Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है | Chat Gpt के फायदे और नुकसान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है | Chat Gpt के फायदे और नुकसान

चैट जीपीटी क्या है

चैट जीपीटी एक भाषा मॉडल है जो बड़ी मात्रा में टेक्स्ट डेटासेट पर प्रशिक्षित किया गया है, जिससे यह टेक्स्ट इनपुट को हमारी तरह के प्रतिक्रियाओं को उत्पन्न कर सकता है। यह GPT-3 मॉडल पर आधारित है और इससे मॉडल के साथ बातचीत करने की संभवता होती है। यह चैटबॉट, प्रश्न उत्तर देने और भाषा अनुवाद जैसी कामों के लिए उपयोग की जा सकती है।

सरल भासा में कहा जाये तो, चैट जीपीटी एआई गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से निर्माण किया गया है। दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक प्रकार का चैट बोट है। साथ ही बता दूं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण ही यह यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्य करता है। जानकारी के मुताबिक, आप इससे अपनी सरल भाषा में कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं।

चैट जीपीटी के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम Chat GPT
लॉन्च किया गया 30 नवंबर 2022 को
विकसित किया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा
फुल फॉर्म Generative Pre-Trained Transformer
लाभ पूछा गया किसी भी सवाल का उत्तर रियल टाइम में प्राप्त किया जा सकता है
ChatGPT के सीईओ Sam Altman
भाषा अंग्रेजी
अधिकारिक वेबसाइट https://chat.openai.com/
प्रतियोगी Google Bard AI

 

Chat GPT की शुरुआत व इतिहास क्या है?

चैट जीपीडी जोकि AI प्रणाली पर काम करता है जिसकी शुरुआत 2015 की गई थी। Chat GPT को शुरू करने में Sam Altman और Elon Musk अहम भूमिका में थे। चूंकि Chat GPT के शुरुआत होने के बाद यह अपना प्रभाव पूर्ण काम न करने के वजह से यह प्रोजेक्ट लाभप्रद नहीं हुआ।

तत्पश्चात माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा चैट जीपीटी में निवेश किया गया तथा इसके यही सिस्टम पर अपना वर्क कर के अपना प्रोटोटाइप लांच किया। 30 नवंबर को प्रोटोटाइप को लॉन्च करने के बाद चैट जीपीटी के यूजर्स काफी संख्या में बढ़ रहे हैं। अब तो ऐसा माना जा रहा है कि यह गूगल के एआई सिस्टम को काफी बड़ा टक्कर देने वाला है।

चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How Chat GPT works?)

इसकी वेबसाइट पर इस बारे में काफी विस्तार से इस बात की जानकारी दी गई है कि आखिर यह काम कैसे करता है। दरअसल इसे ट्रेन करने के लिए डेवलपर के द्वारा इसके लिए पब्लिक तौर पर उपलब्ध डाटा का यूज किया गया है।जो डाटा इस्तेमाल में लाया गया है उसी में से यह चैट बोट आपके द्वारा जो सवाल सर्च किए जाते हैं उसका जवाब ढूंढता है और फिर जवाब को सही प्रकार से और सहीं लैंग्वेज में क्रिएट करता है और उसके पश्चात रिजल्ट को आपके डिवाइस की स्क्रीन पर प्रस्तुत करता है।

यहां पर आपको यह भी बताने का ऑप्शन मिलता है कि आप इसके द्वारा बताए गए जवाब से संतुष्ट हैं अथवा नहीं है। आपके द्वारा जो भी जवाब दिया जाता है उसके हिसाब से यह अपने डाटा को भी लगातार अपडेट करता रहता है।हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैट जीपीटी की ट्रेनिंग साल 2022 में खत्म हो चुकी है। इसलिए आपको इसके बाद की जो घटना घटित हुई है उसकी जानकारी या फिर डेटा की जानकारी सही तौर पर प्राप्त नहीं हो सकेगी।

चैट जीपीटी के फायदे

  • चैट जीपीटी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब यूजर इस पर कुछ भी सर्च करता है तो उस सवाल का जवाब बिल्कुल विस्तार से प्राप्त होता है। यानी कि यूजर को अपने सवाल की पूरी जानकारी हासिल हो जाती है।
  • जब भी हम गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो गूगल हमारे द्वारा सर्च किए गए सवाल से संबंधित अलग-अलग वेबसाइट दिखाता है लेकिन चैट जीपीटी पर ऐसा नहीं है। यह आपको सीधा ही पूछे गए सवाल का जवाब देता है।
  • अगर आप चैट जीपीटी में दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं होते तो आप इसकी जानकारी भी चैट जीपीटी को दे सकते हैं। जिससे चैट जीपीटी अपने रिजल्ट में अपडेट करके डेटा दोबारा से दिखाता है। और उसके द्वारा लगातार रिजल्ट को अपडेट किया जाता रहता है।
  • यूजर को चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए एक पैसा भी नहीं देना होगा। यूजर्स फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

चैट जीपीटी के नुकसान (Cons of Chat GPT)

ऊपर हमने इसके फायदे के बारे में जाना, अब आइए हम चैट जीपीटी के डिसएडवांटेज क्या हैं अथवा चैट जीपीटी की हानि क्या है, इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हैं। इनके पास जो डाटा मौजूद है वह लिमिटेड ही है।

  • वर्तमान के समय में चैट जीपीटी के द्वारा सिर्फ अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट किया जा रहा है। इसलिए जो लोग अंग्रेजी भाषा समझते हैं उनके लिए यह उपयोगी साबित होगा। हालांकि भविष्य में अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा।
  • ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब आपको यहां पर प्राप्त नहीं हो पाता है।
  • इसकी ट्रेनिंग साल 2022 की स्टार्टिंग में ही खत्म हो चुकी है। ऐसे में साल 2022 के मार्च के महीने के पश्चात की जो घटना है उसके बारे में शायद ही आपको यहां पर जानकारी मिले।
  • बता दे कि जब तक ही आप इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकेंगे जब तक यह रिसर्च पीरियड में है। रिसर्च पीरियड पूरा हो जाने के पश्चात इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पैसे देने की आवश्यकता होगी। हालांकि यह पैसे कितने होंगे, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

क्या Chat GPT, Google को खत्म कर देगी (Will Chat GPT Kill Google)

ChatGPT OpanAI द्वारा विकसित एक शक्तिशाली भाषा मॉडल है, लेकिन इसे Google को बदलने या “खत्म” के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया है। दोनों प्रौद्योगिकियां अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति करती हैं और उनके अद्वितीय फायदे हैं।

Google का मुख्य उद्देश्य Internet पर जानकारी खोजना है। इसमें अनुक्रमित वेब पेजों का एक व्यापक डेटाबेस है और वेब पर खोज करते समय प्रासंगिक परिणाम देने के लिए जटिल एल्गोरिदम का उपयोग करता है। दूसरी ओर, Chat GPT प्राकृतिक भाषा पाठ का एक मॉडल है जिसे इसे समझने और प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। यह मुख्य रूप से पाठ निर्माण, अनुवाद और वार्तालाप के लिए उपयोग किया जाता है।

जबकि Chat GPT कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब देने में सक्षम हो सकता है जो Google कर सकता है, यह खोज इंजन को बदलने के लिए नहीं है। Google वेब खोज के लिए अनुकूलित है और इसके खोज परिणाम ChatGPT से बेहतर हैं। अपने उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस और कई सुविधाओं के अलावा, Google ध्वनि खोज, स्वत: पूर्ण और वर्तनी-जांच भी प्रदान करता है ताकि उपयोगकर्ता आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें।

Chat GPT और Google दोनों का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों और उद्योगों के लिए किया जाता है। सामान्य सूचना खोजों के लिए Google का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है, जबकि ChatGPT का उपयोग चैटबॉट्स और आभासी सहायकों के लिए किया जाता है।

चैट जीपीटी 4 क्या है (What is Chat GPT 4)

पहली बार चैट जीपीटी साल 2022 में नवंबर के महीने में लॉन्च किया गया था और अब साल 2023 में 14 मार्च के दिन ओपन एआई के द्वारा चैट जीपीटी के लेटेस्ट वर्जन 4 को लांच कर दिया गया है। पहले जहां आप इसका इस्तेमाल करके शब्दों के जरिए अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते थे वहीं अब इसके नए वर्जन में आपको काफी अन्य सुविधाएं भी मिलने वाली है। पहले वाले वर्जन में आप सिर्फ 3000 शब्दों तक की क्वेरी कर सकते थे परंतु लेटेस्ट वर्जन में आप 25000 तक की क्वेरी को आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा आप लेटेस्ट वर्जन में डॉक्यूमेंट फाइल को भी अपलोड कर सकते हैं और सवालों के जवाब हासिल कर सकेंगे या फिर आप चाहे तो लेटेस्ट वर्जन में फोटो को अपलोड करके उस पर क्वेश्चन कर सकते हैं। चैट जीपीटी अब तकरीबन 26 अलग-अलग प्रकार की भाषाओं में पूछे गए सवालों के जवाब आपको देगा।  इसका इस्तेमाल वहीं कर सकेंगे जो चैट जीपीटी प्लस के सब्सक्राइबर होंगे। अगर आप चैट जीपीटी के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन के तौर पर हर महीने $20 की पेमेंट करनी होगी, जो कि भारतीय रुपए में तकरीबन ₹1400 के आसपास होती है। चैट जीपीटी के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करने के लिए आपको चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा करके अपना अकाउंट बनाना है, उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

चैट जीपीटी 3 की तुलना में चैट जीपीटी 4 कितना पावरफुल है?

जब बात शक्ति की होती है, तो ChatGPT 4 ChatGPT 3 को बड़े पैमाने पर पीछे छोड़ता है। इसे एक बहुत बड़े डेटासेट पर प्रशिक्षित किया गया है, जिससे यह भाषा और संदर्भ की गहरी समझ प्राप्त करता है। अपनी सुधारी योग्यताओं के साथ, ChatGPT 4 संवेदनशील और संदर्भानुसार प्रतिक्रियाएं उत्पन्न करने में श्रेष्ठता प्रदर्शित करता है, जिसके परिणामस्वरूप यह विभिन्न एआई-चालित अनुप्रयोगों के लिए एक अधिक शक्तिशाली साधन बन जाता है।

संक्षेप में, ChatGPT 4 एआई भाषा मॉडल की एक महत्वपूर्ण प्रगति है, जिसमें तार्किक समझ, संयोजन, और बहुभाषी समर्थन की सुविधाएं शामिल हैं। इसकी बढ़ी हुई शक्ति और क्षमताएं इसे व्यापारों और डेवलपर्स के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन बनाती हैं जो अपने एआई-चालित अनुप्रयोगों को बेहतर बनाना चाहते हैं। ChatGPT 4 के साथ, मानव-कंप्यूटर इंटरैक्शन की सीमाएं आगे बढ़ती हैं, जिससे प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में रोमांचकारी प्रगति की संभावनाएं खुलती हैं।

चैट जीपीटी गूगल से अलग क्यों है?

चैट जीपीटी और गूगल अलग-अलग टेक्नोलॉजीज और कंपनियों से आते हैं। चैट जीपीटी, जैसे की ओपनएआई की जीपीटी-3, एक उन्नत एआई लैंग्वेज मॉडल है, जबकी गूगल एक सर्च इंजन है जो वेब कंटेंट को इंडेक्स और रैंक करने में स्पेशलाइज है।

ChatGPT

  • ओपनएआई द्वारा विकसित की गई है।
  • जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर (जीपीटी) टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है।
  • बातचीत और प्राकृतिक भाषा की समझ में काम करती है।
  • टेक्स्ट-बेस्ड कन्वर्सेशन के लिए रिस्पॉन्सिव और फ्लेक्सिबल रिस्पॉन्स जनरेट करती है।

Google

  • गूगल इंक. द्वारा विकसित की गई है।
  • एक सर्च इंजन है जो वेब पेज और कंटेंट को इंडेक्स और रैंक करता है।
  • उपयोगकर्ताओं को प्रासंगिक खोज परिणाम प्रदान करता है।
  • सूचना का उपयोग, खोज, और वेब आधारित सेवाओं में विशेषज्ञ हैं।

डोनो टेक्नोलॉजीज अपने संबंधित डोमेन में शक्तिशाली हैं, लेकिन इनका मुख्य उद्देश्य और कार्यक्षमता अलग है। चैट जीपीटी, नेचुरल लैंग्वेज कन्वर्सेशन और टेक्स्ट जनरेशन पर फोकस करती है, जबकी गूगल सर्च और इंफॉर्मेशन रिट्रीवल पर फोकस करता है।

Chat GPT का उपयोग कैसे करें?

चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट पंजीकृत करना होगा। अकाउंट बनाने के बाद ही आप चैट जीपीटी का उपयोग कर सकेंगे। ChatGPT का उपयोग वर्तमान में बिल्कुल मुफ्त जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइट पर ChatGPT अकाउंट बनाने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको  Chat.openai.com वेबसाइट पर जाना होगा।
ChatGPT - inp24
  • अब आपके सामने इसका होमपेज आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको Login और Sign Up दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इन दोनों में से Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Chat GPT - inp24
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • अब इस पेज पर आप Email ID, Google Account या Microsoft Account का उपयोग कर अकाउंट बना सकते हैं।
  • आपको अपने Email Address को दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • अब आपको ओटीपी नंबर दर्ज कर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका फोन नंबर वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका अकाउंट चैट जीपीटी पर बन जाएगा।
  • इसके बाद आप इसका उपयोग करना आरंभ कर सकते हैं।

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *