Bihar Board Class 10Th Hindi Objective (2019)
Bihar Board Class 10Th Hindi Objective (2019)
Part – A
प्रश्न- संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिन्हित करें।
1. ‘सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब नहीं होते’ यह उक्ति है ?
(A) विवेकानन्द की
(B) रामकृष्ण परमहंस की
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(D) कालिदास की
2.लक्ष्मी कहानी की केन्द्रीय पात्र है।
(A) ढहते विश्वास
(B) धरती कब तक घूमेगी
(C) माँ
(D) नगर
3. गुणवाचक विशेषण है
(A) तीन किलो
(B) चार
(C) अधिक
(D) अच्छा
4. स्वर संधि का उदाहरण नहीं है
(A) गिरीश
(B) महेन्द्र
(C) एकैक
(D) वाग्पति
5. ‘सदियों की ठंडी बुझी राख सुगबुगा उठी, मिट्टी सेने का ताज पहन इठलाती है। यह पंक्ति है
(A) दिनकर की
(B) निराला की
(C) महादेवी की
(D) अज्ञेय की
6. पंडित बिरजू महाराज का जन्म ……. ई० में हुआ।
(A) 1935
(B) 1936
(C) 1937
(D) 1938
7. अशुद्ध शब्द है
(A) कर्तव्य
(B) शृंगार
(C) रोशनी
(D) दुरात्मा
8. मैक्समूलर ने वर्ष की अवस्था में लिपजिंग विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया।
(A) पन्द्रह
(B) सोलह
(C) सत्रह
(D) अठारह
9. फ्रांस का प्रमुख कला केन्द्र रहा है
(A) एफिल टावर
(B) ओविन्यो
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
10. ‘जित – जित मैं निरखत हूँ’ पाठ की विधा है
(A) साक्षात्कार
(B) निबंध
(C) कहानी
(D) काव्य
11. दुर्दान्त मानवीय विभीषिका का चित्रण करने वाले कविता है
(A) एक वृक्ष की हत्या
(B) अक्षर ज्ञान
(C) हिरोशिमा
(D) जनतंत्र का जन्म
12. ‘अधर्म’ में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) अ
(B) अध
(C) अधः
(D) अर्म
13. ‘लिखाई’ में कौन-सा प्रत्यय है
(A) ई
(B) अई
(C) खाई
(D) आई
14. ‘अति सूधो स्नेह को मारग है, जहीं नेकु सयानप बाँक नहीं।’ यह पंक्ति किस कवि की है ?
(A) गुरुनानक
(B) प्रेमधन
(C) रसखान
(D) घनानंद
15. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म …… ई० में हुआ
(A) 1914
(B) 1915
(C) 1916
(D) 1917
16. हिन्दी के आदिकवि हैं
(A) चंदबरदाई
(B) अमीर खुसरो
(C) बिहारीलाल
(D) सरहपाद
17. साँवर दइया ………. भाषा के सफल कहानीकार हैं।
(A) हिन्दी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) राजस्थानी
18. साहित्य के निर्माण में प्रतिभाशाली मनुष्यों की ……….भूमिका है।
(A) नगण्य
(B) निर्णायक
(C) नकारात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
19. रंगप्पा था
(A) जुआरी
(B) व्यापारी
(C) वकील
(D) किसान
20. शुद्ध वाक्य है
(A) आज की ताजी खबर
(B) रोटी ताजी है
(C) दाल अच्छा है
(D) हवा बहता है
21. लेखक के घर में मछली कौन खाता था ?
(A) लेखक
(B) पिता
(C) माँ
(D) बहन
22. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए ?
(A) पैसे चुराने का
(B) गहने चुराने का
(C) अंगूठी चुराने का
(D) मोती चुराने का
23. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ पाठ के लेखक हैं
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) अशोक वाजपेयी
(C) वीरेन डंगवाल
(D) रैनर मारिया रिल्के
24. तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं है
(A) राजपुत्र
(B) पवनपुत्र
(C) वनवास
(D) चौराहा
25. अव्ययीभाव समास में …… पद प्रधान होता है।
(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) दोनों
(D) सभी
26. भारत में बेरोजगारी का मुख्य कारण है
(A) जाति प्रथा
(B) दहेज प्रथा
(C) अशिक्षा
(D) भ्रष्टाचार
27. शुद्ध शब्द है
(A) अभिलाषा
(B) अभीलाषा
(C) अभिलासा
(D) अभीलासा
28. घनानंद कवि हैं
(A) रीतिमुक्त
(B) रीतिबद्ध
(C) रीतिसिद्ध
(D) छायावादी
29. जन्म से ही पागल है
(A) लक्ष्मी
(B) पाप्पाति
(C) सीता
(D) मंगु
30. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया ?
(A) पिता ने
(B) माँ ने
(C) भाई ने
(D) बहन ने
31. पंडित बिरजू महाराज ……. साल के थे तभी उनके पिता का देहावसान हो गया।
(A) साढ़े नौ
(B) दस
(C) बारह
(D) तेरह
32. स्वामी विवेकानंद ने ‘वेदान्तियों का वेदान्ती’ किसे कहा है ?
(A) टी० एस० इलियट को
(B) दयानंद सरस्वती को
(C) मैक्समूलर को
(D) राजा राममोहन राय को
33. ‘दही वाली मंगम्मा’ पाठ के लेखक हैं
(A) श्रीनिवास
(B) साँवर दया
(C) सुजाता
D) इनमें से कोई नहीं
34. स्वर संधि का उदाहरण है
(A) वाग्देवी
(B) आच्छादन
(C) वधुत्सव
(D) पुनर्जन्म
35. ललित निबंध है
(A) मछली
(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(C) बहादुर
(D) नौबतखाने में इबादत
36. ‘नौबतखाने में इवादत’ पाठ के केन्द्र में है
(A) बिरजू महाराज
(B) बिस्मिल्ला खाँ
(C) जाकिर हुसैन
(D) इनमें से कोई नहीं
37. ‘सर्वनाम’ का भेद है
(A) संबंधवाचक
(B) द्रव्यवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) भाववाचक
38. तीन बेटे की माँ है
(A) मगम्मा
(B) सीता
(C) लक्ष्मी
(D) पाप्पाति
39. निम्नलिखित में सर्वनाम है
(A) वह
(B) अच्छा
(C) मोहन
(D) माता-पिता
40. रामधारी सिंह दिनकर रचित पाठ है
(A) हिरोशिमा
(B) जनतंत्र का जन्म
(C) भारत माता
(D) मछली
41. द्वंद्व समास है
(A) दशानन
(B) प्रेमसागर
(C) दिन-रात
(D) प्रतिदिन
42. द्रव्यवाचक संज्ञा का उदाहरण है
(A) गुच्छा
(B) तेल
(C) शहर
(D) कक्षा
43. ‘सरहपाद’ की कृति है
(A) दोहाकोश
(B) पृथ्वीराज रासो
(C) मृच्छकटिकम
(D) मेघदूतम्
(A) एक वृक्ष की हत्या
44. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म किस राज्य में हुआ ?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
45. कविता नहीं है
(A) सोवियत रूस
(B) लौटकर आऊँगा फिर
(C) नौबतखाने में इबादत
(D) हमारी नोंद
46. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जन्म ……. जिले में हुआ ।
(A) जमुई
(B) मुजफ्फरपुर
(C) बेगुसराय
(D) सीतामढ़ी
47. निम्नलिखित में से विशेषण का भेद नहीं हैं
(A) प्रविशेषण
(B) गुणवाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) संख्यावाचक
48. ‘तार- सप्तक’ का संपादन किया
(A) जयशंकर प्रसाद ने
(B) महादेवी वर्मा ने
(C) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’ ने
(D) ‘अज्ञेय’ ने
49. खोखा के दाँत किसने तोड़े ?
(A) मदन ने
(B) मदन के दोस्त ने
(C) सेन साहब ने
(D) गिरधर ने
50. जारशाही ……. में थी।
(A) सोवियत रूस
(B) फ्रांस
(C) नेपाल
(D) चीन
Part – B
प्रश्न- संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।
1. विष के दाँत पाठ को विधा है
(A) निबंध
(B) व्यक्तिचित्र
(C) कविता
(D) कहानी
2. विशेषण की विशेषता बतलाने वाले शब्द को कहते हैं
(A) क्रिया विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) प्रविशेषण
(D) संज्ञा
3. हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है
(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(B) बहादुर
(C) आविन्यों
(D) मछली
4. सेन साहब की कार की कीमत
(A) साढ़े सात हजार
(B) साढ़े आठ हजार
(C) साढ़े नौ हजार
(D) साढ़े सात लाख
5. परिमाणवाचक विशेषण है
(A) सुंदर
(B) थोड़ा-सा
(C) चार
(D) पुराना
6. सेन साहब की आँखों का तारा है
(A) कार
(B) खोखा
(C) खोखी
(D) उपर्युक्त सभी
7. ‘मोटर को कोई खतरा हो सकता है, तो ……. से।
(A) खोखा
(B) मदन
(C) सीमा
(D) शेफाली
8. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म ……..ई० में हुआ।
(A) 1871
(B) 1881
(C) 1861
(D) 1891
9. नाखून प्रतीक है
(A) पाशवी वृत्ति का
(B) मानवता का
(C) प्रेम का
(D) पौरुष का
10. निम्नलिखित में से संज्ञा का भेद है
(A) पुरुषवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) संबंधवाचक
(D) निजवाचक
11. हिन्दी लिखी जाती है
(A) देवनागरी लिपि में
(B) खरोष्ठी लिपि में
(C) गुजराती लिपि में
(D) ब्राह्मी लिपि में
12. ‘नागरी लिपि’ पाठ के लेखक हैं
(A) यतीन्द्र मिश्र
(B) गुणाकर मुले
(C) अमरकन्त
(D) ‘अज्ञेय’
13. ईसा की चौदहवीं कहा है
(A) नंदिनागरी
(B) देवनागरी
(C) गुजराती
(D) ब्राह्मी
14. जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है
(A) गाय
(B) नदी
(C) शहर
(D) विवेकानंद
15. बारहवीं सदी के केरल के शासकों के सिक्कों पर ‘वीरकेरलस्य’ जैसे शब्द …… लिपि में अंकित है।
(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्ठी
(C) गुजराती
(D) देवनागरी
16. बहादुर कहाँ का रहने वाला था ?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) नेपाल
(D) भूटान
17. बहादुर का पूरा नाम है
(A) दिलबहादुर
(B) शेख बहादुर
(C) बहादुर प्रसाद
(D) बहादुर पंडित
18. सर्वनाम के भेद हैं
(A) छः
(B) चार
(C) तीन
(D) दो
19. इबादत का अर्थ है
(A) उपासना
(B) इठलाना
(C) ईंट
(D) ईख
20. कविता नहीं है
(A) आन्वियों
(B) स्वदेशी
(C) हमारी नींद
(D) भारतमाता
21. ‘राम नाम बिनु विरथे जगि जनमा’ यह पंक्ति ……की है।
(A) गुरुनानक
(B) रसखान
(C) घनानंद
(D) प्रेमघन
22. पुरुषवाचक सर्वनाम का भेद नहीं है
(A) उत्तम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) निश्चयवाचक
23. प्रगतिशील साहित्य का संबंध है
(A) बौद्ध दर्शन से
(B) वेदान्त दर्शन से
(C) मार्क्स के विचारों से
(D) इनमें से कोई नहीं
24. रामविलास शर्मा का जन्म ……. ई० में हुआ।
(A) 1908
(B) 1909
(C) 1911
(D) 1912
25. कर्मधारय समास है
(A) चतुर्भुज
(B) ऋषिपुत्र
(C) चन्द्रमुख
(D) वनवास
26. बिरजू महाराज का संबंध है
(A) बाँसुरी वादन से
(B) तबला वादन से
(C) कत्थक नृत्य से
(D) संतूर वादन से
27. बिरजू महाराज खुद को किसका शागीर्द मानते थे ?
(A) पिता का
(B) माँ का
(C) मामा का
(D) भाई का
28. कहानी है
(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(B) बहादुर
(C) नौबतखाने में इबादत
(D) परंपरा का मूल्यांकन
29. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है
(A) सच्चिदानंद ‘अज्ञेय’
(B) वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(C) हीरानंद ‘अज्ञेय’
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
30. कर्मधारय समास नहीं है
(A) कमलनयन
(B) चवन्नी
(C) नीलांबर
(D) कृष्ण सर्प
31. हिन्दी कविता में प्रयोगवाद का सूत्रपात किया
(A) जापान
(B) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’ ने
(C) दिनकर ने
(D) ‘अज्ञेय’ ने
32. द्वितीय विश्वयुद्ध में परमाणु बम पर गिराया गया।
(A) महादेवी वर्मा ने
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) चीन
33. ‘आविन्यों ‘ किस देश में है ?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) स्वीट्जरलैंड
34. लेखक के पिता ने कितनी मछलियाँ खरीदी ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
35. जहाँ’ दोनों पद प्रधान हो, वहाँ …….. समास होगा।
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व
36. लेखक अपने पिता से क्या माँगना चाहता था ?
(A) खिलौने
(B) किताब
(C) पैसे
(D) मछली
37. ‘सुषिर वाद्यों में शाह’ की उपाधि प्राप्त है
(A) तबला को
(B) बाँसुरी को
(C) ढोलक को
(D) शहनाई को
38. ‘बिस्मिल्ला खाँ’ का संबंध है
(A) बाँसुरी से
(B) हारमोनियम से
(C) तबला से
(D) शहनाई से
39. विद्यालय’ की संधि-विच्छेद है
(A) विद्या + आलय
(B) विद्य + आलय
(C) विद्या + लय
(D) विद्य+ लय
40. संधि के भेद हैं
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) सात
41. ‘ज्योतिर्मय ‘ उदाहरण है …….. का।
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) समास
42. ‘धरती कब तक घूमेगी’ पाठ के लेखक है ?
(A) साँवर दइया
(B) सुजाता
(C) श्रीनिवास
(D) सातकौड़ी होता
43. ‘ढहते विश्वास’ कहानी की प्रमुख पात्र हैं
(A) मंगम्मा
(B) सीता
(C) लक्ष्मी
(D) पाप्पाति
44. ‘अनुज’ शब्द में उपसर्ग है
(A) अ
(B) अनु
(C) ज
(D) अन्
45. ‘पाप्पाति’ ………कहानी की पात्र है।
(A) ढहते विश्वास
(B) नगर
(C) धरती कब तक घूमेगी
(D) माँ
46. बाढ़ की समस्या ……. कहानी के केन्द्र में है।
(A) माँ
(B) ढहते विश्वास
(C) नगर
(D) धरती कब तक घूमेगी
47. ‘गुणवान’ शब्द में प्रत्यय है
(A) आन
(B) न
(C) गुण
(D) वान
48. मंगु जन्म से ……. थी।
(A) पागल
(B) चंचल
(C) अंधी
(D) गूंगी
49. लक्ष्मी का पति ……..में नौकरी करता था।
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) जयपुर
(D) कलकत्ता
50. शुद्ध वाक्य है
(A) देश में सर्वस्व शांति है।
(B) रोटी ताजी है।
(C) मैं मेरा काम करूँगा।
(D) आज की ताजा खबर |
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here