Bihar Board Class 10Th Social Science Objective (2018)
Bihar Board Class 10Th Social Science Objective (2018)
Part – A
प्रश्न-संख्या 1 से 40 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।
1. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
(A) फरवरी, 1917
(B) नवम्बर, 1917
(C) अप्रैल, 1917
(D) जुलाई, 1905
2. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?
(A) अंग्रेज
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) डच
3. असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव काँग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ ?
(A) सितम्बर 1920, कलकत्ता
(B) अक्टूबर 1920, अहमदाबाद
(C) नवम्बर 1920, फैजपुर
(D) दिसम्बर 1920, नागपुर
4. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना कब और किसने की ?
(A) 1923, गुरु गोलवलकर
(B) 1925, के. बी. हेडगेवर
(C) 1926, चितरंजन दास
(D) 1928, लालचंद
5. इंग्लैंड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ ?
(A) 1838
(B) 1881
(C) 1918
(D) 1932
6. कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया ?
(A) उद्योगपति वर्ग
(B) पूँजीपति वर्ग
(C) श्रमिक वर्ग
(D) मध्यम वर्ग
7. प्राचीनकाल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था ?
(A) सूती मार्ग
(B) रेशम मार्ग
(C) उत्तरा पथ
(D) दक्षिण पथ
8. आर्थिक संकट के कारण यूरोप में कौन-सी नई शासन प्रणाली का उदय हुआ ?
(A) साम्यवादी शासन प्रणाली
(B) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली
(C) फासीवादी नाजीवाद शासन
(D) पूँजीवादी शासन प्रणाली
9. किस पत्र ने रातों-रात वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए अपनी भाषा बदल दी ?
(A) हरिजन
(B) भारत मित्र
(C) अमृत बाजार पत्रिका
(D) हिन्दुस्तान रिव्यू
10. किसने कहा, “मुद्रण ईश्वर की दी गई महानतम् देन है, सबसे बड़ा तोहफा” ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) मार्टिन लूथर
(C) पैगंबर मुहम्मद
(D) ईसा मसीह
11. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) उत्तराखण्ड
12. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है ?
(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%
13. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है ?
(A) 4 वर्गों में
(B) 3 वर्गों में
(C) 5 वर्गों में
(D) इनमें से कोई नहीं
14. एक एन०जी०ओ० की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 में विश्व में कितने हेक्टेयर भूमि पर वन का विस्तार था ?
(A) 600 करोड़ हेक्टेयर में
(B) 400 करोड़ हेक्टेयर में
(C) 800 करोड़ हेक्येयर में
(D) 500 करोड़ हेक्टेयर में
15. एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है ?
(A) 5 किग्रा
(B) 10 किग्रा
(C) 15 किग्रा
(D) 20 किग्रा
16. कोयले का सर्वोत्तम प्रकार कौन-सा है ?
(A) एन्थ्रेसाइट
(B) पीट
(C) लिग्नाइट
(D) बिटुमिनस
17. इनमें से कौन-सा उपभोक्ता उद्योग है ?
(A) पेट्रो रसायन
(B) लौह-इस्पात
(C) चीनी उद्योग
(D) चितरंजन लोकोमोटिव
18. भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1986
(B) 1988
(C) 1989
(D) 1985
19. पाइराइट किस प्रकार का खनिज है ?
(A) धात्विक
(B) अधात्विक
(C) परमाणु
(D) ईंधन
20. 2001 की जनगणना के अनुसार विहार की नगरीय आबादी है
(A) 20.5 प्रतिशत
(B) 15.5 प्रतिशत
(C) 10.5 प्रतिशत
(D) 25.5 प्रतिशत
21. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे ?
(A) किंग मार्टिन लूथर
(B) महात्मा गाँधी
(C) ओलंपिक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कार्लोस
(D) जेड गुडी
22. सांप्रदायिक राजनीति किस धारणा पर आधारित है ?
(A) एक धर्म दूसरे धर्म से श्रेष्ठ है।
(B) विभिन्न धर्मों के लोग समान नागरिक के रूप में खुशी-खुशी साथ रहते हैं।
(C) एक धर्म के अनुयायी एक समुदाय बनाते हैं।
(D) एक धार्मिक समूह का प्रभुत्व अन्य सभी धर्मों पर कायम रखने में शासन की शक्ति का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।
23. संघ सरकार का उदाहरण है
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ग्रेट ब्रिटेन
(D) इनमें से कोई नहीं
24. भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरुद्ध जन आक्रोश किस दशक से प्रारंभ हुआ ?
(A) 1960 के दशक से
(B) 1970 के दशक से
(C) 1980 के दशक से
(D) 1990 के दशक से
25. “चिपको आन्दोलन” निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(A) पेड़ बचाने से
(B) आर्थिक शोषण की मुक्ति से
(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
(D) काँग्रेस पार्टी के विरोध से
26. “ताड़ी विरोधी’ आंदोलन निम्नलिखित में से किस प्रान्त में शुरू किया गया ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
27. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी ?
(A) ग्रेट ब्रिटेन
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
28. गठबंधन की सरकार बनाने की महानतम संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती है ?
(A) एकदलीय व्यवस्था
(B) द्विदलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
29. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय दल नहीं है ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) बहुजन समाज पार्टी
(C) लोक जनशक्ति पार्टी
(D) भारतीय जनता पार्टी
30. इनमें से किस देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
31. इनमें से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली
32. शेयर बाजार की नियामक संस्था है
(A) SIDBI
(B) SEBI
(C) RBI
(D) STOCK EXCHANGE
33. इनमें से कौन संस्थागत वित्त का साधन है ?
(A) व्यापारी
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) महाजन
34. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बेंगलुरू
35. इसमें से कौन एक बीमारू राज्य नहीं है ?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) ओडीशा
36. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार
37. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?
(A) 1986
(B) 1980
(C) 1987
(D) 1988
38. स्वर्णभूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिह्न का होना आवश्यक है ?
(A) ISI मार्क
(B) हॉलमार्क
(C) एगमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
39. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ?
(A) जल की अधिकता
(B) वर्षा की अधिकता
(C) नदी की तली में अवसाद का जमाव
(D) इनमें से कोई नहीं
40. भूकम्प संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए ?
(A) अंडाकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) चौकोर
(D) आयताकार
Part – B
प्रश्न-संख्या 1 से 40 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।
1. ब्रेस्ट लिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी ?
(A) रूस और इटली
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंग्लैंड
(D) रूस और जर्मनी
2. मार्च, 1946 में फ्रांस तथा वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है ?
(A) तितसीन
(B) कैंटन
(C) हो ची मिह
(D) इनमें से कोई नहीं
3. पूर्ण स्वराज्य की माँग का प्रस्ताव काँग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ ?
(A) 1929. लाहौर
(B) 1933, कलकत्ता
(C) 1931 कराँची
(D) 1924, बेलगाम
4. वल्लभ भाई पटेल को “सरदार” की उपाधि किस“किसान आंदोलन” के दौरान दी गई ?
(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चम्पारण
5. भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ?
(A) 1838
(B) 1858
(C) 1881
(D) 1911
6. पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ?
(A) श्रमिक वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) कृषक वर्ग
(D) सभी वर्ग
7. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति कौन-सी थी?
(A) वाणिज्यिक क्रांति
(B) औद्योगिक क्रांति
(C) साम्यवादी क्रांति
(D) भौगोलिक खोज
8. भूमंडलीकरण की शुरूआत किस दशक में हुई?
(A) 1990 के दशक में
(B) 1960 के दशक में
(C) 1970 के दशक में
(D) 1980 के दशक में
9. गुटेनवर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की ?
(A) कुरान
(B) गीता
(C) हदीस
(D) बाइबिल
10. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत कहाँ हुई?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
11. मेढ़क के प्रजनन प्रक्रिया को बाधित करने वाला रसायन कौन-सा है ?
(A) बेंजीन
(B) यूरिया
(C) एंड्रिन
(D) फॉस्फोरस
12. बिहार में अति जल-दोहन से भूमिगत जल में किस तत्त्व का संकेन्द्रण बढ़ा है ?
(A) फ्लोराइड
(B) क्लोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लौह
13. संविधान की धारा 21 का संबंध है
(A) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से
(B) मृदा संरक्षण से
(C) जल-संसाधन संरक्षण से
(D) खनिज सम्पदा संरक्षण से
14. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है ?
(A) 15
(B) 20
(C) 10
(D) 7
15. एल्यूमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है ?
(A) मैग्नीज
(B) टिन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट
16. भारत में किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं0?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय
17. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है ?
(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) खिलौना उद्योग
(D) विद्युत उपकरण उद्योग
18. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं ?
(A) 10
(B) 7
(C) 15
(D) 5
19. बिहार की सीमा में रेलमार्ग की कुल लंबाई कितनी है ?
(A) 6283 किमी
(B) 5283 किमी
(C) 7283 किमी
(D) 8500 किमी
20. तल चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है ?
(A) स्थानिक ऊँचाई
(B) विशेष ऊँचाई
(C) समोच्च रेखा
(D) त्रिकोणमितीय स्टेशन
21. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है
(A) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर
(B) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ
(C) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात
(D) लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना।
22. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है
(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है।
(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है।
(C) लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी नहीं है।
(D) महिलाओं को मतदान के अधिकार का अभाव।
23. सत्ता में साझेदारी सहीं है, क्योंकि
(A) यह विविधता को अपने में समेट लेती है।
(B) देश की एकता को कमजोर करती है।
(C) फैसले लेने में देरी कराती है।
(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है।
24. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किस लिए जाना जाता है ?
(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे।
(B) श्रीमति इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थीं।
(C) देश में आपातकाल लागू हुआ था।
(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थीं।
25. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) नीतीश कुमार
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जयप्रकाश नारायण
26. “नर्मदा घाटी परियोजना” किन राज्यों से संबंधित है ?
(A) बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश
(B) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(C) प० बंगाल, उत्तरप्रदेश, पंजाब
(D) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश
27. निम्नलिखित में से किसे लोकतंत्र का प्राण माना जाता है ?
(A) सरकार
(B) न्यायपालिका
(C) संविधान
(D) राजनीतिक दल
28. दल-बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है ?
(A) सांसदों और विधायकों पर
(B) राष्ट्रपति पर
(C) उपराष्ट्रपति पर
(D) इनमें से सभी पर
29. जनता दल (यूनाइटेड), पार्टी का गठन कब हुआ ?
(A) 1992
(B) 1999
(C) 2003
(D) 2004
30. निम्न में से कौन अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
31. जिस देश की प्रति व्यक्ति आय अधिक होती है, वह देश कहलाता है
(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्द्ध विकसित
(D) इनमें से कोई नहीं
32. बिहार के किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
(A) पटना
(B) गया
(C) शिवहर
(D) नालंदा
33. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन-सा है ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
34. व्यावसायिक बैंकों का सर्वप्रथम राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
(A) 1966
(B) 1980
(C) 1969
(D) 1975
35. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या हैं ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत
(D) इनमें से सभी
36. इनमें से कौन-सी बहुराष्ट्रीय कम्पनी है ?
(A) फोर्ड मोटर्स
(B) सैमसंग
(C) कोका-कोला
(D) इनमें से सभी
37. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
38. यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ से कम है तो · उपभोक्ता कहाँ शिकायत कर सकता है ?
(A) जिला फोरम
(B) राज्य आयोग
(C) राष्ट्रीय आयोग
(D) इनमें से कहीं नहीं
39. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है ?
(A) समुद्र में भूकम्प का आना
(B) द्वीप पर भूकम्प का आना
(C) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना
(D) इनमें से कोई नहीं
40. भूकम्प केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केन्द्र को क्या कहा जाता है ?
(A) भूकम्प केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) केन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं