Gujarat Board | Class 9Th | Hindi | Model Question Paper & Solution | Grammar – Chapter – 3 वाक्य तथा वाक्य के प्रकार
Gujarat Board | Class 9Th | Hindi | Model Question Paper & Solution | Grammar – Chapter – 3 वाक्य तथा वाक्य के प्रकार
स्वाध्याय
1. ( 1 ) वाक्य किसे कहते हैं?
उत्तर : शब्दों का ऐसा व्यवस्थित सार्थक समूह जो किसी विचार या भाव को पूर्णतः व्यक्त कर सकता है, उसे वाक्य कहते हैं।
( 2 ) वाक्य के घटक बताइए ।
उत्तर : जिन अवयवों को मिलाकर वाक्य की रचना होती है उन्हें वाक्य के घटक कहते हैं। वाक्य में मुख्य रूप से उद्देश्य और विधेय दो घटक होते हैं।
उद्देश्य में कर्ता तथा कर्ता का विस्तार आ जाता है।
विधेय के अंतर्गत क्रिया, क्रिया का विस्तार, कर्म, कर्म का विस्तार का समावेश होता है।
( 3 ) सरल वाक्य किसे कहते हैं?
उत्तर : जिस वाक्य में एक उद्देश्य और एक ही विधेय हो उसे सरल वाक्य कहते हैं।
( 4 ) ‘इस उपवन में सुंदर फूल खिले हैं।’ वाक्य में उद्देश्य और विधेय ढूंढिए ।
उत्तर : उद्देश्य : सुंदर फूल
विधेय : इस उपवन में खिले हैं।
2. अर्थ के आधार पर वाक्य के प्रकार लिखिए:
( 1 ) अहा ! कितना सुंदर बच्चा है।
( 2 ) एक गिलास दूध लाओ ।
( 3 ) राम अयोध्या के राजा थे।
( 4 ) वहाँ पेड़-पौधें नहीं थे।
( 5 ) आप कहाँ रहते हैं ?
( 6 ) आपकी यात्रा मंगलमय हो ।
( 7 ) शायद मुझे ही अहमदावाद जाना होगा ।
( 8 ) यदि वर्षा अच्छी हो तो फ़सल भी अच्छी होगी ।
उत्तर :
( 1 ) विस्मयादिवाचक वाक्य
( 2 ) आज्ञावाचक वाक्य
( 3 ) विधानवाचक वाक्य
( 4 ) निषेधवाचक वाक्य
( 5 ) प्रश्नवाचक वाक्य
( 6 ) इच्छावाचक वाक्य
( 7 ) संदेहवाचक वाक्य
( 8 ) संकेतवाचक वाक्य
3. रचना के आधार पर वाक्य के प्रकार लिखिए:
( 1 ) घोड़ा ताँगा खींचता है।
( 2 ) श्याम माखनचोर है इसलिए वह कहीं छिप जाता है।
( 3 ) राकेश को बुखार आया इसलिए उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया।
( 4 ) पानी बरस रहा है।
( 5 ) वह बाज़ार गई और उसने फल खरीदे ।
( 6 ) ऋषि कहते हैं कि सदा सत्य की विजय होती है।
( 7 ) आचार्य ने कहा कि स्कूल तीन दिन बंद रहेगा ।
( 8 ) आप दिल्ली कब जा रहे हैं?
उत्तर :
( 1 ) सरल वाक्य
( 2 ) संयुक्त वाक्य
( 3 ) संयुक्त वाक्य
( 4 ) सरल वाक्य
( 5 ) संयुक्त वाक्य
( 6 ) मिश्र वाक्य
( 7 ) मिश्र वाक्य
( 8 ) सरल वाक्य
4. सही उत्तरों का चयन कीजिए:
( 1 ) अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद हैं?
(अ) दो
(ब) चार
(क) छः
(ड) आठ
( 2 ) रचना की दृष्टि से वाक्य के कितने प्रकार हैं ?
(अ) एक
(ब) दो
(क) तीन
(ड) चार
( 3 ) मनोज अध्यापक है – उद्देश्य छाँटिए ।
(अ) मनोज
(ब) अध्यापक
(क) है
(ड) अध्यापक है
( 4 ) गायत्री शिक्षिका है – विधेय छाँटिए ।
(अ) गायत्री
(ब) शिक्षिका
(क) है
(ड) शिक्षिका है
( 5 ) इन वाक्यों में कौन-सा वाक्य संयुक्त वाक्य है ?
(अ) घर जाने पर वह खा लेता है।
(ब) वह खा लेता है जब भी घर से आता है।
(क) वह प्रतिदिन घर से खाकर आता है।
(ड) वह घर जाता है और खाकर आता है।
( 6 ) इन वाक्यों में कौन-सा वाक्य मिश्र वाक्य है ?
(अ) परिश्रम करने पर छात्र उत्तीर्ण हो गए।
(ब) उस छात्र ने परिश्रम किया और वह उत्तीर्ण हो गया।
(क) परिश्रम करनेवाले छात्र उत्तीर्ण हो गए।
(ड) जिन छात्रों ने परिश्रम किया वे उत्तीर्ण हो गए।
( 7 ) ‘भगवान आपका कल्याण करे’ ….. यह किस प्रकार का वाक्य है?
(अ) विधानवाचक
(ब) संदेहवाचक
(क) इच्छावाचक
(ड) विस्मयादिवाचक
( 8 ) ‘दादाजी स्वस्थ नहीं है’… यह किस प्रकार का वाक्य है ?
(अ) प्रश्नवाचक
(ब) निषेधवाचक
(क) संदेहवाचक
(ड) संकेतवाचक
उत्तर : ( 1 ) (ड) (2) (क) ( 3 ) (अ) ( 4 ) (ड) (5 ) (ड) ( 6 ) (ड) (7) (क) ( 8 ) (ब)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here