प्रैक्टिस सेट 2
1. वर्तमान में सिन्धु घाटी सभ्यता का सर्वाधिक उपयुक्त नाम क्या होना चाहिए ?
(A) सिन्धु घाटी सभ्यता
(B) हड़प्पा सभ्यता
(C) द्रविड़ सभ्यता
(D) कालीबंगा सभ्यता
2. भारत में कृषि का प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ मिला है ?
(A) मोहनजोदड़ो में
(B) कोलडिहवा में
(C) मेहरगढ़ में
(D) बुर्जहोम में
3. निम्नलिखित में से कौनसा स्थल सिन्धु साम्राज्य की राजधानी नहीं माना जाता है ?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदडो
(C) लोथल
(D) कालीबंगा
4. हड़प्पा संस्कृति किस युग की देन है ?
(A) पाषाण काल
(B) कांस्य काल
(C) ताम्र युग
(D) लौह युग
5. सुमेल कीजिए:
(a) कांस्य नर्तकी मूर्ति 1. हड़प्पा
(b) नर कबंध की प्रस्तर 2. मोहनजोदड़ो
(c) घोड़े की अस्थियाँ 3. चन्हुदड़ो
(d) मनके बनाने का कारखाना 4. सुरकोटड़ा
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 4 3 1 2
(B) 2 3 4 1
(C) 2 1 4 3
(D) 2 1 3 4
6. सिन्धु सभ्यता के किस स्थल से भारतीय इतिहास गोदीबाड़ा (डाकयार्ड) मिला है ?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) सुत्केगेण्डोर
7. मोहनजोदड़ो से प्राप्त पशु देवता (पशुपति महादेव) के चारों ओर निम्नलिखित में से कौनसे पशु समूह खड़े हैं ?
(A) हाथी, बाघ, गैंडा, भैंसा
(B) हाथी, शेर, गैंडा, भैंसा
(C) सांड, बाघ, गैंडा, भैंसा
(D) सांड, शेर, गैंडा, भैंसा
8. मेसोपोटामिया के साथ हड़प्पाई लोगों के व्यापार का साक्ष्य किससे प्रमाणित होता है ?
(A) ऊर, सूसा (मेसोपोटामिया) से प्राप्त हड़प्पा के मुहर तथा अन्य वस्तुओं से
(B) कीलाकार अभिलेखों से
(C) हड़प्पा व लोथल से प्राप्त मेसोपोटामिया के अभिलेखों से
(D) वैदिक साहित्य से
9. सिन्धु सभ्यता के नगर प्रायः नदियों के किनारे पाए गए हैं. निम्नलिखित सिन्धु सभ्यता के नगरों का उन नदियों से मेल कीजिए, जिनके किनारे वे स्थित थे
(a) हड़प्पा 1. सिन्धु
(b) मोहनजोदड़ो 2. सतलज
(c) रोपड़ 3. रावी
(d) कालीबंगा 4. घग्गर (प्राचीन कालीन सरस्वती)
(e) आलमगीरपुर 5. हिन्डन
कूट :
(a) (b) (c) (d) (e)
(A) 3 1 2 4 5
(B) 3 1 4 2 5
(C) 1 2 5 4 5
(D) 1 2 5 3 4
10. सिन्धु संस्कृति के किस स्थल से प्राक-हड़प्पा अवस्था के कूंड (हलरेखा) का साक्ष्य मिलता है ?
(A) कालीबंगा
(B) लोथल
(C) हड़प्पा
(D) चन्हुदड़ो
11. सिन्धु संस्कृति के निम्नलिखित नगरों का उन स्थलों से मेल कीजिए, जहाँ वे स्थित हैं –
(a) आलमगीरपुर 1. जम्मू
(b) मांडा 2. राजस्थान
(c) कालीबंगा 3. गुजरात
(d) लोथल 4. उत्तर प्रदेश
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 3 4 2
(B) 4 1 2 3
(C) 4 2 1 3
(D) 2 4 3 1
12. वेदत्रयी में किसकी गणना नहीं होती है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
13. ब्रह्मा के चार अंगों से चार वर्णों की उत्पत्ति का प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से मिलता है ?
(A) ऋग्वेद के पुरुषसूक्त से
(B) महाभारत के भगवद्गीता से
(C) छान्दोग्य उपनिषद् से
(D) यजुर्वेद
14. ऋग्वेद में ‘हिरण्यगर्भ’ उपाधि किसे प्रयुक्त की गई है ?
(A) अग्नि
(B) इन्द्र
(C) सोम
(D) वरुण
15. ऋग्वेद में कुल मण्डल कितने हैं ?
(A) 9
(B) 10
(C) 15
(D) 20
16. आर्य भारत में सर्वप्रथम जहाँ बसे, उसे क्या कहा जाता है ?
(A) आर्यावर्त
(B) ब्रह्मावर्त
(C) सप्त सैन्धव
(D) द्राविड़ देश
17. सुमेल कीजिए :
(a) विस्तता 1. चिनाब
(b) असिक्नी 2. झेलम
(c) विपाशा 3. रावी
(d) पुरुष्णी 4. व्यास
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 3 2 4
(B) 2 1 4 3
(C) 2 3 1 4
(D) 3 1 4 2
18. भरतजन के राजा सुदास तथा दस मित्र राजाओं के बीच होने वाला ‘दशराज्ञ युद्ध’ किस नदी के तट पर हुआ था ?
(A) शत्रुद्रि
(B) असिक्नी
(C) पुरुष्णी
(D) विपाशा
19. आर्य कहाँ के मूल निवासी थे ?
(A) ब्रह्मावर्त
(B) यूरेशिया
(C) ईरान
(D) यूरोप
20. एशिया माइनर में बोगजकोई में मिले 1400 ई. पू. के उत्कीर्ण लेख में किन वैदिक देवताओं का उल्लेख किया गया है ?
(A) इन्द्र, मित्र, अग्नि, वरुण
(B) इन्द्र, मित्र, वरुण, अश्विन
(C) सोम, मित्र, वरुण, पूषन
(D) वरुण, पूषन, इन्द्र, सोम
21. गायत्री मंत्र का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?
(A) ऋग्वेद में
(B) यजुर्वेद में
(C) महाभारत में
(D) अथर्ववेद में
22. ऋग्वैदिक काल के बारे में कौनसा कथन असत्य है ?
(A) स्त्रियाँ सभा-समितियों में भाग ले सकती थीं
(B) विवाह संस्था कायम हो चुकी थी
(C) बाल विवाह का प्रचलन था
(D) व्यवसाय के आधार पर समाज का वर्गीकरण आरम्भ हुआ
23. ‘ऋतु’ का सम्बन्ध किस देवता से है ?
(A) इन्द्र
(B) वरुण
(C) अग्नि
(D) पर्जन्य
24. पांचाल परिषद् का संरक्षक कौन था ?
(A) उद्दालक आरुणि
(B) प्रवहल जैवालि
(C) याज्ञवल्क्य
(D) जनक
25. किस उपनिषद् में यम और नचिकेता से उसके तीन वर प्राप्त करने की कहानी दी गई है ?
(A) कठ
(B) केन
(C) मुण्डक
(D) छान्दोग्य
26. हल सम्बन्धी अनुष्ठान का लम्बा विवरण कहाँ मिलता है ?
(A) शतपथ ब्राह्मण में
(B) ऐतरेय ब्राह्मण में
(C) ऋग्वेद में
(D) सामवेद में
27. याज्ञवल्क्य – गार्गी संवाद का उल्लेख कहाँ मिलता है ?
(A) वृहदारण्यकोपनिषद् में
(B) छान्दोग्य उपनिषद् में
(C) मैत्रायणी संहिता में
(D) शतपथ ब्राह्मण में
28. गोत्र प्रथा की स्थापना किस काल में हुई थी ?
(A) उत्तर वैदिक काल में
(B) मौर्यकाल में
(C) ऋग्वैदिक काल में
(D) गुप्त काल में
29. उपवेदों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
30. स्मृतियों में कितने प्रकार के विवाह को स्वीकृत माना गया है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
31. ज्यॉमिति और वास्तुकला का प्राचीनतम ग्रन्थ कौनसा
(A) श्रोत सूत्र
(B) गृह्य सूत्र
(C) शुल्व सूत्र
(D) आर्यभटीय
32. ‘जय संहिता’ किस ग्रन्थ का प्राचीनतम नाम है ?
(A) महाभारत
(B) रामायण
(C) जातक ग्रन्थ
(D) पुराण
33. प्राचीनतम बौद्ध ग्रन्थ पालि भाषा में है. इन ग्रन्थों को अन्ततः कहाँ और कब संकलित किया गया ?
(A) श्रीलंका में ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी में
(B) श्रीलंका में ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी में
(C) भारत में ईसा पूर्व चतुर्थ शताब्दी में
(D) भारत में ईसा पूर्व प्रथम शताब्दी में
34. जैन ग्रन्थों की रचना प्राकृत भाषा में हुई थी. गुजरात के वल्लभीनगर में इन्हें किस शताब्दी में अन्तिम रूप से संकलित किया गया था ?
(A) ईसा पूर्व चौथी शताब्दी में
(B) ईसा पूर्व पहली शताब्दी में
(C) ईस्वी सन् की पाँचवीं शताब्दी में
(D) ईस्वी सन् की छठी सदी में
35. धर्मशास्त्रों में सबसे प्राचीन मनुस्मृति है. इसकी रचना कब हुई ?
(A) ईसा पूर्व चौथी शताब्दी में
(B) ईस्वी सन् की चौथी शताब्दी में
(C) 200 ईसा पूर्व और 200 ई. के बीच
(D) प्रथम सदी ई. से चतुर्थ सदी ई. के बीच
36. बुद्ध के उपदेश किसमें संकलित हैं ?
(A) विनयपिटक में
(B) सुत्तपिटक में
(C) अभिधम्मपिटक में
(D) जातक ग्रन्थों में
37. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला धर्मोपदेश कहाँ दिया था ?
(A) राजगृह में
(B) बोधगया में
(C) सारनाथ में
(D) कपिलवस्तु में
38. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) कुण्डग्राम में
(B) नालन्दा में
(C) लुम्बिनी में
(D) गया में
39. महात्मा बुद्ध को ‘निर्वाण’ की प्राप्ति कहाँ हुई थी ?
(A) लुम्बिनी में
(B) कुशीनगर में
(C) पावा में
(D) बोधगया में
40. ऐसी मान्यता है कि जैनों के मूल आगम में थे –
(A) 8 अंग
(B) 10 अंग
(C) 12 अंग
(D) 20 अंग
41. जैन धर्म के त्रिरत्न में कौनसा शामिल नहीं है ?
(A) सम्यक् ज्ञान
(B) सम्यक् ध्यान या दर्शन
(C) सम्यक् आचरण
(D) सम्यक् समाधि
42. बौद्ध धर्म के त्रिरत्न में कौन नहीं है ?
(A) बुद्ध
(B) धम्म
(C) संघ
(D) अहिंसा
43. महावीर के निर्वाण के 200 वर्ष बाद मगध में भारी अकाल पड़ा जो बारह वर्षों तक चला. अतः बहुत से जैन किसके नेतृत्व में दक्षिणापथ चले गए ?
(A) स्थलबाहु के
(B) भद्रबाहु के
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य के
(D) खारवेल के
44. सुमेल कीजिए :
(a) प्रथम बौद्ध संगीति 1. पाटलिपुत्र में
(b) द्वितीय बौद्ध संगीति 2. वैशाली में
(c) तृतीय बौद्ध संगीति 3. कश्मीर में कुण्डलवन में
(d) चतुर्थ बौद्ध संगीति 4. राजगृह में
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 2 4 1 3
(C) 4 2 1 3
(D) 4 1 2 3
45. सुमेल कीजिए :
(a) विक्रम संवत् 1. 58 ई. पू.
(b) शक संवत् 2. 78 ई. पू.
(c) कल्चुरि संवत् 3. 298 ई. पू.
(d) लक्ष्मणसेन संवत् 4. 1119 ई. पू.
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 4 3
(B) 3 4 1 2
(C) 1 2 3 4
(D) 2 1 3 4
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here