उत्तर – (ग) मेथेन
11. किसी भारी नाभिक के दो अपेक्षाकृत छोटे नाभिकों में टूटने की क्रिया को कहते हैं
(क) नाभिकीय संलयन
(ख) नाभिकीय विखंडन
(ग) दोनों ‘क’ एवं ‘ख
(घ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (ख) नाभिकीय विखंडन
12. दो हलके नाभिकों के जुड़कर एक भारी नाभिक बनने की क्रिया को कहते हैं
(क) नाभिकीय संलयन
(ख) नाभिकीय विखंडन
(ग) दोनों ‘क’ एवं ‘ख’
(घ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (क) नाभिकीय संलयन
13. सूर्य और अन्य तारों में ऊर्जा के स्त्रोत हैं
(क) नाभिकीय विखंडन की अभिक्रियाएँ
(ख) नाभिकीय संलयन की अभिक्रियाएँ
(ग) दोनों ‘क’ एवं ‘ख’ अभिक्रियाएँ
(घ) इनमें कोई अभिक्रिया नहीं
उत्तर – (ख) नाभिकीय संलयन की अभिक्रियाएँ
14. उच्चतर ताप पर कौन-सी प्रक्रिया पूरी की जाती है ?
(क) नाभिकीय विखंडन
(ख) नाभिकीय संलयन
(ग) दोनों ‘क’ एवं ‘ख’
(घ) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (ख) नाभिकीय संलयन
15. निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है ?
(क) सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत में बदलनेवाली युक्ति को सौर सेल कहते हैं ।
(ख) जल-ऊर्जा पवन ऊर्जा से कम विश्वसनीय हैं।
(ग) बायोगैस संयंत्र में पशु और वनस्पति अपशिष्ट पदार्थ का निम्नीकरण अनॉक्सी सूक्ष्मजीवों द्वारा होता है।
(घ) यूरेनियम में नाभिकीय अभिक्रिया होती है जब उसपर मंद गतिमान न्यूट्रॉन का बमवर्षण होता है।
उत्तर – (ख) जल-ऊर्जा पवन ऊर्जा से कम विश्वसनीय हैं। युक्ति को सौर सेल कहते हैं ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here