Gujarat Board | Class 9Th | Hindi | Model Question Paper & Solution | Chapter – 11 एक यात्रा यह भी (गद्य)
Gujarat Board | Class 9Th | Hindi | Model Question Paper & Solution | Chapter – 11 एक यात्रा यह भी (गद्य)
विषय-प्रवेश
प्रस्तुत कहानी एक रिक्शावाले से संबंधित है। शिक्षित रिक्शावाले के पास इन्सानियत से भरा हुआ दिल है। वह संकट में पड़ी हुई एक युवती से विवाह कर लेता है। स्त्रियों के प्रति रिक्शावाले युवक का मानवीय दृष्टिकोण और उसके रिक्शे में सवारी करनेवाले पति-पत्नी से उसकी आत्मीयता हमारा दिल छू लेते हैं।
पाठ का सार
ऑटोवाले से लेखक की मुलाकात : लेखक अपनी पत्नी के साथ ग्वालियर में एक डॉक्टर से मिलने आया था। स्टेशन पर उतरते ही कई ऑटोवाले उसके पीछे पड़ गए। उनमें से एक ऑटोवाले की आवाज़ ने लेखक को आकर्षित किया। उसके ऑटो पर बैठकर वह डॉक्टर के क्लिनिक पहुँचा तो पता चला कि डॉक्टर ने क्लिनिक की जगह बदल दी थी। उस ऑटो पर सवार होकर लेखक डॉक्टर की नई जगह पहुँचा। ऑटोवाला बाहर उसका इंतज़ार करता रहा। एक घंटे बाद लेखक बाहर आया तो अपना इंतज़ार करते ऑटोवाले को देखकर उसे आश्यर्च हुआ। उसे लगा कि यह ऑटोवाला दूसरे ऑटोवाले से कुछ अलग है। ऑटोवाले ने अपना नाम ‘मोहन’ बताया। उसने लेखक को अपना फोन नंबर दिया।
होटल में विशेष परिचय : लेखक एक होटल में ठहरा था। दूसरे दिन उसे शहर में घूमना था । मोहन होटल पर आया तो लेखक ने उसे चाय पीने के लिए अपने कमरे में बुला लिया।
मोहन की आपबीती : बातचीत में मोहन लेखक को ‘बाबूजी’ और उसकी पत्नी को ‘अम्माँ’ कहकर संबोधित करता था । उसने लेखक को बताया कि वह आगरा का रहनेवाला है। उसके माँ-बाप तो उसे बचपन में ही छोड़कर चल बसे थे। बड़े भाई ने उसकी परवरिश की। वह बी. ए. पास है। वह नौकरी की खोज में ग्वालियर आया था।
एक दुःखी लड़की की पुकार : मोहन ने बताया कि वह नौकरी की खोज में इधर-उधर भटक रहा था, तभी एक घटना घटी। एक परिचित लड़की ने उसे आवाज़ दी और अपने को बचाने के लिए सहायता मांगी। लड़की के पिता उसकी शादी एक बूढ़े आदमी से कर रहे थे। लड़की को उससे शादी करने की अपेक्षा कुएँ में गिरकर मर जाना पसंद था।
पुलिस स्टेशन में : मोहन लड़की को लेकर पुलिस स्टेशन गया और थानेदार को सारी बात बताई। उसने मोहन से कहा, “तुम इससे शादी क्यों नहीं कर लेते?” लड़की मोहन से शादी करने को तैयार थी।
मोहन की उलझन : मोहन की भाभी उसकी शादी अपनी बहन से कराना चाहती थी। भाई का भी नाराज़ होने का डर था । लड़की के माँ-बाप भी उस पर अपनी लड़की भगा ले जाने का केस कर सकते थे।
थानेदार ने समस्या सुलझाई : थानेदार ने लड़की को कुछ दिन तक नारी निकेतन में रखवा दिया और लड़की से मां-बाप के खिलाफ शिकायत लिखवाकर रख ली। पंद्रह दिन बाद उसने लड़की से मोहन की शादी करवा दी।
मोहन को घर से निकाल दिया : मोहन ने लेखक को बताया कि उसने भाई-भाभी की मर्जी के विरुद्ध शादी की थी और लड़की भी दूसरी जाति की थी। इसलिए भाई ने उसे घर से निकाल दिया। अब आगरा में उनका रहना मुश्किल था। इसलिए वह पत्नी के साथ ग्वालियर आ गया। यहाँ कोई नौकरी न मिलने पर उसने ऑटो चलाना शुरू कर दिया।
लेखक ने मोहन की प्रशंसा की : लेखक ने मोहन की प्रशंसा करते हुए कहा, “वास्तव में तुम बहुत बड़े हो मोहन। बड़े-बड़े लोग तो नारी-हित में बड़े-बड़े लेक्चर देते हैं, लेख- कविताएँ लिखते रहते हैं, किंतु उसे अपने व्यवहार में नहीं उतारते। लेकिन तुमने तो बहुत सहज भाव से एक लड़की को दुर्दशाग्रस्त होने से बचा लिया और अपने जीवन के साथ उसे सम्मानपूर्वक जोड़ लिया।”
माँ-बाप मिल गए : वापसी में मोहन लेखक – दंपती को स्टेशन पहुँचाने आया। लेखक ने उसे पाँच सौ रुपए का नोट देना चाहा। उसने कहा – आप दोनों से मुझे माता-पिता जैसा प्रेम मिला है। यह सुख मेरे लिए पैसों से बढ़कर है।
लेखक की शर्त : मोहन ने लेखक से प्रार्थना की कि जब कभी वे ग्वालियर आएँ तब उसे अवश्य बुला लें। इस पर लेखक ने कहा कि यदि वह पाँच सौ रुपए लेना स्वीकार करे तो ही वे उसका आग्रह मानेंगे।
अंत में मोहन ने पाँच सौ रुपए ले लिए। उसके पूछने पर लेखक ने उसे अपना नाम ‘सत्यकेतु’ और पत्नी का नाम ‘कामना’ बताया।
विदा होते समय लेखक ने मोहन की आँखों में गहरा अपनापन देखा।
प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर पाँच-छः वाक्यों में लिखिए :
( 1 ) लेखक यात्रा से क्यों डरते थे ?
उत्तर : लेखक यात्राप्रिय नहीं थे। यात्रा पर निकलते समय वे सोचते कि रास्ते में न जाने कैसे-कैसे लोग मिलेंगे। नए शहर के लोगों का कैसा व्यवहार होगा। सबसे अधिक परेशानी उन्हें ऑटोवालों के बारे में सोचकर होती थी। नए शहर के ऑटोवाले मनमाना किराया माँगेंगे। इन्हीं कारणों से लेखक यात्रा से डरते थे।
( 2 ) लेखक के साथ मोहन ने अपनापन कैसे जताया ? इस प्रकार लेखक के साथ मोहन ने अपनापन जताया।
उत्तर : मोहन ने शुरू से ही अपने प्रेमपूर्ण व्यवहार से लेखक का दिल जीत लिया था। वह लेखक को ‘बाबूजी’ और उनकी पत्नी को ‘अम्मा’ कहता था। स्टेशन पर विदा होते समय लेखक ने उसे पाँच सौ रुपए देने चाहे तो मोहन ने लेने से इन्कार कर दिया । लेखक और उनकी पत्नी को पाकर उसे लगा जैसे उसे माँ-बाप मिल गए हैं। उस सुख के सामने उसे पारिश्रमिक के पैसे लेना तुच्छ लगा। पारिश्रमिक के पैसे लेने में उसे एक तरह का परायापन महसूस हुआ। लेखक को अपना फोन नंबर देकर उसने उनसे संपर्क बनाए रखने का आग्रह किया ।
( 3 ) मोहन का चरित्र चित्रण कीजिए।
उत्तर : मोहन बी.ए. पास एक सुशिक्षित युवक है। उसकी आकर्षक और अपनेपन से भरी वाणी परायों को भी अपना बना लेती है। वह धन से अधिक आत्मीय संबंधों को महत्त्व देता है। संकट में पड़ी एक लड़की को अपनाकर वह अपने साहस और मानवता का परिचय देता है। उसे अपनाने में वह अपने पारिवारिक रिश्ते की बलि देने में भी संकोच नहीं करता। अपने इन्हीं गुणों के कारण मोहन लेखक की नज़रों ऊँचा उठ जाता है। बहुत में
प्रश्न 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो-तीन वाक्यों में लिखिए :
( 1 ) लेखक ने ऑटोवाले की बात को स्वीकृति क्यों दी?
उत्तर : लेखक ने ऑटोवाले की जिद और आवाज़ में एक प्रकार का आकर्षण महसूस किया। उससे प्रभावित होकर उन्होंने उसके रिक्षा में बैठने की स्वीकृति दी ।
( 2 ) घंटे भर तक अपना इंतज़ार करनेवाले ऑटोवाले के बारे में लेखक ने क्या महसूस किया ?
उत्तर : घंटे भर तक अपना इंतज़ार करनेवाले ऑटोवाले के बारे में लेखक ने महसूस किया कि, यह ऑटोवाला अन्य ऑटोवाले की अपेक्षा कुछ और है। लेखक को लगा जैसे वह उसके अंदर घर कर गया है।
( 3 ) मोहन की पारिवारिक स्थिति क्या थी ?
उत्तर : मोहन का घर आगरा में था। माँ-बाप के गुजर जाने के बाद बड़े भाई ने उसकी परवरिश की थी। बड़ा भाई वकील था और शादीशुदा था। मोहन बी. ए. पास करने के बाद नौकरी खोज रहा था ।
( 4 ) लड़की किस बात के लिए तैयार नहीं थी ? क्यों ?
उत्तर : लड़की के माँ-बाप उसे एक अधेड़ के हाथ बेच रहे थे। लड़की उस खूसट के साथ जाने को तैयार नहीं थी, क्योंकि इससे उसकी ज़िंदगी बरबाद होने की संभावना थी ।
( 5 ) थानेदार मसीहा कैसे बन गया ?
उत्तर : थानेदार ने संकट में पड़ी हुई लड़की के मामले में पूरी रुचि ली। उसने युक्तिपूर्वक मोहन के साथ उसका विवाह करवा दिया। इस प्रकार वह मसीहा बन गया।
( 6 ) लेखक मोहन को ‘बहुत बड़ा’ क्यों बताते हैं ?
उत्तर : बड़े-बड़े लोग नारी – हित की बातें करते हैं, पर उन्हें व्यवहार में नहीं लाते। इसके बदले मोहन ने एक लड़की को पत्नी बनाकर उसे दुर्दशाग्रस्त होने से बचा लिया। इसी मानवतापूर्ण साहस के कारण लेखक उसे ‘बहुत बड़ा’ बताते हैं ।
प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में लिखिए:
( 1 ) लेखक को ग्वालियर क्यों जाना पड़ा ?
उत्तर : लेखक को एक डॉक्टर से मिलने के लिए ग्वालियर जाना पड़ा।
( 2 ) लेखक के न कहने पर भी ऑटोवाला उनका इंतज़ार क्यों करने लगा ?
उत्तर : लेखक के न कहने पर भी ऑटोवाला उनका इंतज़ार करता रहा, क्योंकि वह उन्हें होटल तक भी पहुँचाना चाहता था ।
( 3 ) लेखक को क्यों लगा कि मोहन के साथ कोई अवांछित घटना घटी है ?
उत्तर : बात करते-करते मोहन के एकाएक चुप हो जाने से लेखक को लगा कि उसके साथ कोई अवांछित घटना घटी है।
( 4 ) लड़की ने मोहन से घिघियाते हुए क्या कहा ?
उत्तर : लड़की ने घिघियाते हुए मोहन से कहा, “मुझे बचा लो। “
( 5 ) मोहन लड़की से विवाह करने क्यों तैयार हो गया ?
उत्तर : लड़की सुंदर और परिचित थी। शादी न करे तो उसकी जिंदगी खतरे में पड़ने की संभावना थी। इसलिए मोहन उससे विवाह करने के लिए तैयार हो गया ।
( 6 ) थानेदार की क्या विशेषता थी ?
उत्तर : थानेदार की यह विशेषता थी कि वह कवि भी था और उसकी कविताएँ मानवीय संवेदना से भरी होती थीं।
( 7 ) मोहन ने ज्यादा पैसे लेने से क्यों इन्कार किया ?
उत्तर : मोहन ने ज्यादा पैसे लेने से इन्कार किया, क्योंकि लेखक- दंपती से मिला प्रेम उसके लिए पैसों से बढ़कर था ।
( 8 ) मोहन ने लेखक से क्या आग्रह किया ?
उत्तर : मोहन ने लेखक से आग्रह किया कि वे जब भी ग्वालियर आएँ, तब उसे फोन करके अवश्य बुलाएँ ।
( 9 ) लेखक ने मसीहा किसे बताया ?
उत्तर : लेखक ने थानेदार को मसीहा बताया ।
(10) लेखक के मन में कौन बड़ा हो गया
उत्तर : लेखक के मन में मोहन बड़ा हो गया।
(11) मोहन किसकी तलाश में ग्वालियर आया था ?
उत्तर : मोहन नौकरी की तलाश में ग्वालियर आया था।
प्रश्न 4. निम्नलिखित विधान किसने किससे और क्यों कहे ?
( 1 ) “इससे विवाह करना प्रीतिकर भी होगा और मानवीय भी । “
उत्तर : यह विधान मोहन ने थानेदार से कहा, क्योंकि लड़की सुंदर और परिचित थी ।
( 2 ) ” भाई हर क्षेत्र में कोई न कोई मसीहा दिखाई पड़ ही जाता है । “
उत्तर : यह विधान लेखक ने मोहन से कहा है, क्योंकि थानेदार ने लड़की की शादी कराने में मदद की थी।
( 3 ) ” मुझे इतना पराया न कीजिए, बाबूजी । “
उत्तर : यह विधान मोहन ने बाबूजी से कहा है, क्योंकि वे मोहन को आग्रह कर पारिश्रमिक दे रहे थे।
हेतुलक्षी प्रश्नोत्तर
गद्यलक्षी
1. सही विकल्प चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
( 1 ) लेखक को ग्वालियर में ……. से मिलना था । ( डॉक्टर, इंजीनियर )
( 2 ) लेखक ने डॉक्टर के …….. की कॉल – बेल बजाई । (दवाखाने, घर)
( 3 ) लेखक एक ……. में ठहरे थे । (धर्मशाला, होटल )
( 4 ) मोहन ……. की तलाश में ग्वालियर आया था । ( नौकरी, नौकर)
( 5 ) थानेदार ने लड़की की शादी ……. से करवा दी। (मोहन, सत्यकेतु)
उत्तर :
( 1 ) डॉक्टर
( 2 ) घर
( 3 ) होटल
( 4 ) नौकरी
( 5 ) मोहन
2. निम्नलिखित विधान ‘सही’ हैं या ‘गलत’ यह बताइए :
( 1 ) लेखक एक हॉटेल में ठहरे थे।
( 2 ) मोहन नौकरी की तलाश में ग्वालियर आया था।
( 3 ) लड़की के पिता लड़की की शादी एक अमीर के साथ कर रहे थे।
( 4 ) अंत मोहन ने पाँच सौ रुपए ले लिए।
( 5 ) इस यात्रा में लेखक ने अपनेपन का अनुभव किया।
उत्तर :
( 1 ) सही
( 2 ) सही
( 3 ) गलत
( 4 ) सही
( 5 ) सही
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक शब्द में लिखिए:
( 1 ) मोहन कहाँ का रहनेवाला था ?
( 2 ) मोहन लड़की को कहाँ ले गया ?
( 3 ) थानेदार ने लड़की की शादी किससे करवा दी ?
( 4 ) लेखक ने मोहन को कितने रुपये देना चाहा ?
उत्तर :
( 1 ) आगरा का
( 2 ) पुलिस स्टेशन में
( 3 ) मोहन से
( 4 ) पाँच सौ रुपए
4. निम्नलिखित वाक्य कौन किससे कहता है ? यह लिखिए :
( 1 ) ” तुम इससे शादी क्यों नहीं कर लेते?”
( 2 ) ” वास्तव में तुम बहुत बड़े हो मोहन । “
उत्तर :
( 1 ) थानेदार ने मोहन से कहा ।
( 2 ) लेखक ने मोहन से कहा ।
5. निम्नलिखित प्रश्नों के साथ दिए गए विकल्पों से सही विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए :
( 1 ) लेखक को ग्वालियर में किससे मिलना था ?
A. एक मित्र से
B. एक डॉक्टर से
C. एक इंजीनियर से
D. एक नेता से
उत्तर : B. एक डॉक्टर से
( 2 ) लेखक ने डॉक्टर के …….. |
A. घर का पता पूछा
B. दवाखाने में प्रवेश किया
C. घर की कॉल-बेल बजाई
D. बारे में पूछताछ की
उत्तर : C. घर की कॉल-बेल बजाई
( 3 ) ऑटोवाला शादी के प्रस्ताव से चकरा गया, क्योंकि ….
A. वह आकस्मिक था।
B. वह शादीशुदा था ।
C. वह वयोवृद्ध था।
D. लड़की गैरजाति की थी ।
उत्तर : A. वह आकस्मिक था।
( 4 ) थानेदार और क्या था ?
A. लेखक
B. पत्रकार
C. कवि
D. पहलवान
उत्तर : C. कवि
व्याकरणलक्षी
1. निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए:
( 1 ) तसल्ली
( 2 ) संकोच
( 3 ) अवांछित
( 4 ) असमंजस
( 5 ) हकीकत
( 6 ) खफ़ा
( 7 ) संवेदना
( 8 ) अधेड़
( 9 ) खूसट
(10) हवालात
(11) उबारना
(12) उद्विग्न
उत्तर :
( 1 ) आश्वासन
( 2 ) झिझक
( 3 ) अनचाहा
( 4 ) दुविधा
( 5 ) वास्तविकता
( 6 ) नाराज़
( 7 ) सहानुभूति
( 8 ) प्रौढ़
( 9 ) अप्रिय
(10) जेल
(11) बचाना
(12) व्याकुल
2. निम्नलिखित शब्दों के विरोधी शब्द लिखिए:
( 1 ) वांछित
( 2 ) परिचित
( 3 ) समस्या
( 4 ) मसीहा
(5) प्रीति
( 6 ) संतोष
( 7 ) शोषण
( 8 ) अपनापन
( 9 ) प्रीतिकर
(10) प्रिय
उत्तर :
( 1 ) अवांछित
( 2 ) अपरिचित
( 3 ) समाधान
( 4 ) शैतान
( 5 ) नफ़रत
( 6 ) असंतोष
( 7 ) पोषण
( 8 ) परायापन
( 9 ) अप्रीतिकर
(10) अप्रिय
3. निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में से भाववाचक संज्ञा पहचानकर लिखिए:
( 1 ) ऑटोवाला बिना हमारे कहे हमारा इंतज़ार कर रहा था ।
( 2 ) वह बहुत प्रेम से एक के बाद एक स्थान दिखाता था ।
( 3 ) माँ-बाप तो बचपन में ही गुज़र गए ।
( 4 ) एक चुप्पी सी छा गई, जब अवांछित घटना घटी।
( 5 ) कुछ पल बाद लगा कि इसमें बुराई क्या है ?
उत्तर :
( 1 ) इंतज़ार
( 2 ) प्रेम
( 3 ) बचपन
( 4 ) चुप्पी
( 5 ) बुराई
4. निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में से कर्तृवाचक संज्ञा पहचानकर लिखिए:
( 1 ) सरकारी सेवक को सेवा करने की इच्छा नहीं होती।
( 2 ) अच्छे खाद्य पदार्थों में पोषक तत्त्व अधिक होते हैं।
( 3 ) लेखक ने इस कहानी में मानव मूल्यों को प्रस्तुत किया है।
( 4 ) अच्छा वक्तव्य प्रीतिकर एवं श्राव्य होता है।
( 5 ) मेहनतकश लोग मज़बूत और स्वस्थ होते हैं।
उत्तर :
( 1 ) सेवक
( 2 ) पोषक
( 3 ) लेखक
( 4 ) प्रीतिकर
( 5 ) मेहनतकश
5. निम्नलिखित शब्दसमूह के लिए एक शब्द लिखिए:
( 1 ) यात्रा करने से डरनेवाला
( 2 ) अधिक उम्र का व्यक्ति
( 3 ) जिससे प्रेम न हो
( 4 ) मेहनत की कमाई
( 5 ) करुण स्वर में प्रार्थना करना
उत्तर :
( 1 ) यात्राभीरु
( 2 ) अधेड़
( 3 ) अप्रीतिकर
( 4 ) मेहनताना
( 5 ) घिघियाना
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here