Bihar Board Class 10Th Science Objective (2022)

Bihar Board Class 10Th Science Objective (2022)

Part – A

1. नेत्र द्वारा किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिंब बनता है ?
 (A) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
 (B) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
(C) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
(D) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
2. विद्युत परिपथ में विद्युत धारा को मापने के लिए क्या उपयोग होता है ?
 (A) गैल्वेनोमीटर
 (B) वोल्टमीटर
 (C) वोल्टामीटर
(D) आमीटर
3. किसी पौधे में रंध्र अनुपस्थित रहते हैं ?
 (A) आम
(B) हाइड्रिला
(C) नागफनी
(D) कनेर
4. निम्नलिखित में से किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब कौन बना सकता है ? 
(A) काँच की पट्टिका
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
5. किसी बिन्दु-वस्तु से निकलकर किरणें किसी लेंस से अपवर्तित होकर जिस विन्दु पर मिलती हैं, उसे कहते हैं
(A) वक्रता केन्द्र
(B) प्रतिबिंब बिन्दु
 (C) फोकस
 (D) प्रकाश केन्द्र
 6. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है 
(A) अवतल दर्पण
 (B) अवतल लेंस
 (C) उत्तल लेंस
 (D) उत्तल दर्पण
7. किसी शब्दकोष में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन-सा लेंस पसंद करेंगे ? 
(A) 50cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस
(B) 50cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस
(C) 5 cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस
(D) 5 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस
8. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ – 15 cm हैं। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं
(A) दर्पण अवतल लेंस उत्तल
 (B) दर्पण उत्तल,लेंस अवतल
(C) दोनों अवतल
 (D) दोनों उत्तल
9. BS-IV का सम्बन्ध है
(A) मृदा प्रदूषण से
(B) ध्वनि प्रदूषण से
(C) वायु प्रदूषण से
(D) जल प्रदूषण से
10. विद्युत आवेश के प्रवाह दर को कहते हैं
(A) विद्युत धारा
(B) विद्युत वाहक बल
(C) विभवांतर
(D) इनमें से कोई नहीं
11. रक्त में ऑक्सीजन का वाहक है
(A) वसा
(B) हॉर्मोन
(C) हीमोग्लोबिन
(D) कार्बोहाइड्रेट
12. –CHO अभिक्रियाशील समूह को कहते हैं – 
(A) ईथर समूह
(B) कार्बोनिल समूह
(C) ऐल्डिहाइडिक समूह
(D) ऐल्कोहॉलिक समूह
13. निम्नलिखित में किसे बर्थ हॉर्मोन कहा जाता है ?
(A) टाइरोसिन
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) थाइरोट्रॉपिन
(D) इंसुलिन
14. जिंक ब्लेड निम्नांकित में किस धातु का अयस्क है ?
(A) Hg
(B) Zn
(C) Fe
(D) Al
15. आवर्त सारणी के किसी आवर्त के तत्त्वों में कौन-सा गुण समान होता है ?
(A) परमाणु भार
(B) परमाणु आयतन
(C) संयोजकता इलेक्ट्रॉन
(D) कक्षों की संख्या
16. अभिक्रिया, CaO + H2O → Ca(OH)2 किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
 (A) वियोजन
 (B) संयोजन
 (C) योगशील
(D) प्रतिस्थापन
17. जल में घुलनशील भस्म कहलाता है
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
18. बीज विकसित होता है
(A) परागकोष से
(B) अंडाशय से
(C) पुंकेसर से
(D) बीजांड से
19. निम्नांकित में कौन विजातीय यौगिक है?
(A) चूना पत्थर
(B) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(C) संगमरमर
 (D) खड़िया
20. ग्रहणी भाग है
(A) बड़ी आँत का
(B) छोटी आँत का
(C) मुखगुहा का
(D) आमाशय का
21. निम्नांकित में कौन संक्षारक अम्ल है ?
(A) मेथेनोइक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) एथेनोइक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
22. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया का pH मान होता है 
(A) 4
(B) 3
(C) 7
(D) 10.5
23. सल्फर के संयोजी शेल में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है
 (A) 2
(B) 4
 (C) 7
(D) 6
24. निम्नलिखित तत्त्वों में किसकी आयनन ऊर्जा अधिकतम है ?
