मिश्र धातु किसे कहते हैं? इसके दो उदाहरण दें। मिश्र धातु के तीन उपयोगों का वर्णन करें।
प्रश्न – मिश्र धातु किसे कहते हैं? इसके दो उदाहरण दें। मिश्र धातु के तीन उपयोगों का वर्णन करें।
उत्तर – मिश्रधातु : जब दो या दो से अधिक धातुओं अथवा धातु एवं अधातु के समांगी मिश्रण को मिश्रातु (मिश्रधातु) कहते हैं । मिश्रधातु बनाने के लिए पहले मूल धातु को गलित अवस्था में लाया जाता है। एवं उसके बाद दूसरे तत्त्वों को भार के विचार से एक निश्चित अनुपात में मिलाने से जो समांगी मिश्रण प्राप्त. होता है वह मिश्रधातु कहलाता है। जैसे—(i) पीतल ताँबा (Cu) एवं जस्ता (Zn) की मिश्रधातु है। (ii) काँसा, ताँबा (Cu) एवं टिन (Sn) की मिश्रधातु है।
मिश्रधातु के तीन उपयोग –
(i) इस्पात (Steel) : इसका उपयोग रेल लाइन पुल, जहाजों, भवनों एवं यातायात के साधनों के निर्माण में ।
(ii) पीतल (Brass) : इसका उपयोग खाना बनाने के बर्तन, मूर्ति, वाद्ययंत्र, मशीन के पार्टस, तार, वैज्ञानिक उपकरण, नट-वोल्ट, ताला, कारतूस, सिक्का बनाने में ।
(iii) सोल्डर (टाँका) : लेड + टिन के मिश्रण से बनाये जाते हैं। इसका उपयोग बर्तन के जोड़ों में, टाँका लगाने में विद्युत तारों की बेल्डिंग में।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here