Bihar Board Class 10Th Sanskrit Objective (2020)

Bihar Board Class 10Th Sanskrit Objective (2020)

Part – A

प्रश्न- संख्या 1 से 60 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।

1. अलिखत् किस लकार का रूप है ?
(A) लट्
(B) लङ्
(C) विधिलिंग
(D) लोट्
2. ‘पचेत् ‘ किस धातु का रूप है ?
(A) पच्
(B) पाच्
(C) पचे
(D) पचि
3. मतिषु में कौन-सी विभक्ति है ? 
(A) पंचमी
(B) षष्ठी
(C) सप्तमी
(D) चतुर्थी
4. अर्कुवन् में कौन-सी धातु है ?
(A) अकृ
(B) कृ
(C) अकर
(D) अक्
5. भवतः किस शब्द का रूप है ?
(A) भू
(B) भत्
(C) भवत्
(D) भवति
6. किसकी महिमा सर्वत्र गायी जाती है
(A) श्रीलंका
(B) भूटान
(C) भारत
(D) बांग्लादेश
7. भारत की शोभा से कौन प्रसन्न होते हैं?
 (A) ईश्वर
 (B) दैत्य
(C) आलसी
(D) क्रोधी
8. शैशव-संस्कार कितने है?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
9. चरित्र का निर्माण किससे होता है ? 
(A) संस्कारों से
 (B) वैर भावना
(C) अशांति से
(D) इनमें से कोई नहीं
10. अंत्येष्टि संस्कार कब होता है ?
(A) मरने के बाद
(B) जन्म के पहले
(C) शिक्षा प्राप्त करते समय
(D) विवाह के पहले
11. ‘लता’ शब्द के तृतीया बहुवचन का रूप कौन-सा है ?
(A) लतया
(B) लताभ्याम्
(C) लताभि:
(D) लता
12. ‘वच् + क्त्वा’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) उक्त्वा
(B) वचयित्वा
(C) वक्त्वा
(D) ब्रूत्वा
13. ‘सहनीय:’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) अनीयर्
(B) तव्यत्
(C) यत्
(D) इनमें से कोई नहीं
14. ‘श्रीमान्’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?
 (A) घञ्
 (B) मतुप्
(C) णिनि
(D) तल्
15. ‘लौकिक:’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
 (A) इक
 (B) आक
(D) थाल्
(C) ठक्
16. ‘गोदान’ किस संस्कार का मुख्य कर्म है ?
(A) विवाह
 (B) केशान्त
(C) अक्षरारम्भ
(D) अंत्येष्टि
17. ‘नीतिश्लोकाः ‘ पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित हैं ? 
(A) वन पर्व
 (B) उद्योग पर्व
(C) शांति पर्व
(D) भीष्म पर्व
18. महाराज धृतराष्ट्र के प्रश्नों का समुचित उत्तर कौन देते हैं ? 
(A) मंत्री विदुर
 (B) दुर्योधन
(C) अर्जुन
(D) कृष्ण
19. ‘अपृष्टो बहुभाषते’ किस पाठ की उक्ति है ?
(A) नीतिश्लोकाः
(B) मन्दाकिनीवर्णनम्
(C) अलसकथा
(D) मंगलम्
20. परम तृप्ति देने वाली क्या है ? 
(A) विद्या
(B) लोभ
(C) क्रोध
(D) दीर्घसूत्रता
21. ‘मित्र + तल्’ का निष्पन्न रूप है 
(A) मित्रतला
(B) मित्रता
(C) मित्रतलता
(D) मैत्री
22. त्रयः – चरन्ति ।  खाली स्थान में उचित विकल्प क्या होगा ?
(A) मृगव:
 (B) मृगानि
 (C) मृगा:
(D) मृग
23. ‘श्रु + तुमुन्’ का निष्पन्न रूप क्या होगा?
(A) श्रुतम्
(B) श्रोतुम्
(C) श्रुति
(D) श्रुत
24. ‘वृद्धः’ का प्रकृति प्रत्यय क्या होगा ?
 (A) वृंध् + क्त
(B) वृध् + तुम्
(C) वृध् + तल्
(D) इनमें से कोई नहीं
 25. ‘शताब्दी ‘ कैसा समास है ? 
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
26. सबसे बड़ा शत्रु कौन है ?
(A) क्षमा
(B) आलस्य
(C) क्रोध
(D) लोभ
27. वास्तविक आलसियों की संख्या कितनी थी ?
(A) 5
(B) 6
 (C) 4
(D) 3
28. ‘अलस कथा पाठ के रचयिता कौन हैं?
(A) विद्यापति
(B) महात्मा विदुर
(C) कृष्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
29. ऋग्वेद में कितनी महिला ऋषिकाओं का वर्णन प्राप्त है ?
(A) 24
(B) 25
(C) 23
(D) 26
30. ‘शंकरचरित’ के रचनाकार कौन है ?
(A) पण्डिता क्षमाराव
(B) वनमाला भवालकर
(C) विजयांका
 (D) मिथिलेश कुमारी मिश्र
31. कालिदास ने किस नदी का वर्णन किया है ?
 (A) बूढ़ी गंगा
(B) मन्दाकिनी
(C) यमुना
(D) कावेरी
 32. बूढ़े बाघ के हाथ में क्या था ?
(A) सोने का कंगन
(B) चाँदी का कंगन
(C) ताँबे का कंगन
(D) लकड़ी का कंगन
33. दानवीर कौन था ?
(A) कर्ण
(B) इन्द्र
(C) कृष्ण
 (D) अर्जुन
34. ईर्ष्या और असहिष्णुता किसको उत्पन्न करते हैं ?
 (A) शांति
 (B) अशांति
 (C) सुख समृद्धि
 (D) प्रेम
35. कर्मकांड का वर्णन करनेवाले ग्रंथ कौन हैं ?
(A) शिक्षा
(B) कल्प
(C) व्याकरण
 (D) निरूक्त
36. ” गृहात् बहि: उद्यानम् अस्ति।” यहाँ रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति प्रयुक्त है ?
 (A) प्रथमा
(B) पंचमी
(C) द्वितीया
(D) सप्तमी
37. अलम् (मत करो) के अर्थ में कौन-सी विभक्ति है ?
(A) पंचमी
(B) तृतीया
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी
38. किस शब्द में ‘परि’ उपसर्ग है ?
(A) परिहार
(B) प्रहार
(C) पराहार
(D) प्रतिकार
39. ‘प्रत्याशा ‘ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) प्र
(B) प्रत्या
(C) प्रति
 (D) आशा
40. ‘भू’ धातु के लोट् लकार मध्यम पुरुष एकवचन का रूप कौन-सा है ?
(A) भव
(B) भवन्तु
(C) भवतु
(D) भवत
41. सत्य का मुख किससे ढँका है?
(A) असत्य से
(B) हिरण्यमय पात्र से
(C) स्वार्थ से
(D) अशांति से
42. ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद् का मूलमंत्र है ?
(A) ईशावास्योपनिषद्
(B) वृहदारण्यकोपनिषद्
(C) मुण्डकोपनिषद्
(D) कठोपनिषद्
43. किसके काल में पाटलिपुत्र की रक्षा व्यवस्था उत्कृष्ट थी ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
 (B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
44. सिक्खों के दसवें गुरु कौन थे ?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु तेगबहादुर
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु रामदास
45. पाटलिपुत्र किस प्रांत की राजधानी थी ?
 (A) बिहार
 (B) केरल
(C) झारखण्ड
(D) पश्चिम बंगाल
46. ‘एकम् एकम् इति’ का समस्त पद क्या होगा ?
 (A) एककम्
 (B) प्रत्येकम्
 (C) एकेति
(D) एकाएकम्
47. तत्पुरुष समास का उदाहरण कौन-सा है ?
 (A) धनहीन:
 (B) सचित्रम्
(C) यथाशक्ति
(D) पितरौ
48. ‘चराचरम्’ में कौन-सा समास है ?
(A) द्वन्द्व
 (B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) बहुव्रीहि
49. ‘दानार्थ चतुर्थी’ सूत्र का उदाहरण है
(A) माता रमेशाय भोजनं यच्छति
(B) मह्यम् मोदकं रोचते
(C) गृहात् बहि: गणेश: गच्छति
(D) आचार्यात् वेदं पठति
50. “अहं ” पद के योग में कौन-सी विभक्ति लगती है ? 
(A) चतुर्थी
(B) पंचमी
(C) तृतीया
(D) प्रथमा
51. ‘मनोरथ:’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) मन + रोध:
(B) मनो + रथ:
(C) मनः + रथः
(D) मन + रथ:
52. ‘महा + ईश:’ की संधि होगी
(A) महीश:
(B) महेश:
(C) महाईश:
(D) महोश:
53. ‘आ’ + इ’ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा ?
 (A) अ
(B) ए
 (C) ओ
(D) अइ
54. ‘भाग्योदया’ में कौन-सी संधि है ?
(A) गुणा
(B) दीर्घ
(C) आयादि
(D) वृद्धि
55. ‘लम्बोदर:’ में कौन-सा समास है ?
 (A) कर्मधारय
(B) बहुब्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
56. कर्मवीर कौन था ?
(A) राम प्रवेश राम
(B) दुर्योधन
(C) अर्जुन
(D) वीरेश्वर
57. लक्ष्मी किसका वरण करती है ?
 (A) मूर्ख
 (B) उद्योगी पुरुष
(C) लोभी
(D) क्रोधी
58. ‘व्याघ्रपथिक कथा’ किस ग्रन्थ से उद्धृत है ?
 (A) हितोपदेश
 (B) पंचतंत्र
(C) नीतिशतक
(D) नीतिश्लोकाः
59. स्वामी दयानंद का बचपन का नाम क्या था ?
 (A) दयाशंकर
 (B) मूलशंकर
(C) गौरीशंकर
(D) प्रमोदशंकर
60. स्वामी दयानंद की शिक्षा की शुरुआत किस भाषा माध्यम से हुई ?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) उर्दू
(D) इनमें से कोई नहीं

Part – B

प्रश्न- संख्या 1 से 60 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।

1. ‘मंगलम्’ पाठ में कुल कितने मंत्र (पद्य) हैं ?
 (A) पाँच
 (B) तीन
(C) चार
(D) छ:
2. ‘हिरण्मयेन पात्रेण ………. दृष्ट्ये ।’ यह मंत्र किस उपनिषद् से उद्धृत है ?
(A) ईशावास्योपनिषद्
(B) मुण्डकोपनिषद्
(C) कठोपनिषद्
(D) श्वेताश्वेतरोपनिषद्
3. ‘पाटलिपुत्र वैभवम्’ पाठ में किस शहर का वर्णन है ?
 (A) भागलपुर
 (B) वाराणसी
 (C) पटना
(D) इलाहाबाद
4. दामोदर गुप्त ने किस काव्य की रचना की ?
(A) काव्य मीमांसा
 (B) मुद्राराक्षस
(C) मृच्छकटिक
(D) कुट्टनीमत
5. पटना का इतिहास कितना पुराना है ?
 (A) 200 वर्ष
 (B) 2000 वर्ष
(C) 2500 वर्ष
(D) 1500 वर्ष
6. ‘अलसकथा’ पाठ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) विद्यापति
(B) दामोदर गुप्त
(C) राजशेखर
(D) पिङ्गल
7. नीतिकार आलस्य को क्या मानते हैं?.
(A) गुण
(B) शत्रु
(C) मित्र
(D) धर्म
8. वीरेश्वर कैसा था ?
 (A) ईमानदार
(B) भ्रष्ट
(C) दानशील
(D) धनी
9. ‘सर्व शुक्ला सरस्वती’ किसकी उक्ति है ?
 (A) याज्ञवल्क्य
 (B) जनक
(C) बाणभट्ट
(D) दण्डी
10. जनक की सभा में शास्त्रार्थ कुशला कौन थी ?
(A) सुलभा
(B) गार्गी
(C) मैत्रेयी
(D) यमी
11. गायन्ति देवा: ……… पुरुषाः सुरत्वात् । यह पद्य किस पुराण से उद्धृत है?
(A) नारद पुराण
(B) विष्णु पुराण
(C) भागवत् पुराण
(D) गरुड़ पुराण
12. भारतभूमि कैसी है ?
(A) विशाल
(B) निर्मला
(C) वत्सला
(D) (A), (B) और (C) तीनों
13. संस्कार कितने हैं?
(A) 16
(B) 12
(C) 14
(D) 6
 14. अन्त्येष्टि संस्कार कब होता है ?
(A) युवावस्था में
(B) मरणोपरान्त
(C) मृत्यु से पहले
(D) शैशवावस्था में
15. पाणिग्रहण किस संस्कार में होता है ?
 (A) शैक्षणिक संस्कार
(B) शैशव संस्कार
(C) विवाह संस्कार
 (D) जन्म पूर्व संस्कार
16. साहित्य ग्रन्थों में केशान्त संस्कार का नामान्तर क्या है?
(A) उपनयन
(B) समावर्त्तन
(C) वेदारम्भ
(D) गोदान
17. ‘नीतिश्लोका: ‘ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है ?
(A) विदुर नीति
(B) शुक्रनीति
(C) नीतिशतक
(D) चाणक्य नीति दर्पण
18. अपनी उन्नति चाहने वालों को कितने दोषों को त्याग देना चाहिए ? 
(A) सात
(B) छ:
(C) पाँच
(D) आठ
19. रूप की रक्षा किससे होती है?
(A) सत्य से
(B) योग से
(C) मृजया से
(D) वृत्ति से
20. भीखन टोला गाँव कहाँ है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) झारखण्ड
(C) बंगाल
(D) बिहार
21. दलित ग्रामवासी पुरुष की कथा कौन है ?
(A) कर्मवीर कथा
(B) अलस कथा
(C) व्याघ्रपथिक कथा
(D) विश्वशांति:
22. स्वामी दयानन्द कौन थे ?
(A) शिक्षाविद्
(B) समाजोद्धारक
(C) धर्मोपदेशक
(D) राजनीतिज्ञ
23. आर्य समाज संस्था के संस्थापक कौन थे ?
(A) विवेकानन्द
(B) दयानन्द
(C) रामकृष्ण परमहंस
(D) राजा राजमोहन राय
24. स्वामी दयानन्द का जन्म किस गाँव में हुआ था ?
 (A) कंटारा
 (B) टंकापुर
(C) टंकारा
(D) भीखन टोला
25. वाल्मीकि रामायण से कौन-सा पाठ संकलित है?
(A) विश्वशांति
(B) कर्णस्य दानवीरता
(C) नीतिश्लोकाः
(D) मन्दाकिनी वर्णनम्
26. ‘मन्दाकिनी वर्णनम्’ पाठ में किस नदी का वर्णन है ?
(A) गङ्गा
(B) यमुना
(C) सरस्वती
(D) सरयू
27. ‘व्याघ्रपथिक कथा’ पाठ में किसके दुष्परिणाम का वर्णन किया गया है? 
(A) क्रोध
(B) लोभ
 (C) मोह
(D) काम
28. ‘इदं सुवर्ण कङ्कणं गृह्यताम्।’ किसने कहा ?
(A) पथिक
(B) कथाकार
(C) बाघ
(D) दानी
29. ब्राह्मण के वेश में  कौन प्रवेश करता है ?
(A) कर्ण
 (B) शल्य
(C) अर्जुन
(D) शक्र
30. शिक्षिका शब्द में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?
(A) टाप्
(B) ढाप्
(C) चाप्
(D) ति
31. ‘इन्द्र + ङोप्’ से कौन शब्द बनेगा ?
 (A) इन्द्रो
 (B) इन्द्राणी
(C) इन्दिरा
(D) इन्द्रीय
32. किस शब्द में ‘ङीप्’ प्रत्यय है ?
(A) नारी
(B) रूद्राणी
(C) राज्ञी
(D) गोपी
33. ‘स्वतंत्र: ………. इस सूत्र के रिक्त स्थान की पूर्ति उचित शब्द से करें
(A) कर्म
(B) अपादानम्
 (C) कर्त्ता
 (D) करणम्
 34. क्रिया विशेषण में कौन विभक्ति होती है ? 
(A) द्वितीया
(B) चतुर्थी
 (D) षष्ठी
 (C) तृतीयां
35. ‘हिमालयात् गङ्गा प्रभवति ।’ यहाँ ‘ हिमालयात्’ पद में पञ्चमी विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
 (A) आख्यातोपयोगे
 (B) अपादाने पञ्चमी
(C) भुवः प्रभवश्च
(D) ध्रुवमपायेऽपादानम्
36. ‘येनाङ्गविकार : ‘ सूत्र का उदाहरण कौन है ?
(A) सः पृष्ठेन कुब्जः अस्ति
(B) सीता मनसा पठति
(C) अर्जुन: बाणेन मृगं हतवान्
 (D) पित्रा सह पुत्र: गृहं गतः
37. ‘पूर्वपदार्थप्रधानो ……….. खाली स्थान में उपयुक्त शब्द भरें। 
 (A) तत्पुरुषः
(B) अव्ययीभावः
 (C) कर्मधारय
 (D) बहुव्रीहि
 38. किस समास का पहला पद विशेषण होता है ?
 (A) द्वन्द्व
 (B) द्विगु
 (C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
39. ‘संस्कृतसाहित्यम् ‘ का विग्रह क्या होगा?
(A) संस्कृतस्य साहित्यम्
(B) संस्कृते साहित्यम्
(C) संस्कृतेन साहित्यम्
(D) संस्कृतम् साहित्यम्
40. ‘त्रयाणां भुवनानां समाहार से कौन शब्द बनेगा ?
(A) भुवनत्रयम्
 (B) त्रिभुवनम्
 (C) त्रिभुवनानि
(D) त्रिभुवने
41. ‘नानृतम् ‘ किस सन्धि का उदाहरण है ?
(A) स्वर
(B) विसर्ग
(C) व्यञ्जन
(D) यण्
42. ‘नगरे + अस्मिन्’ से कौन शब्द बनेगा ? 
(A) नगरेस्मिन्
 (B) नगरस्मिन्
(C) नगरेऽस्मिन्
(D) अस्मिन्नगरे
43. गुण संधि का उदाहरण कौन है ?
(A) गङ्गायास्तीरे
(B) सादरम्
(C) किञ्च
(D) नीलोत्पलम्
44. ‘वृथैव’ का विच्छेद क्या होगा ?
(A) वृथा + एव
(B) वृथ + एव
(C) वृथा + इव
(D) वृथा + ऐव
45. किस शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग नहीं है ? 
(A) प्रेरणा
(B) प्रचार
(C) प्रेम
(D) प्रभार
46. ‘अध्यात्म ‘ शब्द में कौन उपसर्ग है ? 
(A) अपि
 (B) अधि
(C) अभि
(D) अति
47. ‘निः’ उपसर्ग किस शब्द में है ? 
(A) निवेदनम्
 (B) निगमम्
(C) निर्धन:
(D) निसर्ग:
48. ‘पूजनीयम्’ शब्द में कौन प्रत्यय है ?
 (A) अनीयर्
 (B) तव्यत्
(C) यत्
(D) ण्यत्
49. ‘लिख् + ल्युट्’ से कौन शब्द बनेगा?
(A) लिखनम्
(B) लेखनम्
(C) पालयन्
(D) प्रवेश:
50.किस शब्द में शतृ प्रत्यय है ?
(A) स्थापनम्
(B) उत्कृटम्
(C) पालयन्
(D) प्रवेश:
51. ‘कृतवान् ‘ में कौन प्रत्यय है ? 
 (A) शतृ
(B) शानच्
(C) क्त
(D) क्तवतु
52. किस शब्द में ‘दा’ प्रत्यय नहीं है ? 
 (A) एकदा
(B) बहुधा
(C) ज्ञानदा
(D) धनदा
53. ‘लघुतमम् ‘ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?
 (A) तरप्
 (B) तमप्
(C) मतुप्
(D) त्रल्
54. ‘त्व’ प्रत्यय से बना शब्द कौन है ?
(A) मानवता
(B) मानवीयम्
(C) पुरुषत्वम्
(D) पौरुषेयम्
55. ‘असि’ किस धातु का रूप है ? 
(A) अस्ति
(B) भू
(C) भव
(D) अस्
56. ‘सरसि स्नात्वा सुवर्णकङ्कणं गृहाणा’ वाक्य का क्रियापद ‘गृहाण’ किस लकार का है?
(A) लट्
(B) लोट्
(C) लृद्
(D) लड्
57. ‘गच्छेत् ‘ किस पुरुष का रूप है ?
(A) प्रथम
(B) मध्यम
(C) उत्तम
(D) इनमें से कोई नहीं
58. ‘राजसु’ में कौन विभक्ति है ? 
(A) चतुर्थी
(B) सप्तमी
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
59. ‘क: ‘ किस शब्द का रूप है ? 
 (A) कम्
(B) का
(C) किम्
(D) केन
60. ‘साधु’ शब्द के सप्तमी एकवचन का रूप कौन है ? 
(A) साधुना
(B) साधुषु
(C) साधौ
(D) साधवै

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *