Gujarat Board | Class 9Th | Hindi | Model Question Paper & Solution | Chapter – 23 जब मैंने पहली पुस्तक खरीदी (गद्य)

Gujarat Board | Class 9Th | Hindi | Model Question Paper & Solution | Chapter – 23 जब मैंने पहली पुस्तक खरीदी (गद्य)

विषय-प्रवेश

लेखक और साहित्यकार बननेवाले व्यक्ति को बचपन से ही पढ़ने का शौक होता है। धर्मवीर भारती को भी भविष्य में साहित्यकार बनना था। इसलिए बचपन से ही उन्हें पढ़ने का शौक था । प्रस्तुत संस्मरण में लेखक ने अपने उसी शौक की चर्चा की है।

पाठ का सार

माता-पिता : भारतीजी के पिता पहले सरकारी नौकरी करते थे । उसमें उन्होंने अच्छा पैसा कमाया था। बाद में गांधीजी के आह्वान पर उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। भारतीजी की माँ एक कन्या विद्यालय का संचालन करती थीं। पिता ‘आर्यसमाज’ रानीमंडी के प्रधान थे ।
ढेर सारी पत्र-पत्रिकाएँ : परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, परंतु घर में ये पत्र-पत्रिकाएँ नियमित आती थीं – ‘ आर्यमित्र’, ‘साप्ताहिक’, ‘वेदोदय’, ‘सरस्वती’ और ‘गृहिणी’, दो बालपत्रिकाएँ ‘बालसखा’ और ‘चमचम’ ये खास भारतीजी के लिए आती थीं ।
प्रिय पुस्तक : भारतीजी की प्रिय पुस्तक थी – आर्यसमाज संस्थापक स्वामी दयानंद की जीवनी ‘सत्यार्थ प्रकाश’ । स्वामी दयानंद के व्यक्तित्व और उनके जीवन की घटनाओं से लेखक बहुत प्रभावित हुए थे ।
माँ की चिन्ता : भारतीजी की माँ को इस बात की चिन्ता रहती थी कि बेटा स्कूली पढ़ाई न कर बाहरी पुस्तकें ही पढ़ता रहता है। भारतीजी ने कक्षा दो तक पढ़ाई घर पर ही की थी। पिता नहीं चाहते थे कि नासमझ उम्र में लड़का गलत संगति में पड़ जाए। इसलिए उन्होंने तीसरे दर्जे में उसे स्कूल में भर्ती कर दिया था।
उस दिन की शाम : जिस दिन भारतीजी स्कूल में भर्ती हुए, उस दिन की शाम को पिता ने लड़के को अनार का शरबत पिलाया और यह वादा कराया कि पाठ्यक्रम की किताबें भी वे ध्यान से पढ़ेंगे और माँ की चिन्ताएँ दूर करेंगे।
इनाम में दो पुस्तकें : पाँचवें दर्जे में भारतीजी फर्स्ट आए। अँग्रेज़ी में उन्हें सबसे ज्यादा अंक मिले थे। इसलिए इनाम के रूप में उन्हें दो अँग्रेज़ी पुस्तकें मिलीं। एक पुस्तक में बच्चे घोंसलों की खोज में बागों और कुंजों में भटकते हैं। दूसरी पुस्तक थी – ‘ ट्रस्टी द रग’। इसमें नाविकों और मछलियों के बारे में रोचक जानकारी दी गई थी।
घर में अपनी लाइब्रेरी : पिता ने अपनी अलमारी का एक भाग भारतीजी को दे दिया, जिससे वे वहाँ अपनी पुस्तकें रख सकें। इनाम में मिली इन दो पुस्तकों से भारतीजी की लाइब्रेरी शुरू हुई।
इलाहाबाद के तीन पुस्तकालय : इलाहाबाद में दो पुस्तकालय थे – ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा स्थापित पब्लिक लाइब्रेरी और महामना मदनमोहन द्वारा स्थापित भारतीभवन। एक छोटी लाइब्रेरी लेखक के मुहल्ले के हरिभवन में थी । स्कूल से छूटते ही लेखक वहाँ पहुँच जाते थे।

प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर पाँच-छः वाक्यों में लिखिए:
( 1 ) स्कूली पढ़ाई पर माँ के जोर देने से लेखक की पढ़ाई पर क्या असर हुआ ?
उत्तर : बालक भारती बाहर की पुस्तकें और पत्र-पत्रिकाएँ ही ज्यादा पढ़ते थे। माँ को चिन्ता रहती कि बिना कक्षा की किताबें पढ़े लड़का पास कैसे होगा ? एक दिन पिता ने पुत्र से वादा कराया कि वह पाठ्यक्रम की किताबें भी ध्यान से पढ़ेगा और माँ की चिन्ता दूर करेगा। बालक भारती पर इसका असर हुआ। उन्होंने जी-तोड़ परिश्रम किया, जिससे तीसरी और चौथी कक्षा में उनके अच्छे अंक आए । पाँचवीं कक्षा में वे प्रथम आए तो माँ की आँखों में आँसू आ गए उसने बेटे को गले से लगा लिया।
इस प्रकार स्कूली पढ़ाई पर माँ के जोर देने से बालक भारती पाठ्यक्रम की पुस्तकें भी ध्यान से पढ़ने लगे और उन्होंने माँ की चिन्ता दूर की।
( 2 ) लेखक की प्रिय पुस्तक कौन-सी थी ? वह किन बातों से सम्बन्धित थी ?
उत्तर : लेखक की प्रिय पुस्तक स्वामी दयानंद सरस्वती की जीवनी ‘सत्यार्थ प्रकाश’ थी। उसमें ऐसी ऐसी घटनाएँ थीं, जिनमें तत्कालीन पाखंडों का विरोध करने में स्वामीजी ने अदम्य साहस दिखाया था । स्वामीजी मूर्ति पूजा के विरोधी थे। ईश्वर और सत्य की खोज में वे तीर्थों, जंगलों में खूब भटके थे और उन्होंने साधुओं का संग किया था । वे रूढ़ियों का खंडन करते थे। उन्होंने अपने हत्यारे को क्षमा कर दिया था। इस तरह दयानंदजी से सम्बन्ध रखनेवाली अनेक बातें बड़ी रोचक शैली में उनकी जीवनी में दी गई हैं।
( 3 ) माँ के दिए हुए रुपयों का लेखक ने क्या किया ? क्यों ?
उत्तर : माँ ने भारतीजी को पिक्चर देखने के लिए दो रुपये दिये थे। माँ चाहती थी कि इन रुपयों से टिकट लेकर लेखक अपना मनोरंजन करे। लेकिन लेखक ने ऐसा नहीं किया। उसने माँ के दिए हुए रुपयों से ‘देवदास’ नाम की पुस्तक खरीद ली। इसका कारण यह है कि लेखक के मन में किताबें इकट्ठी करने की धून सवार हो गई थी।
( 4 ) लेखक को इनाम में मिली पुस्तकों में किनकी जानकारी दी गई थी ?
उत्तर : पाँचवीं कक्षा में प्रथम आने पर लेखक को दो अँग्रेज़ी पुस्तकें इनाम में मिली थीं। पहली पुस्तक में पक्षियों की जातियों, उनकी बोलियों और आदतों की जानकारी दी गई थी। दूसरी पुस्तक ‘ट्रस्टी द रग’ में पानी से संबंधित कथाएँ थीं। उसमें बताया गया था कि जहाज़ कितने प्रकार के होते हैं, वे कौन-कौन सा माल लादकर लाते हैं और कहाँ ले जाते हैं। इसके अतिरिक्त उसमें यह भी बताया गया था कि नाविकों का जीवन कैसा होता है, पानी में कैसे-कैसे जीव होते हैं, कहाँ व्हेल होती है और कहाँ शार्क। इस प्रकार दोनों पुस्तकों में विविध प्रकार की जानकारी दी गई थी।
प्रश्न 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो-तीन वाक्यों में लिखिए:
( 1 ) बचपन में लेखक के घर में कौन-कौन सी पत्रिकाएँ आती थीं?
उत्तर : लेखक के घर में ‘आर्यमित्र’, ‘साप्ताहिक’, ‘वेदोदय’, ‘सरस्वती और गृहिणी’ ये पत्रिकाएँ आती थीं। इनके अलावा ‘बालसखा’ और ‘चमचम’ ये दो बालपत्रिकाएँ खास लेखक के लिए आती थीं।
( 2 ) बचपन में लेखक को स्वामी दयानंदजी की जीवनी क्यों अधिक पसंद थी ?
उत्तर : स्वामी दयानंदजी की जीवनी रोचक शैली में लिखी हुई थी और अनेक चित्रों से सुसज्जित थी । उसमें स्वामीजी के जीवन की अनेक रोमांचक घटनाएँ थीं, जो लेखक को प्रभावित करती थीं। इसलिए बचपन में लेखक को स्वामी दयानंदजी की जीवनी अधिक पसंद थी।
( 3 ) लेखक को अंग्रेज़ी में सबसे अधिक अंक पाने के बाद उपहार में कौन-सी दो पुस्तकें मिली थीं और उनसे लेखक को क्या जानकारी प्राप्त हुई ?
उत्तर : अँग्रेज़ी में सबसे अधिक अंक पाने पर लेखक को उपहार में दो अँग्रेज़ी पुस्तकें मिली थीं। पहली पुस्तक से लेखक को पक्षियों की जातियों, उनकी बोलियों और आदतों के बारे में जानकारी मिली। दूसरी पुस्तक ‘ट्रस्टी द रग’ थी, जिससे लेखक को जहाज़ के प्रकारों तथा नाविकों और मछलियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई ।
( 4 ) लेखक की माँ ने लेखक को कितने रुपये दिये ? क्यों ?
उत्तर : लेखक की माँ ने लेखक को पिक्चर देखने के लिए दो रुपये दिए थे, लेकिन लेखक पुस्तक की दुकान से दस आने की ‘देवदास’ नाम की पुस्तक खरीदते हैं।
( 5 ) पिता ने लेखक से क्या वादा कराया ?
उत्तर : लेखक स्कूल की किताबों के बदले बाहर की पुस्तकें ज्यादा पढ़ा करते थे। इसलिए पिताजी ने लेखक से वादा कराया कि, वह पाठ्यक्रम की पुस्तकें भी पूरे ध्यान से पढ़ेगा और माँ की चिन्ता दूर करेगा ।
प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में लिखिए :
( 1 ) लेखक को बचपन में क्या शौक था ?
उत्तर : लेखक को बचपन में पाठ्यक्रम से बाहर की पत्रिकाएँ, पुस्तकें आदि पढ़ने का शौक था।
( 2 ) लेखक के पिता कहाँ के प्रधान थे ?
उत्तर : लेखक के पिता रानीमंडी स्थित आर्यसमाज संस्था के प्रधान थे।
( 3 ) लेखक की प्रिय पुस्तक कौन-सी थी ?
उत्तर : लेखक की प्रिय पुस्तक स्वामी दयानंद सरस्वती की जीवनी ‘सत्यार्थ प्रकाश’ थी ।
( 4 ) लेखक की माँ क्यों चिन्तित रहती थी ?
उत्तर : लेखक की माँ चिन्तित रहती थी, क्योंकि वे पाठ्यक्रम की पुस्तकें न पढ़कर बाहर की पुस्तकें और पत्र-पत्रिकाएँ अधिक पढ़ते थे।
( 5 ) लेखक को शुरू की पढ़ाई घर पर ही क्यों कराई गई ?
उत्तर : लेखक को शुरू की पढ़ाई घर पर ही कराई गई, क्योंकि पिता नहीं चाहते थे कि बच्चा नासमझ उम्र में गलत संगति में पड़कर बुरे संस्कार सीखे।
( 6 ) किस विषय में लेखक के नंबर सबसे ज्यादा थे ?
उत्तर : अंग्रेजी विषय में लेखक के नंबर सबसे ज्यादा थे ।
( 7 ) लेखक किस कक्षा में प्रथम आए ?
उत्तर : लेखक पाँचवीं कक्षा में प्रथम आए ।
( 8 ) लेखक की माँ की आँखों में आँसू क्यों आ गए?
उत्तर : कल्पना न होने पर भी भारतीजी पाँचवीं कक्षा में प्रथम आए तो मारे खुशी के माँ की आँखों में आँसू आ गए।
( 9 ) लेखक कौन-सी फिल्म देखने गये ?
उत्तर : माँ ने फिल्म देखने के लिए दो रुपये दिये थे, लेकिन लेखक ने ‘देवदास’ नाम की पुस्तक खरीद ली, फिल्म नहीं देखी।

हेतुलक्षी प्रश्नोत्तर

गद्यलक्षी

1. सही विकल्प चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
( 1 ) धर्मवीर भारती ने ……… जैसे प्रतिष्ठित साप्ताहिक का सम्पादन कार्य किया । (धर्मयुग, आर्यमित्र)
( 2 ) भारतीजी के पिता ने ………. के आहवान पर सरकारी नौकरी छोड़ दी। (स्वामी दयानंद, गांधीजी )
( 3 ) माँ ने पिक्चर देखने के लिए दिए हुए दो रूपये में से उन्होंने ……. नाम की पुस्तक खरीदी। ( देवदास, सत्यार्थ प्रकाश)
उत्तर :
( 1 ) धर्मयुग
( 2 ) गांधीजी
( 3 ) देवदास
2. निम्नलिखित विधान ‘सही’ हैं या ‘गलत’ यह बताइए :
( 1 ) लेखक के पिता ‘आर्यसमाज’ रानीमंडी के प्रधान थे ।
( 2 ) बर्मा रोड़ में लेखक के पिता ने अच्छी कमाई की थी।
( 3 ) भारतीजी की प्रिय पुस्तक ‘सत्यार्थ प्रकाश’ थी ।
( 4 ) पाँचवें दर्जे में भारतीजी प्रथम आए ।
( 5 ) एक छोटी लाइब्रेरी भारतीजी के मुहल्ले के हरिभवन में नहीं थी ।
( 6 ) लेखक को बचपन में बाहर की पत्रिकाएँ, पुस्तकें आदि पढ़ने का शौक था ।
उत्तर :
( 1 ) सही
( 2 ) सही
( 3 ) सही
( 4 ) सही
( 5 ) गलत
( 6 ) सही
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक शब्द में लिखिए:
( 1 ) ‘बालसखा’ और ‘चमचम’ पत्रिकाएँ किसके लिए मँगाई जाती थीं?
( 2 ) भारतीजी किसके व्यक्तित्व और जीवन घटनाओं से प्रभावित हुए ?
( 3 ) धर्मवीर भारती की प्रिय पुस्तक कौन-सी थी ?
( 4 ) ‘ट्रस्टी द रग’ किताब में किसकी कथाएँ थीं?
उत्तर :
( 1 ) धर्मवीर भारती के लिए
( 2 ) स्वामी दयानंद सरस्वती के
( 3 ) स्वामी दयानंद सरस्वती की जीवनी ‘सत्यार्थ प्रकाश’
( 4 ) पानी की
4. सही वाक्यांश चुनकर निम्नलिखित विधान पूर्ण कीजिए :
( 1 ) भारतीजी के पिता ने तब बहुत कमाया था जब ….
(अ) आर्यसमाज का सुधारवादी आन्दोलन जोरों पर था।
(ब) बर्मा रोड बन रही थी।
(क) आदर्श कन्याशाला की स्थापना हो रही थी।
उत्तर : भारतीजी के पिता ने तब बहुत कमाया था जब बर्मा रोड बन रही थी।
( 2 ) भारतीजी के पिता ने सरकारी नौकरी छोड़ दी, क्योंकि ..
(अ) वे कॉंग्रेस के स्वयंसेवक बन गए थे।
(ब) सरकारी नौकरी करना आर्यसमाज के सिद्धान्तों के विरुद्ध था।
(क) गांधीजी ने इसके लिए आहवान किया था।
उत्तर : भारतीजी के पिता ने सरकारी नौकरी छोड़ दी, क्योंकि गांधीजी ने इसके लिए आहवान किया था।
( 3 ) लोकनाथ की दुकान पर पिता ने बालक भारती को ….
(अ) ताजा अनार का शरबत पिलाया।
(ब) छोले-भटूरे खिलाए।
(क) खुशबूदार ठंडाई पिलाई।
उत्तर : लोकनाथ की दुकान पर पिता ने बालक भारती को ताजा अनार का शरबत पिलाया।
( 4 ) भारतीजी की माँ को चिन्ता रहती कि…… 
(अ) लड़का आर्यसमाज में भर्ती न हो जाए।
(ब) लड़का कहीं स्कूल की पढ़ाई छोड़ न दे ।
(क) लड़का कहीं साधु बनकर भाग न जाए।
उत्तर : भारतीजी की माँ को चिन्ता रहती कि लड़का कहीं साधु बनकर भाग न जाए।
( 5 ) भारतीजी के पिता ने अपनी अलमारी में से कुछ चीज़ें हटा दीं ताकि ….
(अ) पत्नी वहाँ कन्याशाला का रजिस्टर रख सके ।
(ब) पुत्र वहाँ अपनी लाइब्रेरी बना सके।
(क) अलमारी की सफाई आसानी से हो सके।
उत्तर : भारतीजी के पिता ने अपनी अलमारी में से कुछ चीजें हटा दीं ताकि पुत्र वहाँ अपनी लाइब्रेरी बना सके।
5. निम्नलिखित प्रश्नों के साथ दिए गए विकल्पों से सही विकल्प चुनकर उत्तर लिखिए :
( 1 ) लेखक के मुहल्ले में कौन-सी लाइब्रेरी थी ?
A. हरिभवन
B. मोहनमंदिर
C. शारदाभवन
D. सरस्वतीभवन
उत्तर : A. हरिभवन
( 2 ) लेखक को बचपन में क्या शौक था ?
A. तरह-तरह के खेल खेलने का
B. चित्र बनाने का
C. पाठ्यक्रम से बाहर की पत्रिकाएँ पढ़ने का
D. संगीत का
उत्तर : C. पाठ्यक्रम से बाहर की पत्रिकाएँ पढ़ने का
( 3 ) लेखक के पिता कहाँ के प्रधान थे ?
A. छात्रावास के
B. पाठशाला के
C. व्यायामशाला के
D. आर्यसमाज संस्था के
उत्तर : D. आर्यसमाज संस्था के
( 4 ) स्कूल छूटते ही लेखक कहाँ पहुँच जाते थे ?
A. खेल के मैदान में
B. हरिभवन लाइब्रेरी में
C. बाज़ार में
D. फिल्म देखने
उत्तर : B. हरिभवन लाइब्रेरी में

व्याकरणलक्षी

1. निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए:
( 1 ) रोमांचित
( 2 ) रोचक
( 3 ) खण्डन
( 4 ) सहमति
( 5 ) आह्वान
( 6 ) प्रधान
( 7 ) जीवनी
( 8 ) पाखंड
उत्तर :
( 1 ) पुलकित
( 2 ) रुचिकर
( 3 ) विभाजन
( 4 ) अनुमोदन
( 5 ) पुकार
( 6 ) मुखिया
( 7 ) जीवनचरित्र
( 8 ) आडम्बर
2. निम्नलिखित शब्दों के विरोधी शब्द लिखिए:
( 1 ) आरंभ
( 2 ) आनंद
( 3 ) मृत्यु
( 4 ) छोटा
( 5 ) दु:ख
उत्तर :
( 1 ) अंत
( 2 ) शोक
( 3 ) जीवन
( 4 ) बड़ा
( 5 ) सुख
3. निम्नलिखित शब्दों का संधि-विग्रह करके लिखिए:
( 1 ) वीरोचित
( 2 ) रमेश
( 3 ) देवोचित
( 4 ) सुरेश
( 5 ) विद्यार्थी
( 6 ) दयानंद
उत्तर :
( 1 ) वीरोचित = वीर + उचित
( 2 ) रमेश = रमा + ईश
( 3 ) देवोचित = देव + उचित
( 4 ) सुरेश = सुर + ईश
( 5 ) विद्यार्थी = विद्या + अर्थी
( 6 ) दयानंद = दया + आनंद
4. निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में से भाववाचक संज्ञा पहचानकर लिखिए:
( 1 ) मेरे जन्म से पहले ही गांधीजी के आह्वान पर उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी थी।
( 2 ) ‘सत्यार्थ प्रकाश’ पूरा समझ में नहीं आता था, पर पढ़ने में मज़ा आता था।
( 3 ) माँ स्कूली पढ़ाई पर ज्यादा जोर देती थी ।
( 4 ) उनके आशीर्वाद से पाँचवें दर्जे में मैं प्रथम आया।
उत्तर :
( 1 ) आहवान
( 2 ) मज़ा
( 3 ) पढ़ाई
( 4 ) आशीर्वाद
5. निम्नलिखित वाक्य साधारण, संयुक्त या मिश्रित- किस प्रकार के हैं, यह लिखिए:
( 1 ) मेरे पिता आर्यसमाज रानीमंडी के प्रधान थे और माँ ने स्त्री-शिक्षा के लिए आदर्श कन्या पाठशाला की स्थापना की थी।
( 2 ) माँ स्कूली पढ़ाई पर जोर देती थी ।
( 3 ) जल्दी जल्दी घर लौट आया और दो रुपये में से एक रुपये छह आना माँ के हाथ रख दिया।
( 4 ) उनका आशीर्वाद था या मेरा जी तोड़ परिश्रम कि तीसरे चौथे में मेरे अच्छे नम्बर आए और पाँचवें दर्जे में तो मैं प्रथम आया।
( 5 ) उस साल इण्टरमीडिएट पास किया था।
उत्तर :
( 1 ) संयुक्त वाक्य
( 2 ) साधारण वाक्य
( 3 ) संयुक्त वाक्य
( 4 ) मिश्रित वाक्य
( 5 ) साधारण वाक्य
6. निम्नलिखित शब्दसमूह के लिए एक शब्द लिखिए:
( 1 ) जो दबाया न जा सके
( 2 ) जिससे रोयें खड़े हो जाए
( 3 ) किसी के जीवन का चरित्र
( 4 ) मिट्टी का लोटे जैसा छोटा बर्तन
उत्तर :
( 1 ) अदम्य
( 2 ) रोमांचक
( 3 ) जीवनी
( 4 ) कुल्हड़
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *