वाद – विाद से क्या तात्पर्य है ? उसके उद्देश्य एवं लाभ की विवेचना करें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
प्रश्न  – वाद – विाद से क्या तात्पर्य है ? उसके उद्देश्य एवं लाभ की विवेचना करें । 
उत्तर – वाद-विवाद का अर्थ – वाद-विवाद का अर्थ उस कार्यक्रम से है जिसमें भाग लेने वाले किसी विषय के पक्ष तथा विपक्ष पर अपने विचार प्रस्तुत करते हैं ।
वाद-विवाद के उद्देश्य तथा लाभ (Objectives and Advantages of Debates)
1. बौद्धिक योग्यताओं का विकास – (i) चिन्तन, (ii) विचारों का चयन, (iii) तर्क शक्ति, (iv) तत्कालिक हाजिर जवाबी, (v) कालान्तर में व्यवसायिक कार्य के लिए तैयारी, विशेषकर नेतृत्व तथा वकालत आदि । (vi) स्वाध्याय, (vii) बोध शक्ति का विकास ।
2. विचारों की अभिव्यक्ति का विकास – (i) सम्यक गति, (ii) मुख मुद्रा, (iii) शुद्ध उच्चारण, (iv) सस्वरता, (v) उचित प्रकाश प्रवाह ।
3. व्यक्तित्व का निर्माण – (i) वाणी पर नियंत्रण, (ii) आत्मविश्वास, (iii) साक्षात्कार आदि में निपुणता, (iv) हिचकिचाहट तथा घबराहट का दूर होना, (v) ध्यान से सुनने की आदत ।
4. भाषायी योग्यता का विकास – (i) शब्द भंडार में वृद्धि, (ii) वाक्यविन्यास, विराम चिह्नों आदि का उचित प्रयोग, (iii) वाचन संबंधी योग्यता में बढ़ोतरी, (iv) लेखन संबंधी विकास ।
5. मूल प्रवृत्तियों की संतुष्टि- (i) सृजन शक्ति की सन्तुष्टि, (ii) आत्मप्रदर्शन का अवसर मिलना, (iii) क्रियाशीलता की सन्तुष्टि ।
वाद-विवाद गतिविधियों का संगठन (Organisation of Debates) : (i) विद्यालय में साहित्यिक क्रियाओं से संबंधित एक समिति का गठन करना ।
(ii) प्रधानाचार्य का इस समिति का संरक्षक होना ।
(iii) आवश्यकतानुसार भाषा का अध्यापक समिति का अध्यक्ष तथा परामर्शदाता होना ।
(iv) छात्रों के प्रतिनिधियों का चुनाव अथवा नियुक्ति करना ।
(v) किसी छात्र को इस समिति का मंत्री बनाना ।
(vi) समिति द्वारा वाद-विवाद के विषयों पर विचार-विमर्श करना ।
(vii) रुचिकर अथवा समयानुकूल विषयों का चुनाव करना ।
(viii) वाद-विवाद प्रतियोगिता के नियम बनाना ।
(ix) बच्चों को तैयारी के लिए मार्गदर्शन करना तथा समय देना ।
(x) निर्णायक मंडल का चुनाव करना ।
(xi) पारितोषिक आदि की व्यवस्था करना ।
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *