Bihar Board Class 10Th Hindi Objective (2021)

Bihar Board Class 10Th Hindi Objective (2021)

Part – A

प्रश्न- संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिन्हित करें। 

1. भारत में जाति प्रथा का मुख्य कारण क्या है ? 
(A) बेरोजगारी
(B) गरीबी
(C) उद्योग धंधों की कमी
(D) अमीरी
2. ‘विष के दाँत’ शीर्षक पाठ की विधा है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) रेखाचित्र
(D) डायरी
3. किस गवर्नर जनरल के समय 172 दारिस नामक सोने से भरा घड़ा मिला था?
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड कैनिंग
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) लार्ड कार्नवालिस
4. ‘ पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता’यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?
(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(B) बहादुर
(C) मछली
(D) नागरी लिपि
5. ‘मछली’ किस प्रकार की कहानी है ?
 (A) मनोवैज्ञानिक
(B) सामाजिक
(C) ऐतिहासिक
(D) सांस्कृतिक
6. ‘मेरा धर्म कैदखाने का धर्म नहीं है।’ यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?
(A) नौबतखाने में इबादत
(B) आविन्यों
(C) शिक्षा और संस्कृति
(D) जित जित में निरखत हूँ
7. लेखक आविन्यों क्या साथ लेकर गए थे ?
(A) कुर्सी
(B) पुस्तक, टाइपराइटर और टेप्स
(C) मेज
 (D) डंडा
8. किसके बिना प्राणी को मुक्ति नहीं मिलती ?
(A) मूर्ति पूजन के बिना
(B) कर्मकांड के बिना
(C) गुरु ज्ञान के बिना
(D) तीर्थ यात्रा के बिना
9. सवैया एवं छंद के सिद्धकवि थे ?
(A) रसखान
(B) अनामिका
(C) प्रेमघन
 (D) जीवनानंद दास
10. घनानंद किस भाषा के कवि हैं?
(A) पालि भाषा
(B) ब्रज भाषा
(C) प्राकृत भाषा
 (D) मैथिली भाषा
11. ‘आम’ शब्द का पर्यायवाची कौन है ?
 (A) प्रसून
 (B) झख
(C) द्रुम
(D) रसाल
12. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है ?
(A) अनाधिकार
(B) अनधिकार
 (C) नधिकार
(D) अनाधीकार
13. ‘आमरण’ शब्द में उपसर्ग है
 (A) आ
 (B) मा
(C) इमा
(D) ईमा
14. ‘मानव मुक्ति के पुरोधा’ किसे कहा गया है ?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) भीमराव अंबेदकर
(D) अमरकांत
15. ‘मैं तो खोखा को इंजीनियर बनाने जा रहा हूँ’- यह कथन किसका है ?
 (A) सेन साहब का
 (B) मिस्टर सिंह का
(C) गिरधर लाल का
 (D) मुकर्जी साहब का
16. ‘हितोपदेश’ का जर्मन भाषा में अनुवाद किसने प्रकाशित करवाया ?
 (A) महात्मा गाँधी ने
(B) मैक्स मूलर ने
 (C) गुणाकर मूले ने
 (D) अमरकांत ने
17. ‘नृवंश विद्या’ का संबंध किससे है ?
(A) खगोल विज्ञान से
(B) मानव विज्ञान से
(C) वनस्पति विज्ञान से
(D) भूगर्भ विज्ञान से
18. किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?
 (A) अंगदेश के
 (B) गांधार के
(C) कैकय देश के
 (D) गौड़ देश के
19. ‘सूर्य’ नामक पुस्तक किनकी रचना है ?
(A) मैक्समूलर
(B) बिरजू महाराज
(C) गुणाकर मुले
(D) महात्मा गाँधी
20. नेवारी भाषाएँ किस लिपि में लिखी जाती हैं ?
 (A) देवनागरी
 (B) खरोष्ठी
 (C) शौरसेनी
(D) ब्राह्मी
21. ‘दुर्गंध’ शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) दुर्गं + ध
(B) दु+ गंध
(C) दुर + गंध
(D) दु: + गंध
22. ‘ङ’ का उच्चारण स्थान क्या है ?
(A) कंठ
(B) तालु
(C) मूर्द्धा
(D) दंत
23. ‘लोहा’ शब्द है
 (A) स्त्रीलिंग
 (B) पुंल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
24. ‘कलम’ शब्द कौन संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
25. ‘नाच न जाने आंगन टेढा’ लोकोक्ति का क्या अर्थ है ?
(A) पीछा न छोड़ना
(B) हानि पहुँचाना
(C) काम न जानना और बहाना बनाना
(D) मूर्ख व्यक्ति
26. ‘गुण’ शब्द का विलोम होगा
(A) दाता
(B) दोष
(C) कृपण
(D) दिवा
27. ‘प्रत्येक ‘ शब्द कौन समास है ?
 (A) अव्ययीभाव
 (B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व
 28. ‘राम खाता होगा’ कौन काल है ?
(A) भूतकाल
(B) संदिग्ध वर्तमानकाल
 (C) भविष्यकाल
 (D) सामान्य भूतकाल
29. ‘सभा’ शब्द कौन संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) भाववाचक
30. ‘आग’ शब्द है
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
31. मंगम्मा मिठाई किसके लिए ले जा रही थी ?
(A) पोता के लिए
(B) पोती के लिए
(C) भाँजी के लिए
(D) बहू के लिए
32. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस राज्य को बाढ़ एवं सूखा से प्रभावित दिखाया गया है ?
(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) नेपाल
(D) केरल
33. पहले दिन पाप्पाति को क्या था?
(A) सर्दी
(B) जुकाम
(C) बुखार
(D) दर्द
34. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में स्कूल कहाँ है ?
(A) पठार के नीचे
(B) टीले के नीचे
(C) पहाड़ के नीचे
(D) पेड़ के नीचे
35. सीता के बेटों ने सीता को कितने रुपए माहवारी खर्च देने का निर्णय लिया ?
(A) 100 रु०
(B) 50 रु०
(C) 60रु ०
(D) 70 रु०
36. ‘अच्छे लड़के परिश्रमी होते हैं – कौन वाक्य का उदाहरण है ?
(A) मिश्र वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
37. संतू मछली लेकर क्यों भागा ?
(A) कुएँ में डालने के लिए
(B) बेचने के लिए
 (C) पकाने के लिए
(D) काटने के लिए
38. ‘एक वृक्ष की हत्या’ किस कविता संग्रह से संकलित है?
(A) दुष्चक्र में स्रष्टा
(B) इन दिनों
(C) सदानीरा
(D) ग्राम्या
39. ‘नदी के द्वीप’ किस कवि की रचना है ?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) कुँवर नारायण
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
40. ‘सदियों की ठंढी-बुझी राख सुगबुगा उठी, मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है किस कविता की पंक्ति है ?
(A) भारतमाता
(B) स्वदेशी
(C) हिरोशिमा
(D) जनतंत्र का जन्म
41. ‘जिंदगी और जोंक’ किस लेखक को रचना है ?
(A) भीमराव अंबेदकर
(B) गुणाकर मुले
(C) अशोक वाजपेयी
(D) अमरकांत
42. बहादुर को लेकर कौन आया था ?
 (A) लेखक का भाई
(B) लेखक का साला
(C) लेखक की बहन
(D) लेखक की चाची
43. लेखक रामविलास शर्मा के गाँव का क्या नाम था ?
 (A) ऊँचगा सानी
 (B) ऊँचगाँव सानी
(C) उचकागाँव सैनी
(D) ऊँचागाँव सैनी
44. पंडित बिरजू महाराज किस घराने के वंशज थे ?
(A) बनारस घराने के
(B) लखनऊ घराने के
(C) डुमराँव घराने के
(D) जयपुर घराने के
45. ‘भौतिकवाद का अर्थ भाग्यवाद नहीं है – किस निबंध की पंक्ति है?
(A) नागरी लिपि
(B) परम्परा का मूल्यांकन
(C) श्रम विभाजन और जाति प्रथा
(D) नाखून क्यों बढ़ते हैं
46. बिरजू महाराज का संबंध है
(A) तबला वादन से
(B) संतूर वादन से
(C) बाँसुरी वादन से
(D) इनमें से कोई नहीं
47. निम्न में ‘निश्चय ‘ शब्द का विलोम कौन है ?
(A) उपनिश्चय
(B) ननिशिचय
(C) अनिश्चय
(D) वनिशिचय
48. ‘वास्तविक’ शब्द में प्रत्यय है
(A) ईक
(B) विक
(C) क
(D) इक
49. ‘रुचि’ शब्द का विशेषण है
(A) रुचिकर
(B) रुचिक
(C) रुचि
(D) रुचना
50. ‘महाशय’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) महाशयी
(B) महाशया
(C) महाशिनी
(D) महाशियी

Part – B

प्रश्न- संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिन्हित करें। 

1. ‘दही वाली मंगम्मा’ किस भाषा से अनूदित कहानी है?
(A) कन्नड़
 (B) संस्कृत
 (C) अंग्रेजी
(D) उड़िया
2. ‘ढहते विश्वास’ कहानी के सम्पादक कौन हैं?
(A) ईश्वर पेटलीकर
(B) सातकोड़ी होता
(D) सुजाता
(C) श्रीनिवास
3. ‘काला पानी’ किसका लोकप्रिय उपन्यास है ?
(A) सातकोड़ी होता
(B) सुजाता
(C) साँवर दइया
(D) ईश्वर पेटलीकर
4. ‘अंदर किसी को देखने जाने का नियम नहीं है’- यह किसने कहा ?
(A) मेटून ने
(B) मजिस्ट्रेट ने
(C) परिचारिका ने
(D) डॉक्टर ने
5. मंगु को भर्ती करने के लिए माँ ने किसे पत्र लिखकर बुलवाया ?
 (A) बड़े पुत्र को
 (B) छोटे पुत्र को
 (C) बड़ी बहू को
 (D) छोटी बहू को
 6. लक्ष्मी के बड़े लड़के का नाम क्या था ?
 (A) आदित्य
(B) अमित
 (C) अमर
(D) अच्युत
7. ‘स्वेच्छासेवक दल’ का गठन किसने किया?
(A) गुणनिधि ने
(B) लक्ष्मी ने
(C) सरपंच ने
(D) केशव ने
8. लक्ष्मण कहाँ नौकरी करता था ?
(A) बम्बई में
(B) मद्रास में
(C) कलकत्ता में
(D) दिल्ली में
9. मंगु की बड़ी बहन का नाम क्या था ?
 (A) मनु
 (B) कुसुम
(C) मिनी
(D) कमु
10. किस दिन सीता को लगा कि ‘लायसी’ बिलकुल फोकी है ? 
(A) नाहरसिंह जी वाले दिन
(B) दुर्गा पूजा वाले दिन
(C) दीपावली वाले दिन
 (D) होली वाले दिन
11. जाति प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है, क्यों?
(A) भेदभाव के कारण
(B) शोषण के कारण
(C) गरीबी के कारण
(D) रुचि पर आधारित नहीं होने के कारण
12. मदन के लिए क्या खाना मामूली बात थी ?
(A) शेखबहादुर
 (B) प्यार
 (C) मार
(D) फटकार
13. मैक्स मूलर ने कालिदास की किस पुस्तक का जर्मन भाषा में अनुवाद किया ?
(A) मालविकाग्निमित्रम् का
(B) अभिज्ञानशाकुंतलम् का
 (C) मेघदूत का
 (D) रघुवंशम् का
 14. ‘बहादुर’ का पूरा नाम क्या है ?
 (A) दुत्कार
(B) दिलबहादुर
(C) दिलनबहादुर
(D) शिवबहादुर
15. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विद्या है ?
(A) कहानी
(B) निबंध
(C) व्यंग्य
(D) संस्मरण
16. ला शत्रुज क्या था ?
(A) विद्यालय
(B) शहर
(C) गाँव
(D) ईसाई मठ
17. ‘मछली’ शीर्षक पाठ में खरीदी गई मछली में कितनी मछली जिंदा थी ?
 (A) दो
 (B) तीन
(C) चार
 (D) पाँच
18. गुरु नानक ने किस धर्म का प्रवर्त्तन किया ?
 (A) सिख धर्म का
 (B) हिंदू धर्म का
(C) मुस्लिम धर्म का
(D) ईसाई धर्म का
19. ‘रसखान’ को कृति है 
(A) प्रेम वाटिका
(B) दोहाकोश
(C) मृच्छकटिकम्
(D) पृथ्वीराज रासो
20. घनानंद किनके सैनिकों द्वारा मारे गये थे?
(A) मोहम्मद गोरी
(B) नादिर शाह
(C) औरंगजेब
(D) मोहम्मद शाह रंगीले
21. व्यंजन के कितने प्रकार हैं? 
 (A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
22. ‘अंतःपुर’ का संधि विच्छेद है
(A) अं + त:पुर
(B) अंतःपु + र
(C) अंतः + पुर
(D) अंत + पुर
23. निम्न में शुद्ध है ?
(A) सिंदुर
(B) सुर्य
(C) साशन
(D) वनवास
24. ‘सुरेश’ कौन संज्ञा
(A) व्यक्तिवाचक
 (B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
 25. ‘सभा’ शब्द का लिंग है 
(A) स्त्रीलिंग
 (B) पुंल्लिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
26. ‘यह कविता मैंने लिखी है।’ रेखांकित शब्द कौन सर्वनाम है ?
(A) निजवाचक
(B) निश्चयवाचक
 (C) पुरुषवाचक
(D) संबंधवाचक
27. ‘मोहन आया’ किस काल का उदाहरण है ?
(A) सामान्य भूतकाल
(B) वर्तमान काल
(C) भविष्यत काल
(D) संदिग्ध भूतकाल
28. ‘भाई- बहन’ कौन समास है ? 
(A) द्विगु
 (B) द्वंद्व
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
29. ‘धन’ शब्द का पर्यायवाची है 
(A) संपत्ति
 (B) तरी
(C) अब्धि
(D) हाटक
30. ‘विधवा’ शब्द का विलोम है
(A) विरत
(B) सधवा
(C) महत्
(D) संपद्
31. ‘मदुरै’ को यूनानी लोगों द्वारा क्या कहा जाता था ? 
(A) मंदारा
(B) मेदोरा
(C) मदिरा
(D) मंदिरा
32. निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है ? 
(A) हम तो अवश्य जाएँगे
(B) हम अवश्य ही जाएँगे
(C) हमको तो अवश्य ही जाना है
 (D) मुझे तो अवश्य ही जाना है
33. ‘झूला’ शब्द में कौन प्रत्यय है ? 
(A) ला
(B) आ
(C) ल
(D) अ
34. ‘बुद्धिमान’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है
 (A) बुद्धिमानी
 (B) ज्ञानी
(C) बुद्धिमनी
(D) बुद्धिमती
35. ‘पंचम’ शब्द का संधि विच्छेद है
(A) पंच + म
(B) पं + चम
(C) पम् + चम
(D) पन + चम
36. ‘दूध के दाँत न टूटना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
 (A) अनुभवहीन
(B) दाँत न टूटना
(C) दाँत जमना
(D) दाँत टूटना
37. निम्न में कौन शब्द सर्वनाम है ?
 (A) मोहन
 (B) आप
(C) कमला
(D) गुड़िया
38. ‘चार गज मलमल’ कौन विशेषण है ? 
(A) संख्यावाचक
(B) परिमाणबोधक
(C) गुणवाचक
(D) सार्वनामिक विशेषण
39. ‘पिकासो’ की विख्यात कृति का नाम है
 (A) द आविन्यो
(B) द वीलनब्व
(C) मादामोजेल द आविन्यों
(D) द मादामोजेल
40. बिरजू महाराज को तालीम किससे मिली ?
 (A) दादा से
(B) बाबूजी से
(C) नाना से
(D) चाचा से
41. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का जन्म किस राज्य में हुआ था ?
 (A) मध्य प्रदेश
 (B) बिहार
 (C) उत्तर प्रदेश
(D) बंगाल
42. ‘अनुमति ‘ शब्द का पर्यायवाची निम्न में कौन है ?
(A) असहमत
(B) असहज
(C) अनजान
(D) सहमति
43. ‘रक्षा’ शब्द का विलोम है
(A) भक्षक
(B) वीक्षा‍
(C) विनाश
(D) वियोग
44. नलिन विलोचन शर्मा द्वारा लिखित कहानी निम्न में कौन है ?
 (A) मछली
 (B) अक्षरों की कहानी
(C) विष के दाँत
(D) भारतीय लिपियों की कहानी
45. मैक्स मूलर का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1823 ई० में
 (B) 1824 ई० में
 (C) 1825 ई० में
 (D) 1826 ई० में
46. सर विलियम जोन्स समुद्री यात्रा करते हुए भारत कब पहुँचे? 
(A) 1857 ई० में
(B) 1765 ई० में
(C) 1600 ई० में
 (D) 1783 ई० में
47. ‘अनामदास का पोथा’ उपन्यास किस लेखक की कृति है ?
 (A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
 (B) यतीन्द्र मिश्र
(C) अमरकांत
(D) महात्मा गाँधी
48. ‘वास्तविक’ शब्द में प्रत्यय है
(A) विक
(B) इक
(C) ईक
(D) तविक
49. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने ‘निर्लज्ज अपराधी’ किसे कहा है ?
(A) डकैत को
 (B) चोर को
(C) हत्यारे को
(D) नाखून को
 50. ‘नि: ‘ उपसर्ग के योग से बना शब्द है
(A) नियम
(B) निजी
(C) नीति
(D) निःशुल्क

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *