विवृद्धि से क्या तात्पर्य है ?
प्रश्न – विवृद्धि से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर – विकास के अनुपात में विवृद्धि संकुचित प्रत्यय है। विवृद्धि से तात्पर्य मात्रात्मक परिवर्तन से है। हरलॉक के अनुसार, “Growth refers to quontitative changes increase in size and structure. ” गर्भ धारण करने के बाद ही गर्भस्थ शिशु की विवृद्धि होने लगती है जिसके फलस्वरूप शरीर की रचना एवं आकार में वृद्धि होती है और यह विवृद्धि परिपक्वता तक शरीर के विभिन्न अंगों में स्पष्टता देखी जा सकती है। विभिन्न अंगों से हमारा तात्पर्य यहाँ बाह्य एवं आंतरिक अंगों से है। मस्तिष्क की विवृद्धि के साथ-साथ बालक में सीखने, स्मरण तथा तर्क आदि की अधिक क्षमता आ जाती हैं।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here