jharkhand gk

01. झारखण्ड में मैंगनीज का मुख्य अयस्क क्या  है ? 
(A) साइलो मैलिन ब्रोमाइट 
(B) बॉक्साइड
(C) एन्थ्रेसाइड
(D) हैमेटाइट
02. मैंगनीज उत्पादन में सर्वोच्च स्थान किस राज्य को प्राप्त है ? 
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश 
(C) कर्नाटक
(D) झारखण्ड
03. सर्वाधिक ताँबा भण्डार किस राज्य में है ?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
04. झारखण्ड में ताँबा उत्पादन किस क्रम के शैल समूह से होता है?
(A) आर्कियन क्रम
(B) कडप्पा क्रम
(C) धारवार क्रम
(D) पुराण क्रम
05. झारखण्ड में ताँबा उत्पादन का मुख्य जिला कौनसा है ? 
(A) पूर्वी सिंहभूम 
(B) पश्चिमी सिंहभूम
(C) राँची
(D) हजारीबाग
06. क्रोमियम का मुख्य उत्पादक जिला कौनसा है ? 
(A) पूर्वी सिंहभूम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) पश्चिमी सिंहभूम
07. टंग्स्टन का मुख्य खनिज क्या है ?
(A) बुलफ्राम 
(B) साइलो मैलिन
(C) ब्रोमाइट
(D) हैमेटाइट
08. स्वर्ण रेखा परियोजना का जल विद्युत् संयन्त्र किस स्थल पर है ?
(A) सिकदिरी 
(B) हिदेंगिरी
(C) गोला
(D) रामगढ़
09. पलामू प्रमण्डल में किस नये जिले का गठन किया गया है ? 
(A) रंका
(B) विश्रामपुर
(C) जामताड़ा
(D) लातेहार
10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनें –
सूची-I ( व्यक्ति)
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) डॉ. महुआ माँझी
(c) आर. भानुमती
(d) आदित्य स्वरूप
सूची-II ( नियुक्ति )
1.राज्यपाल, झारखण्ड
2. अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग
3. झारखण्ड उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश
4. झारखण्ड के मुख्य सूचना आयुक्त
11. राँची उच्च न्यायालय है
(A) देश का 20वाँ उच्च न्यायालय
(B) देश का 21वाँ उच्च न्यायालय
(C) देश का 18वाँ उच्च न्यायालय
(D) देश का 19वाँ उच्च न्यायालय
12. फणीमुकुट राय कि वंश से सम्बन्धित थे ?
(A) नागवंश
(B) रघुवंश
(C) सूर्य वंश
(D) हर्यक वंश
13. मुगलकाल में झारखण्ड को किस नाम से जाना जाता था ? 
(A) खुंटकुट्टी
(B) डागरा
(C) खुखरा 
(D) पाइका
14. झारखण्ड को किस मुगल शासक ने सर्वप्रथम अपना करदाता प्रदेश बनाया ? 
(A) हुमायूँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
15. मुगल शासक अकबर ने कब झारखण्ड को अपना करदाता प्रदेश बनाया ?
(A) 1583 में
(B) 1584 में
(C) 1585 में
(D) 1586 में
16. जहाँगीर के समय खुखरा  (झारखण्ड) प्रदेश का राज्यपाल कौन था ?
(A) इब्राहिम खान फतेह
(B) शयास्ता खाँ
(C) शरबुलन्द खाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
17. स्वर्ण रेखा विद्युत् परियोजना किस जलप्रपात पर आधारित है ? 
(A) दसम
(B) हुंडरू 
(C) रजरप्पा
(D) जोन्हा
18. झारखण्ड के राजा दुर्जन शाल को गिरफ्तार कर कहाँ रखा गया था ? 
(A) दिल्ली में
(B) आगरा में
(C) ग्वालियर में 
(D) पंजाब में
19. किस मुगल शासक की मृत्यु के बाद झारखण्ड स्वतन्त्र हो गया ?
(A) औरंगजेब 
(B) फर्रुखसियर
(C) बहादुर शाह जफर प्रथम
(D) जहाँगीर
20. औरंगजेब की मृत्यु के बाद स्वतन्त्र हुए खुखरा प्रदेश को किस गवर्नर ने पुनः मुगल शासन का अधीनस्थ किया ? 
(A) अब्दुल्ला
(B) शर बुलन्द खाँ 
(C) दुर्जनशाल
(D) मुन्दरा मुण्डा
21. शोर बुलन्द खाँ ने खुखरा प्रदेश को कब अधीनस्थ किया ? 
(A) 1720 में
(B) 1722 में
(C) 1724 में 
(D) 1726 में
22. 1939 ई. में गठित आदिवासी महासभा के गठन में निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन शामिल नहीं था ? 
(A) छोटा नागपुर उन्नति समाज
(B) किसान सभा
(C) छोटा नागपुर कैथोलिक सभा
(D) झारखण्ड पार्टी
 23. आदिवासी नामक पत्रिका का प्रकाशन निम्नलिखित में से किस भाषा में नहीं होता था ?
(A) हिन्दी
(B) अंग्रेजी
(C) नागपुरी
(D) मुण्डारी
24. आदिवासी महासभा के द्वितीय अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) ठेवले उराँव
(B) जी. एल. उराँव
(C) जयपाल सिंह मुण्डा
(D) शिबू सोरेन
25. झारखण्ड आन्दोलन में गैर आदिवासियों को शामिल करने हेतु जस्टिन रिचर्ड ने किस पार्टी का गठन किया ?
 (A) झारखण्ड पार्टी
(B) झारखण्ड हुल पार्टी
(C) नन ट्राइबल एसोसिएशन
(D) यूनाइटेड झारखण्ड ब्लॉक

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

    • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
    • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
    • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
    • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *