Bihar Board Class 10Th Science Objective (2021)
Bihar Board Class 10Th Science Objective (2021)
Part – A
1. जस्ता का अयस्क है
(A) सिनाबार
(B) जिंक ब्लेंड
(C) बॉक्साइट
(D) सोडियम क्लोराइड
2. डीजल का उपयोग होता है
(A) भारी वाहनों में
(B) रेल के इंजनों में
(C) विद्युत उत्पादन में
(D) इन सभी में
3. सौर सेल सौर ऊर्जा को रूपान्तरित करतें है
(A) प्रकाश ऊर्जा में
(B) गतिज ऊर्जा में
(C) ताप ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा में
4. सोना की परमाणु संख्या है
(A) 29
(B) 89
(C) 79
(D) 39
5. निम्न में कौन ऑक्सीकरण की क्रिया नहीं है ?
(A) दहन
(B) श्वसन
(C) भोजन का पचना
(D) अवक्षेपण
6. आक्सीजन की संयोजकता है
(A) 1
(B) 0
(C) 2
(D) 3
7. अम्लीय वर्षा के जल का pH मान होना चाहिए
(A) 5.6
(B) 5.6 से कम
(C) 5.6 से अधिक
(D) 7.0
8. चींटी के डंक में कौन-सा अम्ल पाया जाता है
(A) इथेनॉइक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) मिथेनॉइक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
9. निम्नलिखित में कौन-सा संवहन ऊतक है।
(A) एपिडर्मिस
(B) फलोएम
(C) जाइलम
(D) (B) एवं (C) दोनों
10. प्रोटोजोआ उत्सर्जी पदार्थों का निष्कासन कैसे करता है
(A) परासरण द्वारा
(B) विसरण द्वारा
(C) अवशोषण द्वारा
(D) निष्कासन द्वारा
11. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
(A) अग्न्याशय
(B) अण्डाशय
(C) एड्रीनल
(D) यकृत
12. शरीर का संतुलन बनाए रखता है
(A) सेरीबेलम
(B) क्रेनियम
(C) मस्तिष्क स्टेम
(D) सेरीब्रम
13. किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है
(A) टेस्टोस्टेरोन
(B) एस्ट्रोजेन
(C) थारॉक्सीन
(D) (A) और (B) दोनों
14. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं
(A) तीन
(B) चार
(C) आठ
(D) दो
15. रक्त क्या है
(A) ऊतक
(B) कोशिका
(C) पदार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
16. ‘जीन’ शब्द किसने प्रस्तुत किसा ?
(A) मेंडल
(B) डार्विन
(C) जोहैन्सन
(D) लैमार्क
17. विद्युत चुंबक बनाने के लिए किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है
(A) इस्पात
(B) पीतल
(C) नरम लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं
18. जब किसी चालक तार विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण क्या हैं ?
(A) परमाणु
(B) आयन
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन
19. सिलिकन है एक
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) मिश्रधातु
20. विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या है
(A) जूल
(B) वाट
(C) एम्पीयर
(D) वोल्ट
21. आम्मीटर का प्रतिरोध होता है
(A) छोटा
(B) बड़ा
(C) बहुत छोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
22. विद्युत बल्व का फिलामेंट निम्न में से किस धातु का बना होता है ?
(A) ताँबा
(B) नाइक्रोम
(C) सीसा
(D) टंगस्टन
23. रिओस्टेट का उद्देश्य क्या है ?
(A) धारा का परिमाण में वृद्धि
(B) धारा का परिमाण में कमी
(C) धारा का परिमाण में वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं
24. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक होता है
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) जूल
(D) कूलॉम
25. एल्कोहल में कौन-सा तत्त्व उपस्थित है ?
(A) कार्बन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
26. दाँत की सबसे ऊपरी परत है
(A) डेंटाइन
(B) इनामेल
(C) अस्थि
(D) क्राउन
27. मानव आहार नाल का सबसे लम्बा भाग है
(A) आमाशय
(B) छोटा आँत
(C) ग्रासनली
(D) बड़ी आँत
28. परागकण निम्न में से किसके अंदर बनते हैं
(A) पराग कोष
(B) अंडाशय
(C) वर्तिका
(D) पत्तियाँ
29. चालनी नलिकाएँ पायी जाती हैं
(A) जंतुओं में
(B) जाइलम में
(C) फ्लोएम में
(D) एककोशिकीय पौधों में
30.R.B.C. की जीवन अवधि होती है
(A) 120 दिन
(B) 180 दिन
(C) 80 दिन
(D) 220 दिन
31. मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है
(A) अस्थि कोशिका
(B) पेशी कोशिका
(C) न्यूरॉन
(D) मास्टर सेल
32. अंडाणु निषेचित होता है
(A) योनि में
(B) गर्भाशय में
(C) अंडाशय में
(D) फैलोपियन नलिका में
33. निम्नांकित में कौन पादप हॉर्मोन नहीं है ?
(A) एथिलिन
(B) साइटोकाइनीन
(C) आक्सिन
(D) आक्सीटोसीन
34. फूल में नर प्रजनन अंग है
(A) पुंकेसर
(B) अंडाशय
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका
35. निम्नलिखित में किसमें द्विखंडन नहीं होता है
(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) पैरामीशियम में
(D) युग्लीना में
36. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत हैं
(A) वायु
(B) सूर्य प्रकाश
(C) वर्षा जल
(D) मिट्टी
37. निम्नलिखित में से किसे ‘आनुवंशिकी का पिता’ कहा जाता है ?
(A) चार्ल्स डार्विन
(B) ग्रेगर जॉन मेंडल
(C) लामार्क
(D) वाइसमान
38. हरे पौधे कहलाते हैं
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) इनमें से कोई नहीं
39. नर युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती है
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 11
40. ओजोन परत पायी जाती है
(A) स्ट्रेटोस्फियर में
(B) एक्सोस्फियर में
(C) आयनोस्फियर में
(D) ट्रापोस्फियर में
41. ऐसे तत्व जो इलेक्ट्रॉनों को त्यागकर धनात्मक आयन बनाते हैं, कहे जाते है
(A) उपधातु
(B) धातु
(C) अधातु
(D) मिश्रधातु
42. लोहा पर जिंक लेपित करने की क्रिया कहते हैं
(A) विद्युत लेपित करना
(B) संक्षारण
(C) गैल्वनीकरण को
(D) विद्युत अपघटन
43. मेथनॉइक अम्ल का सामान्य नाम है
(A) फॉर्मिक अम्ल
(B) एसीटीक अम्ल
(C) लैक्टीक अम्ल
(D) लैक्टीक अम्ल
44. आभूषण बनने वाला सोना होता है
(A) 24 कैरेट का
(B) 16 कैरेट का
(C) 22 कैरेट का
(D) 15 कैरेट का
45. निम्न में कौन-सा उत्कृष्ट तत्व है
(A) आयोडीन
(B) सिलिकॉन
(C) आर्गन
(D) ब्रोमीन
46. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को कहते है
(A) काँसा
(B) पीतल
(C) सोल्डर
(D) डयुरालुमिन
47. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(A) क्लोरोफिल
(B) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) इनमें से सभी
48. अम्ल और क्षार आपस में अभिक्रिया कर बनाते हैं
(A) प्रबल क्षार
(B) प्रबल अम्ल
(C) लवण
(D) क्षार
49. मैग्नीशियम पाया जाता है
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
50. तैलीय कागज होता है
(A) पारदर्शक
(B) अपारदर्शक
(C) पारभासक
(D) इनमें से कोई नहीं
Part – B
1. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(A) जल
(B) काँच
(C) पीतल
(D) इनमें से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में कौन संख्या प्रकाश के अपवर्तन के नियम के लिए सही है ?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4
3. किसी वस्तु का प्रतिबिम्व आँख के जिस भाग पर बनता है वह है
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) पुतली
(D) आइरिस
4. कौन-सा लेंस हवा में अभिसारी लेंस भी कहलाता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
5. एक गोलीय दर्पण की फोकस दूरी + 20cm, है तो यह गोली कैसा है ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतलोत्तल
(D) इनमें से कोई नहीं
6. तालाब का जल कम गहरा दिखाई देने का कारण है
(A) परावर्तन
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन दर्पण
(D) ध्रुवण
7. अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) ऋणात्मक एवं धनात्मक दोनों
(D) शून्य
8. उत्तल दर्पण में प्रतिबिंब बनता है
(A) वास्तविक
(B) आभासी
(C) वास्तविक तथा आभासी
(D) इनमें से कोई नहीं
9. इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली बनाने में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) चाँदी
(D) नाइक्रोम
10. प्रकाशिक माध्यम कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
11. किलावाट / घंटा एक इकाई है
(A) ऊर्जा की
(B) शक्ति की
(C) विद्युत आवेश की
(D) विद्युत धारा की
12. विद्युत फ्युज धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) ऊष्मीय
(B) चुम्बकीय
(C) रासायनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
13. वोल्टमीटर को विद्युत परिपथ में किस क्रम में जोड़ा जाता है
(A) श्रेणीक्रम
(B) समानान्तर क्रम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
14. विद्युत परिपथ में दो विन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त होता है
(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) प्लग-कुंजी
15. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत में रूपांतरित करता है ?
(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
16. विद्युत बल्व में कौन-सी गैस भरी रहती है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) वायु
(C) निष्क्रिय गैस
(D) हाइड्रोजन गैस
17. एक घोल नीले लिटमस पत्र लाल कर देता है। घोल का pH क्या हो सकता है ?
(A) 2
(B) 9
(C) 7
(D) 10
18. डायनेमो परिवर्तित करता है
(A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(C) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
19. एथिल ऐल्कोहॉल का IUPAC नाम है
(A) एथेनल
(B) एथेनॉल
(C) एथोनोन
(D) एथेनोइक अम्ल
20. CnH2n निम्नलिखित में किसका सामान्य सूत्र है ?
(A) ऐल्केन
(B) ऐल्कीन
(C) ऐल्काइन
(D) इनमें से कोई नहीं
21. लोहे की परमाणु संख्या है
(A) 23
(B) 26
(C) 25
(D) 24
22. स्टेनलेस स्टील में लोहा एवं कार्बन के अलावे अन्य तत्व रहते हैं
(A) एलयुमिनियम एवं लेड
(B) चाँदी एवं निकेल
(C) निकेल एवं क्रोमियम
(D) मैंगनीज एवं क्रोमियम
23. पीतल है
(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) उपधातु
24. खिलौनों में किस सेल का उपयोग होता है ?
(A) सुखा सेल
(B) डेनियल सेल
(C) सौर सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
25. निम्लिखित में कौन प्राकृतिक सूचक है ?
(A) हल्दी
(B) मेथिल ऑरेंज
(C) केनॉलफ्थैलीन
(D) इनमें से कोई नहीं
26. –OH अभिक्रियाशील मूलक वाले यौगिक का नाम क्या है ?
(A) कीटोन
(B) एल्कोहॉल
(C) अम्ल
(D) एल्डिहाइड
27. कैल्सियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया करके देता है
(A) ऐल्केन
(B) एथेन
(C) एथीन
(D) एथाइन
28. ओजोन के एक अणु में आक्सीजन के परमाणुओं की संख्या कितनी होती है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
29. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली धातु है
(A) पारा
(B) कैल्सियम
(C) लीथियम
(D) सोडियम
30. सरलतम हाइड्रोकार्बन है
(A) मिथेन
(B) एथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
31. कार्य करने की क्षमता को कहते हैं
(A) बल
(B) शक्ति
(C) ऊर्जा
(D) इनमें से कोई
32. सिल्वर क्लोराइड का रंग होता है
(A) काला
(B) पीला
(C) हरा
(D) श्वेत
33. ‘न्यूक्लियस’ शब्द किनके द्वारा दी गई है ?
(A) रॉबर्ट ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) पालाड
(D) विर्चाउ
34. पौधे में भोजन किस रूप में जमा होता है
(A) ग्लूकोज
(B) प्रोटीन
(C)स्टार्च
(D) फैटी एसीड
35. प्रसिद्ध पुस्तक ‘द माइक्रोग्राफिया’ किनके द्वारा लिखी गई थी ?
(A) राबर्टसन
(B) ब्राउन
(C) डार्विन
(D) रॉबर्ट हुक
36. पौधों और पशुओं की कोशिकाओं का वैज्ञानिक अध्ययन क्या कहलाता है ?
(A) आनुवंशिकी
(B) कोशिका विज्ञान
(C) साइटोजेनेटिक्स
(D) ऊतक विज्ञान
37. मानव हृदय घिरा हुआ है
(A) पेरिकार्डियम से
(B) जाइलम से
(C) फ्लोएम के
(D) प्लाज्मा से
38. बीजांड की ओर पराग नलिका की वृद्धि का कारण होता है
(A) हाइड्रोट्रॉपिज्म
(B) केमोट्रॉपिज्म
(C) गुरुत्वानुवर्त्तन
(D) फोटोट्रॉपिज्म
39. मनुष्य में श्वेत रक्त कोशिकाओं की जीवन अवधि कितनी होती है
(A) 12 से 20 दिन
(B) 2 से 3 महीना
(C) 20 से 30 दिन
(D) 4 महीना से अधिक
40. पित्त रस कहाँ से स्त्रावित होता है ?
(A) यकृत
(B) मुख गुहा
(C) आमाशय
(D) छोटी आँत
41. किस जीव में हीमोग्लोबिन नहीं होता है ?
(A) पक्षी
(B) मक्खी
(C) मनुष्य
(D) इनमें से कोई नहीं
42. हीमोग्लोबिन की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
(A) मधुमेह
(B) पीलिया
(C) एनीमिया
(D) डायरिया
43. मनुष्य के आहारनाल में अवशेषी अंग है
(A) कोलन
(B) एपेंडिक्स
(C) सीकम
(D) रेक्टम
44. निम्नांकित में कौन ‘ट्रिप्सिन’ एंजाइम का कार्य है ?
(A) वसा का पांचन
(B) कार्बोहाइड्रेट का पाचन
(C) प्रोटीन का पाचन
(D) इनमें से सभी
45. मुख गुहा में आहार का कौन-सा भाग का पाचन होता है
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) न्यूक्लिक अम्ल
46. ऑक्सीजन का वाहक कौन है ?
(A) WBC
(B) लसीका
(C) RBC
(D) इनमें से कोई नहीं
47. रक्त में शर्करा का स्तर नियंत्रित करता है
(A) रिलैक्सिन
(B) एस्ट्रोजेन
(C) प्रोजेस्टेरोन
(D) इंसुलीन
48. मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन है ?
(A) रक्त कोशिका
(B) मांसपेशियाँ
(C) तंत्रिका कोशिका
(D) दिल की कोशिका
49. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
50. टिंडल प्रभाव प्रदर्शित करता है
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का विक्षेपण
(C) प्रकाश का अपवर्तन
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here