Bihar Board Class 10Th Science Objective (2019)

Bihar Board Class 10Th Science Objective (2019)

Part – A

निम्नांकित बहुविकल्पीय प्रश्नों में से सही विकल्प चुनें।

1. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है ? 
(A) प्लाज्मोडियम
(B) लीशमैनिया
(C) प्रोटोजोआ
(D) इनमें से कोई नहीं
2. निम्न में से उत्तम ऊर्जा स्रोत कौन-सा है ?
(A) कोयला
(B) लकड़ी
(C) पेट्रोलियम
(D) बायोमास
3. सल्फर परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 2
(B) 5
(C) 6
(D) 7
4. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या कितनी है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
 5. कवक में पोषण की कौन-सी विधि पाई जाती है ?
(A) मृतजीवी
(B) समभोजी
(C) स्वपोषीं
(D) इनमें से कोई नहीं
6. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) समतल – अवतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
7. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस
8. ऐलुमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है
 (A) जस्तीकरण
(B) एनोडीकरण
(C) समृद्धिकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
 9. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है ?
(A) वॉट
(B) वॉट/घंटा
(C) यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं
10. सामान्य नेत्र के लिए दूर-बिंदु हैं
(A) 25 मी
(B) 25 सेमी
(C) 25 मिमी
(D) अनंत
11. हाइड्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं ?
 (A) एक आबंध
 (B) द्वि-आबंध
(C) त्रि-आबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
12. निम्न में से कौन आहार शृंखला का निर्माण करता है ?
(A) घास, गेहूँ तथा आम
(B) घास, बकरी तथा मानव
(C) बकरी, गाय तथा हाथी
(D) घास, मछली तथां बकरी
13. कौन अंत: स्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है?
 (A) अग्नाशय
 (B) पीयूष ग्रंथि
(C) अंडाशय
(D) वृषण
14. किस दर्पण का उपयोग सामान्यतः वाहनों का पश्च-दृश्य दर्पणों के रूप में किया जाता है ? 
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
 (C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
 15. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है 
 (A) उपचयन
 (B) अपचयन
 (C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
 16. कौन-सी गैस वैश्विक ऊष्मण के लिए उत्तरदायी है ?
 (A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
 (C) नाइट्रोजन
 (D) इनमें से कोई नहीं
17. पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है 
(A) अग्नाशय से
(B) यकृत से
(C) छोटी आँत से
(D) इनमें से कोई नहीं
18. कौन-सा अभिलक्षण वंशागत नहीं है ?
(A) आँख का रंग
(B) चमड़ी का रंग
(C) शरीर का आकार
(D) बाल की प्रकृति
19. आधुनिक आवर्त सारणी में समूहों की संख्या है
(A) 7
 (B) 8
 (C) 9
(D) 18
20. ग्लूकोज़ के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं ? 
(A) 4
(B) 6
 (C) 8
(D)12
21. शुद्ध जल का pH मान होता है
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
22. किस वर्ण (रंग) का तरंगदैर्ध्य सबसे बड़ा है ?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) बैंगनी
23. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है
(A) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा
(B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(C) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
(D) इनमें से कोई नहीं
24. निम्न में से कौन सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ?
 (A) इथेनॉल
(B) प्रोपेनॉल
(C) इथेनॉइक अम्ल
(D) इनमें से सभी
25. कौन-सा पदार्थ लाल लिट्मस को नीला कर देता है ? 
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
26. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये विंब की बिंद दूरी ली जाती है
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
 (D) इनमें से कोई नहीं
 27. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि
 (A) टिन की अपेक्षा जिंक मँहगा होता है।
 (B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।
 (C) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील हैं।
(D) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।
 28. निम्न में से कौन सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?
(A) कान
(B) आँख
(C) नाक
(D) दिमाग
29. समान्तर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध
(A) बढ़ता है।
(B) घटता है।
(C) अपरिवर्तित रहता है।
 (D) इनमें से कोई नहीं
30. समजात अंगों का उदाहरण है 
(A) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद
 (B) हमारे दाँत और हाथी के दाँत
 (C) आलू और घास के ऊपरी भूस्तारी
  (D) उपरोक्त सभी
31. ताँबे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है ? 
(A) दो
(B) एक
(C) आधे
 (D) एक-चौथाई
32. निम्नांकित में से कौन पुनरुद्भवन का उदाहरण है 
(A) हाइड्रा
(B) अमीबा
(C) स्पाइरोगाइरा
(D) इनमें से कोई नहीं
33. कौन-सा अजैव निम्नीकरणीय कचरा है ?
(A) टिशू पेपर
(B) केले का चिल्का
(C) थर्मोकोल
(D) इनमें से सभी
34. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन सी परिघटना को प्रदर्शित करता है?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का विक्षेपण
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन
35. पुष्प का नर जननांग कहलाता है
(A) पुंकेसर
(B) जायांग
(C) पंखुड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
36. निम्न में कौन गंगा-प्रदूषण के लिए उत्तरदायी नहीं है ?
(A) गंगा में मछली पालना
(B) गंगा में कपड़ों का धोना
(C) गंगा में अधजले शव को बहाना
(D) गंगा में रासायनिक अपशिष्ट उत्सर्जन

Part – B

निम्नांकित बहुविकल्पीय प्रश्नों में से सही विकल्प चुनें।

1. अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान जाता है। 
(A) बहुत कम हो
(B) परिवर्तित नहीं होता है।
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है।
 (D) इनमें से कोई नहीं
2. कौन-सा परंपरागत ऊर्जा स्रोत है ?
(A) जैव मात्रा (बायोमास) 
(B) नाभिकीय ऊर्जा स्रोत
 (C) भूतापीय ऊर्जा स्रोत
(D) इनमें से कोई नहीं
 3. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है ? 
(A) अपचयन
(B) उपचयन
 (C) संक्षारण
 (D) इनमें से कोई नहीं
 4. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन सा है ? 
(A) जिब्बरेलिन 
(B) एड्रीनेलिन
(C) इंसुलिन
(D) थाइरॉक्सिन
 5. चालक का प्रतिरोध निर्भर नहीं करता है  
(A) चालक की लम्बाई पर
(B) चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
(C) चालक के तापमान पर
 (D) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा पर
6. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है ?
 (A) हिमाचल प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
7. इनमें से कौन पादप हार्मोन है ? 
(A) इंसुलिन
 (B) थाइरॉक्सिन
(C)एस्ट्रोजन
(D) साइटोकाइनिन
8. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन कहाँ होता है ?
(A) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(B) अभिनेत्र लेंस पर
(C) नेत्रोद में
(D) दृष्टि पटल पर
9. कौन सा हाइड्रोकार्बन सबसे सरल यौगिक है ?
(A) मीथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
10. वायुमंडल में प्रकाश का कौन सा रंग (वर्ण) अधिक प्रकीर्णन करता है ? 
 (A) लाल
(B) नीला
 (C) पीला
(D) नारंगी
11. जैव विविधता का विशिष्ट स्थल है
(A) फसल क्षेत्र
(B) नदी तट
(C) समुद्र तट
(D) वन
12. निम्न में से कौन सा जीवाणु जनित रोग नहीं है?
(A) गोनोरिया
(B) सिफलिस
(C) मस्सा
(D) इनमें से सभी
13. रुधिर का कौन सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है?
(A) लसिका
(B) प्लाज्मा
(C) प्लेटलेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
14. निम्न में से कौन बौने पौधे को दर्शाता है ?
(A) Tt
(B) iT
(C) tt
(D) TT
15. निम्न में से कौन एकलिंगी पुष्प है ?
 (A) गुड़हल पुष्प
 (B) सरसों पुष्प
(C) पपीता पुष्प
(D) गुलाब पुष्प
16. निम्न में से कौन-सा पर्यावरण अनुकूलन नहीं है ?
 (A) पैदल चलना
(B) साइकिल से चलना
(C) मोटर साइकिल से चलना
(D) इनमें से कोई नहीं
17. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम है ?
(A) हवा
 (B) जल
(C) शीशा
(D) हीरा
18. मेरुरज्जू निकलता है 
(A) प्रमस्तिष्क से
(B) अनुमस्तिष्क से
(C) पॉन्स से
(D) मेडुला से
19. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ? 
 (A) मी
(B) सेमी
(C) मिमी
(D) मात्रक विहीन
20. सामान्य अनुशिथिलन रक्त दाब होता है
(A) 80mm
(B) 100mm
(C) 120mm
(D) 130mm
21. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?
(A) Al
(B) Na
(C) Cu
(D) Fe
22: ओजोन परत किस हानिकारक विकिरण से पृथ्वी को सुरक्षा प्रदान करती है ?
(A) अवरक्त विकिरण
(B) तापीय विकिरण
(C) पराबैंगनी विकिरण
 (D) इनमें से सभी
23. हमारा शरीर किस pH परास के बीच कार्य करता है ? 
(A) 4.0 से 4.8
(B) 5.0 से 5.8
(C) 6.0 से 6.8
(D) 7.0 से 7.8
24. विद्युत आवेश का SI मात्रक क्या है ? 
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) ऐम्पियर
(D) कूलॉम
25. विभक्त वलय का उपयोग किस उपकरण में किया जाता है ? 
(A) विद्युत मोटर 
(B) विद्युत जनित्र
(C) अमीटर
 (D) गैल्वेनोमीटर
26. क्लोरीन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ?
 (A) 5
 (B) 6
 (C) 7
 (D) 8
27. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?
(A) काला
(B) नीला
 (C) लाल
(D) इनमें से कोई नहीं
28. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं ?
(A) एक आबंध
 (B) द्वि आबंध
(C) त्रि आबंध
 (D) इनमें से कोई नहीं
29. कौन-सा अधातु कमरे के तापमान पर तरल अवस्था में पाया जाता है ?
(A) मरकरी (पारा)
 (B) ब्रोमीन 
 (C) सल्फर
 (D) सोडियम
30. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है 
(A) पर्णहरित
(B) सूर्य का प्रकाश
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
 (D) इनमें से सभी
31. निम्न में से कौन-सा उपधातु है ?
(A) Zn
(B) Ca
(C) Ge
(D) C
32. निम्न में से कौन एकलिंगी पुष्प है ?
(A) गुड़हल पुष्प
 (B) सरसों पुष्प
(C) पपीता पुष्प
(D) गुलाब पुष्प
33. दाँतों को साफ करने के लिए दंत मंजन प्रायः होता है
(A) क्षारीय
(B) अम्लीय
 (C) लवणयुक्त
(D) इनमें से कोई नहीं
34. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण 
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें से सभी
35. निम्न में से कौन-सा स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है ?
(A) कोयला
 (B) लकड़ी
(C) प्राकृतिक गैस
(D) इनमें से सभी

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *