Bihar Board Class 10Th Hindi Objective (2022)

Bihar Board Class 10Th Hindi Objective (2022)

Part – A

प्रश्न- संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिन्हित करें। 

1. ‘जो पर के अधीन है’- के लिए एक शब्द है
(A) निराधीन
(B) पराधीन
(C) स्वाधीन
(D) निरामिष
2. ‘कुआँ खोदना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) बेफिक्र होना
(B) खूब याद रखना
(C) हानि पहुँचाने का यत्न करना
(D) सह जाना
 3. ‘छ’ का उच्चारण स्थान क्या है ?
 (A) कंठ
(B) तालु
(C) मूर्द्धा
(D) दंत
4. ‘महौजस्वी’ का संधि-विच्छेद है
 (A) महा + ओजस्वी
(B) महौ + जस्वी
(C) म + हौजस्वी
(D) महौज + स्वी
5. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है ?
(A) देहिक
(B) गुप्त
(C) गुणि
(D) तत्व
6. ‘गिरोह’ शब्द कौन संज्ञा है ?
(A) द्रव्यवाचक
(B) भाववाचक
(C) समूहवाचक
(D) व्यक्तिवाचक
7. ‘नारी’ शब्द है
(A) स्त्रीलिंग
 (B) पुंलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
8. ‘घर से लौटा हुआ लड़का’ किस कारक का उदाहरण है ?
(A) संप्रदान कारक
(B) अपादान कारक
(C) संबंध कारक
(D) अधिकरण कारक
9. ‘वह देखता है –किस काल का उदाहरण है ?
 (A) वर्तमान काल
(B) भूत काल
(C) भविष्यत काल
(D) इनमें से कोई नहीं
10. ‘विमुख’ शब्द में उपसर्ग है
(A) विमु
(B) वि
(C) विम
(D) विम्
11. ‘भारतीय संविधान’ का निर्माता किसे कहा जाता है ?
(A) मैक्स मूलर को
(B) महात्मा गाँधी को
(C) भीमराव अंबेदकर को
(D) बिरजू महाराज को
12. सेन साहब की पाँचों लड़कियाँ कैसी थीं ?
(A) उद्दंड
(B) नासमझ
(C) मूर्ख
 (D) सुशील
 13. यूनान व रोम के सम्पूर्ण साहित्य से कहीं अधिक विशाल है
 (A) संस्कृत भाषा और साहित्य
(B) उर्दू साहित्य
 (C) जर्मन भाषा और साहित्य
(D) रूसी भाषा और साहित्य
14. नाखूनों का बढ़ना किसका परिणाम है ?
(A) इच्छा का
 (B) मनुष्य की अंध सहजात वृत्ति का
(C) सफलता का
(D) असफलता का
15. हिंदी तथा इसकी विविध बोलियाँ किस लिपि में लिखी जाती हैं ?
(A) खरोष्ठी
(B) शौरसेनी
 (C) देवनागरी
 (D) कन्नड़
16. ‘मित्र – मिलन’ शीर्षक कहानी संग्रह किसकी रचना है ?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामविलास शर्मा
(D) अमरकांत
17. लेखक की पत्नी के रिश्तेदार किस दिन आए थे ?
 (A) रविवार
(B) सोमवार
 (C) मंगलवार
(D) बुधवार
18. लेखक रामविलास शर्मा कब से कब तक भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के महामंत्री रहे ?
(A) 1948 से 1952 ई० तक
(B) 1949 से 1953 ई० तक
(C) 1950 से 1951 ई० तक
(D) 1947 से 1952 ई० तक
19. “द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद मनुष्य की चेतना को आर्थिक सम्बन्धों से प्रभावित मानते उसकी सापेक्ष स्वाधीनता स्वीकार करता है।” – यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?
 (A) शिक्षा और संस्कृति
 (B) आविन्यों
(C) परम्परा का मूल्यांकन
(D) नौबतखाने में इबादत
20. नेपाल में बिरजू महाराज के एक रिश्तेदार थे, जिनका नाम था
(A) ठुमकलाल
(B) चुन्नुलाल
(C) हरिहरलाल
 (D) झुमकलाल
21. ईश्वर पेटलीकर कहाँ के लोकप्रिय कथाकार हैं?
(A) राजस्थान के
(B) उड़ीसा के
(C) गुजरात के
(D) कर्नाटक के
22. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कैसी कहानी है ?
(A) धार्मिक
(B) राजनीतिक
(C) आंचलिक
 (D) सामाजिक
23. अगले दिन सीता ने क्या किया ?
 (A) घर छोड़ दी
(B) रोने लगी
(C) काम करने लगी
(D) बिज्जू के पास चली गई
24. पाप्पाति बेहोश क्यों पड़ी थी ?
(A) दवा के कारण
(B) डर के कारण
(C) तेज बुखार के कारण
(D) कमजोरी के कारण
25. मंगु कब से पागल है?
(A) पाँच साल से
(B) तीन साल से
(C) दो साल से
(D) जन्म से
26. पागलों के अस्पताल में उपद्रवी मरीजों को कैसे रखा जाता था ?
(A) बाँधकर
(B) स्वतंत्र
(C) कमरे में बंदकर
(D) ऊँचे स्थान पर
27. मंगु को अस्पताल में भर्ती करने के लिए माँ के पुत्र ने किसका आर्डर प्राप्त किया ?
 (A) डॉक्टर से
(B) मजिस्ट्रेट से
(C) सिविल सर्जन से
(D) पुलिस से
28. लक्ष्मी अपनी दोनों लड़कियों और छोटे बेटे को सुलाकर कहाँ गयी?
(A) खलिहान में
(B) गुहाल में
(C) रसोई में
(D) कमरे में
29. ‘अरे, अपनी अमीरी दिखाने के लिए रसमलाई भेजी है क्या!” यह किसने कहा?
(A) नारायण की पत्नी भँवरी
(B) कैलास की पत्नी राधा
(C) बिज्जू की पत्नी पुष्पा
(D) इनमें से कोई नहीं
30. वल्लि अम्माल से कहाँ के डॉक्टर ने पाप्पाति को लेकर मदुरै जाने को कहा था ?
 (A) शहर के
 (B) गाँव के
(C) पड़ोस के
(D) मैसूर के
31. सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ के पिता का क्या नाम था?
(A) डॉ. देव शास्त्री
(B) डॉ० हीरानंद शास्त्री
(C) डॉ. विद्यानंद शास्त्री
(D) डॉ० वात्स्यायन शास्त्री
32. धूप बरसी पर अन्तरिक्ष से नहीं फटी
(A) कुआँ से
(B) दसों दिशाओं से
(C) मिट्टी से
 (D) आसमान से
33. ‘चक्रव्यूह ‘ किनरी रचना है?
(A) अनामिका की
(B) वीरेन डंगवाल की
(C) सुमित्रानंद पंत की
(D) कुँवर नारायण की
34. कवयित्री अनामिका के पिता का क्या नाम था ?
(A) वृजनंदन किशोर
(B) शिवनंद किशोर
(C) श्यामनंदन किशोर
(D) जयनंद किशोर
35. घड़े सा लुढ़कता हुआ उसका ‘घ’ किस पर आकर थमक जाता है ?”
(A) ‘क’ पर
 (B) ‘ग’ पर
 (C) ‘ख’ पर
(D) ‘ङ’ पर
36. ‘लौटकर आऊँगा फिर शीर्षक कविता किनकी रचना है ?
(A) जीवनानंद दास
(B) वीरेन डंगवाल
(C) प्रेमघन
(D) कुँवर नारायण
37. रेनर मारिया रिल्के की काव्य शैली है
(A) परंपरागत
 (B) गीतात्मक
(C) व्यंग्यात्मक
(D) विवेचनात्मक
 38. कवि रेनर मारिया रिल्के किनके चरणों में छाले पड़ जाने की बात करते हैं?
(A) मानव के
(B) पशु के
(C) प्रभु के
 (D) नारी के
 39. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ शीर्षक कविता किस हिंदी कवि द्वारा भाषांतरित किया गया है?
(A) अनामिका द्वारा
 (B) जीवनानंद दास द्वारा
 (C) सुमित्रानंदन पंत द्वारा
 (D) धर्मवीर भारती द्वारा
40. ‘सदियों की ठंढ़ी-बुझी राख सुगबुगा उठी, मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है’- किस कविता की पंक्ति है ?
(A) जनतंत्र का जन्म
(B) एक वृक्ष की हत्या
(C) हमारी नींद
 (D) लौटकर आऊँगा फिर
41. वीलनव्व और आविन्यों के बीच में कौन नदी है ?
 (A) रोन नदी
(B) सेन नदी
(C) लवार नदी
(D) चाई नदी
42. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ था ?
(A) 5 दिसंबर, 1937 ई०
(B) 1 जनवरी, 1937 ई०
(C) 8 जनवरी, 1938 ई०
(D) 7 जनवरी, 1939 ई०
43. मछली छीनने की कोशिश कौन कर रहा था ?
(A) पिताजी
(B) दीदी
 (C) मग्गू
(D) संतू
44. ‘ड्योढ़ी पर आलाप’ शीर्षक काव्य संग्रह किसकी रचना है ?
(A) अनामिका
(B) वीरेन डंगवाल
(C) जीवनानंद दास
(D) यतींद्र मिश्र
45. अरब देश में फूँककर बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र, जिसमें नाड़ी (रोड) होती है, को क्या कहते हैं ?
(A) नय
(B) लय
(C) राग
(D) इनमें से कोई नहीं
 46. गाँधीजी की स्मृति में पूरा राष्ट्र किस तारीख को उनकी जयंती मनाता है ?
 (A) 4 नवम्बर प्रतिवर्ष
(B) 2 अक्टूबर प्रतिवर्ष
 (C) 3 अक्टूबर प्रतिवर्ष
 (D) 6 अक्टूबर प्रतिवर्ष
 47. “मेरा ख्याल है कि अगर व्यक्ति का चरित्र-निर्माण करने में हम सफल हो जाएँगे तो समाज अपना काम आप सँभाल लेगा”- यह किसका विचार है ?
(A) भीमराव अंबेदकर का
 (B) रामधारी सिंह दिनकर का
(C) महात्मा गाँधी का
 (D) सुमित्रानंदन पंत का
48. ‘काशी’ में मरण भी माना गया है
(A) अमंगल
 (B) कठिन
(C) अशुभ
(D) मंगल
49. यतींद्र मिश्र ने गीतकार गुलजार की कविताओं का संपादन किस नाम से किया है ?
 (A) यार जुलाहे
 (B) यदा-कदा
 (C) गिरिजा
 (D) थाती
 50. ‘मछली’ शीर्षक कहानी में मछली और गोश्त कौन खाता था ?
(A) दीदी
(B) पिताजी
(C) माँ
(D) संतू

Part – B

प्रश्न- संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिन्हित करें। 

1. ‘वह औरों को नहीं, अपने को सुधार रहा है’- किस सर्वनाम का उदाहरण है ?
(A) निजवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) अनिश्चयवाचक
(D) संबंधवाचक
2. ‘सुनीता रो रही है – किस काल का उदाहरण है ?
(A) वर्तमान काल
(B) भूत काल
(C) भविष्यत काल
(D) इनमें से कोई नहीं
3. ‘कुछ लोग’ – कौन विशेषण है ?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिमाणबोधक
(D) सार्वनामिक विशेषण
4. ‘अनुकूल’ शब्द में उपसर्ग है
 (A) अ
(B) अन
(C) अनु
(D) अनुकू
5. ‘झाडू’ शब्द में प्रत्यय है
(A) उ
(B) डू
(C) ड
(D) ऊ
6. ‘परिवार’ शब्द का विशेषण रूप क्या है ?
(A) पारिवारिक
(B) परिवारी
(C) पारिवारिन
(D) पारिवारनी
7. ‘सज्जन’ शब्द कौन समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
 (D) द्वंद्व
8. ‘परिश्रम न करनेवाले छात्र अच्छे अंक नहीं पाते।’—रेखांकित शब्द क्या है ?
(A) उपवाक्य
(B) अव्यय
(C) पदबंध
(D) सामासिक पद
9. ‘लोकप्रिय व्यक्ति का सम्मान सभी करते हैं’ -किस वाक्य का उदाहरण है ?  
(A) संयुक्त वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) विस्मयवाचक वाक्य
 (D) सरल वाक्य
10. निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है ?
(A) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
(B) वकीलों ने कागजात का निरीक्षण किया।
(C) यह काम आप पर निर्भर है।
(D) कई सौ वर्षों तक भारत के गले में पराधीनता की बेड़ियाँ पड़ी रहीं ।
 11. ‘शेखर : एक जीवनी’ उपन्यास किसकी रचना है ?
(A) जीवनानंद दास
(B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) रेनर मारिया रिल्के
12. ‘एक वृक्ष की हत्या’ शीर्षक कविता कुँवर नारायण के किस संकलन से ली गई है?
(A) आत्मजयी
(B) अपने सामने
(C) इन दिनों
(D) कोई दूसरा नहीं
13. कवि वीरेन डंगवाल के अनुसार जीवन में महत्त्वपूर्ण क्या है ?
(A) आराम
(B) नींद
(C) घूमना
(D) संघर्ष
14. ‘बीजाक्षर’ शीर्षक काव्य संकलन किसकी रचना है ?
(A) अनामिका
(B) जीवनानंद दास
(C) वीरेन डंगवाल
(D) कुँवर नारायण
15. कवि जीवनानंद दास का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1896 ई० में
(B) 1899 ई० में
(C) 1897 ई० में
(D) 1898 ई० में
16. जीवनानंद दास की किस शीर्षक कविता को रवींद्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम संज्ञा दी गयी है ?
(A) झरा पालक
(B) धूसर पांडुलिपि
(C) वनलता सेन
 (D) महापृथिवी
17. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कहाँ हुआ था ?
 (A) ऑस्ट्रिया
 (B) फ्रांस
 (C) जापान
(D) ग्रीक
18. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ शीर्षक कविता किस भाव की है ?
(A) रौद्र
 (B) भक्ति
 (C) वीर
(D) शृंगार
19. प्रेमघन जी किस युग के महत्त्वपूर्ण कवि थे ?
(A) द्विवेदी युग
(B) छायावादी युग के
(C) भारतेन्दु युग के
(D) प्रयोगवादी युग के
20. कवि दिनकर किसके लिए ‘सिंहासन’ खाली करने की बात करते हैं?
(A) स्त्रियों के लिए
(B) नवयुवकों के लिए
(C) गरीबों के लिए
(D) जनता के लिए
21. ‘नानकाना साहब’ अब कहाँ है?
(A) तजाकिस्तान में
(B) बलूचिस्तान में
(C) हिन्दुस्तान में
(D) पाकिस्तान में
22. कवि रसखान किसके परम भक्त हैं ?
(A) कृष्ण के
(B) राम के
(C) सीता के
(D) दुर्गा के
23. कवि रसखान किस छंद में सिद्धहस्त थे ? 
(A) दोहा
 (B) सवैया
(C) चौपाई
(D) सोरठा
24. “प्रेम अयनि श्री राधिका’ शीर्षक छन्द किस ग्रन्थ से संकल्ति है ? 
(A) ‘प्रेमवाटिका’ से
(B) ‘सुजान रसखान’ से
(C) ‘रसखान रचनावली’ से
 (D) इनमें से किसी से नहीं
25. ‘प्रयाग रामागमन शीर्षक नाटक किसकी रचना है ? 
(A) घनानंद
(B) अनामिका
(C) वीरेन डंगवाल
(D) बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
26. “हिन्दुस्तानी नाम सुनि, अब ये सकुचि लजात ।
भारतीय सब वस्तु ही, सों ये हाय घिनात || ” 
– यह पंक्ति किस कविता से है ?
(A) स्वदेशी
(B) भारतमाता
(C) जनतंत्र का जन्म
(D) हमारी नींद
27. सुमित्रानंदन पंत का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1890 ई०
(B) 1900 ई०
(C) 1901 ई०
(D) 1850 ई०
28. कवि दिनकर के अनुसार कौन ‘सोने का ताज’ पहनकर इठला रही है ? 
 (A) देश की जनता
(B) देश के नेता
(C) देश की मिट्टी
(D) देश के देवी देवता
29. दिनकर के काव्य का मूल स्वर क्या है ?
(A) शृंगार
(B) रहस्यवाद
(C) प्रकृति और सौंदर्य
 (D) ओज एवं राष्ट्रीय चेतना
30. हिन्दी के आदिकवि कौन हैं?
(A) सरहपाद
(B) अज्ञेय
(C) दिनकर
(D) पंत
31. सामाजिक विकास क्रम में सामन्ती सभ्यता की अपेक्षा किस सभ्यता को अधिक प्रगतिशील कहा जा सकता है ? 
(A) नैश्वरवादी सभ्यता को
(B) एकेश्वरवादी सभ्यता को
(C) पूँजीवादी सभ्यता को
(D) इनमें से कोई नहीं
32. मनुष्य और परिस्थिति का सम्बन्ध है 
(A) सापेक्ष
(B) मित्रवत
(C) निरपेक्ष
(D) द्वन्द्वात्मक
33. जारसाही रूस के सोवियत समाज में पढ़े जाने वाले लोकप्रिय साहित्यकार कौन हैं ?
 (A) तोल्सतोय
 (B) ऑलीवर
(C) थॉमस हार्डी
(D) वाल्टर स्कॉट
34. पंडित बिरजू महाराज का संबंध नृत्य की किस शैली से है ?
(A) भरतनाट्यम्
(B) कथक
(C) कुचिपुडी
 (D) इनमें से कोई नहीं
 35. जब दिल्ली में हिन्दू मुस्लिम दंगे होने लगे तो डर के मारे बिरजू महाराज और उनकी अम्मा कहाँ चले गए
(A) इलाहाबाद
 (B) कलकत्ता
 (C) लखनऊ
 (D) पंजाब
36. जब बिरजू महाराज के बाबूजी की मृत्यु हुई, तब बिरजू महाराज कितने साल के थे? 
(A) साढ़े दस साल के
 (B) साढ़े बारह साल के
 (C) साढ़े ग्यारह साल के
 (D) साढ़े नौ साल के
37. ‘आविन्यों ‘ क्या है ?
(A) ईसाई मठ
 (B) मस्जिद
(C) मंदिर
 (D) गुरुद्वारा
 38. ‘मछली’ शीर्षक कहानी किस कहानी संकलन से ली गयो है ?
 (A) पेड़ पर कमरा
 (B) महाविद्यालय
(C) शहर अब भी संभावना है
(D) थोड़ी सी जगह
39. संतू भीगने से बचने के लिए कहाँ खड़ा हो गया ?
 (A) झोपड़ी में
 (B) पेड़ के नीचे
(C) मकान के नीचे
(D) मंदिर में
40. विस्मिल्ला खाँ और शहनाई के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा है ?
(A) शब-ए-मेराज
(B) रमजान
(C) ईद-उल-फित्र
(D) मुहर्रम
41. कवि सुमित्रानंदन पंत के अनुसार ‘भारतमाता’ की कितनी संतानें दरिद्रता और अभाव से ग्रसित हैं ?
(A) तीस करोड़
 (B) दस करोड़
(C) बीस करोड़
(D) पच्चीस करोड़ पदबंध
42. ‘अयोध्या के राजा दशरथ के चार पुत्र थे’- कौन पदबंध है ?
(A) विशेषण पदबंध
(B) संज्ञा पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) क्रिया विशेषण पदबंध
43. ‘समूह’ शब्द का पर्यायवाची शब्द निम्न में कौन है ? 
(A) मरीची
(B) रमणी
 (C) संघ
(D) जातरूप
44. ‘रक्षक’ शब्द का विलोम है
(A) रागी
(B) भक्षक
(C) रत
(D) रचना
45. ‘याचना करनेवाला- के लिए एक शब्द है
(A) वाचक
(B) आलोच्य
(C) याचक
(D) द्रष्टव्य
46. ‘कुत्ते की मौत मरना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) बहुत अलग रहना
(B) बराबर मानना
 (C) बाधा दूर होना
(D) बुरी तरह मरना
47. ‘दिनानुदिन’ कौन समास है ?
(A) अव्ययीभाव
 (B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु
 48. ‘ट’ का उच्चारण- स्थान क्या है ?
 (A) तालु
(B) मूर्द्धा
(C) दंत
(D) ओष्ठ
49. ‘पंचम’ शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) पं + चम
(B) पन् + चम
(C) पम् + चम
(D) पंच + म
50. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है ? 
(A) शसि
(B) महत्व
(C) मरन
(D) महत्त्वाकांक्षा

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *