NCERT Solutions Class 9Th Social Science Chapter – 6 जनसंख्या (भूगोल – समकालीन भारत -1)
NCERT Solutions Class 9Th Social Science Chapter – 6 जनसंख्या (भूगोल – समकालीन भारत -1)
अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
जनसंख्या
1. सही विकल्प का चयन करें –
(i) निम्नांकित में से किस क्षेत्र में प्रवास, आबादी की संख्या, वितरण एवं संरचना में परिवर्तन लाता है –
(क) प्रस्थान करने वाले क्षेत्र में,
(ख) आगमन वाले क्षेत्र में,
(ग) प्रस्थान एवं आगमन दोनों क्षेत्रों में,
(घ) इनमें से कोई नहीं ।
(ii) जनसंख्या में बच्चों का एक बहुत बड़ा अनुपात निम्नांकित में से किसका परिणाम है –
(क) उच्च जन्म दर,
(ख) उच्च मृत्यु दर,
(ग) उच्च जीवन दर,
(घ) अधिक विवाहित जोड़े ।
(iii) निम्नांकित में से कौन-सा एक जनसंख्या वृद्धि का परिमाण दर्शाता है –
(क) एक क्षेत्र की कुल जनसंख्या,
(ख) प्रत्येक वर्ष लोगों की संख्या में होने वाली वृद्धि,
(ग) जनसंख्या वृद्धि की दर,
(घ) प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या ।
(iv) 2001 की जनगणना के अनुसार एक साक्षर’ व्यक्ति वह है –
(क) जो अपने नाम को पढ़ एवं लिख सकता है,
(ख) जो किसी भी भाषा में पढ़ एवं लिख सकता है,
(ग) जिसकी उम्र 7 वर्ष है तथा वह किसी भी भाषा को समझ के साथ पढ़ एवं लिख सकता है,
(घ) जो पढ़ना, लिखना एवं अंकगणित तीनों जानता है ।
उत्तर – (i) (ग), (ii) (क), (iii) (ग), (iv) (ग)।
2. ‘जनसंख्या’ शब्द से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – एक क्षेत्र विशेष में रहने वाली स्त्री, पुरुष और बच्चों की कुल संख्या ही जनसंख्या है।
3. जनसंख्या के तीन प्रमुख पहलू कौन-कौन से हैं ?
उत्तर – जनसंख्या के तीन प्रमुख पहलू निम्नांकित हैं
(क) जनसंख्या का आकार और वितरण,
(ख) जनसंख्या वृद्धि और जनसंख्या में परिवर्तन की प्रक्रियाएँ तथा
(ग) जनसंख्या के लक्षण (विशेषताएँ) ।
4. विश्व की जनसंख्या में भारत की जनसंख्या का कितना हिस्सा है ?
उत्तर – विश्व जनसंख्या का 16.7 प्रतिशत ।
5. भारत की जनसंख्या में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या का कितने प्रतिशत हिस्सा है ?
उत्तर – 16.16% या एक अरब में से 16.6 करोड़ ।
6. राजस्थान की जनसंख्या भारत की कुल जनसंख्या का केवल 5.5% क्यों है ?
उत्तर – यह ठीक है कि क्षेत्र के हिसाब से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है लेकिन वहाँ का विशाल भू-क्षेत्र न्यून वर्षा, वृष्टि छाया क्षेत्र रहने और पवनाविमुख भाग रहने के कारण अनुपजाऊ है अतः भारत की कुल जनसंख्या में इसका हिस्सा इतना कम है।
7. जनसंख्या के आकार को बढ़ाने में किन तत्त्वों का हाथ रहता है ?
उत्तर – (क) जन्म दर और (ख) आप्रवासन।
8. जनसंख्या वृद्धि के तीन स्वरूप क्या हैं ?
उत्तर – जनसंख्या वृद्धि के तीन स्वरूप –
(क) धनात्मक वृद्धि या जनसंख्या का विस्तारण,
(ख) ऋणात्मक वृद्धि या जनसंख्या की अवनति,
(ग) शून्य वृद्धि या जनसंख्या स्थिरीकरण ।
9. जनसंख्या की विशेषताओं के पहलू क्या हैं ?
उत्तर – जनसंख्या की विशेषताओं के पहलू –
(क) आयु संरचना,
(ख) लिंग अनुपात,
(ग) साक्षरता,
(घ) व्यावसायिक ढाँचा,
(ङ) स्वास्थ्य |
10. आयु संरचना क्या है ?
उत्तर – एक देश में भिन्न-भिन्न आयु समूह के लोगों की संख्या । आयु समूह निम्नांकित हैं –
(क) बच्चे (0-14 वर्ष),
(ख) वयस्क (15-19 वर्ष),
(ग) वृद्ध (60 वर्ष और इससे अधिक)।
11. जनगणना 2001 के अनुसार भारत में लिंग अनुपात क्या है ?
उत्तर – 933 महिलाएँ प्रति हजार पुरुषों पर ।
12. अधिक लिंग अनुपात वाले राज्यों के नाम लिखें।
उत्तर – केरल और पाँडिचेरी । केरल में यह 1058 महिलाएँ प्रति 1000 पुरुष और पाँडिचेरी में 1001 महिलाएँ प्रति 1000 पुरुष का है।
13. भारत में इस समय जन्म दर क्या है ?
उत्तर – 26.1% वार्षिक ।
14. जनगणना, 2001 के अनुसार भारत में साक्षरता की दर क्या है ?
उत्तर – 65.35%
15. आश्रित या निर्भर जनसंख्या का क्या अर्थ है ?
उत्तर – 0-14 वर्ष की आयु समूह में आने वाले 15 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चे एवं महिलाओं सहित 60 वर्ष से ऊपर की आयु का वर्ग ही आश्रित या निर्भर जनसंख्या में सम्मिलित होता है।
16. 2001 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या की वृद्धि दर क्या है ?
उत्तर – 1.93% वार्षिक ।
17. आप निर्भरता प्रतिशत या अनुपात का परिकलन कैसे कर सकते हैं ?
उत्तर – कामकाजी जनसंख्या से आश्रित जनसंख्या में भाग देकर और प्राप्त भागफल में 100 गुणा करके आर्थत –
निर्भरता अनुपात = आश्रितों की संख्या / कामकाजी जनसंख्या × 100
18. भारत में जन्म समय की प्रत्याशित आयु (जीवन प्रत्याशा) क्या है ?
उत्तर – 64.6 वर्ष (2003 की गणना के अनुसार ) ।
19. भारत में मृत्यु दर क्या है ?
उत्तर – 8.7 प्रति हजार व्यक्ति ।
20. भारत में लड़के और लड़कियों की विवाह योग्य कानूनी आयु क्या है ?
उत्तर – क्रमशः 21 और 18 वर्ष । हाल में ही सरकार यही के समाज में आने वाले कुछ परिवर्तनों के नजरिए से बालिकाओं की विवाह योग्य आयु घटाने पर विचार कर रही है।
21. 1951 और 2001 की जनगणना में शहरी जनसंख्या की तुलनात्मक वृद्धि को लिखें ।
उत्तर – इन दो जनगणनाओं में यह 17.29% से बढ़कर 27.78% पर पहुँची है। ग्रामीण जनसंख्या के महानगरों में प्रवास की प्रवृत्ति बढ़ने के कारण ऐसी वृद्धि हुई है।
22. वृद्ध समूह का प्रतिशत क्या है ?
उत्तर – 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में यह कुल जनसंख्या का 6.97% है।
23. जनसंख्या का विस्तार क्या है ?
उत्तर – यह प्रति दशक जनसंख्या में होने वाली निरपेक्ष वृद्धि का सूचक है । जैसे- 1951 में कुल जनसंख्या 36.10 करोड़ थी जबकि जनसंख्या विस्तार 4.24 करोड़ था ।
24. 2001 की जनगणना के अनुसार महिलाओं और पुरुषों की पृथक-पृथक जनसंख्या क्या है ?
उत्तर – पुरुषों की 53.2 करोड़ और महिलाओं की 49.6 करोड़, यह कुल जनसंख्या 102.87 करोड़ का हिस्सा है।
25. जनगणना, 2001 के अनुसार भारत का जनसंख्या घनत्व लिखें ।
उत्तर – 324 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी० ।
26. भारत में 0-14 वर्ष या 15-59 वर्ष मे से कौन सा आयु समूह बड़ा है ?
उत्तर – 0-14 वर्ष का आयु समूह ( कुल जनसंख्या का 34.33% )।
लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
जनसंख्या
1. जनसंख्या वृद्धि के महत्त्वपूर्ण घटकों की व्याख्या करें ।
उत्तर – जनसंख्या वृद्धि के महत्त्वपूर्ण घटक तीन हैं- जन्म दर, मृत्यु दर और जनसंख्या पलायन।
(क) जन्मदर – यदि बच्चों के जन्म की संख्या अधिक होगी तो निःसन्देह इससे जनसंख्या वृद्धि बढ़ेगी। और इसके विपरीत यदि बच्चों की जन्म दर कम हो जायेगी उससे जनसंख्या वृद्धि में कमी आयेगी। बच्चे अधिक होने से वृद्धि दर बढ़ेगी और कम होने से वृद्धि दर कम होगी।
(ख) मृत्यु दर – यदि मृत्यु दर अधिक होगी तो जनसंख्या वृद्धि में कमी आयेगी और यदि मृत्यु दर कम होती जायेंगी तो उससे जनसंख्या वृद्धि बढ़ेगी। मृत्यु दर कम होगी तो वृद्धि अधिक होगी और मृत्यु दर बढ़ेगी तो जनसंख्या में लोग कम होते जायेंगे और जनसंख्या वृद्धि में कमी देखने को मिलेगी ।
(ग) प्रवास या जनसंख्या पलायन – एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर बसने की प्रक्रिया को जनसंख्या पलायन कहते हैं। यदि जनसंख्या की यह अदला-बदली एक देश में ही हो तो इससे जनसंख्या वृद्धि में कोई अन्तर नहीं आता। परन्तु यदि जनसंख्या पलायन एक देश से दूसरे देश में हो तो इसमें जनसंख्या वृद्धि में अवश्य फर्क पड़ेगा।
2. 1981 से भारत में जनसंख्या की वृद्धि दर क्यों घट रही है ?
उत्तर – 1881 में भारत की जनसंख्या वृद्धि की वार्षिक प्रतिशत दर 2.22 थी जो 1991 में घटकर 2.14% पर आई और पुनः घटती हुई, 2001 में 1.93% वार्षिक रही है। वस्तुतः 1981 में चरम वृद्धि 68.33 करोड़ थी जो 16.30 करोड़ की बढ़ोत्तरी प्राप्त कर 1991 में 84.64 करोड़ पर पहुँची और पुनः 18.23 करोड़ बढ़कर 2001 में एक अरब को छूने लगी। जब जनसंख्या वृद्धि की वास्तविक दशा यह है तो यह प्रश्न उठता है कि जनसंख्या का वेग या वार्षिक प्रतिशत वृद्धि दर इसका विपर्यय चित्र क्यों दिखा रही है अर्थात् घटती हुई दर क्यों दिखाई पड़ रही है ? इस प्रश्न के उत्तर में यह कहा जा सकता है कि एक विशाल जनसंख्या में जब निम्न वार्षिक दर रहती है तो उस समय उसमें चरम वृद्धि सदा अधिक रहती है। जैसे- जब हम एक स्कूल- सत्र से दूसरे सत्र में छात्रों की 98 से बढ़कर 200 संख्या होने की Ww स्थिति को लें तो प्रतिशत में यह 95% आती है जबकि संख्या में चरम / निरपेक्ष वृद्धि (200-98) = 102 छात्रों की हुई है। ठीक ऐसा ही अन्तर जनसंख्या की – निरपेक्ष वृद्धि और प्रतिशत वार्षिक of वृद्धि में रहत है । इस प्रसंग में हम यह कहना चाहेंगे कि निरपेक्ष जनसंख्या प्रतिशत में हम जो गिरावट देखते हैं वह जन्म दर पर लगाए गए सार्थक नियंत्रण के कारण ही दिखाई पड़ती है।
3. आयु संरचना, जन्म दर एवं मृत्यु दर को परिभाषित करें।
उत्तर – आयु संरचना- किसी विशेष देश की जनसंख्या की आयु संरचना वहाँ के विभिन्न आयु समूहों की संख्या को बताता है। ये विभिन्न आयु समूह है- बच्चे ( हैं- बच्चे (0-14 वर्ष), वयस्क (15-59 वर्ष) और वृद्ध (60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग) साधारणतयः बच्चे और वृद्ध अधिक दृष्टि से उत्पादनशील नहीं होते और अपनी सभी आवश्यकताओं (जैसे— भोजन, वस्त्र, इलाज आदि) के लिये वयस्कों पर निर्भर करते है ।
जन्म दर- जन्म दर से हमारा अभिप्राय किसी क्षेत्र या देश में एक विशेष अविध में जन्म लेने वालों की संख्या से होता है। इसको प्रति हजार व्यक्तियों मं गिना जाता है ।
मृत्यु-दर- मृत्यु दर से हमारा अभिप्राय किसी क्षेत्र या देश में एक विशेष अवधि में मरने वालों की संख्या से होता है। इसको भी प्रति हजार व्यक्तियों में गिना जाता है।
4. प्रवास (जनसंख्या पलायन), जनसंख्या परिवर्तन का एक कारक है। कैसे ?
उत्तर – जनसंख्या का एक स्थान से दूसरे स्थान को पलायन की प्रक्रिया को जनसंख्या ismy पलायन की संज्ञा दी जाती है। जनसंख्या पलायन जनसंख्या में परिवर्तन लाने का का एक मुख्य कारक सिद्ध होता है। इससे जनसंख्या के घनत्व और वितरण में काफा अन्तर पड़ जाता है।
जनसंख्या पलायन दो प्रकार का होता है- आन्तरिक पलायन और बाह्य पलायन । आन्तरिक पलायन का जनसंख्या के वितरण में तो अवश्य अन्तर पड़ता है परन्तु उसका जनसंख्या वृद्धि में कोई अन्तर नहीं पड़ता। इसके विपरीत बाह्य पलायन का जनसंख्या वृद्धि में काफी अन्तर पड़ता है जिस देश को छोड़कर लोग दूसरे देश में चले जाते हैं उसकी जनसंख्या अवश्य कम हो जाती है और जिसमें लोग चले जाते है उसकी जनसंख्या अवश्यक बढ़ जाती है। यदि बंगला देश से बहुत से लोग भारत में पलायन कर जायें तो भारत की जनसंख्या में आवश्यक वृद्धि आयेगी परन्तु बंगलादेश में कमी आयेगी।
5. जनसंख्या वृद्धि एवं जनसंख्या परिवर्तन के बीच अंतर स्पष्ट करें।
उत्तर – जनसंख्या वृद्धि –
(क) इसका निर्धारण जनसंख्या में जुड़ने वाले तथा जनसंख्या से विलग होने वाले व्यक्तियों की संख्या से होता है ।
(ख) जनसंख्या वृद्धि के दो मानदंड विस्तार और वेग हैं।
(ग) जनसंख्या वृद्धि को आरंभिक जनसंख्या आकार, जन्म-दर एवं आप्रवासन को जोड़कर तथा इस योग को मृत्यु दर एवं उत्प्रवासन की दरों के योग से घटाकर ज्ञात करते हैं ।
(घ) बड़ी जनसंख्या में वार्षिक दर न्यून रहने पर भी यह चरम / निरपेक्ष वृद्धि को बढ़ाती है। जैसे— 1991 के 2.22% से वार्षिक दर 2001 में घटकर केवल 1.93% रही लेकिन 1991 की 16.30 करोड़ चरम / निरपेक्ष वृद्धि 2001 में बढ़कर 18.23 हो गई।
> जनसंख्या परिवर्तन-
(क) इसका निर्धारण जन्म दर, मृत्यु दर और प्रवास से होता है ।
(ख) उच्च जन्म दर और घटती हुई मृत्यु दर के कारण जनसंख्या में परिवर्तन होता है।
(ग) जनसंख्या परिवर्तन, धनात्मक या ऋणात्त्मक में कोई भी हो सकता है। जैसे- जन्म दर और आप्रवासन की दर से उत्प्रवासन दर अधिक रहने पर ऋणात्त्मक होता है और इसके विपरीत स्थिति में धनात्मक होता है।
(घ) यह बहुत से घटकों पर निर्भर करता है अर्थात् परिवार नियोजन के प्रति जन-जागरूकता, आप्रवासन पर प्रतिबंध लगाने वाले कानूनों का पारित किया जाना इत्यादि ।
6. व्यावसायिक संरचना एवं विकास के बीच क्या संबंध है ?
उत्तर – व्यावसायिक संरचना और विकास में आपसी संबंध- व्यावसायिक संरचना का विकास पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। व्यवसाय प्रायः चार प्रकार के गिने जाते हैं— प्राथमिक, द्वितीयक, तृतीयक और चतुर्थीक में बाँटा जाता है। प्राथमिक व्यवसायों कृषि, पशुपालन, खनन, लकड़ी काटना, मत्स्य ग्रहण आदि आ जाते हैं, द्वितीयक व्यवसायों में सभी प्रकार के निर्माण संबंधी व्यवसाय जैसे- चीनी बनाना, कागज बनाना, कपड़ा बनाना आदि व्यवसाय आ जाते हैं, तृतीयक व्यवसायों में यातायात, संचार, बैंक और व्यवसाय आ जाते हैं जबकि चतुर्थ श्रेणी के व्यवसायों में कुछ विशेष ज्ञान संबंधी व्यवसाय आ जाते हैं। जो देश प्रायः प्राथमिक या द्वितीयक व्यवसायों में लगे होते हैं, जैसे- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका आदि उन्हें विकासशील देश कहा जाता है। जबकि यू० एस० ए०, इंग्लैंड, फ्रांस आदि देश जो तृतीयक या चतुर्थीक व्यवसायों में लगे होते हैं उन्हें विकसित देश कहा जाता है।
इस प्रकार, व्यवसायिक संरचना और विकास का चोली-दामन का साथ है। इन्हीं व्यवसायों के आधार पर ही किसी देश के विकास को आँका जाता है ।
7. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 की मुख्य विशेषताओं का वर्णन करें।
उत्तर – राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 की मुख्य विशेषताएँ निम्नांकित हैं
(क) शिशु मृत्युदर को घटाकर 30 प्रति 1000 जीवित जन्मे शिशुओं से नीचे लाना।
(ख) माताओं में मृत्युदर को घटाकर 100 प्रति 1,00,000 जीवित जन्मे शिशुओं से नीचे लाना।
(ग) रोगों से बचाव के लिए सभी को प्रतिरोधक टीके लगाना।
(घ) 80% प्रसव नियमित डिस्पेंसरियों, अस्पतालों और प्रशिक्षित दाइयों की देखरेख में कराना ।
8. भारत में किशोर जनसंख्या का वर्णन करें।
उत्तर – (क) 10–19 आयुवर्ग के नवयुवकों को किशोर कहा जाता है। ये हमारी भविष्य की महत्त्वपूर्ण मानव सम्पदा होते हैं।
(ख) उनके लिए अच्छी और अधिक अच्छी खुराक चाहिए।
(ग) माता-पिता की आय कम होने के कारण उनको पौष्टिक भोजन नहीं मिल पाता, अतः उनमें कुपोषण पाया जाता है।
(घ) अधिकतर लड़कियों में खून की कमी पाई जाती है।
(ङ) शिक्षा तथा साक्षरता की कमी के कारण लड़कियों में अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता नहीं पाई जाती । कुपोषण की समस्या का समाधान करने के लिए शिक्षा तथा साक्षरता का प्रचार-प्रसार आवश्यक है ।
9. उन तीन आयु वर्गों का उल्लेख करें जिनमें भारत की जनसंख्या विभाजित की गई है।
उत्तर – जनसंख्या विभिन्न आयु वर्गों के अनुसार भी बाँटी जाती है। जनसंख्या की आयु-संरचना मोटे तौर पर प्रायः तीन आयु वर्गों में बाँटी जाती है— काम करने की आयु से कम आयु वाले बच्चे (15 वर्ष से कम), काम करने वाली आयु के लोग (15 से 59 वर्ष तक) तथा काम करने की आयु से अधिक आयु वाले वृद्ध लोग (59 वर्ष अधिक)। जो कोई व्यक्ति किसी उत्पादक कार्य में लगा है और उत्पादन की क्षमता रखता है वह अर्जक जनसंख्या का भाग है । यद्यपि इसके कुछ अपवाद भी हैं। गृहिणियाँ, पूर्णकालिक विद्यार्थी तथा जो 60 वर्ष की आयु के बाद भी कार्य करते रहते हैं वे अर्जक जनसंख्या में सम्मिलित हैं। 15 वर्ष से कम आयु और 59 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग आश्रित जनसंख्या के अंतर्गत आते हैं ।
10. भारत में जनसंख्या के असमान वितरण का क्या कारण है ?
उत्तर – भारत में जनसंख्या के असमान वितरण के कई कारण हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं –
(क) भारत की भौगोलिक भिन्नताएँ – भारत में ऊँचे-ऊँचे पर्वत हैं तथा वहाँ की जलवायु भी विषम है। पश्चिम की ओर थार मरुस्थल है जो रहने के अनुकूल नहीं है। प्रायद्वीपीय भाग पठार है। पठारों में सामान्यतः असमतल और चट्टानी धरातल होता है।
पहाड़ी पर रेगिस्तानी इलाकों में खेती के पर्याप्त भूमि नहीं होती, यातायात के पर्याप्त साधन सुलभ नहीं होते इसीलिए यहाँ जनसंख्या विरल पाई जाती है। दूसरी ओर उपजाऊ मृदा वाले मैदानी क्षेत्र कृषि के लिए व परिवहन व्यवस्था फैलाने के लिए अत्यधिक उपयुक्त होती है। यही कारण है कि भारत के उत्तरी मैदानों में सघन जनसंख्या पाई जाती है। डेल्टा क्षेत्रों में भी मिट्टी उपजाऊ होती है जो जनसंख्या को अपनी ओर आकर्षित करती है।
(ख) जनसंख्या उन स्थानों पर रहना पसंद करती है जहाँ रोजगार के अवसर प्राप्त हों। इसीलिए लोग तेजी से गाँवों से महानगरों की ओर पलायन कर जाते हैं। यह जनसंख्या के असमान वितरण को बढ़ावा देता है।
11. भारत में लिंग अनुपात महिलाओं के प्रतिकूल क्यों है ?
उत्तर – इसका निम्नांकित कारण है
(क) भारत के लोग पुत्र को कन्या की तुलना में अधिक महत्त्व देते हैं। वे कन्या को अपने पर भारस्वरूप मानते हैं ।
(ख) निरक्षरता के कारण कन्या / महिलाएँ चिकित्सा सुविधाएँ नहीं ले पाती हैं।
(ग) दहेज का दानव और माता-पिता का अज्ञान भ्रूण हत्या जैसा घृणित कार्य करा देता है।
12. भारत में जनसंख्या वितरण का अवधारण करने वाले घटक कौन-कौन से हैं ?
उत्तर – भारत में जनसंख्या वितरण का अवधारण करने वाले घटक –
(क) भू-आकृतियाँ,
(ख) जलवायु,
(ग) प्राकृतिक संसाधन,
(घ) परिवहन और संचार के साधन,
(ङ) उपजाऊ भूमि,
(च) औद्योगीकरण,
(छ) खनिज संपदा,
(ज) जल की उपलब्धता ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर
जनसंख्या
1. स्वस्थ जनसंख्या कैसे लाभकारी है ?
उत्तर – एक स्वस्थ जनसंख्या किसी भी देश के लिए एक बड़ा वरदान होती है। ऐसे जनसंख्या अनेक प्रकार से बड़ा लाभकारी सिद्ध होती है ।
(क) यदि जनसंख्या स्वस्थ होगी तो उस देश का दोनों वर्तमान और भविष्य सुरक्षित है।
(ख) ऐसे स्वस्थ लोग ही देश का विकास ठीक ढंग से कर सकेंगे। दोनों कृषि और उद्योगों के क्षेत्र में देश आगे बढ़ता जाएगा।
(ग) ऐसी स्वस्थ जनसंख्या ही राष्ट्रीय आय को बढ़ाने में सक्षम होगी जिससे हमारे जैसा विकासशील देश भी विकसित देशों की गिनती में आने की आशा रख सकता है।
(घ) एक स्वस्थ जनसंख्या खेलों के क्षेत्र में भी अपना नाम कर सकता है और देश के नाम को चार चाँद लगा सकती है।
(ङ) एक स्वस्थ जनसंख्या सरकार के लिए भी बड़ा वरदान सिद्ध होगी क्योंकि उसे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यों में इतना अधिक धन व्यय नहीं करना पड़ेगा ।
(च) एक स्वस्थ जनसंख्या देश की गिनती विश्व के कुछ महान देशों में करवा सकती है। रोगी लोग जब अपना भला नहीं कर पायेंगे तो ऐसे में वे दूसरों का भला क्या कर पायेंगे ।
2. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की मुख्य विशेषताएँ क्या है ?
उत्तर – राष्ट्रीय जनसंख्या नीति की मुख्य विशेषताएँ-
(क) इसमें परिवारों के नियोजन पर जोर दिया गया ताकि सदस्यों के स्वास्थ्य और विकास में वृद्धि हो सके।
(ख) यदि हर वंश या परिवार सीमा के अंदर रहेगा तो परिवार कल्याण के कार्यों को बढ़ावा मिलेगा और परिवार सुख की साँस ले सकेगा।
(ग) 14 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों के लिए शिक्षा अनिवार्य कर दी गई।
(घ) इसमें कहा गया कि बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाकर इसे 3% पर ले आना होगा।
(ङ) फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए बच्चों को टीका लगाने के कार्य को पूरा किया
जायेगा ।
(च) लड़के-लड़कियों के विवाह की आयु बढ़ा दी गई ताकि नाबालिगों का विवाह न हो सके और न ही बाल-विधवाओं की समस्या पैदा हो सके ।
(छ) परिवार-कल्याण के कार्य को लोक केंद्रित बना दिया गया ताकि इसके द्वारा अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुँच सके ।
(ज) इसमें किशोर जनसंख्या या 10 से 19 वर्ष के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया जिन्हें अच्छी खुराक और अच्छी शिक्षा की आवश्यकता है ताकि वे एक अच्छे भावी नागरिक सिद्ध हो सके ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here