jharkhand gk 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

jharkhand gk 2023

01. झारखण्ड की सबसे बड़ी नदी कौनसी है ?
(A) दामोदर
(B) सोन
(C) गंडक
(D) बराकर
02. दामोदर नदी की झारखण्ड में क्या लम्बाई है ? 
(A) 250 मीटर
(B) 270 मीटर
(C) 290 मीटर
(D) 310 मीटर
03. सोन नदी कहाँ से निकलती है ? 
(A) हिमालय से
(B) पलामू से
(C) गढ़वा से
(D) अमरकंटक से
04. सोन नदी झारखण्ड में कहाँ प्रवेश करती है ? 
(A) गढ़वा के पास 
(B) डाल्टेनगंज के पास
(C) हजारीबाग के पास
 (D) दुमका के पास
05. दामोदर नदी कहाँ से निकलती है ?
(A) पलामू की दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी से 
(B) गढ़वा से
(C) पारसनाथ से
(D) जपला से
06. स्वर्ण रेखा नदी कहाँ से निकलती है ? 
(A) पिस्का नगड़ी से 
(B) पारसनाथ से
(C) पलामू से
(D) दलमा से
07. पुनपुन का उद्गम क्षेत्र कहाँ है ? 
(A) हजारीबाग से
(B) पारसनाथ से
(C) चोरहा पहाड़ी से 
(D) पलामू से
08. झारखण्ड का लगभग कितने प्रतिशत क्षेत्र सिंचित है ? 
(A) 11%
(B) 13% 
(C) 22%
(D) 20%
09. झारखण्ड सिंचाई का मुख्य साधन क्या है ? 
(A) कुआँ
(B) तालाब
(C) नहर / नलकूप 
(D) अन्य
10. कनाडा बाँध की नहर किस नदी पर है ? 
(A) मयूराक्षी नदी पर 
(B) स्वर्ण रेखा नदी पर
(C) दामोदर नदी पर
(D) बराकर नदी पर
11. दामोदर घाटी परियोजना कैसी परियोजना है ? 
(A) सिंचाई
(B) जलविद्युत्
(C) बहुउद्देशीय 
(D) बाढ़ नियन्त्रण
12. दामोदर घाटी परियोजना का विस्तार किन-किन राज्यों में है ? 
(A) बिहार, पश्चिम बंगाल 
(B) पश्चिम बंगाल, झारखण्ड
(C) झारखण्ड, छत्तीसगढ़
(D) झारखण्ड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल
13. दामोदर घाटी परियोजना में कुल कितने बाँध हैं? 
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 4
14. दामोदर घाटी परियोजना के अतिरिक्त एक अन्य परियोजना कौनसी है ?
(A) व्यास
(B) स्वर्ण रेखा
(C) भाखरा नांगल
(D) सोन
15. दामोदर घाटी परियोजना के अन्तर्गत कुल कितने बाँध बनाने थे ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
16. स्वर्ण रेखा परियोजना कितने राज्यों की परियोजना है ? 
(A) 3 
(B) 4
(C) 5
(D) 2
17. स्वर्ण रेखा परियोजना क्या है ?
(A) बहुउद्देशीय नदी परियोजना 
(B) जलविद्युत्
(C) सिंचाई
(D) बाढ़ नियन्त्रण
18. हुंडरू जलविद्युत् गृह किस योजना के अन्तर्गत आती है ? 
(A) स्वर्ण रेखा 
(B) दामोदर
(C) सोन
(D) कौनार
19. झारखण्ड में कुल कितने नदी बेसिन / उपनदी बेसिन हैं ? 
(A) 7
(B) 8
(C) 16
(D) 10
20. नॉर्थ कार्नपुरा सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन किस नदी पर स्थापित किया जाएगा ?
(A) सोन
(B) दामोदर
(C) पुनपुन
(D) भैरव
21. झारखण्ड की सबसे प्रदूषित नदी कौनसी है 
(A) सोन
(B) उत्तरी कोयल
(C) दामोदर 
(D) दक्षिण कोयल
22. सर्वाधिक प्रदूषित शहर कौन है ?
(A) बोकारो
(B) धनबाद
(C) राँची
(D) हजारीबाग
23. डिमना  डैम किस नदी पर है ?
(A) दामोदर
(B) सोन
(C) कोयल
(D) स्वर्ण रेखा
24. जमशेदपुर किस नदी के किनारे बसा है ? 
(A) सोन
(B) कोयल
(C) स्वर्ण रेखा, खरकई
(D) दामोदर
25. चांडिल डैम किस नदी पर है ? 
(A) सोन
(B) कोयल
(C) दामोदर
(D) स्वर्ण रेखा, खरकई

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *