निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं सात का अनुवाद संस्कृत में करें ।
प्रश्न – निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं सात का अनुवाद संस्कृत में करें ।
(क) राजा ब्राह्मण को गाय देता है ।
(ख) राम एक आँख का काना है ।
(ग) राम स्वभाव से सज्जन है।
(घ) भगवान् के बिना सुख नहीं है।
(ङ) मूर्ख अध्ययन से भागता है।
(च) सीता राम की पत्नी थी।
(छ) पटना का गोलघर प्रसिद्ध है।
(ज) पटना का संग्रहालय दर्शनीय है।
(झ) हमें व्याकरण पढ़ना चाहिए।
(ञ) राम लक्ष्मण एवं सीता के साथ वन गये।
उत्तर –
(क) राजा ब्राह्मणाय गां ददाति ।
(ख) रामः अक्ष्णा काणः अस्ति।
(ग) रामः स्वभावेन सज्जनः अस्ति।
(घ) भगवानेन बिना सुखम् नास्ति।
(ङ) मूर्खः अध्ययनात् विभेति।
(च) सीता रामस्य भार्या अस्ति।
(छ) पाटलिपुत्रस्य गोलगृहम् प्रसिद्धम् अस्ति।
(ज) पाटलिपुत्रस्य संग्रहालयः दर्शनीः अस्ति।
(झ) वयम् व्याकरणम् पठेम ।
(ञ) रामः लक्ष्मणेन सीतया च सह वनं अगच्छत् ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here