काशू और मदन के बीच झगड़ों का कारण क्या था? इस प्रसंग के द्वारा लेखक क्या दिखाना चाहता है? (उत्तर 30 शब्दों में दें)
प्रश्न – काशू और मदन के बीच झगड़ों का कारण क्या था? इस प्रसंग के द्वारा लेखक क्या दिखाना चाहता है? (उत्तर 30 शब्दों में दें)
उत्तर – काशू और मदन के बीच झगड़े का मूल कारण था कि उसके पिता सेन साहब के ड्राइवर ने मदन को धक्का देकर जख्मी किया था। साथ ही सेन साहब ने मदन के पिता को उलाहना देते हुए प्रताड़ित किया था एवं बेटे को सुधारने की सीख दी थी। इन्हीं सब कारणों से मदन का अपमानित, प्रताड़ित मन काशू के प्रति द्वेष भाव से युक्त था और लट्टू के खेल में मित्रों के चाहने पर भी खेल में शामिल होने से उसने इन्कार कर दिया। इस प्रसंग के द्वारा लेखक अमानवीय व्यवहार को दर्शाकर बताना चाहता है कि समाज में व्याप्त गैर-बराबरी, धन-संपदा आदमी-आदमी के बीच खाई पैदा करती है और वैमनस्य का बीज बोती है। अमीरी के बीच पलता हुआ आदमी शिष्टाचार और सद्भावना को खोकर कहीं का नहीं रह जाता। घृणा, द्वेष, नफरत के बीच जीकर वह चिर प्रसन्न और चिर सुखी नहीं रह सकता। यहाँ दो वर्गों के बीच मनोवैज्ञानिक दशा का भी चित्रण है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here