 (A) CI
(B) F
(C) i
 (D) Br
25. तालाब किस प्रकार का पारिस्थितिक तंत्र है ?
 (A) कृत्रिम
 (B) प्राकृतिक
 (C) अजैविक
(D) इनमें से कोई नहीं
26. विद्युत हीटर के तार की कुंडली बनी होती है
(A) ताँबा की
 (B) जस्ता की
(C) टंगस्टन की
 (D) नाइक्रोम की
27. किसी परिपथ का वह गुण जो विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में बदल देता है, है
(A) प्रतिरोध
 (B) धारा
 (C) विभवांतर
 (D) शक्ति
28. एक विद्युत सेल से धाराप्राप्त करने पर इसके सिरों के बीच विभवांतर का मान होता है
(A) विद्युत वाहक बल से अधिक
(B) विद्युत वाहक बल से कम
 (C) विद्युत वाहक बल से दोगुना
 (D) इनमें से कोई नहीं
 29. अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है
(A) कोयला
(B) पवन
(C) जल
(D) सूर्य
30. तरंगदैर्घ्य को सामान्यतः व्यक्त किया जाता है
(A) मीटर में
(B) हर्ट्ज में
(C) मीटर/सेकेण्ड में
(D) इनमें से कोई नहीं
31. किसी चालक तार से प्रवाहित विद्युत धारा में गतिशील कण होता है
(A) न्यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
 32. 12 V विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कूलॉम आवेश को ले जाने में कितना कार्य किया जाता है ?
(A) 2 जूल
(B) 6 जूल
(C) 12 जूल
(D) 24 जूल
33. मेंडेल ने अपने आनुवंशिकी प्रयोग हेतु किस पौधे का उपयोग किया था ?
(A) गुलाब
(B) आम
(C) मटर
(D) आलू
34. किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है ?
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
 35. मानव में नर जनन ग्रंथि कहलाता है
(A) वृषण
(B) अधिबृषण
(C) शुक्राशय
(D) शुक्र जनन नलिका
36. जीवन की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता है 
(A) अणु
 (B) वृद्धि
 (C) संघ
(D) समन्वय
37. स्वपोषी पोषण होता है
(A) पौधों में
(B) कवक में
(C) कुछ प्रोटिस्टा और प्रोकैरियोट्स में
(D) (A) और (C) दोनों
38. ग्लाइकोलाइसिस होता है
(A) माइटोकॉन्ड्रिया में
(B) कोशिका द्रव्य में
(C) गॉल्गी कम्प्लेक्स में
(D) क्लोरोप्लास्ट में
39. तंत्रिका तंत्र की संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई को कहते हैं
(A) न्यूरॉन
(B) डेंड्राईट
(C) नेफ्रॉन
(D) साइटॉन
40. कौन-सा एन्जाइम वसा पर क्रिया करता है ?
(A) एमाइलेज
(B) ट्रिप्सीन
(C) पेप्सीन
(D) लाइपेज
41. निम्न में कौन पारिस्थितिक तंत्र में अधिकतम संख्या में मौजूद होते हैं ?
 (A) उत्पादक
 (B) शाकभक्षी
 (C) मांसभक्षी
 (D) सर्वभक्षक
42. pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन को निरूपित करता है ?
(A) 2
(B) 7
(C) 13
(D) 6
43. जल के एक अणु में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात क्या है ? 
(A) 1:1
(B) 2:1
 (C) 3:1
 (D) 1:2
44. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
 (B) गुजरात
 (C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
45. अम्लीय ऑक्साइड  के विलयन का pH मान क्या होगा ?
(A) 12
(B) 7
(C) 8
(D) 4
46. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है 
(A) चाँदी
 (B) लोहा
(C) हीरा
(D) कोयला
47. सिल्वर आयोडाइड का रंग कैसा होता है ?
 (A) श्वेत
 (B) पीला
 (C) लाल
(D) हरा
48. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है 
(A) उपचयन
 (B) ऊष्माक्षेपी
 (C) संयोजन
(D) अपचयन
49. पौधों में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं ? 
(A) जड़ में
(B) पुष्प में
(C) तना में
(D) फल में
50. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ?
(A) अग्रमस्तिष्क
(B) अनुमस्तिष्क
(C) मध्यमस्तिष्क
(D) इनमें से सभी

Part – B

1. ईंधन है
(A) CNG
(B) LPG
(C) लकड़ी
(D) इनमें से सभी
2. जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है
(A) पेट्रोलियम
(B) कोयला
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
3. अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है
(A) अम्लीय
(B) उदासीन
(C) क्षारीय
(D) इनमें से कोई नहीं
4. एथेन का आणविक सूत्र C2H6 है। इसमें सहसंयोजक बंधनों की संख्या है
(A) 11
(B) 10
(C) 9
(D) 7
5. शल्य चिकित्सा में टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए प्रयुक्त होनेवाला रासायनिक पदार्थ है
(A) धोने का सोडा
(B) जिप्सम
(C) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(D) खाने का सोडा
6. किस pH मान वाला विलयन सबसे अधिक अम्लीय होगा?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
7. एवाइन में कार्बन-कार्बन परमाणुओं के बीच कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
8. क्यूप्राइट निम्नांकित में किस धातु का अयस्क है?
(A) Hg
(B) Zn
(C) Cu
(D) Al
9. निम्न में किसे रासायनिक दूत कहा जाता है?
(A) पाचक रस
(B) उद्दीपक
(C) आवेग
(D) हॉर्मोन
 10. पौधे के उत्सर्जी पदार्थ निम्न में से कौन है ?
(A) रेजिन
(B) गोट
(C) टेनिन
(D) इनमें से सभी
11. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या कितनी है?
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 4
12. निम्न में से कौन हेटरोक्राइन ग्रंथि है ?
(A) पिट्युटरी ग्रंथि
 (B) यकृत
 (C) वृषण
(D) थायराईड ग्रंथि
13. पौधों में गैसों का आदान-प्रदान होता है
 (A) वातरंध से
 (B) रंध्र से
(C) जड़ की सतह से
(D) इनमें से सभी
14. निम्नलिखित में कौन पुरुष हॉर्मोन है ?
(A) एड्रिनैलिन
(B) इस्ट्रोजेन
(C) टेस्टोस्टेरॉन
(D) इन्सुलिन
15. किण्वन क्रिया पायी जाती है
(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) हाइड्रा में
(D) इनमें से कोई नहीं
16. प्रकाश संश्लेषण होता है
(A) दिन में
(B) रात में
(C) दिन और रात दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
 17. आयोडीन को निम्नलिखित में किस द्रव में घोलने से टिंक्चर आयोडीन बनता है?
(A) क्लोरोफॉर्म
(B) ईथर
(C) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(D) एथिल ऐल्कोहॉल
18. डालडा में उपस्थित वसा अम्ल किस प्रकृति का होता है ?
(A) संतृप्त
(B) असंतृप्त
(C) आंशिक संतृप्त
 (D) अति संतृप्त
19. भ्रूण का विकास होता है
(A) अंडाशय में
(B) योनि में
(C) गर्भाशय में
(D) फैलोपियन ट्यूब में
20. इथीलीन है
(A) पैराफिन
(B) ओलिफीन
(C) ऐल्केन
(D) ऐल्काइन
 21. निम्नलिखित में कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है ?
(A) बायोगैस
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) कोयला
22. टिहरी बाँध निर्माण का उद्देश्य क्या था ?
 (A) जल आपूर्ति
(B) भूमि सिंचाई
(C)  बिजली उत्पादन
 (D) इनमें से
 23. निम्नलिखित में कौन-सा तत्त्व आसानी से इलेक्ट्रॉन का त्याग नहीं कर सकता है ?
(A) Na
(B) F
(C) Mg
(D) Fe
24. निम्नलिखित में किस तत्त्व में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या सबसे अधिक है?
(A) Si
(B) Al
(C) P
(D) Na
25. एक वयस्क मनुष्य के कितने दाँत होते हैं?
(A) 30
(B) 32
(C) 34
(D) 28
26. मस्तिष्क उत्तरदायी है
(A) हृदय स्पंदन के लिए
(B) शारीरिक संतुलन के लिए
(C) सोचने के लिए
(D) इनमें से सभी
27. ट्रैकिया किस जीव का श्वसन अंग है ?
(A) हाइड्रा
(B) स्टारफिश
(C) कॉकरोच
(D) पाइला
28. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) संयोजन
(B) अपचयन
(C) उपचयन
(D) विस्थापन
29. पूर्ण विकसित अंडाशय कहलाता है 
(A) बीजांड
(B) बीज
(C) फल
(D) इनमें से कोई नहीं
30. एक स्त्री में कौन-से लिंग गुणसूत्र मिलते हैं ?
(A) XY
(B) XX
(C) XXX
(D) XXY
31. मृतोपजीवी का उदाहरण है
(A) अमीबा
(B) गोबरछत्ता
(C) उड़हुल
(D) अमरबेल
32. गार्ड कोशिका की कौन-सी भित्ति मोटी होती है ?
(A) भीतरी
 (B) बाहरी
(C) पार्श्व
(D) इनमें से सभी
33. निम्नांकित में कौन-सी अधातु विद्युत का सुचालक है ?
(A) ग्रेफाइट
(B) सल्फर
(C) नाइट्रोजन
(D) क्लोरीन
34. निकट-दृष्टि दोष में किस लेंस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अवतल
(B) द्विफोकसी
(C) बेलनाकार
(D) उत्तल
35. लेंस की क्षमता का मात्रक है
(A) जूल
(B) डायोप्टर
(C) अर्ग
(D) वाट
36. प्रकाश का चाल न्यूनतम होता है
(A) निर्वात में
(B) जल में
(C) वायु में
(D) काँच में
37. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम है
(A) कैल्सियम सल्फेट
(B) कैल्सियम सल्फेट मोनोहाइड्रेट
(C) कैल्सियम क्लोराइड
(D) कैल्सियम सल्फेट अर्द्धहाइड्रेट
38. लौंग तेल किस प्रकार सूचक है ?
(A) प्राकृतिक
(B) संश्लेषित
(C) गंधीय
(D) इनमें से कोई नहीं
39. घरेलू गैस (LPG) का प्रमुख अवयव है
(A) मेथेन
(B) ब्यूटेन
(C) एथेन
 (D) प्रोपेन
40. निम्न में किस लेंस को फोकस – दूरी धनात्मक होती है ?
(A) उत्तल लेंस
(B) संगतल-अवतल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
41. लेंस की आवर्धन का S.I. मात्रक है
(A) मी
(B) मिमी
(C) मात्रकविहीन
(D) सेमी
42. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?
(A) नीला
(B) काला
(C) लाल
(D) इनमें से कोई नहीं
43. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है
(A) वक्रता त्रिज्या
(B) प्रधान अक्ष
(C) गोलीय दर्पण का द्वारक
(D) मुख्य फोकस
44. किस दर्पण में दूर की वस्तु का प्रतिबिंब सदैव सीधा होता है ?
(A) केवल अवतल
(B) केवल उत्तल
(C) केवल समतल
(D) या तो समतल अथवा उत्तल
45. अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) कभी ऋणात्मक तो कभी धनात्मक
(D) शून्य
46. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिंब प्राप्त होता है ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) इनमें से कोई नहीं
47. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण है
(A) नीला
(B) हरा
(C) लाल
(D) इनमें से सभी
48. तारों का टिमटिमाना, प्रकाश की किस घटना को दर्शाता है ?
(A) प्रकाश के अपवर्तन
(B) प्रकाश के वर्ण विक्षेपण
(C) प्रकाश के परावर्तन
(D) प्रकाश के प्रकीर्णन
49. लैटेक्स सामान्यतः कहाँ पाया जाता है ?
(A) पीपल में
(B) पीला कनेर में
(C) बरगद में
(D) इनमें से सभी
50. मानव मूत्र में यूरिया की प्रतिशत मात्रा होती है
(A) 96%
(B) 60%
(C) 2%
(D) इनमें से कोई नहीं

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *