प्रैक्टिस सेट 1

1. हड़प्पा सभ्यता का एक स्थल कालीबंगा कहाँ स्थित है ? 
(A) राजस्थान में 
(B) पाकिस्तान में
(C) सिंधु में

(D) पंजाब में

2. हड़प्पावासियों का व्यापक एवं घनिष्ठ सम्पर्क किससे था ?
(A) सेण्ट्रल एशिया से
(B) भारत-यूनानी सीमावर्ती प्रदेश से
(C) A और B दोनों से 
(D) इनमें से कोई नहीं
3. हड़प्पा सभ्यता में चावल का उत्पादन कहाँ होता था ? 
(A) कोटदीजी में
(B) हड़प्पा में
(C) लोथल में 
(D) उपर्युक्त सभी जगह
4. सिन्धु घाटी सभ्यता की मुख्य विशेषता क्या थी ? 
(A) नगर निर्माण योजना 
(B) कला
(C) हस्तकला
(D) उपर्युक्त सभी
5. सैन्धव सभ्यता का प्रमुख बन्दरगाह एवं व्यापारिक केन्द्र कौनसा था ?
(A) हड़प्पा
(B) लोथल
(C) कालीबंगा
(D) इनमें से कोई नहीं
6. हड़प्पा सभ्यता किस काल से सम्बन्धित थी ?
(A) मध्यपाषाण काल
(B) पुरापाषाण काल
(C) नवपाषाण काल
(D) लौह युग
7. सिन्धु सभ्यतावासी किसकी पूजा करते थे ?
(A) इन्द्र और वरुण
(B) पशुपति
(C) ब्रह्मा और विष्णु
(D) उपर्युक्त सभी
8. निम्नलिखित में से किसकी पूजा करना सैन्धव सभ्यता में धर्म का अंग माना जाता था ?
(A) विष्णु की
(B) प्राकृतिक शक्तियों की
(C) वृक्ष और आत्माओं की
(D) खास जानवर और उनके चिह्नों की
9. “हड़प्पावासियों में दफनाने की एक सार्वजनिक प्रक्रिया थी.” यह किस बात से प्रमाणित होता है ?
(A) कब्रिस्तान में पाए गए मृतकों के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुओं से
(B) शव उत्तर-दक्षिण दिशा में लेटे हुए मिले हैं
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
10. हड़प्पा नगरवासियों का व्यवसाय क्या था ?
(A) मुख्यतः कृषि
(B) मुख्यतः व्यापार
(C) अनाज ढोना
(D) बहुत बड़े विद्वान्
11. हड़प्पा का कौनसा स्थल ईरानी सीमा पर स्थित  है ?
(A) सुत्केगेण्डोर 
(B) सुरकोटड़ा
(C) कोटला निहंग खाँ
(D) आलमगीरपुर
12. निम्नलिखित में से कौनसा तथ्य हड़प्पा सभ्यता को समकालीन सभ्यता से अलग करता है ? 
(A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी का विकास
(B) धार्मिक विश्वास और सामाजिक जीवन
(C) नगर-निर्माण, नालियों की व्यवस्था और मोड़ियों की बनावट
(D) माप तौल एवं व्यावसायिक सम्पर्क
13. मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ क्या होता है ?
(A) महान् लोगों का टीला
(B) जीवित लोगों का टीला
(C) पीड़ित लोगों का टीला
(D) मुर्दों का टीला
14. मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार का माप क्या है ? 
(A) 11.88 मी लम्बा, 7.01 मी चौड़ा और 2.83 मी गहरा
(B) 12.88 मी लम्बा, 7.44 मी चौड़ा और 2.55 मी गहरा
(C) 10.88 मी लम्बा, 7-55 मी चौड़ा और 5-55 मी गहरा
(D) 5-55 मी लम्बा, 8.66 मी चौड़ा और 4-33 मी गहरा
15. घोड़े के अवशेष कहाँ पाए गए थे?
(A) राजस्थान में
(B) महाराष्ट्र में
(C) बुर्जहोम में
(D) गुजरात के सुरकोटड़ा में
16. सिन्धु सभ्यतावासी सोना-चाँदी कहाँ से आयात करते थे?
(A) अफगानिस्तान से 
(B) यूनान से
(C) फ्रांस से
(D) मिस्र से
17. हड़प्पा संस्कृति में विनिमय का आधार क्या था?
(A) वस्तु 
(B) जानवर
(C) मुद्रा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. हड़प्पावासियों के खेतों में सिंचाई का मुख्य साधन क्या था ?
(A) नहर
(B) नदियों का पानी 
(C) कुआँ
(D) चापाकल
19. सिन्धुवासी निम्नलिखित में से किस जानवर से अपरिचित थे ?
(A) घोड़ा 
(B) बिल्ली
(C) सिंह
(D) चूहा
20. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ?
(A) सिन्धु घाटी का समाज मातृसत्तात्मक था 
(B) सिंधु घाटी का समाज पितृसत्तात्मक था
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
21. कृषि का विकास सिन्धु घाटी में कब हुआ था ? 
(A) 2000 ई. पू.
(B) 3000 ई. पू. 
(C) 4000 ई. पू.
(D) 5000 ई. पू.
22. सिन्धु घाटी सभ्यता कितने वर्गों में बँटी थी ? 
(A) दो
(B) तीन
(c) चार 
(D) पाँच
23. सिन्धु सभ्यता के सबसे बड़े शिलालेख में कितने अक्षर हैं ?
(A) 25
(B) 20
(C) 15 
(D) 17
24. सिन्धुवासी मातृदेवी के रूप में किसके उपासक थे? 
(A) पक्षी
(B) जननी 
(C) प्रकृति
(D) काली
25. मोहनजोदड़ो पाकिस्तान में कहाँ स्थित है ? 
(A) कराची में
(B) लरकाना जिले में 
(C) पेशावर में
(D) लाहौर में
26. शतरंज एवं पासों का खेल किस सभ्यता की देन है?
(A) मैसोपोटामिया सभ्यता की
(B) ऋग्वैदिक सभ्यता की
(C) सिन्धु घाटी सभ्यता की
(D) मिस्र सभ्यता की
27. आर्यों के जीवन में कौनसा पशु सर्वाधिक महत्वपूर्ण था ?
(A) हाथी
(B) घोड़ा 
(C) गाय
(D) सिंह
28. ‘दशराज्ञ युद्ध’ किसे कहते हैं ?
(A) दासों और राजा के बीच युद्ध को
(B) आर्य और सैन्धव के बीच हुए युद्ध को
(C) ईरानी और आर्यों के बीच युद्ध को
(D) भरत और दस राजाओं के बीच हुए युद्ध को  
29. ऋग्वेद में कुल कितने मण्डल हैं ? 
(A) 5
(B) 20
(C) 10
(D) 16
30. किस भाषा और ऋग्वेद में काफी समानताएँ हैं ? 
(A) यूनानी
(B) अफ्रीकी
(C) ईरानी
(D) मिस्र
31. ऋग्वैदिक आर्यों की सबसे प्रमुख नदी कौनसी थी ?
(A) सिन्धु
(B) ताप्ती
(C) सरस्वती
(D) गंगा
32. ऋग्वेद में किस देवता को पुरंदर कहा गया है ?
(A) शिव
(B) कृष्ण
(C) इन्द्र
(D) विष्णु
33. बाल गंगाधर तिलक के अनुसार आरम्भ में आर्यों का मूल निवास स्थान कौनसा था ?
(A) पूर्वी ध्रुव
(B) पश्चिमी ध्रुव
(C) उत्तरी ध्रुव
(D) दक्षिणी ध्रुव
34. किस विद्वान् ने का मूल निवास स्थान मध्य आर्यों एशिया माना है ?
(A) मेक्डोनाल्ड
(B) डॉल
(C) मैक्समूलर
(D) एम. ह्वीलर
35. “आर्य लोग यूरोपीय थे.” डॉ. वी. गाइल्स का यह कथन किस विज्ञान पर आधारित है?
(A) पुरातत्व
(B) प्राणी विज्ञान
(C) भाषा विज्ञान 
(D) जीव विज्ञान
36. ऋग्वेद का रचनाकाल कब का है ?
(A) 2000 से 1500 ई. पूर्व
(B) 1000 से 500 ई. पूर्व
(C) 1500 से 1000 ई. पूर्व
(D) 400 से 200 ई. पूर्व
37. वेदांग को कितने भागों में बाँटा गया है ? 
(A) चार
(B) छः
(C) आठ
(D) दस
38. मनुस्मृति हिन्दुओं से सम्बन्धित किन अधिकारों की व्याख्या करती है ?
(A) धर्म
(B) शासन
(C) कानून 
(D) सामाजिक स्थिति
39. पंजाब नाम किन पाँच नदियों से बना है ? 
(A) सतलज, व्यास, सरस्वती, यमुना और झेलम
(B) सतलज, व्यास, रावी, चिनाब और झेलम 
(C) सतलज, व्यास, गंगा, जमुना और झेलम
(D) सतलज, व्यास, गंगा, चिनाब और झेलम
40. ऋग्वेद में किस नदी को सदानीरा कहा गया है ? 
(A) गंडक 
(B) कोशी
(C) गंगा
(D) बागमती
41. ऋग्वेद में ‘अयस’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ? 
(A) सोना
(B) सीसा
(C) लोहा 
(D) कांसा
42. ऋग्वैदिक सभ्यता में विनिमय का मुख्य साधन क्या था ? 
(A) मुद्रा
(B) हाथी
(C) घोड़ा
(D) गाय
43. ऋग्वैदिक काल के दो मुख्य पुरोहित कौन थे ?
(A) वशिष्ठ और विश्वामित्र
(B) विश्वामित्र और कण्व
(C) वशिष्ठ और कण्व
(D) कश्यप और लोमस
44. ऋग्वैदिक काल में कुल के मुखिया को क्या कहा जाता था ?
(A) कुलप
(B) व्राजपति
(C) मालिक
(D) ग्रामणी
45. ऋग्वैदिक काल में जाति और वर्ण व्यवस्था में मुख्य अन्तर क्या थे ?
(A) वर्ण व्यवस्था जाति व्यवस्था के बाद हुई
(B) जाति की उत्पत्ति वर्ण से हुई थी
(C) वर्ण केवल चार हैं पर जाति अनेक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. ऋग्वैदिककालीन समाज की व्यवस्था कैसी थी ?
(A) पितृसत्तात्मक
(B) मातृसत्तात्मक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *