चाल किसे कहते हैं? (Chal Kise Kahate Hain) चाल के प्रकार, सूत्र, मात्रक, परिभाषा

चाल किसे कहते हैं? (Chal Kise Kahate Hain) चाल के प्रकार, सूत्र, मात्रक, परिभाषा

चाल की परिभाषा- किसी वस्तु द्वारा एकांक समय में तय की गई दूरी को हम उस वस्तु की चाल कहते हैं।

चाल किसे कहते हैं? (Chal Kise Kahate Hain)

जब कोई वस्तु एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाती है तो उसके द्वारा एक निश्चित दूरी तय की जाती है | तथा इस दूरी को तय करने में एक निश्चित समय लगता है |

इस प्रकार वस्तु द्वारा तय की गयी दूरी तथा दूरी तय करने में लगे समय के विभाजन को चाल कहते है |

चाल एक अदिश राशि है |

एसआई(SI) प्रणाली में चाल का मात्रक मीटर/सेकंड होता है।

चाल –

  • चाल-किसी वस्तु द्वारा एकांक समय में तय की गई दूरी को चाल कहते हैं।
  • (i) चाल एक अदिश राशि है।
  • (ii) विमा : [M° L1 T-1 ]
  • (iii) SI मात्रक :-  मीटर / सेकण्ड,   CGS मात्रक : सेमी. / सेकण्ड

चाल के प्रकार

चाल चार प्रकार की होती है-

  1. एक समान चाल
  2. असमान चाल
  3. औसत चाल
  4. तात्क्षणिक चाल

एक समान चाल किसे कहते हैं?

जब किसी वस्तु द्वारा समान समय अन्तराल में समान दूरी तय की जाती है तो उसे एक समान चाल कहते है |

माना कि एक गाड़ी 1 घंटे में 30 किलोमीटर की दूरी तय करती है तथा अगले 1 घंटे में भी 30 किलोमीटर की दूरी तय करती है तो गाड़ी की चाल एक समान चाल कहलाएगी |

असमान चाल किसे कहते हैं?

जब किसी वस्तु द्वारा समान समय अन्तराल में अलग-अलग दूरी तय की जाती है तो उसे उस वस्तु की समान चाल कहते है |

असमान चाल को परिवर्ती चाल भी कहा जाता है |

यदि कोई ट्रेन पहले घंटे में 50 किलोमीटर की दूरी करती है तथा अगले घंटे में 60 किलोमीटर की दूरी तय करती है तो यह चाल असमान चाल कहलाएगी |

औसत चाल किसे कहते है?

किसी वस्तु द्वारा तय की दूरी व दूरी तय करने में लगे समय के अनुपात को औसत चाल कहते है |

औसत चाल- तय की गयी कुल दूरी/ दूरी तय करने में लगा कुल समय

तात्क्षणिक चाल किसे कहते हैं?

किसी निश्चित क्षण पर वस्तु की चाल को तात्क्षणिक चाल कहते है |

चाल का मात्रक

चाल का मात्रक मीटर/सेकंड, मीटर/मिनट और किलोमीटर प्रति घंटा होता है |

मीटर/सेकंड को m/s में दर्शाते है |

मीटर/मिनट को m/min में दर्शाते है |

किलोमीटर प्रति घंटा को km/h में दर्शाते है |

चाल की विमा M0 L1 T-1 होती है |

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *