Bihar Board Class 10Th Sanskrit Objective (2021)

Bihar Board Class 10Th Sanskrit Objective (2021)

Part – A

प्रश्न- संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।

1. ‘भेतव्यम्’ में कौन प्रत्यय है ? 
(A) तव्यत्
(B) अनीयर
(C) यत्
(D) ण्यत्
2. किस शब्द में ‘तुमुन् ‘ प्रत्यय है ?
(A) गन्तृ
(B) पठितुम्
(C) पठन्
(D) हसनम्
3. किस शब्द में ‘तल्’ प्रत्यय है ? 
(A) सर्वतः
(B) जनता
(C) बहुधा
(D) लघुत्वम्
4. ‘कुत्र’ अव्यय में कौन-सा प्रत्यय है ?
 (A) त्रल्
 (B) तल्
(C) तसिल्
(D) थाल्
5. नेता का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा ?
 (A) नेत्रा
(B) नेत्री
(C) नेतृ
(D) नेतागिरी
6. ‘श्वश्रूः’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) ति
(B) टाप्
(C) ऊङ्
(D) डाप्
7. विजयांका का समय क्या है ?
(A) आठवीं सदी
 (B) सातवीं सदी
(C) दसवीं सदी
(D) चौथी सदी
 8. दक्षिण भारतीय संस्कृत लेखिका कौन हैं ? 
 (A) शीला भट्टारिका
(B) रामभद्राम्बा
 (C) देवकुमारिका
 (D) सभी
9. ‘पतिरेव गति:  ……… बालानां जननी  गतिः ।’ रिक्त स्थान में कौन पद होगा?।
 (A) अलसानाम्
 (B) वृद्धानाम्
 (C) स्त्रीणाम्
 (D) युवकानाम्
 10. ‘कोऽपि तथा धार्मिकों नास्ति ……… कटैर्वास्मान् प्रावृणोति ?’ किसने कहा ?
(A) पहला आलसी
(B) दूसरा आलसी
(C) तीसरा आलसी
 (D) चौथा आलसी
11. ‘क्त्त्वा’ प्रत्यय किस पद में है ?
(A) रक्षितम्
(B) आश्रित्य
(C) दर्शनम्
(D) पठित्वा
12. ‘दीर्घतम:’ पद में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?
 (A) तमप्
 (B) तरप्
 (C) ईयसुन्
(D) इष्ठन्
13. शांति किससे स्थापित होती है ? 
(A) अपकार
(B) परोपकार
(C) स्वार्थ
(D) क्रोध
14. ‘सारा संसार अपना परिवार किसके लिए है ?
(A) संकुचित हृदय वालों के लिए
(B) भिखारी के लिए
(C) उदारचरित वालों के लिए
(D) राजा के लिए
15. ‘शोभनीयम्’ पद किससे बना है ?
(A) शुभ् + ण्यत्
(B) शुभ् + यत्
(C) शुभ् + तव्यत्
(D) शुभ् + अनीयर्
16. ‘द्विगु समास’ का उदाहरण है 
(A) सप्ताह :
 (B)चन्द्रोज्ज्वल:
(C) अध्यात्मः
(D) कालिदासः
17. ‘बालकयो: ‘ किस विभक्ति का रूप है ?
(A) तृतीया
(B) षष्ठी
(C) चतुर्थी
(D) द्वितीया
18. ‘गङ्गा’ शब्द के सप्तमी एकवचन का रूप है
(A) गङ्गायाः
(B) गङ्गासु
(C) गङ्गायाम्
(D) गङ्गायै
19. भारतवर्ष में किसकी महान् परम्परा है ?
(A) शास्त्र
 (B) काव्य
(C) शस्त्र
(D) नाटक
 20. पिंगल किस वेदाङ्ग शास्त्र के प्रवर्तक आचार्य हैं ?
 (A) ज्योतिष
(B) छन्द
 (C) कल्प
(D) व्याकरण
21. ‘भारतमहिमा’ पाठ का प्रथम पद्य किस पुराण से संकलित है ?
 (A) विष्णु पुराण
 (B) भागवत पुराण
 (C) नारद पुराण
(D) गरुड़ पुराण
 22. ‘भारतमहिमा’ पाठ में किस देश की महिमा का वर्णन किया गया है ?
 (A) नेपाल
 (B) श्रीलंका
(C) भारत
 (D) अमेरिका
23. ‘प्रोक्ता’ में किन-किन वर्णों की संधि हुई है ? 
(A) अ + ओ
 (B) आ + ओ
(C) अ + उ
(D) आ + उ
24. किस शब्द में ‘अभि’ उपसर्ग है ?
 (A) अभेदः
(B) अभूतिः
(C) अभैदिक:
(D) अभिवादनम्
25. किस समास में सभी पद प्रधान होते हैं ?
(A) द्वन्द्वः
(B) द्विगु:
(C) कर्मधारयः
(D) अव्ययीभावः
26. ‘शास्त्रार्थकुशला’ का विग्रह क्या होगा ?
(A) शास्त्रार्था कुशला
(B) शास्त्रार्थे कुशला
(C) शास्त्रार्थस्य कुशला
(D) शास्त्रार्थाय कुशला
27. ‘शैशवावस्था के संस्कार कितने हैं?
(A) छ:
(B) पाँच
(C) एक
(D) तीन
28. ‘पुंसवन’ संस्कार कब होता है ?
(A) मरणोपरान्त
(B) जन्मोपरान्त
(C) जन्म के पहले
(D) गृहस्थाश्रम में
 29. अपनी उन्नति चाहने वालों को कितने दोषों को त्याग देना चाहिए ?
(A) छ:
(B) सात
(C) पाँच
(D) आठ
30. घर की शोभा कौन है ? 
(A) पुरुष
(B) स्त्री
(C) पुत्र
(D) पुत्री
31. ‘किम् + तसिल्’ से कौन शब्द बनेगा?
(A) कुतः
(B) कुत्र
(C) कथम्
(D) कदा
 32. ‘मन्दाकिनी वर्णनम्’ पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है?
(A) महाभारत
(B) रामायण
(C) रघुवंश महाकाव्य
(D) उत्तररामचरितम्
33. चित्रकूट स्थित गङ्गा का वर्णन किस पाठ में है ?
(A) कर्णस्य दानवीरता
(B) व्याघ्रपथिक-कथा
(C) मन्दकिनी वर्णनम्
(D) भारतमहिमा
34. ‘व्याघ्रपथिक कथा’ हितोपदेश के किस भाग से संकलित है ?
(A) सुहृद् भेद
(B) विग्रह
(C) सन्धि
(D) मित्रलाभ
35. ‘इदं सुवर्णकङ्कणं गृह्यताम् ।’ यह उक्ति किसकी है?
(A) बाघ
(B) पथिक
(C) कौन्तेय
(D) लेखक
36. शक्र ने कर्ण से छलपूर्वक क्या ले लिया ?
(A) कवच
(B) कुण्डल
(C) कवच और कुण्डल दोनों
(D) धनुष वाण
37. इन्द्र किस रूप में कर्ण के समक्ष आया ? 
(A) साधु
(B) पाचक
(C) दाता
(D) ब्राह्मण
38. ‘मूषक + टाप्’ से कौन शब्द बनेगा ?
(A) मूषिका
 (B) मूषका
(C) मुषिका
(D) मुषका
39. ‘स्थित: ‘ में कौन प्रत्यय है ?
(A) ल्युट्
(B) क्त
(C) अण्
(D) घञ्
40. ‘वैदिक: ‘ पद किससे बनेगा? 
(A) वेद + इनि
(B) वेद + छ
(C) वेद + ठक्
(D) वेद + अण्
41. ‘ऋषिभिः’ में कौन विभक्ति है?
(A) चतुर्थी
(B) तृतीया
(C) द्वितीया
(D) सप्तमी
42. ‘वद’ किस लकार का रूप है ?
(A) लट्
(B) लोट्
(C) लृट्
(D) लङ्
43. ‘पटना’ शब्द किस शब्द से बना है ? 
(A) पटनदेवी
 (B) पाटलि
(C) पत्तन
(D) पाटन
44. गुरु गोविन्द सिंह किस धर्म के गुरु थे ?
 (A) हिन्दू
 (B) जैन
(C) बौद्ध
(D) सिख
45. ‘अयम’ किस शब्द का रूप है ?
(A) इदम्
(B) अदस्
(C) अस्मद्
(D) युष्मद्
 46. ‘पचेयु: ‘ विधिलिङ लकार के किस पुरुष का रूप है ?
(A) उत्तम
(B) मध्यम
(C) प्रथम
(D) इनमें से कोई नहीं
47. क्रिया के साथ किसका साक्षात् सम्बन्ध होता है ?
(A) कारक
(B) समास
(C) सन्धि
(D) विभक्ति
48. “सत्यमेव जयते …..” किस उपनिषद् से संकलित है ?
(A) ईशावास्योपनिषद्
(B) मुण्डकोपनिषद्
(C) कठोपनिषद्
(D) श्वेताश्वेतरोपनिषद्
49. किसकी जीत नहीं होती है ?
(A) सत्य
(B) धर्म
(C) असत्य
(D) शक्ति
50. ‘भारतमहिमा’ पाठ में कुल कितने पद्य हैं ?
(A) चार
(B) छ:
(C) पाँच
(D) सात

Part – B

प्रश्न- संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।

1. किस शब्द में ‘आङ्’ उपसर्ग है ?
(A) आहार:
(B) आजि:
(C) आजकम्
(D) आजगवम्
2. ‘दुर्गमम्’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) दुः
(B) दुर् 
(C) दुस्
(D) दु
3. ‘बहि: ‘ के योग में कौन-सी विभक्ति होगी ?
(A) द्वितीया
(B) चतुर्थी
(C) पंचमी
(D) तृतीया
4. ‘बालकाय मोदकं रोचते।’ वाक्य के ‘बालकाय’ पद में चतुर्थी विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
(A) रुच्यर्थानां प्रीयमानः
(B) स्पृहेरीप्सितः
(C) चतुर्थी सम्प्रदाने
(D) धारेरुत्तमर्ण:
5. कर्ता कारक में कौन-सी विभक्ति होती है?
(A) प्रथमा
(B) चतुर्थी
(C) द्वितीया
(D) षष्ठी
6. ‘भवत् ‘ शब्द के सप्तमी विभक्ति का रूप कौन-सा है ?
(A) भवता
(B) भवत्सु
(C) भवताम्
(D) भवतः
7. ‘सखा’ पद का मूलरूप क्या है ?
 (A) मित्रम्
 (B) सखा
(C) सखि
(D) सखिन्
8. ‘विभेति’ में कौन-सी धातु है ?
 (A) भिद्
(B) भी
(C) भिक्ष
(D) भू
9. ‘दृश्’ धातु के ‘लृट् लकार’ का रूप कौन-सा है ?
(A) पश्यति
 (B) पश्येत्
 (C) द्रक्ष्यति
(D) अपश्यत्
10. किस शब्द में ‘अनीयर् ‘ प्रत्यय है ?
(A) स्थानम्
 (B) दातव्यम्
(C) कार्यम्
(D) पठनीयम्
11. डी०ए०वी० विद्यालय की स्थापना किसने की ?
(A) स्वामी विरंजानन्द ने
(B) स्वामी विवेकानन्द ने
(C) राजा राममोहन राय ने
(D) स्वामी दयानन्द के अनुयायियों ने
12. ‘मन्दाकिनी- वर्णनम्’ पाठ रामायण के किस काण्ड से संकलित है ?
(A) बालकाण्ड
(B) सुन्दरकाण्ड
(C) अयोध्याकाण्ड
(D) अरण्यकाण्ड
13. राम ‘मन्दाकिनी’ की शोभा किसको दिखा रहे हैं?
 (A) लक्ष्मण को
 (B) ऋषियों को
(C) विभीषण को
(D) सीता को
14. पथिक स्नान करने कहाँ गया ?
(A) तालाब
(B) नदी
(C) झरना
(D) समुद्र
15. दान किसको देना चाहिए ?
(A) धनी को
(B) दरिद्र को
(C) बूढ़े को
 (D) लाचार को
16. ‘सुन्दर + तल्’ से कौन शब्द बनेगा ? 
(A) सौंदर्यम्
(B) सुन्दरतरम्
(C) सुन्दरता
(D) सुन्दरत्वम्
17. ‘क्रीडतु ‘ किस लकार का रूप है ? 
(A) लट्
 (B) लङ्
(C) लृट्
(D) लोट्
18. ‘हरिण + ङीप्’ से कौन शब्द बनेगा ?
 (A) हरणी
(B) हरिणी 
(C) हारिणी
(D) हरीणी
19. ‘गुरुतर:’ शब्द किससे बनेगा?
(A) गुरु + इष्ठन्
 (B) गुरु + तमप्
(C) गुरु + ईयसुन्
 (D) गुरु + तरप्
20. ‘लिखितवान्’ में कौन प्रत्यय है ?
(A) क्त
(B) क्तवतु
(C) शतृ
(D) शानच्
21. ‘मैथिली भाषा के कवि’ कौन हैं ?
(A) राजशेखर
(B) विद्यापति 
(C) दामोदर गुप्त
(D) कालिदास
22. अलसशाला में आग कब लगाई गई ? 
(A) रात में
(B) दिन में
(C) जब सब सो रहे थे
(D) जब सब भोजन कर रहे थे
23. लौकिक संस्कृत साहित्य में लगभग कितनी कवयित्रियों के पद्य मिलते हैं?
(A) तीस
(B) चौबीस
(C) चार सौ
(D) चालीस
24. ‘सर्वशुक्ला सरस्वती’ किसने कहा है ?
(A) दण्डी
(B) राजशेखर
(C) याज्ञवल्क्य
(D) विजयाङ्का
25. ‘जगत् + गौरवम्’ को सन्धि क्या होगी?
 (A) जगगौरवम्
(B) जगद्गौरवम्
(C) जगतंगौरवम्
 (D) जगत्गौरवम्
 26. ‘इ + अ’ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा ?
(A) अय्
 (B) आय्
 (C) य
 (D) ए
27. ‘नीलम्-उत्पलम् ‘ का समस्त पद कौन-सा है ?
 (A) नीलउत्पलम्
 (B) नीलकमलम्
(C) उत्पलनीलम्
(D) नीलोत्पलम्
28. ‘सर्वत: ‘ के योग में कौन-सी विभक्ति होगी? 
(A) द्वितीया
 (B) तृतीया
 (C) चतुर्थी
(D) सप्तमी
29. ‘स: ‘ पद का मूलरूप क्या है ? 
(A) एतत्
(B) तत् 
(C) यत्
(D) अदस्
30. ‘ज्ञा’ धातु के लट् लकार का रूप कौन-सा है ?
 (A) ज्ञास्यति
 (B) जानातु
 (C) जानाति
(D) अजानात्
31. ‘नेच्छामि नेच्छामि’ किसने बार-बार कहा ?
(A) कुन्ती
(B) शक्र
(C) कर्ण
(D) शल्य
32. ‘व्याघ्र पथिक कथा पाठ में किसके लिए कौन्तेय’ शब्द का प्रयोग हुआ है?
(A) पथिक
(B) बाघ
(C) अर्जुन
(D) युधिष्ठिर
33. ‘नीतिश्लोका: ‘ पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित हैं?
(A) वन पर्व
(B) उद्योग पर्व
(C) शांति पर्व
(D) भीष्म पर्व
34. ‘अहह, महापंके पतितोऽसि ।’ किसने कहा ? 
(A) बाघ
(B) पथिक
(C) धार्मिक
(D) साधु
35. ‘मन्दाकिनी वर्णनम्’ पाठ के कवि कौन हैं ? 
(A) वेदव्यास
(B) वाल्मीकि 
(C) कालिदास
(D) भारवि
36. स्वामी दयानन्द का परिवार किसका उपासक था ? 
 (A) विष्णु
(B) शक्ति
(C) शिव
(D) सगुण
37. ‘राम प्रवेश राम उच्च विद्यालय में कौन-सा स्थान प्राप्त किया ? 
(A) पाँचवाँ
(B) तीसरा
 (C) दूसरा
 (D) पहला
38. आचार का हनन किससे होता है ?
 (A) अलक्षण
 (B) सुलक्षण
 (C) काम
(D) क्रोध
 39. भारतीय संस्कृति की अद्वितीय विशेषता क्या है?
(A) संस्कार
 (B) धर्म
(C) जाति
(D) सम्प्रदाय
40. ‘भवन्ति पुरुषाः सुरत्वात्।
 (A) ते
 (B) भूयः 
(C) देवा:
(D) गायन्ति
41. इन्द्र ने कर्ण से छल क्यों किया ? 
(A) कृष्ण की सहमति के लिए
(B) कौरवों को जीताने के लिए
(C) अर्जुन की सहायता के लिए
(D) पाण्डवों को हराने के लिए
42. ‘कर्णभार’ रूपक के रचनाकार कौन हैं ?
(A) कालिदास
(B) महर्षि व्यास
(C) भवभूति:
(D) महाकवि भास
43. ‘अङ्गराज’ किसे कहा गया है ?
 (A) कर्ण 
(B) शल्य
(C) अर्जुन
(D) दुर्योधन
44. अपने और पराये की गणना कौन करता है?
(A) विशाल हृदय वाला
(B) संकुचित हृदय वाला
(C) दुर्जन
(D) सज्जन
45. शत्रुता को कौन बढ़ाता है ?
 (A) स्वार्थ
 (B) परमार्थ
(C) परोपकार
(D) अहिंसा
 46. ‘आगत्य ‘ शब्द किससे बना है ?
(A) आ + गम् + क्त्वा
(B) आ + गम् + ल्यप्
(C) आ + गम् + अनीयर्
(D) आ + गम् + ण्यत्
47. विधिलिङ् लकार का रूप कौन-सा है ?
 (A) पठामि
(B) पठ
(C) पठिष्यति
(D) पठेत्
48. ‘अपवर्गे तृतीया’ सूत्र से किस वाक्य में तृतीया विभक्ति हुई है?
 (A) गुरुणा सह छात्राः गताः
 (B) गणेश: प्रकृत्या सुन्दरः अस्ति
(C) सः योजनेन कथां समाप्तवान्
 (D) अहं वायुयानेन गमिष्यामि
49. चरक और सुश्रुत ने किस शास्त्र का प्रवर्तन किया ? 
(A)आयुर्वेदशास्त्र
(B) वास्तुशास्त्र
(C) ज्योतिषशास्त्र
(D) कृषि विज्ञान
50. ‘बृहत्संहिता’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) वराहमिहिर
(B) आर्यभट्ट
(C) वादरायण
(D) कणाद

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *