jawahar navodaya school class 6 study material in hindi

jawahar navodaya school class 6 study material in hindi

नवोदय विद्यालय योजना

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-1986 के अंतर्गत ऐसे आवासीय विद्यालयों की परिकल्पना की गई है, जिन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय का नाम दिया गया है और ये सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने में यथासंभव प्रयास करेंगे।

यह महसूस किया गया है कि विशेष प्रतिभाशाली बच्चों की फीस देने की क्षमता को ध्यान में न रखते हुए उन्हें गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराकर समुचित अवसर प्रदान किए जाएं ताकि वे अपने जीवन में तेजी से आगे बढ़ सकें। ऐसी शिक्षा इन ग्रामीण विद्यार्थियों को अपने समकक्ष शहरी विद्यार्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सहायक होगी।

भारत तथा अन्यत्र दी जाने वाली स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नवोदय विद्यालय प्रणाली एक अनूठा प्रयोग है। इस प्रयोग की महत्ता ग्रामीण प्रतिभाशाली बच्चों को लक्ष्य में रखकर किए गए चयन तथा उन्हें आवासीय स्कूल प्रणाली के अंतर्गत दी जाने वाली सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के समान गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के प्रयास में निहित है।

नवोदय विद्यालय समिति के उद्देश्य

विद्यालय (इन्हें इसके आगे ‘नवोदय विद्यालय’ कहा गया है) स्थापित करना, उन्हें धन प्रदान करना, उनका रख-रखाव, नियंत्रण और प्रबंधन तथा ऐसे सभी कार्य करना जो इन विद्यालयों के संवर्धन के लिए आवश्यक या सहायक हैं। इनके उद्देश्य इस प्रकार हैं:-

  • मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को उनके परिवार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर ध्यान दिए बिना, गुणात्मक आधुनिक शिक्षा प्रदान करना, जिसमें सामाजिक मूल्यों, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, साहसिक कार्यकलाप और शारीरिक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण घटकों का समावेश हो।
  • देश भर में एक उपयुक्त स्तर पर एक समान माध्यम अर्थात् अंग्रेजी एवं हिन्दी में शिक्षण की सुविधाएं प्रदान करना।
  • सभी विद्यालयों के स्तर में तुलनात्मकता सुनिश्चित करने व हमारी मिली-जुली संस्कृति एवं परम्पराओं को समझने में सुविधा हो इसके लिए मूल-पाठ्यचर्या प्रदान करना।
  • राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और सामाजिक भावना की समृद्धि के लिए प्रत्येक स्कूल के विद्यार्थियों को क्रमिक रूप से देश के एक भाग से दूसरे भाग में ले जाना।
  • वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप अध्यापकों को प्रशिक्षण एवं अनुभव और सुविधाओं के परस्पर आदान-प्रदान द्वारा स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक केन्द्र बिन्दु के रूप में कार्य करना।
  • नवोदय विद्यालयों के विद्यार्थियों के रहने के लिए छात्रवास स्थापित करना, उनका विकास, रख-रखाव व प्रबंधन करना। स समिति के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए यदि आवश्यक हो, देश के किसी भी भाग में स्थित अन्य संस्थाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना, उन्हें स्थापित एवं उनका संचालन करना।
  • ऐसे सभी कार्य करना जो इस समिति के किसी या सभी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आवश्यक, प्रासंगिक या सहायक समझे जाएं।

jnv sample paper for class 6 in hindi and english medium

तर्कशक्ति

  1. समानता
  2. रेखा गणित चित्र पूरक ( त्रिभुज, वर्ग, वृत्त )
  3. आकृति श्रृंखला पूर्ण करना
  4. भिन्न आकृति छाटना
  5. आकृति मिलान
  6. आकृति पूरक
  7. दर्पण बिम्ब
  8. पंच नियंत्रित आकृति मोरना / खोलना
  9. सन्निहित आकृति
  10. स्पेस विजुलाईजेसन ( आकृति निर्माण )

गणित

  1. संख्या और संख्या पद्धति
  2. गणितीय आधारभूत संक्रियाए
  3. भिन्न
  4. दशमलब
  5. लघुत्तम समापवर्त्य
  6. महत्तम समापवर्तक
  7. औसत
  8. सरलीकरण
  9. प्रतिशत
  10. लाभ
  11. हानि
  12. साधारण ब्याज
  13. ऐकिक नियम
  14. कार्य और समय
  15. चाल
  16. समय
  17. दूरी
  18. विस्थापन 
  19. क्षेत्रमिति
  20. बीजगणित
  21. अंकगणित
  22. मापन
  23. आंकड़ों का प्रबंधन
  24. Ginti in Hindi
  25. गणित के सभी सूत्र

हिंदी

  1. पद
  2. संज्ञा
  3. सर्वनाम
  4. विशेषण
  5. क्रिया
  6. अव्यय
  7. लिंग
  8. वचन
  9. कारक
  10. काल
  11. संधि
  12. समास
  13. शब्द विचार
  14. पर्यायवाची शब्द
  15. विपरीतार्थक शब्द
  16. अनेक शब्दों के लिए शब्द
  17. मुहावरे 
  18. लोकोक्तियाँ
  19. बोध-परीक्षण या गद्यांश पर आधारित प्रश्न
  20. अभ्यास – अनुच्छेद-1
  21. अभ्यास – अनुच्छेद-2
  22. अभ्यास – अनुच्छेद-3
  23. अभ्यास – अनुच्छेद-4
  24. अभ्यास – अनुच्छेद-5
  25. अभ्यास – अनुच्छेद-6
  26. अभ्यास – अनुच्छेद-7
  27. अभ्यास – अनुच्छेद-8
  28. अभ्यास – अनुच्छेद-9
  29. अभ्यास – अनुच्छेद-10
  30. अभ्यास – अनुच्छेद-11
  31. अभ्यास – अनुच्छेद-12
  32. अभ्यास – अनुच्छेद-13
  33. अभ्यास – अनुच्छेद-14
  34. अभ्यास – अनुच्छेद-15
  35. अभ्यास – अनुच्छेद-16
  36. अभ्यास – अनुच्छेद-17
  37. अभ्यास – अनुच्छेद-18
  38. अभ्यास – अनुच्छेद-19
  39. अभ्यास – अनुच्छेद-20
  40. अभ्यास – अनुच्छेद-21
  41. अभ्यास – अनुच्छेद-22
  42. अभ्यास – अनुच्छेद-23
  43. अभ्यास – अनुच्छेद-24
  44. अभ्यास – अनुच्छेद-25
  45. अभ्यास – अनुच्छेद-26

प्रेक्टिस सेट्स

  1. प्रेक्टिस सेट – 1
  2. प्रेक्टिस सेट – 2
  3. प्रेक्टिस सेट – 3
  4. प्रेक्टिस सेट – 3
  5. प्रेक्टिस सेट – 3

JNV previous year solved paper in hindi

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा ( कक्षा – vi ) हल प्रश्न – पत्र ( परीक्षा तिथि : 00 : 00 : 0000 ) >>>>

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *