Bihar Board Class 10Th Social Science Objective (2020)

Bihar Board Class 10Th Social Science Objective (2020)

Part – A

प्रश्न-संख्या 1 से 48 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।

1. संघ राज्य की विशेषता नहीं है
(A) लिखित संविधान
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) इकहरी शासन व्यवस्था
(D) सर्वोच्च न्यायपालिका
2. संघ सरकार का उदाहरण है 
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ब्रिटेन
(D) इनमें से कोई नहीं
3. विहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया ?
(A) मोरारजी देशाई
(B) नीतीश कुमार
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जयप्रकाश नारायण
4. लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं ने निम्नांकित किन मुद्दे पर सफलता पाई है?
(A) राजनीतिक असमानता को समाप्त कर दिया है
(B) लोगों के बीच टकरावों को समाप्त कर दिया है
(C) बहुमत समूह और अल्प समूह के साथ एक जैसा व्यवहार करता है
(D) समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े लोगों के बीच आर्थिक पैमाना कम कर दिया है
5. सुदूर संवेदी उपग्रह (रिपोट सैसिंग उपग्रह) का प्रयोग किसलिए होता है?
(A) दूर संसार के लिए
(B) मौसम विज्ञान के लिए
(C) संसाधनों की खोज के लिए
(D) दूरदर्शन के लिए
 6. निम्न में कौन भूकम्प का सर्वाधिक संवेदनशील नगर है ?
 (A) देहरादून
 (B) राँची
 (C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
7. निम्न में से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?
 (A) पंजाब
 (B) केरल
 (C) बिहार
(D) दिल्ली
8. भारत में वित्तीय वर्ष कौन कहा जाता है ? 
(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक
9. काउंट कावूर को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया ? 
(A) सेनापति
(B) फ्रांस में राजदूत
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री
10. रक्त एवं लौह की नीति का अवलम्बन किसने किया था ?
(A) मेजिनी
(B) हिटलर
(C) बिस्मार्क
(D) विलियम I
11. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) क्यूबा
12. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
(A) फरवरी, 1917
(B) नवंबर, 1917
(C) अप्रैल, 1917
(D) सितम्बर, 1905
13. काँटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में स्थापित है ?
(A) पूर्णिया
(B) सीवान
(C) मुजफ्फरपुर
(D) पूर्वी चंपारण
14. रेल वर्कशाप कहाँ स्थित है ?
(A) जमालपुर
(B) भागलपुर
(C) मुंगेर
(D) पटना
15. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है ?
(A) समुद्र में भूकंप
(B) मैदानी क्षेत्र में भूकंप
(C) पर्वत पर भूकंप
(D) इनमें से कोई नहीं
16. सुखाड़ क्या है ?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) सामान्य आपदा
 (D) इनमें से कोई नहीं
 17 . पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है
 (A) वनोन्मूलन
 (B) गहन खेती
 (C) अति पशुचारण
(D) अधिक सिंचाई
18. मानव शरीर में जल की मात्रा होती है
(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%
19. निम्न जीवों में कौन केवल भारत में पाया जाता है  ? 
(A) मगरमच्छ
(B) डॉल्फिन
(C) ह्वेल
(D) कछुआ
20. सीमेन्ट उद्योग का प्रमुख कच्चा माल है
(A) चूनापत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लौह अयस्क
21. द्वितीय महायुद्ध के बाद यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त के करने के लिए हुआ ?
(A) सार्क
(B) नाटो
(C) ओपेक
(D) यूरोपीय संघ
 22. किसने कहा, मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम देन है सबसे बड़ा तोहफा ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) मार्टिन लूथर
(C) मुहम्मद पैगम्बर
(D) ईसा मसीह
 23. भारत में मतदाता होने की न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 16 वर्ष
 (B) 17 वर्ष
(C) 18 वर्ष
 (D) 19 वर्ष
24. भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली है ? 
(A) संघीय और अध्यक्षीय
(B) संघीय और संसदीय
 (C) एकात्मक और अध्यक्षीय
 (D) एकात्मक और संघीय
25. भूस्खलन है
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानवीय आपदा
(C) सामान्य आपदा
 (D) इनमें से कोई नहीं
26. महासागर तल के कंपन का परिणाम है 
 (A) हिमस्खलन
(B) चक्रवात
(C) सुनामी
(D) इनमें से कोई नहीं
27. पृथ्वी की सतह पर सर्वप्रथम पहुँचनेवाली भूकम्प-तरंग है
(A) पी तरंग
(B) एस तरंग
(C) एल तरंग
(D) टी तरंग
28. सुनामी का सम्बन्ध है
 (A) स्थल से
(B) समुद्र से
(C) आसमान से
(D) इनमें से कोई नहीं
 29. निम्न में से कौन-सी एक बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है?
(A) कानून के समक्ष समानता
 (B) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
 (C) उत्तरदायी शासन व्यवस्था
(D) बहुसंख्यकों का शासन
30. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है
 (A) नागरिकों की उदासीनता पर
(B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर
(C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर
(D) नागरिकों द्वारा अपनी जाति के हितों की रक्षा पर
31. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रहित
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) अलगाववाद
32. कोयला है
(A) अनवीकरणीय संसाधन
(B) नवीकरणीय संसाधन
(C) जैव संसाधन
(D) इनमें से कोई नहीं
33. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
 (A) 17 मार्च
 (B) 15 मार्च
 (C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
34. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं ? 
(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार
35. कौन-सी सेवा गैर-सरकारी है ?
(A) सैन्य सेवा
(B) वित्त सेवा
(C) मॉल सेवा
(D) रेल सेवा
36. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बंगलुरू
37. भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है
 (A) पश्चिम बंगाल
 (B) झारखण्ड
 (C) ओडिशा
(D) छत्तीसगढ़
38. भारत का प्रथम लौह-इस्पात उत्पादक उद्योग है
 (A) भारतीय लौह और इस्पात कंपनी (IISCO)
 (B) टाटा लौह और इस्पात कंपनी (TISCO)
(C) बोकारो स्टील सिटी
(D) विश्वेश्वरैया लौह और इस्पात प्लान्ट
39. स्वर्णिम चतुर्भुज सम्बन्धित है
 (A) रेलवे से
 (B) सड़क मार्ग से
(C) जल मार्ग से
(D) वायु मार्ग से
40. गण्डक परियोजना है
(A) बेतिया में
(B) वाल्मीकिनगर में
(C) मोतिहारी में
(D) छपरा में
41. हिन्द – चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?
 (A) इंग्लैण्ड
 (B) फ्रांसीसी
 (C) पुर्तगाली
(D) डच
42. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू हुआ ?
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1935
(D) 1942
43. राउरकेला लोहा-इस्पात उद्योग है
(A) ओडिशा में
(B) झारखण्ड में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) पश्चिम बंगाल में
44. सामंती व्यवस्था से हटकर किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृत्ति बढ़ी ?
(A) प्रगतिशील प्रवृत्ति
(B) आक्रामक प्रवृत्ति
(C) रूढ़िवादी प्रवृत्ति
(D) शोषणकारी प्रवृत्ति
45. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने वाली संस्था कौन-सी है?
(A) कृषक महाजन
(B) भूमि विकास बैंक
(C) प्राथमिक कृषि साख समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
46. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) विज्ञान क्षेत्र
(C) शिक्षा क्षेत्र
(D) सेवा क्षेत्र
47. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया ?
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से सभी
48. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है ? 
(A) 50 रु०
(B) 70 रु०
(C) 10 रु०
(D) इनमें से कोई नहीं

Part – B

प्रश्न-संख्या 1 से 48 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।

1. वियना काँग्रेस कब हुआ था ?
(A) 1815 ई०
(B) 1818 ई०
(C) 1820 ई०
(D) 1848 ई०
2. फ्रैंकफर्ट की संधि पर हस्ताक्षर कब हुई थी ?
(A) 1863 में
(B) 1864 में
(C) 1871 में
(D) 1872 में
3. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?
 (A) जर्मनी
 (B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) पोलैंड
4. “दास कैपिटल” का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था ?
 (A) 1848 में
 (B) 1864 में
 (C) 1867
(D) 1883 में
 5. विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस वर्ष आरंभ हुआ था ?
(A) 1914
(B) 1922
(C) 1929
(D) 1927
6. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 1923 ई०
(B) 1925 ई०
(C) 1934 ई०
(D) 1939 ई०
7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(C) लाला लाजपत राय
(D) लाला हरदयाल
8. सिपाही विद्रोह कब हुआ था ?
(A) 1855 ई
(B) 1857 ई०
(C) 1885 ई०
(D) 1887 ई०
9. वाष्पचालित रेल इंजन का आविष्कार किया था
(A) अब्राहम डर्बी ने
(B) जेम्स वाट ने
(C) जार्ज स्टीफेंसन ने
(D) राबर्ट फुल्टन ने
10. मुम्बई में प्रथम सूती कपड़ा मिल किस वर्ष स्थापित की गई ?
(A) 1850 ई.
(B) 1852 ई。
(C) 1854 ई०
(D) 1858 ई०
11. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
(A) फरवरी, 1917
(B) नवम्बर, 1917
(C) अप्रैल, 1918
(D) दिसम्बर, 1918
12. मार्टिन लूथर कौन थे ?
 (A) दार्शनिक
(B) राजनीतिज्ञ
(C) धर्म सुधारक
(D) समाज सुधारक
13. हीराकुंड बांध है
(A) कर्नाटक में
(B) तमिलनाडु में
(C) बिहार में
(D) ओडिशा में
14. सुंदरवन है
(A) कर्नाटक में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) केरल में
(D) महाराष्ट्र में
15. अल्युमिनियम बनाने में किस खनिज का उपयोग होता है ?
(A) टिन
(B) बॉक्साइट
(C) मैंगनीज
(D) लौह अयस्क
16. द्वितीय पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) न्यूयार्क
(B) पेरिस
(C) मास्को
(D) इनमें से कोई नहीं
17. तारापुर परमाणु ऊर्जा केन्द्र है
(A) गुजरात में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) छत्तीसगढ़ में
(D) महाराष्ट्र में
18. किस राज्य में वनों का सबसे अधिक विस्तार है ?
(A) मध्य प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) कर्नाटक में
(D) केरल में
19. रेल वर्कशॉप स्थित है
(A) जमालपुर में
(B) मुंगेर में
(C) भगवानपुर में
(D) दरभंगा में
20. मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है
(A) धनबाद में
(B) दिल्ली में
(C) रायपुर में
(D) गुवाहाटी में
21. निम्नलिखित में से कौन रबी फसल है ?
(A) ज्वार
 (B) धान
 (C) गेहूँ
(D) जूट
22. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना हुई थी
 (A) 1905 ई० में
 (B) 1906 ई० में
 (C) 1907 ई० में
(D) 1908 ई. में
23. विहार का सबसे बड़ा नगर कौन है ?
(A) पटना
 (B) भागलपुर
(C) हाजीपुर
(D) दरभंगा
24. कुश्वेश्वरस्थान किस जिला में स्थित है ?
(A) वैशाली
(B) बेगूसराय
(C) भागलपुर
(D) दरभंगा
25. 15वीं लोकसभा में महिलाओं की कितनी भागीदारी थी ?
(A) 10.86 प्रतिशत
(B) 12.20 प्रतिशत
(C) 13 प्रतिशत
(D) 24 प्रतिशत
26. निम्नलिखित में कौन केन्द्र शासित प्रदेश है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) चण्डीगढ़
(D) केरल
27. वांग्लादेश कब स्वतंत्र हुआ ?
(A) 1969 ई०
(B) 1970 ई०
(C) 1971 ई०
(D) 1972 ई०
28. पटना नगर निगम के प्रधान को क्या कहा जाता है ?
(A) महापौर
 (B) नगर प्रधा
 (C) नगर
(D) इनमें से कोई नहीं
29. बिहार में पंचायती राज व्यवस्था का कार्यकाल है
 (A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष
30. जनता दल युनाइटेड पार्टी का गठन कब हुआ ?
 (A) 1992 ई०
(B) 1995 ई.
(C) 1999 ई०
(D) 2003 ई०
31. किसके नेतृत्व में 1977 में जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ था ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) कर्पूरी ठाकुर
(C) जगजीवन राम
(D) चंद्रशेखर
32. सत्रहवीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ ?
(A) 2010 ई.
(B) 2014 ई.
(C) 2015 ई.
(D) 2019 ई.
33. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन थे?
(A) अम्बेडकर
(B) कांशीराम
(C) मायावती
(D) रामविलास पासवान
34. लोकतंत्र की उपलब्धियों में सबसे अधिक सहायक क्या है ?
(A) निर्धनता
(B) अशिक्षा
(C) विषमता
(D) विकास
35. दल-बदल कानून लागू होता है
(A) सांसदों एवं विधायकों पर
(B) उपराष्ट्रपति पर
 (C) राष्ट्रपति पर
(D) इनमें से सभी
36. निम्नांकित में कौन बीमारू (BIMARU)  राज्य है ?
(A) कर्नाटक
(B) छत्तीसगढ़
(C) आंध्र प्रदेश
(D) बिहार
37. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?
 (A) जेनेवा
 (B) पेरिस
(C) न्यूयार्क
(D) वाशिंगटन
38. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1991 ई。
(B) 1993 ई०
(C) 1995 ई०
(D) 1997 ई०
39. भारत में मानव अधिकार सुरक्षा अधिनियम कब पारित हुआ ?
(A) 1991 ई०
(B) 1993 ई०
(C) 1995 ई०
(D) 1997 ई०
40. बिहार सम्पन्न है
(A) खनिजों में
(B) उद्योग में
(C) कृषि
(D) पशुपालन में
41. ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति किसने अपनायी ?
 (A) अंग्रेजों ने
 (B) पारसियों ने  में
 (C) मुसलमानों ने
 (D)  पंजाबियों ने
42. मनुष्य के आर्थिक जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है ?
(A) जमीन
(B) मुद्रा
(C) खेतों के कागजात
(D) मालगुजारी के रसीद
43. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन है ?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
44. व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
(A) 1965 में
(B) 1969 में
(C) 1975 में
(D) 1980 में
45. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) संसद
 (D) राष्ट्रपति
46. निम्नलिखित में कौन मानव-जनित आपदा नहीं है ?
(A) आतंकवाद
(B) रेल दुर्घटना
(C) सुनामी
(D) सांप्रदायिक दंगा
47. बाढ़ के समय लोगों को जाना चाहिए
(A) गाँव के बाहर
(B) खेतों में
(C) उच्च भूमि पर
(D) कहीं नहीं
48. निम्नलिखित नदियों में किसे ‘बिहार का शोक’ कहते हैं ?
 (A) कोसी
 (B) गंगा
(C) गंडक
(D) पुनपुन

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *