झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
झारखंड सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
01. झारखण्ड के कहाँ के सैनिक ने विद्रोह किया ?
(A) हजारीबाग
(B) रामगढ़
(C) डोरंडा एवं राँची
(D) पलामू
02. मुक्तिवाहिनी दस्ता का संस्थापक कौन था ?
(A) कुँवर सिंह
(B) ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव
(C) माधव सिंह
(D) शेख भिखारी
03. झारखण्ड में सर्वप्रथम विद्रोह कहाँ हुआ था ?
(A) पलामू में
(B) राँची में
(C) रामगढ़ में
(D) हजारीबाग में
04. डोरडा सैनिक का नेतृत्व किसने किया ?
(A) जमादार माधव सिंह, सूबेदार नादिर अली खाँ
(B) ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव
(C) माधव सिंह
(D) शेख भिखारी
05. जमादार माधव सिंह का साथ किसने दिया ?
(A) शेख भिखारी
(B) विश्वनाथ शाहदेव
(C) सूबेदार नादिर अली खाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
06. विद्रोही सैनिक एवं विद्रोह सैनिक का मुख्य युद्ध क्षेत्र कहाँ था ?
(A) चतरा
(B) चुटुपाली घाटी (ओरमांझी)
(C) हजारीबाग
(D) पलामू
07. चुटुपाली घाटी के विद्रोह का नायक कौन था ?
(A) माधव सिंह
(B) विश्वनाथ शाहदेव
(C) नादिर अली खाँ
(D) शेख भिखारी
08. झारखण्ड में 1857 के विद्रोह का मुख्य प्रेरक कौन था ?
(A) शेख भिखारी
(B) ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव
(C) माधव सिंह
(D) नादिर अली खाँ
09. चतरा युद्ध कब आ?
(A) 20 अक्टूबर, 1857
(B) 22 अक्टूबर, 1857
(C) 22 अक्टूबर, 1857
(D) 12 अक्टूबर, 1857
10. चतरा युद्ध का सेनापति कौन था ?
(A) जयमंगल पाण्डे
(B) माधव सिंह
(C) नादिर अली खाँ
(D) विश्वनाथ शाहदेव
11. चतरा युद्ध में ब्रिटिश सेनापति कौन था ?
(A) कैप्टन हैवलॉक
(B) जनरल हैविट
(C) मेजर हिंलिश
(D) मेजर टेलर
12. 1857 के किस नायक पर ईनाम था ?
(A) पदमा के राजा
(B) शेख भिखारी
(C) माधव सिंह
(D) पोडाहार के राजा अर्जुन सिंह
13. सिंहभूम में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) अर्जुन सिंह
(B) माधव सिंह
(C) नादिर अली खाँ
(D) विश्वनाथ शाहदेव
14. पलामू में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?
(A) माधव सिंह
(B) सूबेदार नादिर अली खाँ
(C) नीलाम्बर-पीताम्बर
(D) सिन्दराय – विन्दराय
15. झारखण्ड की किन जनजातियों ने राष्ट्रीय आन्दोलन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ?
(A) संथाल
(B) हो
(C) बिरहोर
(D) उराँव
16. ताना भगत सर्वप्रथम राष्ट्रीय आन्दोलन से कब जुड़े ?
(A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन से
(B) वंग विभाजन से
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन से
(D) असहयोग आन्दोलन से
17. देवमेनिया भगत नामक महिला किस आन्दोलन से जुड़ी थी ?
(A) मुण्डा
(B) ताना भगत
(C) हो
(D) संथाल
18. किस महिला ने राष्ट्रीय आन्दोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ?
(A) देवमेनिया
(B) मानकी
(C) देवयानी
(D) दुर्गा
19. छोटा नागपुर केसरी किसे कहते हैं?
(A) शेख भिखारी
(B) भोलानाथ सिंह
(C) राम नारायण सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
20. ताना भगत ने सर्वप्रथम कांग्रेस के किस सम्मेलन में भाग लिया ?
(A) बनारस
(B) गया
(C) अहमदाबाद
(D) रामगढ़
21. ताना भगत हिन्दू धर्म के किस पंथ में विश्वास रखते थे ?
(A) शैव
(B) वैष्णव
(C) शाक्त
(D) कबीर पंथ
22. झारखण्ड में कांग्रेस का सर्वप्रथम कांग्रेस का प्रथम सम्मेलन हुआ ?
(A) हजारीबाग
(B) पलामू
(C) राँची
(D) रामगढ़
23. रामगढ़ कांग्रेस सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की ?
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार पटेल
(D) पट्टाभि सीतारमैया
24. रामनारायण सिंह को छोटा नागपुर केसरी की उपाधि किसने दी थी ?
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार पटेल
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
25. खुखरा किसका प्राचीन नाम था ?
(A) छोटा नागपुर
(B) झारखण्ड
(C) कोल्हन
(D) दामिन-ई-कोह
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here