Gujarat Board | Class 9Th | Hindi | Model Question Paper & Solution | Complementary Reading – Chapter – 1 विमान से छलाँग (गद्य)

Gujarat Board | Class 9Th | Hindi | Model Question Paper & Solution | Complementary Reading – Chapter – 1 विमान से छलाँग (गद्य)

विषय-प्रवेश

विमान की उड़ान के दरमियान कभी-कभी ऐसे अवसर आते हैं जब चालक को विमान से सीधे नीचे कूदना पड़ता है। यह कार्य पैराशूट की सहायता से किया जाता है। इसके लिए पर्याप्त प्रशिक्षण के अलावा साहस और दृढ़ मनोबल भी होना आवश्यक है। प्रस्तुत पाठ में लेखक ने विमान से छलाँग लगाने का बहुत सरल और सुन्दर वर्णन किया है।

पाठ का सार

ज़रूरी बातें : पैराट्रूपर बनने के लिए तीन बातें बहुत ज़रूरी हैं- बहादुरी, तंदुरुस्ती और हिम्मत ।
ग्राउंड ट्रेनिंग : पैराट्रूपिंग के लिए पहले ग्राउंड ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें ऊँचाई से जमीन पर कूदने का अभ्यास कराया जाता है। ट्रेनिंग के दरमियान पैराशूट के बारे में आवश्यक बातें बताई जाती हैं। धीरे-धीरे ऊँचाई का डर दूर होता जाता है और छलाँग लगाने के लिए मानसिक तैयारी हो जाती है। यह प्रशिक्षण एक महीने का होता है।
फैन जंपिंग : ग्राउंड ट्रेनिंग के बाद फैन जंपिंग का नंबर आता है। इसमें ऊँचे प्लेटफार्म से कूदना होता है। इस बात का ध्यान रखना होता है कि जमीन पर उसी तरह लुढ़कना है जिस तरह सिखाया गया हो।
परीक्षा के दिन : परीक्षा के दिन लेखक और अन्य शिक्षार्थी विमान में बैठ गए। विमान उड़ते समय जमीन पर की चीजें छोटी होने लगीं। सब काफी उत्तेजित थे । विमान निश्चित ऊँचाई पर पहुँच गया। अब उन्हें कूदना था। लेखक पूरी हिम्मत के साथ विमान के दरवाजे के पास पहुँचा। उन्हें बाहर की तेज हवा महसूस हो रही थी । लेखक अपने पैराशूट और हेल्मेट आदि के साथ पूरी तरह तैयार था और ‘गो’ की आवाज़ का इन्तज़ार करने लगा ।
‘गो’ की आवाज़ : ‘गो’ की आवाज़ के साथ लेखक कूद पड़ा । उसका दिल जोर से धड़क रहा था। वह तेजी से नीचे जा रहा था। धरती बड़ी अजीब दिख रही थी । उसने पैराशूट खोल दिया । वह बड़े मजे के साथ हवा में तैरने लगा ।
पृथ्वी के करीब : लेखक धीरे-धीरे पृथ्वी के निकट आ रहा था, अब पृथ्वी पर चीज़ें बड़ी होती जा रही थीं। जब जमीन 8-9 मीटर रह गई तो उसने अपने पैर सीधे कर लिए और देखते-देखते वह जमीन पर उतर आया। प्रशिक्षक ने लेखक और साथियों को बधाई दी।

प्रश्नोत्तर

प्रश्न – निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से लिखिए :
( 1 ) विमान से छलाँग लगाने की पूर्व तैयारी का वर्णन कीजिए।
उत्तर : विमान से छलाँग लगाने के लिए सभी प्रशिक्षणार्थी विमान में बैठ गए। विमान उन्हें लेकर ऊपर उठने लगा । उड़ते-उड़ते वह उस ऊँचाई पर पहुँच गया, जहाँ से प्रशिक्षणार्थियों को छलाँग लगानी थी। वे सब पूरी हिम्मत के साथ विमान के दरवाजे के पास पहुँच गए। वे अपने पैराशूट, हेल्मेट आदि के साथ पूरी तरह तैयार थे। अब बस उन्हें ‘गो’ की आवाज़ का इन्तज़ार था। इस आवाज़ के साथ उन्हें एकदम कूदना था। उनका पूरा ध्यान उसी पर केन्द्रित था ।
इस प्रकार विमान से छलाँग लगाने की पूर्व तैयारी हो गई थी ।
( 2 ) पैराट्रूपर को छलाँग लगाने के लिए कैसे तैयार किया जाता है ?
उत्तर : पैराट्रूपर को विमान से छलाँग लगाने का एक महीने तक प्रशिक्षण दिया जाता है। पहले ग्राउंड में ट्रेनिंग दी जाती है। इस दरमियान पैराशूट के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके बाद ऊँचे प्लेटफार्म से कूदने का अभ्यास कराया जाता है। इसे ‘फैन’ जंप कहते हैं। यह सब सीखते-सीखते प्रशिक्षणार्थी का ऊपर से कूदने का डर कम होता जाता है। इस एक महीने की ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षणार्थी का मनोबल पर्याप्त बढ़ जाता है। इस प्रकार पैराट्रूपर को छलाँग लगाने के लिए तैयार किया जाता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *