Bihar Board Class 10Th Social Science Objective (2021)
Bihar Board Class 10Th Social Science Objective (2021)
Part – A
प्रश्न-संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।
1. भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली है ?
(A) संघीय और अध्यक्षीय
(B) संघीय और संसदीय
(C) एकात्मक और अध्यक्षीय
(D) एकात्मक और संघीय
2. भारत में पहला नगर निगम कहाँ बना ?
(A) पटना में
(B) मद्रास (चेन्नई) में
(C) नागपुर में
(D) बम्बई (मुम्बई)
3. भारत में मतदाता होने की न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 16 वर्ष
(B) 17 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 21 वर्ष
4. लोकतंत्र का प्राण किसे कहा गया है ?
(A) राजनीतिक दल को
(B) संविधान को
(C) न्यायपालिका को
(D) प्रेस को
5. निम्नलिखित में कौन रबी फसल है ?
(A) ज्वार
(B) जूट
(C) गेहूँ
(D) धान
6. पूर्व मध्य रेल का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) नई दिल्ली
(C) हाजीपुर
(D) मुम्बई
7. ‘बिहार का शोक’ किस नदी को कहा जाता है ?
(A) गंगा
(B) कोसी
(C) गंडक
(D) सोन
8. निम्नलिखित खनिजों में कोडरमा किससे सम्बन्धित है ?
(A) बॉक्साइट
(B) अभ्रक
(C) लौह अयस्क
(D) ताँबा
9. आपदा प्रबंधन का प्रमुख घटक है
(A) स्थानीय प्रशासन
(B) स्वयं सेवी संगठन
(C) गाँव तथा मुहल्ले के लोग
(D) इनमें से सभी
10. मकान में आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए ?
(A) अग्निशामक यंत्र को बुलाना
(B) दरवाजों एवं खिड़कियों को बंद करना
(C) आग बुझने तक इंतजार करना
(D) इनमें से कोई नहीं
11. इंफ्रारेड कैमरा का प्रयोग निम्न में से किस आपदा में किया जाता है?
(A) बाढ़
(B) सुखाड़
(C) भूकंप
(D) इनमें से कोई नहीं
12. किसने कहा, मुद्रण ईश्वर की दी हुई महातनम देन है, सबसे बड़ा तोहफा ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) मार्टिन लूथर
(C) मुहम्मद पैगम्बर
(D) ईसा मसीह
13. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है ?
(A) पटना
(B) गया
(C) भागलपुर
(D) दरभंगा
14. महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई ?
(A) राजगीर
(B) बोध गया
(C) वैशाली
(D) सारनाथ
15. एशिया का पहला निर्यात संवर्द्धन क्षेत्र कहाँ स्थापित किया गया ?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
16. भारतीय डाक विभाग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1834
(B) 1854
(C) 1890
(D) 1920
17. महासागर की तली पर होने वाला कंपन का परिणाम है
(A) भूस्खलन
(B) चक्रवात
(C) सुनामी
(D) इनमें से कोई नहीं
18. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) विज्ञान क्षेत्र
(C) शिक्षा क्षेत्र
(D) सेवा क्षेत्र
19. सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेंसिंग उपग्रह) का उपयोग होता है
(A) दूर संचार के लिए
(B) मौसम विज्ञान के लिए
(C) संसाधनों की खोज के लिए
(D) दूरदर्शन के लिए
20. मानव जनित आपदा है
(A) बाढ़
(B) भूकम्प
(C) आतंकवाद
(D) सुनामी
21. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया ?
(A) 15 मार्च, 1950 को
(B) 15 सितम्बर, 1950 को
(C) 15 अक्टूबर, 1951 को
(D) इनमें से कोई नहीं
22. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा जाता है ?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बंगलौर
23. आर्थिक विकास सम्बन्धित है
(A) परिमाणात्मक परिवर्तन से
(B) गुणात्मक परिवर्तन से
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
24. भारत में उपभोक्ता संरक्षण कानून कब लागू हुआ ?
(A) 1968 में
(B) 1986 में
(C) 1984 में
(D) 1976 में
25. ‘डेक्कन ऑडेसी’ रेलगाड़ी किस राज्य में चलती है ?
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
26. भारत का सबसे बड़ा रेलवे क्षेत्र कौन है ?
(A) पूर्व रेलवे क्षेत्र
(B) पश्चिम रेलवे क्षेत्र
(C) दक्षिण रेलवे क्षेत्र
(D) उत्तर रेलवे क्षेत्र
27. निम्न में से कौन उपभोक्ता उद्योग है ?
(A) पेट्रो – रसायन
(B) लौह-इस्पात
(C) चीनी उद्योग
(D) चित्तरंजन लोकोमोटिक
28. बोकारो इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से खोला गया है ?
(A) जर्मनी
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
29. भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
(A) ओडिशा
(B) झारखंड
(C) कर्नाटक
(D) गोवा
30. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए 1968 में कौन-सा कनवेंशन हुआ था ?
(A) अफ्रीकी कनवेंशन
(B) वेटलैंड्स कनवेंशन
(C) विश्व आपदा कनवेंशन
(D) इनमें से कोई नहीं
31. इटली और जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन थी ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) रूस
(C) ऑस्ट्रिया
(D) प्रशा
32. जर्मनी के एकीकरण का प्रमुख वास्तुकार कौन था ?
(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) लेनिन
(D) बिस्मार्क
33. गोलघर का निर्माण कब हुआ ?
(A) 1757 में
(B) 1764 में
(C) 1786 में
(D) 1857 में
34. राउरकेला लौह इस्पात उद्योग है
(A) ओडिशा में
(B) झारखंड में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) पश्चिम बंगाल में
35. कार्ल मार्क्स की पुस्तक का नाम है
(A) युद्ध और शांति
(B) दास कैपिटल
(C) कम्यूनिस्ट मैनिफेस्टो
(D) (B) एवं (C) दोनों
36. भारत में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था निम्नांकित में से किस संस्था की गई है ?
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) पंचायती राज व्यस्था
(D) राज्य विधान सभा
37. ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 2 वर्ष
38. भारत में राजनीतिक दलों को चुनाव चिह्न कौन आवंटित करता है ?
(A) दल का नेता
(B) भारत का संविधान
(C) भारत सरकार
(D) चुनाव आयोग
39. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ ?
(A) 1 नवंबर, 2000 को
(B) 9 नवंबर, 2000 को
(C) 15 नवंबर, 2000 को
(D) 15 नवंबर, 2001 को
40. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को स्थान दिया गया है ?
(A) 21
(B) 22
(C) 18
(D) 20
41. किस घटना के विरोध में महात्मा गाँधी ने अपनी ‘कैसर-ए-हिन्द’ की उपाधि त्याग दी ?
(A) चौरी-चौरा कांड
(B) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(C) गाँधी – इरविन पैक्ट
(D) किसान आन्दोलन
42. सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत किस यात्रा से हुई है ?
(A) दिल्ली यात्रा
(B) चम्पारण यात्रा
(C) दांडी यात्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
43. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत कहाँ हुई ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
44. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है ?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) बहुजन समाज पार्टी
(D) राष्ट्रीय जनता दल
45. भारत ने गणतांत्रिक संविधान को कब अंगीकार किया ?
(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 15 जनवरी, 1950
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) 26 अगस्त, 1950
46. लोक जनशक्ति पार्टी का चुनाव चिह्न क्या है ?
(A) लालटेन
(B) तीर
(C) बंगला
(D) साइकिल
47. सरकार का कौन सा प्रकार सबसे अच्छा माना जाता है ?
(A) राजतंत्र
(B) लोकतंत्र
(C) अधिनायकवाद
(D) इनमें से कोई नहीं
48. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है ?
(A) न्याय मित्र
(B) ग्राम सेवक
(C) महापौर
(D) सरपंच
49. निम्नलिखित में से क्या नई आर्थिक नीति का अंग नहीं है ?
(A) निजीकरण
(B) वैश्वीकरण
(C) राष्ट्रीयकरण
(D) उदारीकरण
50. भारत में करेंसी नोट कौन जारी करता है ?
(A) वित्त विभाग
(B) वाणिज्यिक बैंक
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Part – B
प्रश्न-संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।
1. एशिया और यूरोप के बीच कौन प्राचीन स्थल व्यापारिक मार्ग था ?
(A) सूती मार्ग
(B) रेशम मार्ग
(C) उत्तरी पथ
(D)दक्षिण पथ
2. चौरी-चौरा कांड के बाद गाँधीजी ने निम्नलिखित में से किस आंदोलन को बंद कर दिया ?
(A) खिलाफत आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
3. अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ?
(B) 1 मई
(A) 1 अप्रैल
(C) 1 जून
(D) 1 जुलाई
4. वर्तमान में भारत में कितने केन्द्र शासित प्रदेश हैं ?
(A) 7
(B) 9
(C) 8
(D) 10
5. ‘सूचना का अधिकार संबंधी कानून कंब पारित हुआ था ?
(A) 2004 में
(B) 2005 में
(C) 2006 में
(D) 2007 में
6. किसने कहा था “लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है” ?
(A) अरस्तू
(B) अब्राहम लिंकन
(C) रूसो
(D) सुकरात
7. पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा किस संविधान संशोधन से प्राप्त हुआ ?
(A) 72वाँ
(B) 73वाँ
(C) 74वाँ
(D) 75 वाँ
8. भारत में लोकतंत्र की सफलता में क्या बाधा है ?
(A) अशिक्षा
(B) गरीबी
(C) बेरोजगारी
(D) इनमें से सभी
9. बिहार में रज्जू मार्ग कहाँ है ?
(A) बिहार शरीफ
(B) राजगीर
(C) गया
(D) बांका
10. सासाराम नगर का विकास कब हुआ था ?
(A) मध्ययुग में
(B) प्राचीन युग में
(C) आधुनिक युग में
(D) इनमें से कोई नहीं
11. गोविंद सागर कृत्रिम जलाशय सम्बन्धित है
(A) रिहन्द बाँध से
(B) हीराकुंड बाँध से
(C) भाखड़ा नांगल बाँध से
(D) नरौरा बाँध से
12. सर्वाधिक भूस्खलन प्रवण राज्य है
(A) उत्तराखंड
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश
13. बिहार का कौन-सा भाग सर्वाधिक सूखा प्रवण है
(A) उत्तर बिहार
(B) पूर्वी बिहार
(C) दक्षिण बिहार
(D) इनमें से कोई नहीं
14. 1871 में कोई सी संधि हुई थी ?
(A) फ्रैंकफर्ट की संधि
(B) पेरिस की संधि
(C) वियना कांग्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
15. 1830 की क्रांति के बाद फ्रांस में किस प्रकार का शासन स्थापित हुआ ?
(A) संघीय शासन व्यवस्था
(B) संवैधानिक राजतंत्र
(C) गणराज्य
(D) अधिनायकवाद
16. रूस की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?
(A) केरेन्सकी
(B) ट्रांटस्की
(C) लेनिन
(D) स्टालिन
17. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है ?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO)
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(C) वित्त विभाग
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद
18. निम्न में से कौन पिछड़ा राज्य है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
19. आर्थिक क्रियाओं का क्या उद्देश्य है ?
(A) मनोरंजन
(B) समाज सेवा
(C) परोपकार
(D) जीविकोपार्जन
20. भारत की राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान किसने लगाया ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) दादाभाई नौरोजी
21. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने वाली संस्था कौन-सी है?
(A) कृषक महाजन
(B) भूमि विकास बैंक
(C) प्राथमिक कृषि साख समिति
(D) इनमें से सभी
22. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
23. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण क्या है ?
(A) वनोन्मूलन
(B) गहन खेती
(C) अति पशुचारण
(D) अधिक सिंचाई
24. सोपानी कृषि प्रचलित है
(A) हरियाणा में
(B) पंजाब में
(C) बिहार के मैदानी क्षेत्रों में
(D) उत्तराखंड में
25. बिहार में प्राय: कैसी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी
26. आयुर्वेद का जनक किन्हें कहा जाता है ?
(A) पतंजलि
(B) चरक
(C) सुश्रुत
(D) इनमें से कोई नहीं
27. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में वन हैं ?
(A) 15
(B) 20
(C) 18
(D) 7
28. निम्न में से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण है ?
(A) मैग्नेटाइट
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइट
(D) चूना पत्थर
29. सबसे घटिया कोयला है
(A) ऐंथ्रासाइट
(B) बिटुमिनस
(C) लिग्नाइट
(D) पीट
30. निम्न में से कौन रोपण फसल नहीं है ?
(A) रबड़
(B) गन्ना
(C) धान
(D) चाय
31. भारत की प्रमुख खाद्यान्न फसल कौन है ?
(A) गेहूँ
(B) मकई
(C) जौ
(D) धान
32. बिहार में कितना प्रतिशत कृषि क्षेत्र है ?
(A) 50
(B) 60
(C) 80
(D) 36.5
33. निम्नांकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है ?
(A) समाचारपत्र
(B) टेलीफोन
(C) टेलीविजन
(D) इनमें से सभी
34. मानवीय पूँजी निर्माण का मुख्य घटक है
(A) स्वास्थ्य सेवाएँ
(B) आवास
(C) शिक्षा एवं प्रशिक्षण
(D) इनमें से सभी
35. वैश्वीकरण का क्या अर्थ है ?
(A) आयात पर नियंत्रण
(B) निर्यात पर नियंत्रण
(C) विश्व अर्थव्यवस्था से समन्वय
(D) इनमें से कोई नहीं
36. अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से हरित क्रांति सम्बन्धित है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
37. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
38. बिहार राज्य है
(A) उद्योग प्रधान
(B) पशुपालन प्रधान
(C) खनिज प्रधान
(D) कृषि प्रधान
39. निम्नांकित में कौन हमारे रहन-सहन के स्तर को प्रभावित करता है ?
(A) राजकीय आय
(B) राष्ट्रीय आय
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) इनमें से कोई नहीं
40. बिहार में कितने जिले हैं?
(A) 32
(B) 34
(C) 36
(D) 38
41. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ का नेतृत्व किसने किया ?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) जय प्रकाश नारायणे
42. बांग्लादेश कब स्वतंत्र हुआ ?
(A) 1969
(B) 1970
(C) 1971
(D) 1972
43. भारत में किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायती राज की शुरुआत हुई ?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
44. निम्नलिखित में से कौन केन्द्र शासित प्रदेश है ?
(A) उत्तराखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) चण्डीगढ़
(D) केरल
45. संघ सरकार का उदाहरण है
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) कनाडा
(D) इनमें से सभी
46. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन है ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
47. कृषि उत्पादों के मानकीकरण के लिए किस मानक का प्रयोग किया जाता है ?
(A) हॉलमार्क
(B) एगमार्क
(C) इको मार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
48. निम्न में से कौन प्राथमिक क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) कृषि क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
49. तीनकठिया प्रणाली किन पर लागू थी ?
(A) किसानों पर
(B) श्रमिकों को
(C) व्यापारियों पर
(D) उद्योगपतियों पर
50. जलियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए सरकार ने किस समिति का गठन किया था ?
(A) हंटर समिति
(B) डायर समिति
(C) मांटेग्यू समिति
(D) चेम्सफोर्ड समिति