प्रैक्टिस सेट 20

1. ‘बृहत् संहिता’ की रचना किसने की थी ? 
(A) कालिदास
(B) वराहमिहिर 
(C) कल्हण
(D) आर्यभट्ट
2. हड़प्पा स्थल की बस्ती के ढ़ग की क्या विशेषता है ? 
(A) केन्द्र में कब्रिस्तान
(B) आन्तरिक नहरें
(C) नगर के चारों और खन्दक
(D) नगर दुर्ग की स्थिति और निचला नगर
3. दस राजाओं का युद्ध लड़ा गया – 
(A) महाकाव्य युग में
(B) वैदिक युग में 
(C) मौर्य काल में
(D) शुंग काल में
4. सिकन्दर के आक्रमण का अन्तिम पूर्वी बिन्दु सीमित था – 
(A) झेलम तक
(B) चेनाव तक
(C) व्यास तक 
(D) यमुना तक
5. अशोक का तेरहवाँ मुख्य शिलालेख वर्णन करता है
(A) कलिंग युद्ध
(B) लुम्बिनी यात्रा
(C) भाईयों का वध
(D) आजीविकाओं के प्रति नीति
6. भारत में कुषाणों की प्रथम राजधानी कहाँ थी ? 
(A) मथुरा में
(B) पुरुषपुर में
(C) वैक्ट्रिया में
(D) समरकन्द में
7. खारवेल के इतिहास का मुख्य स्रोत कहाँ है ? 
(A) हाथीगुम्फा अभिलेख
(B) खड़गिरी अभिलेख
(C) नासिक गुफा अभिलेख
(D) गाथा सप्तसती
8. दोहर मस्तुल ढंग का सिक्का सम्बन्धित था
(A) शुंगों से
(B) कण्वों से
(C) इन्डो-ग्रीक से 
(D) सातवाहनों से
9. अश्वमेध ढंग का सिक्का सम्बन्धित था
(A) कनिष्क से
(B) गौतमीपुत्र शातकर्णी से
(C) समुद्रगुप्त से
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय से
10. शक क्षत्रप शासन का अन्त किया
(A) चन्द्रगुप्त प्रथम
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय 
(C) समुद्रगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
11. अजन्ता की कला को मुख्यतः संरक्षण दिया –
(A) चालुक्यों ने
(B) पल्लवों ने
(C) वाकाटकों ने
(D) गंग राजाओं ने
12. नालन्दा का विवरण देने वाला प्रथम चीनी यात्री था –
(A) फाह्यान
(B) इत्सिंग
(C) ह्वेनसांग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. इण्डोनेशिया के स्मारकों पर रामायण की कहानियाँ पाई जाती हैं –
(A) बारो बुहुर में
(B) प्राम्बानन में
(C) फूनान में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. एलोरा में प्रसिद्ध कैलाश मन्दिर का निर्माता था
(A) महेन्द्र वर्मन
(B) पुलकेशिन द्वितीय
(C) कृष्णा राजा 
(D) विक्रमादित्य द्वितीय
15. चोलों के ग्रामीण शासन के सम्बन्ध में जानकारी का मुख्य स्रोत है
(A) उत्तरामेरुर अभिलेख 
(B) मदुरै अभिलेख
(C) हलमेंदी अभिलेख
(D) जटवाई अभिलेख
16. पल्लवों के काल में कौन-सा धर्म लोकप्रिय था ? 
(A) बौद्ध धर्म
(B) शैवमत
(C) वैष्णव धर्म 
(D) वीर शैवमत
17. ‘तबकात-ए-नासरी’ के लेखक कौन थे ? 
(A) अलबेरूनी
(B) मिन्हाज उस् सिराज 
(C) अमीर खुसरो
(D) जियाउद्दीन बरनी
18. महमूद गवां किसके वजीर थे ?
(A) अलाउद्दीन हसन
(B) ताजुद्दीन फीरोजशाह
(C) मोहम्मद तृतीय 
(D) अहमदशाह वाली
19. निम्नलिखित में से कौन राम भक्ति शाखा का था ? 
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास 
(C) मीरा
(D) चैतन्य
20. निम्नलिखित में से कौन आत्म-चरित था ? 
(A) बाबरनामा 
(B) हुमायूँनामा
(C) अकबरनामा
(D) बादशाहनामा
21. हल्दीघाटी के युद्ध में मुगल सेना का नेतृत्व किसने किया ?
(A) राजा टोडरमल
(B) राजा भगवानदास
(C) राजा मानसिंह 
(D) राजा बीरबल
22. किस मुगल सम्राट् के समय भारत में तम्बाकू का प्रयोग आरम्भ हुआ ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
23. सल्तनत काल का ‘इक्ता’ मुगल काल के निम्नलिखित में किसके समान थी ?
(A) खालसा
(B) इनाम
(C) जागीर 
(D) वक्फ
24. मराठा प्रशासन में भू-राजस्व की वसूली का दायित्व किसका था ?
(A) कुलकर्णी 
(B) क्षत्रसाल
(C) देशमुख
(D) मिरजादार
25. निम्नलिखित में से किसने औरंगजेब के विरुद्ध प्रथम जाट विद्रोह किया ?
(A) राजाराम
(B) क्षत्रसाल
(C) गोकला
(D) चुड़ामन
26. ‘पीट्राइयूरा’ किससे जुड़ा है ?
(A) चित्रकला
(B) स्थापत्यकला 
(C) सुलेख
(D) मूर्तिकला
27. किस सूफी सिलसिले में ‘समा’ विशेष रूप से जुड़ा है ? 
(A) कादरिया
(B) चिश्तिया
(C) नक्शबन्दिया 
(D) मुहरीवर्दिया
28. निम्नलिखित में से किस वंश में वजीर का पद सबसे अधिक शक्तिशाली था ? 
(A) खलजी
(B) तुगलक 
(C) सैयद
(D) लोदी
29. किस विदेशी यात्री ने वाराणसी को ‘भारत का एवंस’ कहा है ?
(A) टॉमस रो
(B) वर्नियर
(C) ट्रेवरनियर
(D) मनूची
30. अवध के किस नवाब को सर्वप्रथम ‘नवाब वजीर’ की उपाधि प्रदान की गई ?
(A) सफरदरजंग
(B) सादात अली
(C) आसफुद्दौला
(D) वाजिद अली शाह
31. किसके द्वारा ‘चौथ’ की वसूली की गई ? 
(A) मुगल
(B) राजपूत
(C) मराठा 
(D) सिख
32. कौनसा सुल्तान ‘रक्त और लहु’ की नीति के लिए जाना गया ?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन 
(C) अलाउद्दीन खलजी
(D) मोहम्मद बिन तुगलक
33. वास्कोडिगामा भारत में पहली बार कहाँ उतरा ? 
(A) कोचीन में
(B) कालीकट में 
(C) कन्नौर में
(D) गोआ में
34. बक्सर के युद्ध ने किसके भाग्य का फैसला किया ? 
(A) मीरजाफर
(B) सिराजुद्दौला
(C) मीरकासिम 
(D) अलीवर्दी खाँ
35. प्रथम आंग्ल-सिख युद्ध (1845-46) किस गवर्नर जनरल के अधीन लड़ा गया ?
(A) हार्डिंग 
(B) डलहौजी
(C) एलेनबरो
(D) कार्नवालिस
36. ब्रिटिश भारतीय क्षेत्र का अन्तिम बड़ा विस्तार कौन-सा था ?
(A) ऊपरी वर्मा
(B) सिंध
(C) अफगानिस्तान
(D) तिब्बत
37. द्वैध शासन में मंत्री की नियुक्ति कौन करता था ? 
(A) गवर्नर
(B) गवर्नर जनरल
(C) सेक्रेटरी ऑफ स्टेट
(D) गवर्नर-जनरल-इन-काउन्सिल
38. प्रारम्भिक भारतीय राष्ट्रवादियों ने औद्योगीकरण के लिए किसकी आवश्यकता का पक्ष लिया ?
(A) यूरोपीय पूँजी
(B) ब्रिटिश पूँजी
(C) अमरीकी पूँजी
(D) भारतीय पूँजी
39. उन्नीसवीं सदी में भारत सरकार की आय का एकमात्र सबसे बड़ा स्रोत क्या था ? 
(A) आयकर
(B) भूमिकर
(C) आयातकर
(D) अफीम राजस्व
40. ‘ड्रेन थ्योरी’ पर आर. सी. दत्त का दृष्टिकोण क्या था ? 
(A) उन्होंने इसे परिवर्तित किया
(B) उन्होंने इसका समर्थन किया
(C) उन्होंने इसे अस्वीकृत किया 
(D) उन्होंने इस पर कोई मत प्रकट नहीं किया
41. निम्नलिखित घटनाओं में अन्तिम होने वाली घटना कौनसी थी ? 
(A) द्वितीय अफगान युद्ध
(B) तृतीय बर्मा युद्ध
(C) यंग हसबेन्ड मिशन
(D) द्वितीय आंग्ल सिख युद्ध
42. किसने कहा “वेदों की ओर लौटो”?
(A) दयानन्द सरस्वती 
(B) विवेकानन्द
(C) देवेन्द्रनाथ टेगौर
(D) केशवचन्द्र सेन
43. सैयद अहमद खां के मुख्य परामर्श दाता तथा विश्वास पात्र थे – 
(A) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हण्टर
(B) थियोडर ब्रेक 
(C) थियोडर मैंसन
(D) शौकत अली
44. पूना में सुप्रसिद्ध फर्ग्युसन कॉलेज 1885 में प्रारम्भ किया – 
(A) डेक्कन एजूकेशन सोसायटी द्वारा
(B) सर्वेन्ट ऑफ इण्डिया सोसायटी द्वारा
(C) सोशल सर्विस लीग द्वारा
(D) थियोसोफिकल सोसायटी द्वारा
45. होमरूल आन्दोलन प्रारम्भ किया. 
(A) तिलक और मालवीय ने
(B) तिलक और एनी बेसेन्ट ने 
(C) मालवीय और लाजपत राय ने
(D) एनी बेसेन्ट और लाजपत राय ने
46. रौलेट सत्याग्रह किसने छेड़ा ?
(A) महात्मा गांधी 
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) एनी बेसेन्ट
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *