NCERT Solutions Class 9Th Social Science Chapter – 7 इतिहास और खेल : क्रिकेट की कहानी (इतिहास – भारत और समकालीन विश्व -1)
NCERT Solutions Class 9Th Social Science Chapter – 7 इतिहास और खेल : क्रिकेट की कहानी (इतिहास – भारत और समकालीन विश्व -1)
अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
इतिहास और खेल : क्रिकेट की कहानी
1. किस देश ने क्रिकेट का आविष्कार किया ?
उत्तर – इंग्लैंड ने ।
2. क्रिकेट का खेल अंग्रेज जाति के किन मूल्यों का प्रदर्शित करता है ?
उत्तर – बराबरी का, न्याय, अनुशासन और शराफत को।
3. क्रिकेट के मैच किस चीज को सामने रखकर आयोजित किये जाते है ?
उत्तर – विश्व के विभिन्न राष्ट्रों से भाईचारे और मित्रता के सम्बन्ध स्थापित करने के लिए।
4. बैट शब्द से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर – यह अंग्रेजी भाषा का एक पुराना शब्द है जिसका अर्थ है एक कुन्धा या डंडा ।
5. खेल से क्या लाभ है ?
उत्तर – किसी भी खेल द्वारा हम मनोरंजन करते हैं, एक दूसरे से होड़ लेते हैं, अपने आपको स्वस्थ रखते हैं और अपनी सामाजिक तरफदारी को प्रदर्शित करते हैं।
6. टेस्ट क्रिकेट की किसी एक विशेषता को लिखें।
उत्तर – टेस्ट क्रिकेट का खेल पाँच दिन तक निरन्तर चलता है, विश्व का और कोई अन्य खेल इसके आधे समय भी नहीं चलता।
7. क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है ?
उत्तर – इसे 22 गज निश्चित किया गया है परन्तु मैदान का आकार प्रकार एक-सा नहीं होता। कोई वर्गाकार हो सकता है, कोई आयाताकार हो सकता है जबकि कोई अन्य अण्डे की शक्ल का हो सकता है।
8. कौन-सा क्रिकेट का मैदान अण्डाकार आकृति का है ?
उत्तर – एडीलेड क्रिकेट ग्राउंड चैन्नई का चेपक ग्राउंड भी अण्डाकार है।
9. कौन-सा क्रिकेट का मैदान बड़ा है- मेलबर्न का क्रिकेट मैदान या दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान ?
उत्तर – मेलबर्न का क्रिकेट मैदान ।
10. ‘क्रिकेट के कानून’ कब लिखे गए ?
उत्तर – 1744 ई० में ।
11. स्टंप और गिल्लियाँ का क्या आकार होना चाहिए ?
उत्तर – स्टंप की ऊँचाई 22 इंच होनी चाहिए जबकि उनके बीच की गिल्लियाँ 6 इंच की होनी चाहिए ।
12. क्रिकेट के ‘बाल’ का वजन क्या होना चाहिए ?
उत्तर – 5 से 6 औंस के बीच ।
13. कब और कहाँ पहली क्रिकेट क्लब की नींव रखी गई ?
उत्तर – हैम्बडन में 1760 के दशक में ।
14. उस क्रिकेट क्लब का नाम बताएँ जिसकी नींव 1787 ई० को रखी गई।
उत्तर – मेरिलिबान क्रिकेट क्लब |
15. 1760 और 1770 के दशकों में क्रिकेट में किस नियम (या ढंग) का सूत्रपात हुआ ?
उत्तर – क्रिकेट के बाल (या गेंद) को जमीन पर लुढ़काने की जगह गेंद को हवा में लहराकर आगे पटकना ।
16. बाद में गेंद और बैट के वजन में क्या अंतर आया ?
उत्तर – बाल का वजन 5½ से 534 औंस तक हो गया जबकि बल्ले या बैट की चौड़ाई 4 इंच कर दी गई।
17. औद्योगिक क्रांति का क्रिकेट पर क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर – इसने क्रिकेट का समय निश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाई क्योंकि अब लोगों को घण्टों, दिहाड़ी या हफ्तें के हिसाब से पैसे मिलने लगे।
18. अब बल्ला या बैट कैसे और किस सामग्री से बनाया जाता है ?
उत्तर – अब बैट दो टुकड़ों से मिलकर बनता है। बैट का ब्लेड तो विलो से बनता है जबकि हैंडल बैंत का बना होता है।
19. 1930 के दशक में पहला पेशेवर खिलाड़ी कौन था जिसे कैप्टन बनाया गया ?
उत्तर – यार्कशायर का बल्लेबाज लेन हटन ।
20. विक्टोरिया के साम्राज्य निर्माताओं ने तथा अंग्रेज ज अधिकारी वर्ग ने क्रिकेट के खेल की स्तुति क्यों की ?
उत्तर – उनकी धारणा थी कि क्रिकेट के खेल के कारण ही अंग्रेज युवकों का ऊँचा चरित्र बन सका जिसके कारण वे नेपोलियन तक को युद्ध में मात दे सके।
21. हॉकी, फुटबाल और क्रिकेट के खेलों में से कौन-सा खेल औपनिवेशिक खेल बन सका ?
उत्तर – क्रिकेट का खेल ।
22. वेस्टइंडीज़ में सबसे पहले गैर गोरा क्लब कब स्थापित हुआ ?
उत्तर – 19वीं शताब्दी के अंत में ।
23. फ्रैंक वॉरल वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम के कब कैप्टन बने ?
उत्तर – 1960 ई० में ।
24. औपनिवेशिक भारत में क्रिकेट किन आधारों पर संगठित थी ?
उत्तर – वह नस्ल और धर्म के आधारों पर संगठित थी ।
25. भारत की पहली क्रिकेट क्लब कौन सी थी और वह कब स्थापित हुई ?
उत्तर – भारत की पहली क्रिकेट क्लब कलकत्ता क्लब थी जिसकी स्थापना 1792 ई० को हुई।
26. आरम्भ में अंग्रेजों की क्रिकेट के खेल को लेकर भारतीयों के विषय में क्या धारणा थी ?
उत्तर – उनके अनुसार भारतीयों में क्रिकेट के लिये अवश्य हुनर की कमी है और न ही उनसे इसे खेलने की आशा की जानी चाहिए ।
27. भारत में हिन्दुस्तानी क्रिकेट की शुरूआत किस नगर में की गई ?
उत्तर – बम्बई में ।
28. बम्बई में क्रिकेट के शुरू करने का श्रेय किन लोगों को जाता है ?
उत्तर – पारसियों को एक छोटे से समुदाय को ।
29. भारत में सबसे पहली किस क्रिकेट क्लब की नींव रखी थी ।
उत्तर – ओरिएंटल क्रिकेट क्लब ।
30. चतुष्कोणीय टुर्नामेंट में कौन-कौन सी चार टीमें थीं ?
उत्तर – (क) यूरोपीय लोगों की,
(ख) परसी लोगों की,
(ग) हिन्दुओं की,
(घ) मुसलमानों की ।
31. भारत में पहले टैस्ट मैच का कप्तान कौन था ?
उत्तर – सी० के० नायडू ।
32. इंटरनेशनल क्रिकेट कांफ्रेंस पर 1989 तक किन दो देशों का विशेषाधिकार बना रहा ?
उत्तर – इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया का ।
33. किस देश ने क्रिकेट टैस्ट मैचों में भी रंगभेद की नीति को बनाए रखा।
उत्तर – दक्षिणी अफ्रीका ने ।
34. 1971 का वर्ष क्रिकेट के इतिहास में क्यों विशेष स्थान रखता है ?
उत्तर – क्योंकि इस वर्ष इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में मेलबर्न में सबसे पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया।
35. कौन-सा खेल पहले उपनिवेशों में विकसित हुआ और बाद में ब्रिटेन पहुँचा ?
उत्तर – पोलो का खेल जिसे खिलाड़ी घोड़े पर सवार होकर खेलते हैं।
36. 18वीं शताब्दी के मध्य तक क्रिकेट के बल्ले की बनावट कैसी थी ?
उत्तर – 18वीं शताब्दी के मध्य तक क्रिकेट के बल्ले की बनावट हॉकी-स्टिक की भाँति नीचे से मुड़ी हुई होती थी, ताकि बैट के नीचे का घुमाव बल्लेबाज का गेंद से सम्पर्क करने में अधिक सहायक हो ।
37. क्रिकेट के अमीर खिलाड़ियों को शौकीन खिलाड़ी क्यों कहा जाता था ?
उत्तर – क्योंकि वे अपने मजे के लिये क्रिकेट खेलते थे न कि अपनी रोजी-रोटी के लिये ।
38. विक्टोरियाई साम्राज्य निर्माता दूसरे देशों को जीतना निःस्वार्थ समाज सेवा क्यों मानते थे ?
उत्तर – उनका विचार था कि अंग्रेजी विजय के पश्चात् जब दूसरे देशवासी अंग्रेजी कानून और पश्चिमी ज्ञान के सम्पर्क में आयेंगे तो वे सभ्यता का पाठ सीख जायेंगे जिनसे उनका उद्धार और कल्याण होगा।
39. केरी पैकर का नाम क्रिकेट के इतिहास में क्यों इतना प्रसिद्ध है ?
उत्तर – उसने पहले तो विश्व के 51 सबसे उत्तम क्रिकेट खिलाड़ियों से मैच खिलवाने के समझौते किये और फिर दो वर्ष तक उनके मैचों को टेलीविजन पर दर्शकों को दिखाया । उसके इस प्रयत्न एवं प्रदर्शन से क्रिकेट का खेल बहुत लोकप्रिय हो गया ।
40. 1893-1894 में लड़कियों के लिए खेल के बारे में क्या नई अनुशंसाएँ थीं ?
उत्तर – 1890 के दशक तक विद्यालयों ने खेल मैदान बनाना आरंभ कर दिया था तथा लड़कियों के लिए खेल खेलना आरंभ कर दिया था लेकिन प्रतियोगितायें अभी भी आरंभ नहीं हुई थी।
डोराथी बीले ने इस बारे में स्कूल परिषद् को कुछ नये बिंदु बताएमैं बहुत इच्छुक हूँ कि लड़कियों को अति अभ्यास नहीं करना चाहिए तथा न ही एथेलेटिक प्रतिद्वन्दी बनना चाहिए। मैं समझती हूँ कि उन्हें बोटेनी, ज्योलोजी, में रुचि लेनी चाहिए ।
41. टी० वी० प्रसारण ने क्रिकेट को कैसे बदल दिया ?
उत्तर – टी० वी० प्रसारण ने क्रिकेट की पहुँच को छोटे शहरों एवं गाँवों के दर्शकों तक बढ़ा दिया ।
लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
इतिहास और खेल : क्रिकेट की कहानी
1. टेस्ट क्रिकेट कई मायनों में एक अनूठा खेल है। इस बारे में चर्चा करें कि यह किन-किन अर्थों में बाकी खेलों से भिन्न है ?
उत्तर – टेस्ट क्रिकेट का अनूठापन तथा अन्य खेलों से इसकी भिन्नता- टेस्ट क्रिकेट एक अनूठा खेल है जिसकी अन्य आपसी खेल से अनेक भिन्नताएँ हैं
(क) यह अकेला ऐसा अनूठा खेल है जो पाँच दिन तक लगातार चले और फिर भी कोई परिणाम न निकले। फुटबाल और हॉकी जैसे अन्य आपसी खेल कुछ घण्टे ही चलते है और उनका कोई नतीजा अवश्य निकल आता है।
(ख) क्रिकेट की एक अन्य अनूठी बात यह है कि इसकी पिच की लम्बाई तो निश्चित (22 गज) होती है। परन्तु मैदान का आकार प्रकार एक सा नहीं होता। एडीलेड ओवल की तरह इसका आकार अंडाकार भी हो सकता है और चेन्नई के चेपक की तरह लगभग गोल भी। इसके मुकाबले में हॉकी और फुटबाल जैसे अन्य टीम खेलों में मैदान का आकार-प्रकार लगभग निश्चित होता है।
(ग) बाकी अन्य खेलों (जैसे हाकी व साकर) के मुकाबले में क्रिकेट के नियम या कायदे-कानून सबसे पहले बने। क्रिकेट के कानून पहले पहल 1744 ई० में लिखें गए और विश्व का पहला क्रिकेट क्लब हेम्बलडन 1760 के दशक में बना और एम० सी० क्लब (या मेरिलिबॉन क्रिकेट क्लब) की स्थापना 1787 ई० में हुई।
2. भारत में पहला क्रिकेट क्लब पारसियों ने खोला टिप्पणी लिखें।
उत्तर – पारसियों ने सबसे पहले भारत में क्रिकेट क्लब की स्थापना की। क्योंकि ये लोग व्यापारी थे अतः अंग्रेजों के निकट संपर्क में रहते थे। पहला भारतीय क्रिकेट क्लब ओरियन्टल क्रिकेट क्लब के नाम से मुंबई में 1848 में स्थापित किया गया। पारसी क्लब पारसियों द्वारा चलाया जाता था जिसमें टाटा, वाडिया जैसे व्यापार थे। पारसियों द्वारा जिमखाने की स्थापना दूसरों के लिए एक उदाहरण बन गया।
3. महात्मा गाँधी पेंटांग्युलर टूर्नामेंट के आलोचक थे । वर्णन करें ।
उत्तर – जिमखाना क्रिकेट का इतिहास साम्प्रदायिक आधार पर था जो टीमें उसमें खेलती वे प्रसिद्ध थीं। प्रथम श्रेणी का वह टूर्नामेंट खेलने के लिए वह प्रदेशों का प्रतिनिधित्व नहीं करती थी जैसे आज रणजी ट्राफी में है। टूर्नामेंट चतुर्थ कहलाता था क्योंकि इसमें चार टीमें थीं- (i) यूरोपियन, (ii) पारसी, (iii) हिंदू, (iv) मुसलमान । जब पाँचवीं टीम इसमें सम्मिलित हुई जिसे शेष कहा गया तो उसे पेन्टांग्यूलर कहने लगे। शेष में सभी समुदाय थे जैसे भारतीय ईसाई । उदाहरण के लिए विजय हजारे एक ईसाई थे जो शेष टीम के लिए खेले । बाद में राजनीतिज्ञों, पत्रकारों तथा क्रिकेटरों ने इस तरह के पेन्टांग्यूलर टूर्नामेन्टों की आलोचना की। इसलिए महात्मा गाँधी ने भी इस टूर्नामेंट की आलोचना की जब समाज के सभी वर्ग मिलकर विदेशी सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं तब ऐसे टूर्नामेंट भेदभाव तथा अलगाव को जन्म देंगे ।
4. आईसीसी का नाम बदल कर इम्पीरियल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस के स्थान पर इंटरनेशनल (अंतर्राष्ट्रीय) क्रिकेट कॉन्फ्रेंस कर दिया गया। टिप्पणी लिखें।
उत्तर – भारत अगस्त 1947 में स्वतंत्र हुआ। स्वतंत्र के पश्चात् क्रिकेट ब्रिटिश साम्राज्य के चुंगल से निकलना आरंभ हो गया । इम्पीरियल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस का नाम 1965 में बदल दिया गया और अब इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉन्फ्रेंस कहा जाने लगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉन्फ्रेंस श्वेत राष्ट्रों द्वारा संचालित नहीं की जाती है। भारतीय उपमहाद्वीप में इसकी लोकप्रियता ऐशियाई क्रिकेट राष्ट्रों के महत्त्व को दे गई।
5. आई० सी० सी० मुख्यालय लंदन की जगह दुबई में स्थानांतरित कर दिया गया । टिप्पणी लिखें।
उत्तर – आई० सी० सी० मुख्यालय के स्थानांतरण का महत्त्व – एक साधारण तथ्य ने क्रिकेट में शक्ति संतुलन को बदल दिया। यह एक प्रक्रिया थी जो ब्रिटिश साम्राज्य के टूटने पर भूमंडलीकरण द्वारा हुई । जब से भारत सबसे बड़ा क्रिकेट प्रेमी देश बना और सबसे बड़े क्रिकेट के बाजार के रूप में स्थापित हुआ तब से क्रिकेट के खेल का केंद्र दक्षिण एशिया में स्थानांतरित हो गया। यह स्थानांतरण आई०सी०सी मुख्यालय के लंदन से दुबई में हुआ ।
6. शौकिया खिलाड़ियों और पेशेवर खिलाड़ियों में क्या अंतर था ?
उत्तर – (क) शौकिया खिलाड़ी मजे के लिये क्रिकेट खेलते थे, जबकि पेशेवर खिलाड़ी अपनी रोजी-रोटी के लिये ।
(ख) शौकिया खिलाड़ी को जेंटलमैन की उपाधि दी जाती थी जबकि पेशेवरों को केवल खिलाड़ी कहा जाता था ।
(ग) शौकीन प्रायः बल्लेबाज होते थे जबकि पेशेवर खिलाड़ी गेंदबाज होते थे।
7. यह क्यों कहा जाता है कि ‘वाटरलू का युद्ध ईटन के खेल के मैदान में जीता गया।”
उत्तर – (क) इसका यह अर्थ है कि इंग्लैंड ने वाटरलू का जो युद्ध जीता उसके पीछे ईटन जैसे पब्लिक स्कलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सिखाए गए ऊँचे नियमों से है।
(ख) ऐसे स्कूलों में बच्चों को उच्च सैनिक शिक्षा भी दी जाती थी जो युद्ध जीतने में काफी सहायक सिद्ध हुई।
(ग) पब्लिक स्कूलों के जन्मदाता टामस आर्नल्ड तो यह मानते थे कि क्रिकेट को खेलने से बच्चों में जो देशप्रेम, भाईचारे, अनुशासन, स्वाभिमान के महान गुण उजागर होते हैं वही किसी विजय का मूल आधार बनते हैं।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर
इतिहास और खेल : क्रिकेट की कहानी
1. ऐतिहासिक रूप से एक ग्रामीण खेल के रूप में पैदा होने से टेस्ट क्रिकेट में किस तरह की विलक्षणताएँ पैदा हुई हैं ?
उत्तर – क्रिकेट के नियमों का विकास समय के साथ-साथ होता रहा परन्तु फिर भी यह खेल अपने ग्रामीण अतीत के साथ जुड़ा रहा –
(क) क्रिकेट की ग्रामीण सम्बन्ध की पुष्टि इस बात से हो जाती है कि आरम्भ में क्रिकेट मैच की समय सीमा कोई निश्चित नहीं थी । खेल तब तक चलता रहता था जब तक एक टीम दूसरी टीम को दुबारा पूरा आउट न कर दे ग्रामीण जीवन की गति बड़ी धीमी थी और क्रिकेट के नियम इन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाए गए । परन्तु जब औद्योगिक क्रांति के बाद जीवन की गति तेज हुई तो क्रिकेट टैस्ट मैच की सीमा पहले तीन दिन और बाद में पाँच दिन निश्चित की गई ।
(ख) क्रिकेट के मैदान के आकार अस्पष्ट होना इसके ग्रामीण की शुरूआत का सबूत है। क्रिकेट मूलतः गाँव के बाहर सांझी भूमि में खेला जाता था जिस पर सब गाँव वालों का हक होता था। क्योंकि इस सांझी भूमि, जिसे कॉमन्स कहा जाता था, का आकार हर गाँव में अलग-अलग होता था इसलिए क्रिकेट के मैदान का आकार प्रकार निश्चित नहीं हो सकता था जब बाद में सीमा रेखा क्रिकेट के नियमों का हिस्सा भी बनी तो भी क्रिकेट से उसकी दूरी निश्चित नहीं की गई। इस सम्बन्ध में नियम यह कहता है कि ‘अंपायर दोनों कप्तानों से मिलकर खेल के इलाके की सीमा तय करेगा।’
(ग) यदि हम क्रिकेट खेल के उपकरणों को ही देखें तो पता चलता है कि समय के साथ बदलने के बावजूद क्रिकेट ने अपनी ग्रामीण जड़ों को नहीं छोड़ा । क्रिकेट के सबसे आवश्यक उपकरण जैसे बल्ला, स्टंप व गिल्लियाँ आदि, प्रकृति में उपलब्ध पूर्व- औद्योगिक सामग्री अर्थात् लकड़ी आदि से ही बनते हैं। इसी प्रकार बल्ला और गेंद आदि हाथ से ही बनते हैं न किसी मशीन द्वारा । गोल्फ और टेनिस के विपरीत, क्रिकेट अपने उपकरणों के लिये प्लास्टिक, फायबर-शीशा या धातु जैसी औद्योगिक या कृत्रिम सामग्री के प्रयोग को सिरे से नकारा है।
2. भारत और वेस्टइंडीज में ही क्रिकेट क्यों इतना लोकप्रिय हुआ ? क्या आप बता सकते हैं कि यह खेल दक्षिणी अमेरिका में इतना लोकप्रिय क्यों नहीं हुआ ?
उत्तर – भारत और वेस्टइंडीज में क्रिकेट इतना लोकप्रिय क्यों हुआ ? यह बड़ी अजीब बात है कि जब हॉकी और फुटबाल जैसे टीम खेल अंतर्राष्ट्रीय बन गए, क्रिकेट औपनिवेशिक खेल ही बना रहा, अर्थात् यह उन्हीं देशों तक सीमित रहा जो भारत और वेस्टइंडीज की भाँति ब्रिटिश साम्राज्य के अंग थे।
वेस्टइंडीज में बसने वाले गोरे यह खेल अपने साथ ले गए, परन्तु भारत में इस खेल को स्थानीय अमीरों और उच्च वर्ग ने अपनाया क्योंकि यह खेल सामाजिक श्रेष्ठता का प्रतीक बन चुका था और भारतीय इसमें पीछे नहीं रहना चाहते थे। क्रिकेट दक्षिणी अमेरिका में इतना लोकप्रिय क्यों नहीं हुआ- जैसा कि ऊपर कहा गया है कि क्रिकेट का खेल उन्हीं देशों में लोकप्रिय हुआ जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य के अंग थे। परन्तु दक्षिणी अमेरिका के बहुत से देश दूसरी यूरोपीय शक्तियों के अधीन रहे, न कि इंग्लैंड के । जैसे चिल्ली और अर्जेंटीना स्पेन के अधीन रहे, ब्राजील पुर्तगाल के अधीन रहा, फ्रेंच गुयाना फ्रांस के अधीन था, सुरीनाम और डच गुयाना हालैंड के अधीन रहा। इसलिए दक्षिणी अमेरिका के बहुत से देश इंग्लैंड के सम्पर्क में न आ सके। क्रिकेट, जो बिल्कुल एक अंग्रेजी खेल था, दक्षिणी अमेरिका के विभिन्न देशें में लोकप्रिय न हो सका। आज भी दक्षिणी अमेरिका के किसी भी देश की क्रिकेट टीम विश्व स्तर की नहीं है ।
3. तकनीक के क्षेत्र में आए बदलावों, खासतौर से टेलीविजन तकनीक में आए परिवर्तनों से समकालीन क्रिकेट के विकास पर क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर – इस बात में कोई भी अतिश्योक्ति नहीं कि तकनीक के क्षेत्र में आए बदलावों, खासतौर से टेलीविजन तकनीक में आए परिवर्तनों से समकालीन क्रिकेट के विकास पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ा है।
यह बात निम्नांकित विवरण से और भी स्पष्ट हो जाती है-
(क) टीवी प्रसारण द्वारा क्रिकेट की जो पहुँच छोटे शहरों और गाँवों के दर्शकों तक हो गई, उसने इस खेल की लोकप्रियता को चार चाँद लगा दिये । अब हर कोई, क्या शहर में रहने वाला और क्या गाँव में रहने वाला, भारतीय खिलाड़ियों के हर चौके और छक्के पर झूम उठता है। बिना टीवी के यह सब कुछ कैसे सम्भव हो सकता था ।
(ख) टीवी के कारण क्रिकेट का खेल हर बच्चे के आकर्षक का मुख्य केन्द्र बन गया है। बड़ों से अधिक छोटे बच्चे इस खेल में अधिक दिलचस्पी दिखाते हैं और बैटिंग से लेकर बाउलिंग तक की हर पेचीदगियों को समझते है। ऐसे में ही स्कूलों से हमारे क्रिकेट के खिलाड़ी निकल कर आते हैं। आज के बालल- क्रिकेट खिलाड़ी टीवी की ही तो देन हैं।
(ग) इस टीवी प्रसारण के कारण ही हमारे क्रिकेट बोर्ड जैसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड, जो बी० सी० सी० आई० के नाम से जाना जाता है। कितने धनी हो चुके हैं। प्रसारण के एकाधिकार से वे अगणित धनराशि कमाने लगे हैं। टीवी से पहले उन्हें कौन पूछता था ।
(घ) टीवी के कारण ही हमारे क्रिकेट खिलाड़ी एक जानी मानी हस्ती बन गए हैं। हर कोई व्यापारिक कम्पनी उन्हीं द्वारा अपनी वस्तुओं का प्रचार और प्रसारण करने पर अपनी बिक्री कई गुणा बढ़ा लेती है और ऐसे में खिलाड़ियों की भी चाँदी हो जाती है ।
4. ‘क्रिकेट तथा विक्टोरियन इंग्लैंड’ पर एक निबंध लिखें ।
उत्तर – (क) इंग्लैंड में क्रिकेट संघ ने अंग्रेजी सामाजिकता को प्रदर्शित किया । धनी लोग जो शौकिया क्रिकेट खेल सकते थे शौकीन कहलाये तथा गरीब लोग जो जीविका के साधन के रूप में क्रिकेट खेलते थे वे व्यवसायी कहलाये ।
(ख) शौकीनों का कारण – शौकीन दो कारणों से बने-
(i) वे लोग खेल को आराम का साधन मानते थे।
(ii) इस खेल में अधिक धन नहीं था ।
(ग) व्यवसाय के लिए क्रिकेट
(i) क्रिकेट के व्यवसायिवों की मजदूरी अनुदान अथवा गेट पर आये धन से दी जाती थी ।
(ii) क्रिकेट का खेल मौसमी खेल था तथा इसमें वर्ष भर के लिए रोजगार नहीं मिलता था । अधिकतर लोग सर्दियों में काम करते थे ।
(घ) शौकीनों की सामाजिक उच्चता
(i) शौकीनों का बड़प्पन क्रिकेट की परंपरा बन गया । इनको भला आदमी समझा जाने लगा जबकि व्यवसायी को एक खिलाड़ी ही समझा गया।
(ii) व्यवसायी यहाँ तक कि दूसरे दरवाजे से मैदान में आते थे।
(iii) शौकीन बल्लेबाज थे तथा तेज गेंदबाज व्यवसायी खिलाड़ी करते थे ।
(ङ) क्रिकेट एक बल्लेबाज का खेल था, क्योंकि इसके नियम भले आदमी के पक्ष में बने थे जो बल्लेबाज था । शौकीनों का सामाजिक बड़पन्न क्रिकेट का कप्तान बनाने का एक कारण था इसलिए नहीं कि बल्लेबाज एक अच्छा खिलाड़ी था ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here