हिन्दी भाषा की शब्द-सूची पर प्रकाश डालिए ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
प्रश्न – हिन्दी भाषा की शब्द-सूची पर प्रकाश डालिए ।
उत्तर – हिन्दी की शब्द – सूची
हिन्दी की शब्द – सूची को हम तीन प्रमुख वर्गों में विभाजित कर सकते हैं-
1. आर्य-भाषाओं से आए हुए शब्द,
2 प्रान्तीय भाषाओं से प्राप्त शब्द – समूह,
3. विदेशी भाषाओं से आए हुए शब्द ।

1. आर्य भाषाओं से आये हुए शब्द

आर्य-भाषाओं से आए हुए शब्द निम्नांकित तीन प्रकार के हैं—
  1. तत्सम् – जो शब्द संस्कृत से विशुद्ध रूप से अपना लिए गए हैं, उन्हें तत्सम् कहते हैं; यथा- उषा, अग्नि, मित्र, कृषि, रात्रि, वायु, जगत, कर्म इत्यादि । गम्भीर साहित्य में तत्सम शब्दों का ही अधिक प्रयोग होता है । हिन्दी साहित्य में जयशंकर ‘प्रसाद’, महादेवी वर्मा, सुमित्रानन्दन पन्त, वृन्दावनलाल वर्मा, चतुरसेन शास्त्री आदि ने अपनी कृतियों में तत्सम् शब्दों का ही अधिक प्रयोग किया है ।
  2. अर्द्ध तत्सम् – संस्कृत के जो शब्द प्राकृत – युग में अपना रूप बदल कर आज किसी में कुछ परिवर्तन के साथ प्रयोग में लाए जाते हैं; उन्हें ‘अर्द्ध-तत्सम्’ कहा जाता है; यथा – कारज (सं. कार्य), पिरेम (सं. प्रेम), अच्छर (सं० अक्षर) ।
  3. तद्भव – जो शब्द सीधे संस्कृत से न लिए जाकर, मध्यकालीन भाषाओं में से होते हुए आए हैं, ऐसे शब्दों को व्याकरण में ‘तद्भव’ कहते हैं; यथा – आग, खेत, काम आदि। मुन्शी प्रेमचन्द ने अपनी कहानियों, उपन्यासों में तद्भव शब्दों का अधिक प्रयोग किया है ।

उपर्युक्त तीन प्रकार के शब्द हिन्दी में पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं-

2. प्रान्तीय भाषाओं के शब्द

हिन्दी – भाषा प्रदेशों तथा अन्य प्रान्तों में बराबर सम्पर्क रहा है । इस सम्पर्क के आधार पर हिन्दी ने अन्य प्रान्तीय भाषाओं के अनेक शब्दों को ग्रहण कर अपना कोश बढ़ाया है। यहाँ कुछ ऐसे शब्द दिए जा रहे हैं-

(i) बंगाल से आए शब्द – गल्प, उपन्यास आदि ।
(ii) मराठी से आए शब्द – लागू, चालू, बाजू आदि ।

3. विदेशी भाषाओं से आए शब्द-

भारतवर्ष पर मुसलमान तथा अंग्रेज – दो विदेशी जातियों का राज्य रहा । उनके सम्पर्क में हिन्दी में अरबी, फारसी, तुर्की तथा अंग्रेजी पुर्तगाली भाषा से कई शब्द आये हैं । इनके शब्दों में से कुछ नीचे दिए जा रहे हैं –

  1. अरबी भाषा से आये शब्द – फुरसत, हकीम, हुक्म, सिफारिश, एतराज, अजनबी, मुकदमा, हिकमत, अदालत, हक, माल – असबाब इत्यादि ।
  2. तुर्की भाषा से आये शब्द – बावर्ची, तोप, उर्दू, तमगा, लाश, कुमुका, काबू, अलमारी, कालीन  इत्यादि ।
  3. फारसी भाषा से आये शब्द – निशान, दोस्ती, फुरसत, दुकान, दमा, गुल, आदमी, शर्म, होश, गुलकन्द, रास्ता, अरमान, दरबारी, कमर, चाकू, गुलेदान, शमा इत्यादि ।
  4. अंग्रजी भाषा से आये शब्द – सिनेमा, प्रेस, टिकिट, एसेम्बली, रेल, स्टेशन, पेन्सिल, स्कूल, मास्टर, रजिस्टर, चेक, इंच, फुट, फंड, क्रिकेट, बालीवाल, पेन, पिन, स्टूल, रेडियो, ग्रामोफोन, शर्ट आदि ।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *