मानव में परिवहन तंत्र के घटक कौन-कौन से हैं? किन्हीं दो घटकों के कार्य लिखें।
प्रश्न – मानव में परिवहन तंत्र के घटक कौन-कौन से हैं? किन्हीं दो घटकों के कार्य लिखें।
उत्तर – मानव में परिवहन तंत्र के घटक है –
(i) हृदय
(ii) फेफड़ा
(iii) रुधिर या रक्त
(iv) धमनियाँ
(v) शिराएँ
(vi) कोशिकाएँ
किन्हीं दो घटकों के कार्य इस प्रकार निम्नलिखित दिए गए है –
(i) धमनियाँ : हृदय से अंगों की ओर जाने वाली रक्त वाहिनी को धमनी कहते हैं। धमनी में रक्त का बहाव हृदय से अंग की ओर होती है। इसकी भित्ती मोटा, पेशी तथा लचीली होती है।
(ii) शिराएँ : अंगों से हृदय की आने वाली रक्त वाहिनी को शिरा कहते हैं। शिरा की आंतरिक भित्ति पतली होती है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here