jharkhand gk in hindi 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

jharkhand gk in hindi 2023

01. पारसनाथ शिखर की समुद्र तल से ऊँचाई कितनी है ?
(A) 1360 मीटर
(B) 1350 मीटर
(C) 1375 मीटर
(D) 1380 मीटर
02. राजमहल ट्रैप झारखण्ड के किस भाग में स्थित है ? 
(A) उत्तरी-पश्चिमी भाग
(B) उत्तरी भाग
(C) दक्षिणी पूर्वी भाग में
(D) उत्तर-पूर्वी भाग में 
03. पाट क्षेत्र कहाँ मिलता है ? 
(A) राँची के पठार में 
(B) हजारीबाग के पठार में
(C) कोडरमा के पठार में
(D) इनमें से कोई नहीं
04. राँची पठार का सर्वोच्च स्थल क्या है ?
(A) राँची का बुटी पोटी
(B) छोटा नागपुर का पूर्वी हिस्सा
(C) गुमला का पाट
(D) नेतरहाट पाट
05. राँची – पठार की औसत ऊँचाई कितनी है ?
(A) 655 मीटर
(B) 755 मीटर
(C) 600 मीटर
(D) 700 मीटर
06. पारसनाथ की पहाड़ी किस पठार का हिस्सा है ? 
(A) गिरिडीह पठार 
(B) कोडरमा पठार
(C) राँची का पठार
(D) इनमें से कोई नहीं
07. राजमहल ट्रैप की औसत ऊँचाई कितनी है ? 
(A) 400 मीटर 
(B) 355 मीटर
(C) 300 मीटर
(D) 455 मीटर
08. राजमहल ट्रैप कैसी चट्टानों से निर्मित है ? 
(A) बेसाल्ट 
(B) धारवार
(C) कडप्पा
(D) आर्कियन
09. छोटा नागपुर पठार की चट्टानें कैसी हैं ? 
(A) बेसाल्ट
(B) क्रिस्टलीय एवं कालान्तरित 
(C) आर्कियन
(D) कडप्पा
10. छोटा नागपुर पठार किसका भाग है ?
(A) प्रायद्वीपीय पठार का 
(B) हिमालय की तराई का
(C) गंगा के मैदान का
(D) एक स्वतन्त्र भाग
11. झारखण्ड का सबसे नूतन भौतिक संरचना कौन है ? 
(A) राजमहल ट्रैप 
(B) दामोदर घाटी
(C) पाट प्रदेश
(D) सोन घाटी
12. राजमहल ट्रैप का सृजन कब हुआ ? 
(A) जूरैसिक काल 
(B) प्लायोसीन युग
(C) मध्यजीव युग
(D) इयोसीन युग
13. झारखण्ड में सर्वाधिक किस प्रकार का शैल पाया जाता है ? 
(A) बेसाल्ट शैल समूह
(B) कडप्पा शैल समूह
(C) आर्कियन शैल समूह 
(D) धारवार शैल समूह
14. लौह अयस्क क्रम किस प्रकार के शैल में मिलता है ?
(A) कडप्पा शैल
(B) धारवार शैल
(C) अवसादी शैल
(D) आर्कियन शैल
15. छोटा नागपुर का वर्तमान धरातल का किससे निर्माण हुआ ? 
(A) ग्रेनाइट एवं नीस 
(B) क्वार्ट्ज
(C) शिष्ट
(D) बेसाल्ट
16. झारखण्ड के अधिकांश खनिज पदार्थ किस प्रकार के शैल में मिलते हैं ?
(A) आर्कियन शैल 
(B) धारवार शैल
(C) बेसाल्ट शैल
(D) कडप्पा शैल
17. झारखण्ड में कोयला क्रम किस काल के हैं ? 
(A) पुराणकालीन
(B) आर्कियन
(C) मध्यजीवकालीन
(D) गोण्डवानाकालीन
18. झारखण्ड की जलवायु कैसी है ? 
(A) उष्णार्द्र 
(B) शीतोष्ण
(C) उष्ण
(D) शीत
19. झारखण्ड में मानसून का प्रवेश प्रायः कब होता है ? 
(A) 10 जून 
(B) 15 जून
(C) 1 जून
(D) 15 मई
20. झारखण्ड का सर्वाधिक ठण्डा स्थल कहाँ है ? 
(A) पारसनाथ में
(B) हजारीबाग में
(C) नेतरहाट में 
(D) जमशेदपुर में
21. झारखण्ड की औसत वार्षिक वर्षा की मात्रा कितनी है ? 
(A) 100 से 120 सेमी 
(B) 120 से 180 सेमी
(C) 200 सेमी से ऊपर
(D) 120 से 160 सेमी
22. झारखण्ड में वर्षा किस मानसून से होती है ?
(A) उत्तरी-पूर्वी मानसून से
(B) दक्षिण-पश्चिम मानसून से 
(C) नारवेस्टर से
(D) इनमें से कोई नहीं
23. झारखण्ड में सर्वाधिक वर्षा कहाँ होती है ?
(A) राँची में
(B) हजारीबाग में
(C) नेतरहाट में
(D) पलामू में
24. झारखण्ड सर्वाधिक गर्मी कहाँ होती है ?
(A) राँची में
(B) जमशेदपुर में
(C) पारसनाथ में
(D) पलामू में
25. बिहार एवं झारखण्ड को विभाजित करने वाली कौनसी नदी है ?
(A) गंगा, सोन
(B) दामोदर
(C) गंडक
(D) कोसी

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *