Bihar Board Class 10Th Sanskrit Objective (2022)

Bihar Board Class 10Th Sanskrit Objective (2022)

Part – A

प्रश्न- संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।

1. ‘भवत्’ शब्द के षष्ठी बहुवचन का रूप क्या होगा?
(A) भवान्
(B) भवति
(C) भवतः
(D) भवताम्
 2. ‘तिष्ठति’ में धातु क्या है ?
(A) स्था
(B) तिष्ठ्
(C) स्ना
(D) स्तु
3. ‘तुमुन् ‘ प्रत्यय से बना अव्यय कौन-सा है ?
(A) श्रुत्वा
(B) हन्तुम्
(C) लिखितम्
(D) विहाय
4. ‘राघव:’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?
(A) अञ्
(B) यत्
(C) अण्
(D) टाप्
5. ‘निपुणा’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?
(A) डाप्
(B) चाप्
(C) उङ्
(D) ण्य
6. ‘व्याघ्रपथिक कथा किस ग्रन्थ से संकलित है ?
(A) हितोपदेश
(B) पञ्चतन्त्र
(C) दशकुमारचरित
(D) कादम्बरी
7. बाघ के हाथ में क्या था ?
(A) पत्थर
(B) जल
(C) कुश
(D) बेलपत्र कथन
 8. ‘व्याघ्रपथिक कथा’ में ‘कुत्र तव कंकणम् है ?  किसका कथन है?
(A) बाघ का
 (B) पथिक का
 (C) लेखक का
(D) अर्जुन का
9. किसके बिना ज्ञान भार है ?.
(A) क्रिया
 (B) ध्यान
(C) सम्मान
(D) धन
10. साधु का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा ?
(A) साधू:
(B) साधवी
(C) सधवी
(D) साध्वी
11. ‘अलसानाम् कथा का समस्त पद क्या होगा?
(A) कथालस:
(B) अलसकथा
(C) आलसकथा
(D) आलसाकथा
12. ‘तन्मध्ये ‘ पद में कौन-सी संधि है ?
(A) स्वर
 (B) व्यञ्जन
(C) विसर्ग
(D) अयादि
13. ‘मुनिरयम्’ में किन-किन वर्णों की संधि हुई है ?
(A) स् + अ
(B) र + अ
(C) र् + आ
(D) : + अ
14. ‘पित्रादेश: ‘ का सही संधि विच्छेद क्या है ?
(A) पितृ + आदेश:
(B) पित्र + आदेश:
(C) पिता + आदेश:
(D) पितृ + आदेश:
15. ‘निः + रोग:’ की सन्धि क्या होगी?
(A) नीरोगः
(B) निरोग:
(C) निर्रोग
(D) निष्रोग:
16. ‘नरेश: ‘ किस सन्धि का उदाहरण है ?
(A) विसर्ग
(B) स्वर
(C) व्यञ्जन
(D) वा शरि
17. किस समास का प्रथम पद नकारात्मक होता है ?
 (A) द्वन्द्व
 (B) द्विगु
 (C) नञ्
 (D) अव्ययीभाव
18. ‘बहि:’ अव्यय के योग में कौन-सी विभक्ति होती है ?
 (A) पञ्चमी
 (B) षष्ठी
(C) सप्तमी
(D) षष्ठी और सप्तमी
19. ‘भीत्रार्थानां भयहेतु: ‘ सूत्र का उदाहरण कौन-सा वाक्य है ?
 (A) पितामहात् प्रजाः प्रजायन्ते ।
(B) राम: शिक्षकात् पठति।
(C) बाल: सर्पात् बिभेति।
(D) स: विद्यालयात् गृहं गच्छति ।
20. ‘वि’ उपसर्ग किस शब्द में है?
(A) वनिता
(B) विवाह:
(C) विद्वान्
(D) विदितम्
21. स्वर्णमय पात्र से किसका मुँह ढका हुआ है?
(A) कलश का
(B) सत्य का
(C) घर का
(D) धर्म का
22. ‘चञ्चल: ‘ पद में कौन-सी सन्धि है ?
(A) व्यञ्जन
(B) स्वर
(C) विसर्ग
(D) गुण
23. किसमें पद अपनी-अपनी विभक्तियों को छोड़कर मिलते हैं?
(A) सन्धि
(B) समास
(C) संयोग
(D) संयुक्ताक्षर
24. ‘प्रजातन्त्रम् ‘ का विग्रह क्या होगा ?
(A) प्रजानाम् तन्त्रम्
(B) प्रजा: तन्त्रम्
(C) प्रजासु तन्त्रम्
(D) प्रजाभ्यः तन्त्रम्
25. ‘पृथक् ‘ अव्यय के योग में कौन-सी विभक्ति नहीं होती है ?
 (A) चतुर्थी
(B) पञ्चमी
(C) तृतीया
(D) द्वितीया
26. ‘यस्य च भावेन भावलक्षणम् सूत्र का उदाहरण वाक्य है
 (A) गोषु कृष्णा बहुक्षीरा ।
(B) रुदिते पुत्रे पिता आपणं गतः ।
(C) उदिते सूर्ये स: गृहं गतः ।
(D) मोक्षे इच्छा अस्ति।
27. ‘निकषा’ अव्यय के योग में कौन-सी विभक्ति होती है ?
(A) तृतीया
 (B) षष्ठी
(C) पञ्चमी
(D) द्वितीया
28. ‘सम्भवम्’ पद में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) सम्
(B) सु
(C) अभि
(D) अपि
 29. ‘धनुषा’ में मूल शब्द क्या है ?
(A) धनु
(B) धनुष्
(C) धनुष
(D) धनुष:
30. ‘अस्ति ‘ किस धातु का रूप है ?
(A) अस्
(B) भू
(C) अद्
(D) आस्
 31. ‘तस्मिन् ‘ पद का मूलरूप है
(A) तत्
(B) निर्
(C) एतत्
(D) अदस्
 32. ‘निवेदनम् ‘ पद में उपसर्ग है ?
(A) निस्
(B) निर्
(C) वि
(D) नि
33. किस पद में ‘परि’ उपसर्ग है ?
(A) परिणामम्
(B) प्रत्येकम्
(C) प्रतिष्ठा
(D) प्रार्थना
34. किस वाक्य में ‘सप्तम्यधिकरणे च’ सूत्र से सप्तमी विभक्ति हुई है ?
(A) नदीषु गङ्गा श्रेष्ठा अस्ति ।
 (B) तिलेषु तैलं भवति।
 (C) आगते रामे मोहन: गृहं गतः ।
(D) रुदिते पुत्रे पिता वनं जगाम ।
35. ‘अनंतरम्’ अव्यय के योग में कौन-सी विभक्ति होती है ?
(A) तृतीया
(B) षष्ठी
(C) चतुर्थी
 (D) पञ्चमी
 36. ‘पक्षी वृक्षम् उपवसति ।’ वाक्य किस सूत्र का उदाहरण है ?
 (A) उपान्वध्वाङ्वसः
 (B) अभिनिविशश्च
(C) अधिशीङ्स्थासां कर्म
 (D) कर्मणि द्वितीया
 37. उक्त कर्म में कौन-सी विभक्ति होती है ?
 (A) पञ्चमी
(B) प्रथमा
 (C) षष्ठी
 (D) तृतीया
38. ‘नीलकण्ठ: ‘ में कौन-सा समास है ?
 (A) कर्मधारय
 (B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) द्वन्द्व
39. किस पद में द्विगु समास है ?
(A) राष्ट्रपतिः
(B) राधाकृष्णौ
(C) गजाननः
(D) सप्तपदी
40. किस समास का उत्तरपद प्रधान होता है ?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) अव्ययीभाव
41. जनक की सभा में कौन थी ?
(A) मैत्रेयी
(B) गार्गी
(C) सुलभा
(D) शीला भट्टारिका
42. ‘मधुराविजयम्’ किसकी रचना है ?
(A) तिरुमलाम्बा
(B) क्षमाराव
(C) गङ्गादेवी
(D) पुष्पादीक्षित
43. विशाल संस्कृतसाहित्य किसके द्वारा संवर्धित है ?
(A) कवियों
(B) शास्त्रकारों
(C) कवियों और शास्त्रकारों
(D) कलाकारों
44. ‘भारतमहिमा’ पाठ में पुराणों से कितने पद्य संकलित हैं ?
(A) पाँच
(B) दो
(C) तीन
 (D) चार
45. ‘भारतमहिमा’ पाठ में ‘गायन्ति देवाः किल गीतकानि ” पद्य किस पुराण से संकलित है ?
(A) भागवतपुराण
(B) अग्निपुराण
(C) विष्णुपुराण
(D) नारदपुराण
46. भारतभूमि सदा किससे सेवित है ?
(A) सागरों से
(B) पर्वतों और झरनों से
(C) नदियों से
(D) इनमें से सभी से
47. गर्भाधान संस्कार का प्रयोजन क्या है ?
(A) गर्भरक्षा
(B) गर्भस्थ शिशु में संस्कारारोपण
(C) गर्भवती की रक्षा
(D) इनमें से सभी
48. नद्यः समुद्रे अस्तं गच्छन्ति। रेखांकित पद का प्रश्ननिर्माण निम्न में कौन-सा है ?
(A) के
(B) का:
(C) कुत्र
(D) कदा
49. मिथिला में वीरेश्वर कौन थे?
(A) मंत्री
(B) राजा
(C) सिपाही
(D) दरबारी
50. गोलघर कहाँ है ?
(A) दरभंगा में
(B) पटना में
(C) भागलपुर में
(D) गया में

Part – B

प्रश्न- संख्या 1 से 50 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।

1. ‘मन्दाकिनी वर्णनम्’ पाठ में राम किसको मन्दाकिनी नदी दिखा रहे हैं ? 
(A) सीता को
(B) लक्ष्मण को
(C) सुमन्त को
 (D) विभीषण को
2. मन्दाकिनी में कौन स्नान करते हैं ?
 (A) देवता
(B) ऋषिगण
(C) जंगली पशु
(D) सज्जन
3. ‘मंदाकिनीवर्णनम्’ पाठ में कुल कितने पद्य हैं?
(A) सात
(B) पाँच
(C) ग्यारह
(D) दस
4. मुनयः ऊर्ध्वबाहव:नियमात् ……. उपतिष्ठन्ते ।
 (A) चन्द्रम्
(B) आदित्यम्
(C) राजानम्
(D) अग्निम्
5. स्वामी दयानन्द के गुरु कौन थे ?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) धर्मानन्द
(C) विरजानन्द
(D) गिरिजानन्द
6. स्वामी दयानन्द का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1924  ई०
(B) 1914 ई०
(C) 1824 ई०
(D) 1934 ई०
7. स्वामी दयानन्द की शिक्षा किस भाषा में आरंभ हुई ?
(A) संस्कृत
(B) गुजराती
 (C) हिन्दी
(D) अंग्रेजी
8. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ के लेखक कौन हैं ?
(A) विवेकानन्द
(B) स्वामी दयानन्द
(C) स्वामी विरजानन्द
(D) रामकृष्ण परमहंस
9. रामप्रवेश राम के परिवार में कितने लोग थे ?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) दो
(D) चार
10. ‘उद्योगिनं पुरुषसिंहमुपैति लक्ष्मीः’ उक्ति चरितार्थ किस पाठ में हुई है ?
(A) मङ्गलम्
(B) कर्मवीरकथा
(C) अलसकथा
(D) पाटलिपुत्रवैभवम्
11. ‘सम्बोधने च’ सूत्र से प्रथमा विभक्ति किस वाक्य में है?
(A) अहं तण्डुलान् ओदनं पचामि ।
(B) श्यामेन शिव: पूज्यते ।
(C) सा मान् आकारयति ।
(D) हे मोहन ! पुस्तकं पठ।
12. किस पद में ‘अव’ उपसर्ग है ?
(A) अवकाश:
(B) अविद्या
(C) अविकल
(D) अव्यक्तम्
13. माता पद का मूलरूप क्या है ? 
(A) मात्
(B) मातृ
(C) मातु:
(D) मात्त:
14. ‘अस्मद’ शब्द के प्रथमा विभक्ति एकवचन का रूप कौन-सा है ?
 (A) मत्
 (B) मम
 (C) अहम्
(D) माम्
15. ‘जहि’ किस धातु का रूप है ?
(A) हा
(B) जन्
(C) जि
(D) हन्
16. ‘दा’ धातु के लृट् लकार उत्तम पुरुष एकवचन का रूप कौन-सा है ?
(A) दास्यामि
(B) दास्यति
(C) दास्यामः
(D) ददानि
17. ‘भक्षू + क्त’ से कौन सा पद बनेगा ? 
(A) भक्षणम्
(B) भक्षितम्
(C) भक्षन्
(D) भक्षितवान्
18. ‘लिखन्’ पद किस प्रत्यय से बना है ?
(A) क्त
(B) क्तवतु
(C) शतृ
(D) शानच्
19. ‘मयट्’ प्रत्यय किस पद में है?
(A) जलीयम्
(B) जलमयम्
(C) सहायता
(D) मासिकम्
20. ‘इन्द्र’ का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा ?
(A) इन्द्राणी
(B) इन्द्रा
(C) इन्द्रीया
(D) इन्द्री
21. रामप्रवेश राम किस परीक्षा में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था?
(A) स्नातक
(B) अन्तस्नतिक
(C) स्नातकोत्तर
(D) प्रवेशिका:
22. प्रशासन ने भीखनटोला से एक कोस की दूरी पर क्या स्थापित किया ?
(A) मध्य विद्यालय
(B) अस्पताल
(C) प्राथमिक विद्यालय
(D) महाविद्यालय
23. ‘अन्तरा अन्तरेण युक्ते’ सूत्र का उदाहरण है
(A) तडागं समया वाटिका अस्ति।
(B) ऋषि: वनम् अनुवसति ।
(C) ज्ञान अन्तरेण न मोक्षः
(D) क्रोशं सघनं वनं वर्तते ।
24. ‘जीवनस्य चरितम्’ का समस्त पद क्या होगा?
(A) जीवचरितम्
(B) जीवनाचरितम्
(C) चरितजीवनम्
(D) जीवनचरितम्
25. ‘चतुरानन: ‘ किस समास का उदाहरण है ?
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) बहुव्रीहि
26. किस समास का प्रथम पद संख्यावाचक होता है ?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि
27. ‘राजा + ऋषि:’ की सन्धि क्या होगी ?
(A) राजर्षि:
(B) राजार्षि:
(C) राज्यर्षि:
(D) ऋषिराज:
28. ‘संस्कृतम्’ में कौन-सी सन्धि है ?
(A) स्वर
(B) व्यञ्जन
(C) विसर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
 29. नरक के कितने द्वार हैं?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) छ:
(D) दो
30. रूप की रक्षा किससे होती है?
(A) वृत्ति से
(B) मृजया से
(C) सत्य से
(D) योग से
31. सांख्यदर्शन के प्रवर्तक आचार्य हैं 
(A) गौतम
(B) पतंजलि
(C) कपिल
(D) कणाद
32. ‘आर्यभट्टीयम्’ किसकी रचना है?
(A) चरक
(B) आर्यभट्ट
(C) वराहमिहिर
(D) सुश्रुत
33. ‘ङीप्’ प्रत्यय किस पद में है ?
 (A) श्रीमती
 (B) युवति:
(C) गौरी
(D) अजा
34. ‘लघु + तमप्’ से कौन-सा पद बनेगा?
(A) लघुतमम्
(B) लघुता
(C) लाघवम्
(D) लघुतरम्
35. ‘प्रदाय’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) ल्यप्
(B) क्त
(C) शतृ
(D) क्त्वा
36. ‘भव’ किस लकार का रूप है ?
(A) लट्
(B) लोट्
(C) लृट्
(D) लङ्
37. ‘बालक’ शब्द के समान किस शब्द का रूप चलेगा ?
(A) जल
(B) फल
(C) देव
(D) पुस्तक
38. ‘निर्माणम्’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) निस्
(B) परि
(C) नि
(D) निर्
39. ‘सीता रामम् अनुगच्छति।’ वाक्य में प्रथमा विभक्ति का प्रयोग किस सूत्र के अनुसार हुआ है ?
 (A) कर्तरि प्रथमा
(B) उक्ते कर्मणि प्रथमा
(C) अकथितञ्च
(D) स्वतंत्रः कर्ता
40. ‘राज्ञः पुत्रः’ का समस्त पद क्या होगा?
(A) राज्ञपुत्र:
(B) राजपुत्र:
(C) राजापुत्र:
(D) पुत्रराज:
41. ‘वह्निः’ का अर्थ क्या होता है ?
(A) आग
(B) हवा
(C) पानी
(D) आकाश
42. गुरुगोविन्द सिंह का जन्म स्थान किस नाम से प्रसिद्ध है ?.
(A) गुरुग्राम
(B) गुरुद्वारा
(C) गुरुगाँव
(D) गुरुघर
43. पटना नगर की पालिका देवी कौन हैं?
(A) शीतला देवी
(B) मंगला देवी
(C) पटन देवी
(D) कालिका
44. पाटलिपुत्र पटना के नाम से कब देवी प्रसिद्ध हुआ ?
(A) भगवान् बुद्ध के समय में
 (B) मुगल काल में
 (C) मध्यकाल में
 (D) अंग्रेजों के शासन काल में
45. ‘दधि’ शब्द का रूप किसके समान चलेगा?
 (A) वारि
(B) मधु
 (C) सरित्
(D) अक्षि
46. ‘गच्छेयु: ‘ पद में कौन-सी धातु है ?
(A) गम्
(B) गच्छ्
(C) गद्
(D) गण्
47. ‘भू + तुमुन्’ से कौन-सा अव्यय बना है?
(A) भवन्
(B) अनुभूय
(C) भवनम्
(D) भवितुम्
 48. किस पद में ‘ठक्’ प्रत्यय है ? 
(A) राधेय :
(B) दाशरथि:
(C) सामाजिक:
(D) शैव:
49. ‘नारी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?
(A) ङीप्
(B) ङीष्
(C) डीन्
(D) ति
50. ‘भणति’ में धातु है 
(A) भण्
(B) भञ्जु
(C) भज्
(D) भक्ष

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *