Jharkhand Board | Science objective question answer | Class 10Th Science objective question answer
Jharkhand Board | Science objective question answer | Class 10Th Science objective question answer
SCIENCE (विज्ञान) : OBJECTIVE QUESTION
भौतिकी (PHYSICS)
1. प्रकाश : परावर्तन तथा अपवर्तन
1. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिभ्व सदैव होता है
(1) उल्टा
(2) वास्तविक
(3) आवर्धित
(4) सीधा
उत्तर – (4)
2. गोलीय दर्पण का फोकसांतर उसकी वक्रता त्रिज्या का कितना गुना होता है ?
(1) दोगुना
(2) आधा
(3) चार गुना
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
3. अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है
(1) शून्य
(2) धनात्मक
(3) ऋणात्मक
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3)
4. हजामती दर्पण के रूप में किस दर्पण का उपयोग होता है ?
(1) अवतल
(2) उत्तल
(3) समतल
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
5. गोलीय लेंस मुख्यतः कितने प्रकार के होते हैं ?
(1) एक
(2) दो
(3) तीन
(4) चार
उत्तर – (2)
6. लेंस की क्षमता का S.I. मात्रक है
(1) जूल
(2) वाट
(3) अर्ग
(4) डाइऑप्टर
उत्तर – (4)
7. उत्तल लेंस द्वारा वास्तविक आवर्धित प्रतिबिंब बनता है, जब वस्तु स्थित होती है
(1) F पर
(2) F और 2F के बीच
(3) लेंस और F के बीच
(4) 2F और अनन्त के बीच
उत्तर – (3)
8. जब प्रकाश की किरण हवह से काँच में जाती है, तो वह मुड़ जाती है
(1) अभिलंब के समांतर
(2) अभिलंब से दूर
(3) अभिलंब की ओर
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3)
9. प्रकाश के अपवर्तन की क्रिया में कौन-सी भौतिक राशि अपरिवर्तित रहती है ?
(1) आवृति
(2) वेग
(3) तरंगदैर्घ्य
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
10. अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद किरण किस बिंदु से होकर गुजरेगी ?
(1) C
(3) P
(2) F
(4) C और F के बीच
उत्तर – (2)
11. किसी दर्पण से वस्तु को कहीं भी रखने से वस्तु के बरावर आकार का सीधा प्रतिबिंब बनता है तो दर्पण होगा
(1) उत्तल
(2) अवतल
(3) समतल
(4) समतल तथा उत्तल
उत्तर – (3)
12. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं ?
(1) एक
(2) दो
(3) तीन
(4) चार
उत्तर – (2)
13. किसी गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 50 सेंटीमीटर है तो उसकी फोकस दूरी होगी
(1) 50cm
(2) 40 cm
(3) 25cm
(4) 10cm
उत्तर – (3)
14. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी
(1) −1 D
(2) 1 D
(3) 2 D
(4) 1.5 D
उत्तर – (2)
15. किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी हमेशा होती है
(1) + ve
(2) – ve
(3) O
(4) अनन्त
उत्तर – (1)
16. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है
(1) निर्वात में
(2) जल में
(3) वायु में
(4) काँच में
उत्तर – (2)
17. 4 D क्षमता वाले अवतल लेंस की फोकस दूरी होगी
(1) 20 सेंटीमीटर
(2) 25 सेंटीमीटर
(3) 30 सेंटीमीटर
(4) 40 सेंटीमीटर
उत्तर – (2)
18. किसी उत्तल लेंस का फोकसान्तर 50 सेंटीमीटर है तो उसकी क्षमता होगी
(1) 5D
(2) – 5D
(3) – 2 D
(4) 2 D
उत्तर – (4)
19. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं?
(1) एक
(2) दो
(3) तीन
(4) चार
उत्तर – (2)
20. समतल दर्पण द्वारा वना प्रतिबिंब होता है
(1) वास्तविक
(2) काल्पनिक
(3) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
21. वाहनों के पश्च दृश्य दर्पण के रूप में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
(1) अवतल दर्पण
(2) उत्तल दर्पण
(3) समतल दर्पण
(4) परवलयिक दर्पण
उत्तर – (2)
22. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ?
(1) जल
(2) काँच
(3) प्लास्टिक
(4) मिट्टी
उत्तर – (4)
23. काल्पनिक प्रतिबिंब होता है
(1) सीधा
(2) उल्टा
(3) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
24. यदि f का मान 12 सेंटीमीटर है तब R का मान क्या होगा ?
(1) 24cm
(2) 8cm
(3) 16cm
(4) 4 cm
उत्तर – (1)
25. वाहन के अग्रदीपों में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
(1) अवतल दर्पण
(2) उत्तल दर्पण
(3) समतल
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
26. अवतल लेंस के सामने रखी वस्तु का प्रतिबिंब सदैव होता है ?
(1) आभासी व सीधा
(2) वास्तविक एवं सीधा
(3) काल्पनिक एवं उल्टा
(4) वास्तविक एवं उल्टा
उत्तर – (1)
27. डायप्टर मात्रक है
(1) फोकस दूरी का
(2) लेंस शक्ति का
(3) आवर्धन का
(4) विभेदन क्षमता का
उत्तर – (3)
28. 2 D क्षमता वाले लेंस का फोकसान्तर होता है
(1) 20 सेंटीमीटर
(3) 40 सेंटीमीटर
(2) 30 सेंटीमीटर
(4) 50 सेंटीमीटर
उत्तर – (4)
29. यदि आपतन कोण का मान 60 डिग्री है तो परावर्तन कोण का मान क्या होगा ?
(1) 40 डिग्री एम
(2) 30 डिग्री
(3) 60 डिग्री
(4) 120 डिग्री
उत्तर – (3)
30. मुख्य अक्ष के समानांतर आने वाली किरणें दर्पण से परावर्तन के बाद जिस बिंदु पर मिलती है उस बिंदु को क्या कहते हैं ?
(1) फोकस
(2) वक्रता केंद्र
(3) प्रकाशिक केंद्र
(4) ध्रुव
उत्तर – (1)
31. यदि वक्रता त्रिज्या का मान 54 cm है तो फोकस दूरी क्या होगी ?
(1) 28cm
(2) 27cm
(3) 26cm
(4) 102 cm
उत्तर – (2)
32. अवतल दर्पण के सामने किसी वस्तु को कहाँ पर रखा गया है जिससे उसके समान आकार का उल्टा प्रतिबिंब बनेगा।
(1) ध्रुव पर
(2) फोकस पर
(3) वक्रता केंद्र पर
(4) ध्रुव और फोकस के बीच में
उत्तर – (3)
33. अवतल दर्पण का उपयोग निम्नलिखित मे किस वस्तु मे किया जाता है ?
(1) गाड़ी के साइड मिरर में
(2) गाड़ी के हेडलाइट में
(3) अपना चेहरा देखने के लिए
(4) सूक्ष्मदर्शी में
उत्तर – (2)
34. प्रकाश की किरणें एक माध्यम से दूसरे माध्यम से जाने पर अपने मुख्य पथ से विचलित हो जाना कौन घटना है ?
(1) प्रकाश का परावर्तन
(2) प्रकाश का अपवर्तन
(3) प्रकाश का प्रकीर्णन
(4) प्रकाश का विक्षेपण
उत्तर – (2)
35. निम्नलिखित में किस पदार्थ में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होगी ?
(1) बर्फ
(2) किरोसिन
(3) वायु
(4) हीरा
उत्तर – (3)
36. उत्तल लेंस के सामने किस स्थान पर वस्तु को रखने से उसका सीधा आवर्धित प्रतिबिंव बनता है ?
(1) फोकस
(2) प्रकाशिक केंद्र और फोकस के बीच
(3) f और 2f के बीच
(4) 2f पर
उत्तर – (2)
37. 10 सेंटीमीटर ऊँचा एक वस्तु किसी लेंस के सामने रखा गया जिससे वह 3 गुना बड़ा प्रतिविंव बना उस लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन क्या होगा ?
(1) 30
(2) 3
(3) 10
(4) 40
उत्तर – (2)
38. यदि आपतित किरण और परावर्तित किरण के बीच 90 डिग्री का कोण बनता है तो परावर्तन कोण क्या होगा ?
(1) 90 डिग्री
(2) 45 डिग्री
(3) 180 डिग्री
(4) 60 डिग्री
उत्तर – (1)
39. ध्रुव और वक्रता केंद्र को मिलाने वाली रेखा को क्या कहते हैं ?
(1) आपतित किरण
(2) परावर्तित किरण
(3) मुख्य अक्ष
(4) फोकस दूरी
उत्तर – (3)
40. उत्तल दर्पण का प्रयोग निम्नलिखित में किस वस्तु में किया जाता है ?
(1) गाड़ी के साइड मिरर में
(2) गाड़ी के हेडलाइट में
(3) अपना चेहरा देखने के लिए
(4) सूक्ष्मदर्शी में
उत्तर – (1)
41. जल में सिक्का डालने पर वह अपनी वास्तविक स्थिति से ऊपर उठा दिखाई देता है यह प्रकाश के किस घटना को दर्शाता है ?
(1) प्रकाश का परावर्तन
(2) प्रकाश का अपवर्तन
(3) प्रकाश का प्रकीर्णन
(4) प्रकाश का विक्षेपण
उत्तर – (2)
42. लेंस के किस विंदु पर प्रकाश की किरणें अपने मुख्य पथ से विचलित नहीं होती ?
(1) फोकस
(2) प्रकाशिक केंद्र
(3) वक्रता केंद्र
(4) ध्रुव
उत्तर – (2)
43. उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं क्योंकि
(1) यह प्रकाश की किरणों को एक जगह एकत्र करता है
(2) यह प्रकाश की किरणों को फैला देता है
(3) यह प्रकाश की किरणों को सीधी रेखा में भेजता है
(4) यह प्रकाश की किरणों को मोड़ देता है
उत्तर – (1)
44. प्रकाश की किरणें गमन करती है
(1) सीधी रेखा में
(2) टेढ़ी रेखा में
(3) किसी भी दिशा में
(4) इनमें सभी
उत्तर – (1)
45. परावर्तन के नियम लागू होते हैं
(1) केवल समतल दर्पण पर
(2) केवल अवतल दर्पण पर
(3) केवल उत्तल दर्पण पर
(4) सभी परावर्तक पृष्टों पर
उत्तर – (4)
46. किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की क्या होती है ?
(1) आधी
(2) दोगुनी
(3) तीन गुनी
(4) चौथाई
उत्तर – (1)
47. एक गोलीय दर्पण की वक्रता विज्या 20 सेंटीमीटर है इसकी फोकस दूरी क्या होगी?
(1) 20 सेंटीमीटर
(2) 10 सेंटीमीटर
(3) 5 सेंटीमीटर
(4) 40 सेंटीमीटर
उत्तर – (2)
48. जव वस्तु अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र पर हो तो प्रतिविंव कहाँ वनेगा ?
(1) C पर
(2) F पर
(3) C एवं F के बीच
(4) F एवं P के बीच होता है
उत्तर – (1)
49. अवतल दर्पण में वस्तु का प्रतिबिंव
(1) आभासी
(2) वास्तविक
(3) (1) और (2) दोनों
(4) कोई नहीं
उत्तर – (2)
50. वाहनों के पश्च दृश्य दर्पण के रूप में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
(1) अवतल दर्पण
(2) उत्तल दर्पण
(3) समतल दर्पण
(4) परवलयिक दर्पण
उत्तर – (2)
2. मानव नेत्र और रंग-बिरंगा संसार
1. हमारे नेत्र में लेंस होता है
(1) अवतल
(2) उत्तल
(3) समतल
(4) द्वि-फोकसी
उत्तर – (2)
2. आँख के लेंस की वक्रता त्रिज्या को नियंत्रित करती है
(1) पुतली
(2) दृष्टिपटल
(3) पक्ष्माभी मांसपेशियाँ
(4) परितारिका
उत्तर – (3)
3. स्पष्ट दृष्टि की अधिकतम दूरी का मानक मान है
(1) 25cm
(2) 2.5cm
(3) 25m
(4) अनन्त
उत्तर – (4)
4. अवतल लेंस के चश्मे का उपयोग करके किस दृष्टिदोष को दूर किया जा सकता है ?
(1) निकट दृष्टिदोष
(2) दीर्घ दृष्टिदोष
(3) जरा दृष्टिदोष
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
5. तारे का टिमटिमाना, प्रकाश के किस घटना को दर्शाता है ?
(1) प्रकाश का परावर्तन
(2) प्रकाश का अपवर्तन
(3) प्रकाश का प्रकीर्णन
(4) प्रकाश का वर्ण – विक्षेपण
उत्तर – (2)
6. प्रकाश का वेग सर्वाधिक होगा
(1) काँच में
(2) पानी में
(3) हवा में
(4) निर्वात में
उत्तर – (4)
7. आँख के रंगीन भाग को क्या कहते हैं ?
(1) आइरिश
(2) पुतली
(3) कॉर्निया
(4) परितारिका
उत्तर – (1)
8. मानव नेत्र के जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है वह है
(1) कॉर्निया
(2) परितारिका
(3) पुतली
(4) दृष्टि पटल
उत्तर – (4)
9. नेत्र के किस भाग में प्रतिबिंब का निर्माण होता है ?
(1) दृष्टि पटल
(2) स्वच्छ मंडल
(3) परितारिका
(4) पुतली
उत्तर – (1)
10. निकट दृष्टि दोष को किस लेंस द्वारा दूर किया जा सकता है ?
(1) उत्तल
(2) अवतल
(3) द्विफोकसी
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
11. सामान्य नेत्र का दूर बिंदु क्या है ?
(1) 20cm
(2) 25cm
(3) 100cm
(4) अनंत
उत्तर – (4)
12. नेत्र में जाने वाली प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण कौन करता है
(1) दृष्टिपटल
(2) स्वच्छमंडल
(3) परितारिका
(4) पुतली
उत्तर – (4)
13. सामान्य नेत्र का निकट बिंदु क्या है
(1) 1 मीटर
(2) 25 सेंटीमीटर
(3) 25 मीटर
(4) अनंत
उत्तर – (2)]
14. मानव नेत्र में प्रतिबिंव की प्रकृति क्या होती है
(1) सीधा, आभासी
(2) उल्टा, आभासी
(3) सीधा, वास्तविक
(4) उल्टा, वास्तविक
उत्तर – (4)
15. जरा दूर दृष्टिता होने का क्या कारण है
(1) नेत्र गोलक का बड़ा होना
(2) नेत्र गोलक का छोटा होना
(3) नेत्र लेंस की फोकस दूरी का बढ़ जाना
(4) समंजन क्षमता घट
उत्तर – (3)
16. अभिनेत्र लेंस की क्षमता जिसके कारण वह अपने फोकस दूरी को समायोजित कर लेता है क्या कहलाता है
(1) समंजन
(2) नेत्र दोष
(3) परावर्तन
(4) अपवर्तन
उत्तर – (1)
17. नेत्र के द्वारा किसी वस्तु का कैसा प्रतिविव बनता है ?
(1) वास्तविक एवं उल्टा
(2) वास्तविक तथा सीधा
(3) आभासी एवं उल्टा
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
18. तारों का टिमटिमाना, प्रकाश की किस घटना को दर्शाता है ?
(1) प्रकाश के अपवर्तन
(2) प्रकाश के वर्ण विक्षेपण
(3) प्रकाश के परावर्तन
(4) प्रकाश के प्रकीर्णन
उत्तर – (1)
19. निकट दृष्टि दोष में किस लेंस का प्रयोग किया जाता है ?
(1) अवतल
(2) द्विफोकसी
(3) बेलनाकार
(4) उत्तल
उत्तर – (1)
20. श्वेत प्रकाश वर्णक्रम में किस रंग की किर.: का विचलन अधिक होता है ?
(1) लाल
(2) हरा
(3) पीला
(4) बैंगनी
उत्तर – (4)
21. मानव नेत्र के लिए दृष्टि का स्थायित्व होता है
(1) 1/10 sec
(2) 1/16 sec
(3) 1/6 sec
(4) 1/18 sec
उत्तर – (2)
22. किसी वस्तु का प्रतिविम्व आँख के जिस भाग पर बनता है वह है
(1) कॉर्निया
(2) रेटिना
(3) पुतली
(4) आइरिस
उत्तर – (2)
23. निकट दृष्टि दोष को निम्नलिखित में किस लेंस के द्वारा हटाया जाता है ?
(1) उत्तल
(2) अवतल
(3) बाइफोकल
(4) बेलनाकार
उत्तर – (2)
24. किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?
(1) काला
(2) नीला
(3) लाल
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
25. पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है ?
(1) पक्ष्माभी
(2) परितारिका
(3) नेत्र लेंस
(4) रेटिना
उत्तर – (4)
3. विद्युत
1. आम्मीटर का प्रतिरोध होता है
(1) छोटा
(2) बड़ा
(3) बहुत छोटा
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3)
2. विद्युत बल्ब का फिलामेंट निम्न में से किस धातु का बना होता है ?
(1) ताँबा
(2) नाइक्रोम
(3) सीसा
(4) टंगस्टन
उत्तर – (4)
3. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक होता है
(1) वोल्ट
(2) ओम
(3) जूल
(4) कूलॉम
उत्तर – (4)
4. किलावाट / घंटा एक इकाई है
(1) ऊर्जा की
(2) शक्ति की
(3) विद्युत आवेश की
(4) विद्युत धारा की
उत्तर – (2)
5. विद्युत फ्युज धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(1) ऊष्मीय
(2) चुम्बकीय
(3) रासायनिक
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
6. वोल्टमीटर को विद्युत परिपथ में किस क्रम में जोड़ा जाता है
( 1 ) श्रेणीक्रम
(2) समानान्तर क्रम
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
7. विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त होता है
(1) आमीटर
(2) वोल्टमीटर
(3) गैल्वेनोमीटर
(4) प्लग-कुंजी
उत्तर – (2)
8. विद्युत बल्व में कौन-सी गैस भरी रहती है ?
(1) नाइट्रोजन
(2) वायु
(3) निष्क्रिय गैस
(4) हाइड्रोजन गैस
उत्तर – (3)
9. वैद्युत प्रतिरोधकता का S.I. मात्रक है
(1) ओम
(3) वोल्ट/मीटर
(2) ओम/मीटर
(4) ओम-मीटर
उत्तर – (1)
10. निम्नलिखित में से कौन विद्युत का सबसे अच्छा चालक है ?
(1) चाँदी
(2) लोहा
(3) नाइक्रोम
(4) रबर
उत्तर – (1)
11. प्रतिरोध का S.I. मात्रक क्या है ?
(1) ऐम्पियर
(2) ओम
(3) अर्ग
(4) वोट
उत्तर – (2)
12. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मांत्रक क्या है ?
(1) वॉट
(2) वॉट/घंटा
(3) यूनिट
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3)
13. धारा मापने में किसका उपयोग होता है
(1) एमीटर
(2) वोल्टामीटर
(3) वोल्टमीटर
(4) मोनोमीटर
उत्तर – (1)
14. किलोवाट घंटा बराबर होता है
(1) 1 यूनिट
(2) 1000 यूनिट
(3) 10,000 यूनिट
(4) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (1)
15. 1 HP (अश्वशक्ति) बराबर होता है
(1) 746 W
(2) 946W
(3) 756W
(4) 846 W
उत्तर – (1)
16. विद्युत शक्ति का SI मात्रक होता है
(1) वाट
(2) वोल्ट
(3) ऐम्पियर
(4) ओम
उत्तर – (1)
17. 1 वोल्ट कहलाता है
(1) 1 जूल/सेकेण्ड
(2) 1 जूल/कूलॉम
(3) 1 जूल/एम्पियर
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
18. 100W का विद्युत बल्व 250V के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा
(1) 0.1 ऐम्पियर
(2) 0.4 ऐम्पियर
(3) 2.5 ऐंम्पियर
(4) 10 ऐम्पियर
उत्तर – (2)
19. विद्युत बल्व में फिलामेंट तार बना होता है
(1) ऐल्युमिनियम का
(2) ताँबे का
(3) लोहे का
(4) टंगस्टन का
उत्तर – (4)
20. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है ?
(1) ऊष्मीय
(2) चुम्बकीय
(3) रासायनिक
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
21. जिस पदार्थ में इलेक्ट्रॉन मुक्त होते हैं, वह पदार्थ कहलाता है
(1) सुचालक
(2) अचालक
(3) अर्धचालक
(4) इनमें से सभी
उत्तर – (1)
22. शुष्क सेल में ऋण टर्मिनल किस धातु का होता है ?
(1) कॉपर का
(2) जस्ता का
(3) कार्बन का
(4) सोडियम का
उत्तर – (2)
23. एक सूखा सेल के टर्मिनलों के बीच का विभवांतर होता है
(1) 1.2 V
(3) 1.4 V
(2) 1.3 V
(4) 1.5 V
उत्तर – (4)
24. विद्युत धारा की प्रबलता का S.I. मात्रक है
(1) ऐम्पियर
(2) वोल्ट
(3) ओम
(4) जूल
उत्तर – (1)
25. जूल/कूलॉम (J/C) बराबर होता है
(1) ओम के
(2)वोल्ट के
(3) ऐम्पियर के
(4) वाट के
उत्तर – (2)
26. विद्युत वाहक बल किस यंत्र से मापा जाता है ?
(1) ऐमीटर
(2) थर्मामीटर
(3) वोल्टमीटर
(4) वोल्टामीटर
उत्तर – (3)
27. घरों में विद्युत परिपथ समूहित रहता है
(1) श्रेणीक्रम
(2) समांतर क्रम
(3) मिश्रित क्रम
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
28. मानव शरीर का प्रतिरोध होता है
(1) 10000 ओम
(2) 300 ओम
(3) 300000 ओम
(4) 30000 ओम
उत्तर – (4)
29. ऐम्पियर सेकेण्ड मात्रक है
(1) विद्युत ऊर्जा का
(2) विद्युत वाहक बल का
(3) आवेश का
(4) धारा का
उत्तर – (3)
4. विद्युत धारा के चुबंकीय प्रभाव
1. विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव की खोज किसने किया था ?
(1) फैराडे
(2) ओर्टेड
(3) ऐम्पियर
(4) बोर
उत्तर – (2)
2. विद्युत मोटर परिवर्तित करता है
(1) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(2) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(3) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(4) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
उत्तर – (4)
3. आमीटर से निम्नलिखित में किसे मापा जाता है ?
(1) धारा
(2 ) आवेश
(3) विभव
(4) विद्युत शक्ति
उत्तर – (1)
4. विद्युत चुंबकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?
(1) ऐम्पियर
(2) फ्लेमिंग
(3) फैराडे
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3)
5. विद्युत धारा उत्पन्न करने वाली युक्ति को कहते हैं
(1) जनित्र
(2) मोटर
(3) गैल्वेनोमीटर
(4) रेफ्रिजरेटर
उत्तर – (1)
6. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है
(1) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा
(2) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(3) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
7. लघुपथन ( शार्ट सर्किट) के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान
(1) बहुत कम हो जाता है
(2) परिवर्तित नहीं होता
(3) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(4) निरंतर परिवर्तित होता है
उत्तर – (3)
8. चालक का प्रतिरोध निर्भर नहीं करता है
(1) चालक की लम्बाई पर
(2) चालक के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल पर
(3) चालक के तापमान पर
(4) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा पर
उत्तर – (4)
9. विभक्त वलय का उपयोग किस उपकरण में किया जाता है ?
(1) विद्युत मोटर
(2) विद्युत जनित्र
(3) अमीटर
(4) गैल्वेनोमीटर
उत्तर – (1)
10. किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?
(1) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(2) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(3) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(4) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
उत्तर – (1)
11. किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है ?
(1) विद्युत जनित्र
(2) विद्युत मोटर
(3) गैल्वेनोमीटर
(4) वोल्टमीटर
उत्तर – (1)
12. घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है
(1) लाल
(2) हरा
(3) काला
(4) पीला
उत्तर – (3)
13. विद्युत चुंवक बनाने के लिए प्राय: किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?
(1) इस्पात
(2) पीतल
(3) नरम लोहा
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3)
14. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
(1) दिष्ट धारा
(2) प्रत्यावर्ती धारा
(3) दोनों धाराएँ
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3)
15. दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम का प्रतिपादन किया था ?
(1) ऑस्र्टेड
(2) न्यूटन
(3) मैक्सवेल
(4) फैराडे
उत्तर – (3)
16. वैद्युत चुंबकीय प्रेरक की खोज किसने की ?
(1) मैक्सवेल
(2) फैराडे
(3) न्यूटन
(4) फ्लेमिंग
उत्तर – (2)
17. फ्लेमिंग के दक्षिण- हस्त नियम में मध्यमा क्या संकेत करता है ?
(1) विद्युत क्षेत्र की दिशा
(2) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
(3) प्रेरित विद्युत धारा की दिशा
(4) कुंडली की गति की दिशा
उत्तर – (3)
18. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने वाला उपकरण है
(1) जनित्र (डायनेमो)
(2) मोटर
(3) माइक्रोफोन
(4) टेलीफोन
उत्तर – (1)
19. कौन-सा चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक नहीं है ?
(1) वेबर / मीटर2
(2) टेसला
(3) गॉस
(4) न्यूटन/एम्पियर
उत्तर – (4)
20. घरेलू वायरिंग में तीन तार होते हैं-गर्म (जीवित), ठंडा (उदासीन) और अर्थ (भूयोजित) । इन तारों के रंग होते हैं क्रमश:
(1) हरा, काला तथा लाल
(2) काला, हरा तथा लाल
(3) लाल, काला तथा हरा
(4) काला, लाल तथा हरा
उत्तर – (3)
रसायन विज्ञान (CHEMISTRY)
1. रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण
1. किसी अभिक्रिया में भाग लेनेवाले पदार्थ कहलाते है
(1) उपचायक
(2) अपचायक
(3) अभिकारक
(4) अत्पाद
उत्तर – (3)
2. श्वसन कैसी रासायनिक अभिक्रिया है ?
(1) ऊष्माक्षेपी
(2) ऊष्माशोषी
(3) संयोजन
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
3. जंग लगना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(1) संयोजन
(2) वियोजन
(3) विस्थापन
(4) द्विविस्थापन
उत्तर – (1)
4. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें
(1) ऑक्सीजन का योग
(2) हाइड्रोजन का वियोग
(3) इलेक्ट्रॉन का त्याग
(4) सभी
उत्तर – (4)
5. दिए गए समीकरण में कौन-सी अभिक्रिया हो रही है ?
Pb + CuCl2 → PbCl2 + Cu
(1) संयोजन
(2) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(3) वियोजन
(4) विस्थापन
उत्तर – (4)
6. दिए गए समीकरण में कौन-सी रासायनिक अभिक्रिया हो रही है ?
2NaHCO3 → Na2CO3 + H2O + CO2
(1) संयोजन
(2) द्विविस्थापन
(3) वियोजन
(4) विस्थापन
उत्तर – (2)
7. विकृतगंधिता कौन-सी अभिक्रिया के कारण होता है ?
(1) उपचयन
(2) अपचयन
(3) विस्थापन
(4) विस्थापन
उत्तर – (2)
8. चूने से सफेदी करते समय चूना में पानी डालने पर उष्मा निकलती है इसमें कौन-सी अभिक्रिया होती है?
(1) ऊष्माक्षेपी संयोजन
(2) ऊष्माशोषी संयोजन
(3) ऊष्माक्षेपी संयोजन
(4) ऊष्माक्षेपी वियोजन
उत्तर – (1)
9. लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डालने पर कॉपर सल्फेट के विलयन का नीला रंग धूसर हो जाता है इस प्रक्रिया में कौन-सी अभिक्रिया हो रही है ?
(1) संयोजन
(2) वियोजन
(3) विस्थापन
(4) द्विविस्थापन
उत्तर – (3)
10. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?
(1) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है
(2) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रोक्साइड बनता है।
(3) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(4) आयरन लवण एवं जल बनता है।
उत्तर – (1)
11. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को क्या कहते हैं ?
(1) अभिकारक
(2) उत्पाद
(3) उत्प्रेरक
(4) उतोत्पाद
उत्तर – (1)
12. किसी रासायनिक अभिक्रिया में उत्पाद का कुल द्रव्यमान अभिकारक के द्रव्यमान के होता है
(1) बराबर
(2) कम
(3) अधिक
(4) O
उत्तर – (1)
13. CH4 + 2O2 → CO2 + H2O + ऊर्जा
यह किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(1) उष्माक्षेपी
(2) उष्माशोषी
(3) विस्थापन
(4) वियोजन
उत्तर – (2)
14. A + अम्ल → लवण + कार्बन डाइऑक्साइड + जल
उपरोक्त समीकरण में A क्या है ?
(1) अम्ल
(2) क्षार
(3) कार्बोनेट
(4) क्षारक
उत्तर – (3)
15. निम्नलिखित में से किस अभिक्रिया में दो अलग-अलग परमाणु या परमाणुओं के समूह का आपस में आदान-प्रदान होता है
(1) संयोजन
(2) वियोजन
(3) विस्थापन
(4) विस्थापन
उत्तर – (4)
16. रासायनिक अभिक्रिया को संतुलित किस नियम के आधार पर किया जाता है
(1) द्रव्यमान संरक्षण के नियम
(2) निश्चित अनुपात का नियम
(3) अवोगाड़ो का नियम
(4) डाल्टन का नियम
उत्तर – (1)
17. किसी अभिक्रिया में गैस निकल रही है उसके पास जलती हुई तीली ले जाया जाता है गैस फट-फट की ध्वनि के साथ जलती है वह गैस कौन है ?
(1) ऑक्सीजन
(2) नाइट्रोजन
(3) हाइड्रोजन
(4) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर – (3)
18. रासायनिक अभिक्रिया में होता है
(1) अवस्था में परिवर्तन
(2) रंग में परिवर्तन
(3) गैस का उत्सर्जन
(4) उपरोक्त सभी
उत्तर – (4)
2. अम्ल, क्षार और लवण
1. कौन-सा पदार्थ लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है ?
(1) अम्ल
(2) क्षार
(3) लवण
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
2. निम्न में कौन दुर्बल अम्ल है ?
(1) HCL
(2) H2SO4
(3) HNO3
(4) CH3COOH
उत्तर – (4)
3. अम्ल के जलीय विलयन में उत्पन्न होता है
(1) H+ आयन
(2) OH– आयन
(3) Na+ आयन
(4) O– – आयन
उत्तर – (1)
4. दही में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(1) टार्टरिक अम्ल
(2) लैक्टिक अम्ल
(3) फॉर्मिक अम्ल
(4) साइट्रिक अम्ल
उत्तर – (2)
5. अम्लीय विलयन का pH मान होता है
(1) 7
(2) 7 से कम
(3) 7 के बराबर
(4) 7 से अधिक
उत्तर – (2)
6. कौन अधिक क्षारीय है ?
(1) pH = 8
(2) pH = 10
(3) pH = 12
(4) pH = 14
उत्तर – (4)
7. दिए गए पदार्थ में कौन गंधीय सूचक की तरह व्यवहार करता है ?
(1) हल्दी
(2) लिटमस
(3) चाइनारोज
(4) प्याज
उत्तर – (4)
8. निम्नलिखित में कौन-सा प्राकृतिक सूचक है ?
(1) मिथाइल ऑरेंज
(2) फिनाल्फथेलिन
(3) लिटमस
(4) मिथाइल रेड
उत्तर – (3)
9. जल की अनुपस्थिति में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल अपना अम्लीय गुण प्रदर्शित नहीं करता है क्योंकि
(1) उसमें H+ आयन उपस्थित रहते हैं।
(2) उसमें H+ आयन उपस्थित नहीं रहते हैं ।
(3) उसमें क्लोराइड उपस्थित रहते हैं।
(4) उदासीन हो जाता है।
उत्तर – (2)
10. पदार्थ A, B, C, D का PH मान क्रमश: 2, 7, 10, 14 है यह पदार्थ में कौन आल है ?
(1) A
(2) B
(3) C
(4) D
उत्तर – (1)
11. दिए गए पदार्थ में कौन रंगीय सूचक की तरह व्यवहार करता है ?
(1) लौग
(2) लिटमस
(3) वैनिला
(4) प्याज
उत्तर – (2)
12. खट्टे फल में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(1) एसिटिक अम्ल
(3) लैक्टिक अम्ल
(2) सिट्रिक अम्ल
(4) आक्सैलिक अम्ल
उत्तर – (2)
13. कोई विलयन नीले लिटमस को लाल कर देता है इसका pH संभवत क्या होगा ?
(1) 11
(2) 8
(3) 2
(4) 7
उत्तर – (3)
14. जल की उपस्थिति में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल अपना अम्लीय गुण प्रदर्शित करता है क्योंकि
(1) उसमें OH– आयन उपस्थित रहता हैं ।
(2) उसमें H+ आयन उपस्थित रहता हैं।
(3) उसमें क्लोराइड उपस्थित रहते हैं
(4) उदासीन हो जाता है
उत्तर – (2)
15. पदार्थ A, B, C, D का pH मान क्रमश: 2, 4, 7, 14 है यह पदार्थ में कौन क्षारक है
(1) A
(2) B
(3) C
(4) D
उत्तर – (4)
16. अम्ल धातु के साथ अभिक्रिया करके कौन-सी गैस निकालती है ?
(1) हाइड्रोजन
(2) कार्बन डाइऑक्साइड
(3) नाइट्रोजन
(4) क्लोरीन
उत्तर – (1)
17. क्लोर क्षार प्रक्रम से किस पदार्थ का निर्माण होता है ?
(1) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(2) विरंजक चूर्ण
(3) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(4) सोडियम कार्बोनेट
उत्तर – (1)
18. एक पदार्थ है जो जल में घुलनशील है, स्वाद में कड़वा, स्पर्श उस साबुन की तरह है तथा प्रकृति संक्षारक है, वह पदार्थ क्या होगा ?
(1) अम्ल
(2) क्षार
(3) लवण
(4) क्षारक
उत्तर – (1)
3. धातु और अधातु
1. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं
(1) संक्षारण
(2) गैल्वनीकरण
(3) पानी चढ़ाना
(4) विद्युत अपघटन
उत्तर – (2)
2. आभूषण बनने वाला सोना होता है
(1) 24 कैरेट का
(2) 16 कैरेट का
(3) 22 कैरेट का
(4) 15 कैरेट का
उत्तर – (3)
3. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को कहते है
(1) काँसा
(2) पीतल
(3) सोल्डर
(4) डयुराम
उत्तर – (1)
4. जस्ता का अयस्क है
(1) सिनाबार
(2) जिंक ब्लेंड
(3) बॉक्साइट
(4) सोडियम क्लोराइड
उत्तर – (2)
5. सिलिंकन है एक
(1) धातु
(2) अधातु
(3) उपधातु
(4) मिश्रधातु
उत्तर – (3)
6. स्टेनलेस स्टील में लोहा एवं कार्वन के अलावे अन्य तत्व रहते हैं
(1) एलयुमिनियम एवं लेड
(2) चाँदी एवं निकेल
(3) निकेल एवं क्रोमियम
(4) मैंगनीज एवं क्रोमियम
उत्तर – (3)
7. पीतल है
(1) धातु
(2) अधातु
(3) मिश्रधातु
(4) उपधातु
उत्तर – (3)
8. कार्बन है
(1) धातु
(2) अधातु
(3) उपधातु
(4) मिश्रधातु
उत्तर – (2)
9. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?
(1) Cu
(2) Ni
(3) Sb
(4) Fe
उत्तर – (3)
10. निम्नलिखित में से किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है ?
(1) Al
(2) Na
(3) Mg
(4) Cu
उत्तर – (2)
11. निम्नलिखित में से कौन गैस चूने के पानी को दुधिया कर देता है ?
(1) Cl2
(2) SO2
(3) CO2
(4) O2
उत्तर – (3)
12. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली एकमात्र अधातु है
(1) क्लोरीन
(2) आयोडीन
(3) कार्बन
(4) ब्रोमीन
उत्तर – (4)
13. ऐलुमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया कहलाती है
(1) जस्तीकरण
(2) एनोडीकरण
(3) समृद्धिकरण
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
14. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?
(1) Al
(2) Na
(3) Cu
(4) Fe
उत्तर – (2)
15. निम्न में से कौन-सा उपधातु है ?
(1) Zn
(2) Ca
(3) Ge
(4) C
उत्तर – (3)
16. धातुओं की प्रकृति होती है
(1) विद्युत धनात्मक
(2) विद्युत ऋणात्मक
(3) उदासीन
(4) कोई नहीं
उत्तर – (1)
17. ग्रेफाइट होता है
(1) विद्युत का कुचालक
(2) विद्युत का सुचालक
(3) दोनों कुचालक और सुचालक
(4) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (2)
18. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?
(1) Fe
(2) Cu
(3) Ni
(4) Sb
उत्तर – (4)
19. सीसा और टीन की मिश्रधातु है
(1) सोल्डर
(2) स्टील
(3) गन मेटल
(4) उपधातु
उत्तर – (1)
20. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?
(1) लिथियम
(2) कैल्सियम
(3) कॉपर
(4) आयरन
उत्तर – (1)
21. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?
(1) ताँबा
(2) गोल्ड
(3) जिंक
(4) पोटाशियम
उत्तर – (2)
22. लोहे की परमाणु संख्या है
(1) 23
(2) 26
(3) 25
(4) 24
उत्तर – (2)
23. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है
(1) लोहा का
(2) ताँबा का
(3) एल्यूमिनियम का
(4) टीन का
उत्तर – (1)
24. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है
(1) सोना
(2) चाँदी
(3) लोहा
(4) हीरा
उत्तर – (4)
25. 1 g सोने से लगभग कितना ताँबा तार बनाया जा सकता है ?
(1) 1 km
(2) 2 km
(3) 3km
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
26. निम्नलिखित में से किस धातु को किरोसीन में डुबाकर रखते हैं ?
(1) मैग्नीशियम
(2) सोडियम
(3) मरकरी
(4) टंगस्टन
उत्तर – (2)
27. पृथ्वी का भूपर्पटी में प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाले तत्वों को क्या कहते हैं ?
(1) अयस्क
(2) खनिज
(3) गैंग
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
28. बॉक्साइड निम्नलिखित में से किस धातु का अयस्क है ?
(1) मैग्नीशियम
(2) सोडियम
(3) ऐलुमीनियम
(4) बेरियम
उत्तर – (3)
29. निम्नलिखित में से सही कथन कौन है ?
(1) पीतल = ताँबा + स्टील
( 2 ) मैग्लेयिम = ऐलुमिनियम + मैग्नेशियम + ताँबा
(3) जर्मन सिल्वर = ताँबा + निकेल + जिंक
(4) सोल्डर (ताँबा) = लेड + टिन
उत्तर – (3)
30. ताँवा और जिंक के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?
(1) पीतल
(2) काँसा
(3) टाँका
(4) स्टील
उत्तर – (1)
31. अयस्क में मिली हुई अशुद्धियों को क्या कहते हैं ?
(1) गैंग
(2) अयस्क
(3) खनिज
(4) धातु
उत्तर – (1)
32. हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है ?
(1) Na
(2) Ca
(3) Al
(4) Fe
उत्तर – (4)
33. विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है ?
(1) लोहे का
(2) टंग्स्टन का
(3) ताँबे का
(4) सोने का
उत्तर – (2)
34. खाद्य पदार्थ वाले कनस्तर पर टिन का लेप चढ़ाया जाता है, जस्ता लेप नहीं, क्योंकि
(1) जस्ता टिन से अधिक महँगा होता है।
(2) जस्ता का द्रवणांक टिन से अधिक होता है।
(3) जस्ता टिन से अधिक क्रियाशील होता है।
(4) जस्ता टिन से कम क्रियाशील होता है।
उत्तर – (3)
35. लोहा और कार्बन की मिश्रधातु है
(1) इस्पात
(2) पीतल
(3) काँसा
(4) मैग्नेलियम
उत्तर – (1)
36. लोहा, निकेल और क्रोमियम के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?
(1) टाँका
(2) जर्मन सिल्वर
(3) ड्यूरेलियम
(4) स्टेनलेस स्टील
उत्तर – (4)
37. एक धातु जो हथेली पर पिघलने लगती है
(1) सोडियम
(2) सीजियम
(3) चाँदी
(4) लीथियम
उत्तर – (2)
4. कार्बन एवं इसके यौगिक
1. एल्कोहल में कौन-सा तत्त्व उपस्थित है ?
(1) कार्बन
(2) ऑक्सीजन
(3) हाइड्रोजन
(4) नाइट्रोजन
उत्तर – (3)
2. मेथनॉइक अम्ल का सामान्य नाम है
(1) फॉर्मिक अम्ल
(2) एसीटीक अम्ल
(3) लैक्टीक अम्ल
(4) लैक्टीक अम्ल
उत्तर – (1)
3. ब्यूटेन में कितने कार्बन संभव हैं ?
(1) 5
(2) 2
(3) 3
(4) 4
उत्तर – (3)
4. निम्न में कौन कार्बन के अपररूप हैं ?
(1) ग्रेफाइट
(2) हीरा
(3) फुलेरिन
(4) इनमें
उत्तर – (4)
5. एथिल ऐल्कोहॉल का IUPAC नाम है
(1) एथेनल
(2) एथेनॉल
(3) एथोनोन
(4) एथेनोइक अम्ल
उत्तर – (2)
6. CnH2n निम्नलिखित में किसका सामान्य सूत्र है ?
(1) ऐल्केन
(2) ऐल्कीन
(3) ऐल्काइन
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
7. –OH अभिक्रियाशील मूलक वाले यौगिक का नाम क्या है ?
(1) कीटोन
(2) एल्कोहॉल
(3) अम्ल
(4) एल्डिहाइड
उत्तर – (2)
8. कैल्सियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया करके देता है
(1) ऐल्केन
(2) एथेन
(3) एथीन
(4) एथाइन
उत्तर – (3)
9. सरलतम हाइड्रोकार्बन है
(1) मिथेन
(2) एथेन
(3) प्रोपेन
(4) ब्यूटेन
उत्तर – (1)
10. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन जिनमें कार्बन कार्बन परमाणु के बीच त्रि-आबंध होते हैं, वे कहलाते हैं
(1) एल्केन
(2) ऐल्काइन
(3) ऐल्कीन
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
11. कार्बन की संयोजकता होती है
(1) 4
(2) 3
(3) 2
(4) 1
उत्तर – (1)
12. फॉर्मिक अम्ल का IUPAC नाम है
(1) मेथेनोइक अम्ल
(2) ऐथेनोइक अम्ल
(3) प्रोपेनोइक अम्ल
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
13. हाइड्रोजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध बनते हैं ?
(1) एक आबंध
(2) द्वि-आबंध
(3) त्रि-आबंध
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
14. ग्लूकोज में कार्बन के कितने अणु होते हैं ?
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 6
उत्तर – (4)
15. इथेन में कितने सहसंयोजक आबंध हैं ?
(1) 2
(2) 4
(3) 6
(4) 7
उत्तर – (4)
16. CnH2n + 2 किसका सामान्य सूत्र है
(1) अल्काइन
(2) एल्कीन
(3) एल्केन
(4) प्रोपाइल
उत्तर – (3)
17. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध पाए जाते हैं ?
(1) एक
(2) दो
(3) तीन
(4) कोई आबंध नहीं
उत्तर – (2)
18. कार्बन हाइड्रोजन से संयोग कर बनाता है ?
(1) आयनिक यौगिक
(2) हाइड्रोकार्बन
(3) हैलोजन
(4) अम्लराज
उत्तर – (2)
19. मिथेन में कितने सहसंयोजक आवंध हैं ?
(1) 2
(2) 4
(3) 6
(4) 8
उत्तर – (2)
20. नाइट्रोजन अणु में कितने सहसंयोजक बंधन होते हैं ?
(1) 1
(2) 2
(3) 4
(4) 3
उत्तर – (4)
21. निम्नलिखित में से कौन असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है ?
(1) मेथेन
(2) एथेन
(3) एथीन
(4) इनमें से सभी
उत्तर – (3)
22. इथाइल ऐल्कोहॉल किस प्रकार के श्वसन में बनता है ?
(1) वायवीय
(2) अवायवीय
(3) दोनों में
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
23. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है ?
(1) 2:1
(2) 2:3
(3) 3:1
(4) 2:2
उत्तर – (1)
24. —CHO क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?
(1) कीटोन
(2) एल्डिहाइड
(3) ऐल्कोहॉल
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
25. अभिक्रियाशील मूलक > C = C< वाले यौगिक कहलाते हैं
(1) एल्केन
(2) एल्कीन
(3) एल्काइन
(4) एल्काइल
उत्तर – (2)
5. तत्त्वों का आवर्ती वर्गीकरण
1. मेंडलीफ के आवर्त्त नियम में तत्व वर्गीकरण का आधार क्या है ?
(1) परमाणु त्रिज्या
(2) परमाणु घनत्व
(3) परमाणु संख्या
(4) परमाणु द्रव्यमान
उत्तर – (4)
2. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं आइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है
(1) 3:1
(2) 2:1
(3) 1:2
(4) 1:3
उत्तर – (4)
3. सोना की परमाणु संख्या है
(1) 29
(2) 89
(3) 79
(4) 39
उत्तर – (3)
4. लोहे की परमाणु संख्या है
(1) 23
(2) 26
(3) 25
(4) 24
उत्तर – (2)
5. ओजोन के एक अणु में आक्सीजन के परमाणुओं की संख्या कितनी होती है ?
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4
उत्तर – (3)
6. गंधक की परमाणु संख्या है
(1) 14
(2) 15
(3) 16
(4) 17
उत्तर – (3)
7. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म निम्नलिखित में किसके आवर्त फलन होते हैं ?
(1) परमाणु द्रव्यमानों के
2) परमाणु संख्याओं के
(3) परमाणु आकार के
(4) घनत्व के
उत्तर – (2)
8. सोडियम की परमाणु संख्या है
(1) 11
(2) 14
(3) 17
(4) 20
उत्तर – (1)
9. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य होते हैं
(1) अम्लीय धातु
(2) अक्रिय गैस
(3) क्षार धातु
(4) मिश्र धातु
उत्तर – (3)
10. आधुनिक आवर्त सारणी में कौन-सा आवर्त अभी तक अधूरा है ?
(1) तीसरा आवर्त
(2) प्रथम आवर्त
(3) छठवाँ आवर्त
(4) सातवाँ आवर्त के लि
उत्तर – (4)
11. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है
(1) परमाणु संख्या
(2) परमाणु द्रव्यमान
(3) परमाणु आयतन
(4) परमाणु घनत्व
उत्तर – (1)
12. आधुनिक आवर्त सारणी में समूहों की संख्या है
(1) 7
(2) 8
(3) 9
(4) 18
उत्तर – (4)
13. आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दायीं ओर जाने पर परमाणु साइज
(1) बढ़ता है
(2) घटता है
(3) अपरिवर्तित रहता है
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
14. ‘अष्टक सिद्धांत’ का प्रतिपादन किसने किया था ?
(1) डॉबेराइनर
(2) न्यूलैंड्स
(3) मेंडलीफ
(4) मोसले
उत्तर – (2)
15. आवर्त सारणी में कितने उदग्र स्तंभ हैं ?
(1) 11
(2) 13
(3) 18
(4) 20
उत्तर – (3)
16. आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभों को कहा जाता है
(1) वर्ग
(2) आवर्त
(3) अपररूप
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
17. आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्त्व है
(1) H
(2) He
(3) CO2
(4) Cl2
उत्तर – (2)
18. आवर्त सारणी में कितने वर्ग होते हैं ?
(1) 5
(2) 6
(3) 7
(4) 18
उत्तर – (4)
19. आधुनिक आवर्त सारणी में हाइड्रोजन का स्थान कहाँ है
(1) प्रथम आवर्त
(2) तृतीय आवर्त
(3 ) द्वितीय आवर्त
(4) चतुर्थ आवर्त
उत्तर – (1)
20. अब तक कितने तत्त्वों का पता लग चुका है ?
(1) 118
(2) 114
(3) 104
(4) 116
उत्तर – (1)
21. आवर्त सारणी में प्रथम वर्ग का एक तत्व है
(1) Al
(2) K
(3) C
(4) Cl
उत्तर – (2)
22. आवर्त सारणी में कितने क्षैतिज कतारें हैं ?
(1) 4
(2) 5
(3) 7
(4) 8
उत्तर – (3)
23. आवर्त सारणी में आवर्तों की संख्या कितनी है ?
(1) 7
(2) 6
(3) 9
(4) 10
उत्तर – (1)
24. न्यूलैंड्स के समय कितने तत्वों की खोज हो चुकी थी ?
(1) 56
(2) 57
(3) 63
(4) 65
उत्तर – (1)
25. न्यूलैंड ने अष्टक नियम कब दिया था ?
(1) सन् 1893 में
(2) सन् 1892 में
(3) सन् 1793 में
(4) सन् 1883 में
उत्तर – (1)
जीव विज्ञान (BIOLOGY)
1. जैव-प्रक्रम
1. प्रकाश संश्लेषण में ऑक्सीजन वाहर निकलती है
(1) जल से
(2) CO2 से
(3) ग्लूकोज से
(4) पर्णहरित से
उत्तर – (1)
2. अनॉक्सो वसन के फलस्वरूप क्या बनता है ?
(1) ग्लूकोस
(2) एथिल एल्कोहल
(3) ऑक्सीजन
(4) जल
उत्तर – (2)
3. निम्नलिखित में कौन परजीवी है ?
(1) राइजाबियम
(2) प्लाज्मोडियम
(3) आर्किड
(4) मच्छर
उत्तर – (2)
4. रूधिर के तरल भाग को क्या कहते हैं ?
(1) प्लाज्मा
(2) सीरम
(3) लसीका
(4) धमनी
उत्तर – (1)
5. मछली के हृदय में कोष्ठों की संख्या है
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) केवल एक
उत्तर – (1)
6. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है
(1) पोषण से
(2) वसन से
(3) उत्सर्जन से
(4) परिवहन से
उत्तर – (3)
7. मैग्नीशियम पाया जाता है
(1) क्लोरोफिल में
(2) लाल रक्त कण में
(3) वर्णी लवक में
(4) वेत रक्त कण में
उत्तर – (1)
8. किसमें मुकुलन विधि द्वारा जनन होता है ?
(1) अमीबा
(2) हाइड्रा
(3) स्पाइरोगायरा
(4) म्यूकर
उत्तर – (2)
9. अमीबा अपने किस अंग से भोजन ग्रहण करता है?
(1) खाद्यरिक्तिका
(2) मुँह
(3) केंद्रक
(4) कूटपाद
उत्तर – (3)
10. पाचन प्रक्रिया में वसा का ईमल्सीकरण कौन करता है ?
(1) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(2) श्लेष्मा
(3) पेप्सीन
(4) पित्त
उत्तर – (4)
11. निम्नलिखित में किस जीव में स्वपोषी पोषण होता है ?
(1) अमरबेल
(2) कवक
(3) अमीबा
(4) आम
उत्तर – (4)
12. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4
उत्तर – (4)
13. श्वसन वर्णक किसे कहते हैं ?
(1) क्लोरोफिल
(2) हिमोग्लोबिन
(3) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(4) प्लेटलेट्स
उत्तर – (1)
14. उत्सर्जन तंत्र की क्रियात्मक इकाई क्या है
(1) वायुकुपिका
(2) वृक्क
(3) वृक्काणु
(4) कोशिकागुच्छ
उत्तर – (3)
15. वृक्क की क्रियाशीलता कम होने पर रक्त को शरीर से बाहर निकालकर छानने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(1) मूत्र का बनना
(2) अपोहन
(3) विसरण
(4) पुर्नअवशोषण
उत्तर – (2)
16. शरीर में उत्पन्न हानिकारक अपशिष्ट पदार्थों का शरीर से बाहर निकलने की प्रक्रिया किस जैव प्रक्रम में होती है?
(1) पोषण
(2) श्वसन
(3) उत्सर्जन
(4) संवहन
उत्तर – (3)
17. प्रकाश संश्लेषण में होने वाली ऑक्सीजन गैस किस यौगिक के टूटने के फलस्वरूप प्राप्त होता है ?
(1) जल
(2) कार्बन डाइऑक्साइड
(3) कार्बोहाइड्रेट
(4) क्लोरोप्लास्ट पोषण
उत्तर – (4)
18. अमीवा में किस प्रकार का होता है ?
(1) स्वपोषी पोषण
(2) मृतजीवी पोषण
(3) परजीवी पोषण प्राणी
(4) प्राणी समभोजी पोषण
उत्तर – (4)
19. लार में कौन एंजाइम पाया जाता है ?
(1) टायलिन
(2) पेप्सिन
(3) ट्रिप्सिन
(4) लाइपेज
उत्तर – (1)
20. श्वसन प्रक्रिया में पायरूवेट का कार्बन डाइऑक्साइड जल और ऊर्जा में विखंडन कहाँ होता है ?
(1) कोशिकाद्रव्य
(2) फेफड़ा
(3) वायु कुपिका
(4) माइटोकॉन्ड्रिया
उत्तर – (1)
21. पौधों में जल तथा खनिज लवण का संवहन किसके द्वारा होता है ?
(1) जाइलम
(2) फ्लोएम
(3) क्लोरोप्लास्ट
(4) रंध्र
उत्तर – (2)
22. अमीबा अपने किस अंग में भोजन का पाचन करता है?
(1) मुँह
(2) केंद्रक
(3) कूटपाद
(4) खाद्य रिक्तिका
उत्तर – (4)
23. पाचन प्रक्रिया में आमाशय में कौन प्रोटीन का पाचन करता है ?
(1) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(2) श्लेष्मा
(3) पेप्सीन
(4) पित्त
उत्तर – (3)
24. निम्नलिखित में किस जीव में प्राणी समभोजी पोषण होता है
(1) अमरबेल
(2) कवक
(3) अमीबा
(4) आम
उत्तर – (3)
25. निम्नलिखित में कौन भोजन के माध्यम को झारीय करता है ?
(1) क्लोरोफिल
(2) हिमोग्लोबिन
(3) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(4) पित्त
उत्तर – (4)
26. उत्सर्जन तंत्र की क्रियात्मक इकाई क्या है ?
(1) वायु कुपिका
(2) वृक्क
(3) वृक्काणु
(4) कोशिका गुच्छ
उत्तर – (3)
27. निम्नलिखित में कौन कार्य वाष्पोत्सर्जन के द्वारा नहीं होता है ?
(1) जल के अवशोषण एवं जड़ से पत्तियों तक जल तथा खनिज लवण के संवहन उपरी मुखी गति में सहायक
(2) यह पौधों में ताप का नियमन करता है
(3) यह जाइलम में जल की गति के लिए प्रेरक बल प्रदान करता है
(4) यह भोजन का संवहन करता है।
उत्तर – (4)
28. भोजन एवं अन्य पदार्थों को शरीर में एक जगह से दूसरी जाने के लिए कौन जैव प्रक्रम उत्तरदायी है ?
(1) पोषण
(2) श्वसन
(3) उत्सर्जन
(4) संवहन
उत्तर – (4)
29. प्रकाश संश्लेषण में निम्नलिखित में किस पदार्थ की आवश्यकता नहीं होती है ?
(1) जल
(2) कार्बन डाइऑक्साइड
(3) कार्बोहाइड्रेट
(4) क्लोरोप्लास्ट
उत्तर – (3)
30. मनुष्य में किस प्रकार का पोषण होता है ?
(1) स्वपोषी पोषण
(2) मृतजीवी पोषण
(3) परजीवी पोषण प्राणी
(4) प्राणी समभोजी पोषण
उत्तर – (1)
31. वसा के पाचन के लिए कौन-सा एंजाइम उत्तरदायी है।
(1) टायलिन
(2) पेप्सिन
(3) ट्रिप्सिन
(4) लाइपेज
उत्तर – (1)
32. श्वसन प्रक्रिया में ग्लूकोस का पायरूवेट में टूटना कहाँ होता है ?
(1) कोशिकाद्रव्य
(2) फेफड़ा
(3) वायु कुपिका
(4) माइटोकॉन्ड्रिया
उत्तर – (1)
33. पौधों में पतियों द्वारा बने हुए भोजन का संवहन किसके द्वारा होता है ?
(1) जाइलम
(2) फ्लोएम
(3) क्लोरोप्लास्ट
(4) रंध्र
उत्तर – (2)
34. मनुष्य के पाचन तंत्र में भोजन का अवशोषण कहाँ होता है
(1) अमाशय
(2) छोटी आँत
(3) बड़ी आँत
(4) यकृत
उत्तर – (2)
35. रक्त वाहिकाएँ, जो रुधिर को हृदय से शरीर के विभिन्न भागों तक ले जाती है, क्या कहलाता है
(1) शिरा
(2) धमनी
(3) केशिका
(4) जाइलम
उत्तर – (2)
36. कोई अंग कट जाने पर रुधिर का थक्का बनाने में कौन मदद करता है ?
(1) RBC
(2) WBC
(3) लसीका
(4) प्लेटलेट्स
उत्तर – (1)
37. पादप के वायवीय भागो द्वारा वाष्प के रूप में जल की हानि क्या कहलाता है ?
(1) परिवहन
(2) स्थानांतरण
(3) वाष्पोत्सर्जन
(4) उत्सर्जन
उत्तर – (3)
38. प्रकाश संश्लेषण का मुख्य उत्पाद क्या है ?
(1) कार्बोहाइड्रेट
(2) ऑक्सीजन
(3) कार्बन डाइऑक्साइड
(4) जल
उत्तर – (2)
39. अमाशय की आंतरिक स्तर का अम्ल से रक्षा किसके द्वारा होती है ?
(1) श्लेष्मा
(2) पेप्सीन
(3) पित्त
(4) जठर रस
उत्तर – (1)
40. निम्नलिखित में किस जीव का क्षुद्रांत सबसे लंबा होता है ?
(1) मनुष्य
(2) कुत्ता
(3) गाय
(4) शेर
उत्तर – (3)
41. मानव शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है
(1) अस्थि कोशिका
(2) पेशी कोशिका
(3) न्यूरॉन
(4) मास्टर सेल
उत्तर – (3)
42. मानव आहार नाल का सबसे लम्बा भाग है
(1) आमाशय
(2) छोटा आँत
(3) ग्रासनली
(4) बड़ी आँत
उत्तर – (2)
43. मानव हृदय घिरा हुआ है
(1) पेरिकार्डियम से
(2) जाइलम से
(3) फ्लोएम के
(4) प्लाज्मा से
उत्तर – (1)
44. पित्त रस कहाँ से स्त्रावित होता है ?
(1) यकृत
(2) मुख गुहा
(3) आमाशय
(4) छोटी आँत
उत्तर – (1)
45. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(1) पर्णहरित
(2) सूर्य का प्रकाश
(3) कार्बन डाइऑक्साइड
(4) इनमें से सभी
उत्तर – (4)
46. परागकण निम्न में से किसके अंदर बनते हैं
(1) पराग कोष
(2) अंडाशय
(3) वर्तिका
(4) पत्तियाँ
उत्तर – (1)
47. पौधों में गैसों का आदान-प्रदान किसके द्वारा होता है ?
(1) रन्ध्र
(2) जड़
(3) तना
(4) टहनी
उत्तर – (1)
48. रुधिर का कौन सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है ?
(1) लसिका
(2) प्लाज्मा
(3) प्लेटलेट्स
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3)
49. हृदय से रक्त (रुधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है
(1) फेफड़ों द्वारा
(2) निलय द्वारा
(3) आलिंदों द्वारा
(4) इनमें सभी
उत्तर – (2)
50. निम्नलिखित में कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाव मापने में किया जाता है ?
(1) बैरोमीटर
(2) मैनोमीटर
(3) स्फाईग्नो – मैनोमीटर
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3)
51. ऑक्सीन है
(1) वसा
(2) एंजाइम
(3) हारमोन
(4) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर – (3)
52. पादप में जाइलम उत्तरदायी है
(1) जल का वहन के लिए
(2) भोजन का वहन के लिए
(3) अमिनो अम्ल का वहन के लिए
(4) ऑक्सीजन का वहन के लिए
उत्तर – (1)
53. मस्तिष्क उत्तरदायी है
(1) सोचने के लिए
(2) हृदय स्पंदन के लिए
(3) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(4) इनमें से सभी
उत्तर – (4)
54. द्विखण्डन होता है
(1) अमीबा में
(2) पैरामैशियम में
(3) लीशमैनिया में
(4) इनमें से सभी
उत्तर – (1)
55. प्रकाश संश्लेषण होता है
(1) कवकों में
(2) जन्तुओं में
(3) हरे पौधों में
(4) परजीवियों में
उत्तर – (3)
56. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है लगभग
(1) 120mm Hg
(2) 150mm Hg
(3)90mm Hg
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
57. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ATP के टूटने से होती है ?
(1) 30.5 kJ/mol
(2) 305 kJ/mol
(3) 3.5 kJ/mol
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
58. यूरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है ?
(1) फेफड़ा से
(2) यकृत
(3) श्वास नलिका से
(4) वृक्क से
उत्तर – (2)
59. मूल रोम पाये जाते हैं?
(1) जड़ में
(2) तना में
(3) दोनों में
(4) कोई नहीं
उत्तर – (1)
60. किस ग्रंथि के कारण त्वचा एक उत्सर्जी अंग है ?
(1) स्वेद
(2) दुग्ध
(3) श्लेष्म
(4) स्नेह
उत्तर – (1)
2. नियंत्रण एवं समन्वय
1. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
(1) घेघा
(2) मधुमेह
(3) स्कर्वी
(4) एड्स
उत्तर – (1)
2. थायरॉयड ग्रंथि से कौन-सा हॉर्मोन निकलता है ?
(1) वृद्धि हॉर्मोन
(2) थायरॉक्सीन
(3) इंसुलिन
(4) एंड्रोजन
उत्तर – (2)
3. दो न्यूरॉनों के संपर्क बिंदु को क्या कहते हैं
(1) सिनेप्स
(2) लिगामेंट
(3) मेनिंजस
(4) एक्सॉन
उत्तर – (1)
4. इनमें से कौन अंतःस्रावी ग्रंथि नहीं है ?
(1) पिट्युटरी
(2) थायरॉयड
(3) वृषण
(4) यकृत
उत्तर – (4)
5. निम्न में से कौन सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?
(1) कान
(2) आँख
(3) नाक
(4) दिमाग
उत्तर – (4)
6. निम्नलिखित कौन सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?
(1) वमन
(2) चबाना
(3) लार आना
(4) हृदय का धड़कना
उत्तर – (2)
7. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ?
(1) अग्र मस्तिष्क
(2) मध्य मस्तिष्क
(3) अनुमस्तिष्क
(4) इनमें से सभी
उत्तर – (3)
8. पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क
(1) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है
(2) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है
(3) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
(4) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है
उत्तर – (3)
9. इन्सुलिन की कमी के कारण रोग होता है
(1) घेंघा
(2) मधुमेह
(3) क्रेटिनिज्म
(4) बौनापन
उत्तर – (2)
10. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है
(1) टी० बी०
(2) मधुमेह
(3) एनीमिया
(4) उच्च रक्त चाप
उत्तर – (3)
11. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ?
(1) स्वपोषी
(2) मृतजीवी
(3) समभोजी
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
12. मानव में डायलिसिस थैली है
(1) नेफ्रॉन
(2) न्यूरॉन
(3) माइटोकॉण्ड्रिया
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
13. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?
(1) खारा जल में
(2) शुद्ध जल में
(3) गंदा जल में
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
14. मानव में ग्राही ज्ञानेंद्रियों की संख्या कितनी है ?
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5
उत्तर – (4)
15. मानव मस्तिष्क में कितने जोड़ी कपाल तंत्रिकाएँ होती है ?
(1) 8
(2) 10
(3) 12
(4) 14
उत्तर – (3)
16. एक नर हॉर्मोन है
(1) एड्रिनेलिन
(2) TSH
(3) एस्ट्रोजन
(4) टेस्टोस्टेरॉन
उत्तर – (4)
17. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं ?
(1) चेतना
(2) आवेग
(3) उद्दीपन
(4) संवेदना
उत्तर – (1)
18. निम्नलिखित में से कौन ऐच्छिक क्रिया है ?
(1) डर जाना
(2) छींक आना
(3) खाना
(4) चौंक जाना
उत्तर – (3)
19. कौन-सी ग्रंथि अन्तःस्रावी और बहिःस्रावी दोनों है ?
(1) गुर्दा
(2) यकृत
(3) एड्रीनल
(4) अग्नाशय
उत्तर – (4)
20. पौधों में समन्वय होता है
(1) रासायनिक विधि के द्वारा
(2) तंत्रिका तंत्र के द्वारा
(3) कोशिकांग के द्वारा
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
21. इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते हैं ?
(1) ऑक्जिन
(2) जिबरेलिन्स
(3) एथिलीन
(4) साइटोकाइनिन
उत्तर – (3)
22. मस्तिष्क का कौन-सा भाग हृदय- स्पंदन तथा श्वसन गति की गति को नियंत्रित करता है ?
(1) सेरीब्रम
(2) मेडुला
(3) सेरीबेलम
(4) डाइनसेफलॉन
उत्तर – (2)
23. हार्मोन स्त्रावित होता है
(1) अंतःस्रावी ग्रंथि से
(2) बहिस्रावी ग्रंथि से
(3) नलिका ग्रंथि से
(4) कोई नहीं
उत्तर – (1)
24. मेरुरज्जु की रक्षा कौन करता है ?
(1) कोशिका
(2) मस्तिष्क
(3) कशेरुक दंड
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3)
25. ADH हॉर्मोन कौन स्रावित करता है?
(1) थाइराइड
(2) पीयूष
(3) अण्डाशय
(4) वृषण
उत्तर – (2)
26. यौवनारंभ से संबंधित किसी एक हार्मोन का नाम है
(1) इंसुलिन
(2) एस्ट्रोजेन
(3) एड्रीनलीन
(4) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (2)
27. इंसुलिन हार्मोन की खोज किसने की ?
(1) बैटिंग
(2) डार्विन
(3) लामार्क
(4) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (1)
28. निम्नलिखित में मादा-ग्रंथि किसे कहते हैं ?
(1) अंडाशय को
(2) अंडाणु को
(3) अंडज को
(4) अंडकोश को
उत्तर – (1)
29. मास्टर ग्रंथि कहलाता है
(1) पिट्यूटरी ग्रंथि
(2) थाइराइड
(3) एड्रीनल ग्रंथि
(4) पैराथाइराइड
उत्तर – (1)
30. मनुष्य में स्पाइनल नर्ब्स की संख्या होती है
(1) 31
(2) 37
(3) 14
(4) 25
उत्तर – (1)
31. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं ?
(1) मेडुला में
(2) हृदय में
(3) वृक्क में
(4) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (1)
3. जीव जनन कैसे करते हैं ?
1. किसमें मुकुलन विधि द्वारा जनन होता है ?
(1) अमीबा
(2) हाइड्रा
(3) स्पाइरोगायरा
(4) म्यूकर
उत्तर – (1)
2. परागाकेश में होते हैं।
(1) बाह्य दल
(2) अंडाशय
(3) अंडप
(4) परागकण
उत्तर – (2)
3. पूर्ण विकसित अंडाशय कहलाता है
(1) फल
(2) बीज
(3) बीजांड
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (4)
4. जनन की मूल घटना क्या है ?
(1) युग्मक का बनना
(2) युग्मनज का बनना
(3) डीएनए की प्रतिकृति बनना
(4) भ्रूण का बनना
उत्तर – (3)
5. नरयुग्मक तथा मादायुग्मक के संलयन को क्या कहते हैं ?
(1) निषेचन
(2) परागण
(3) अंकुरण
(4) संलयन
उत्तर – (1)
6. लड़कों में यौवनावस्था के लक्षणों का नियंत्रण कौन हार्मोन करता है ?
(1) टेस्टोस्टेरॉन
(2) इंसुलिन
(3) प्रोजेस्ट्रोन
(4) थायराक्सिन
उत्तर – (1)
7. किसी समष्टि अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए कौन प्रक्रिया आवश्यक है ?
(1) पोषण
(2) श्वसन
(3) जनन
(4) नियंत्रण
उत्तर – (3)
8. परागकण का एक पुष्प से दूसरे पुष्प पर स्थानांतरित होना क्या कहलाता है ?
(1) निषेचन
(2) परागण
(3) अंकुरण
(4) संलयन
उत्तर – (2)
9. भ्रूण को माँ के गर्भाशय की किस भाग से पोषण मिलता है ?
(1) प्लेसेंटा
(2) डिंब वाहिनी
(3) ग्रीवा
(4) अंडाशय
उत्तर – (1)
10. निम्नलिखित में से कौन एक लिंगी पौधा है ?
(1) आम
(2) पपीता
(3) सरसों
(4) गुड़हल
उत्तर – (2)
11. लड़कों में यौवनावस्था के लक्षणों का नियंत्रण कौन हार्मोन करता है ?
(1) टेस्टोस्टेरॉन
(2) इंसुलिन
(3) प्रोजेस्ट्रोन
(4) थायराक्सिन
उत्तर – (1)
12. निम्नलिखित में कौन मादा जनन तंत्र का भाग है ?
(1) मूत्रवाहिनी
(2) शुक्रवाहिनी
(3) गर्भाशय
(4) शुक्राशय
उत्तर – (3)
13. बीज में भ्रुण होता है जो उपयुक्त परिस्थितियों में नवोद्धिद में विकसित हो जाता है इस प्रक्रम को क्या कहते हैं ?
(1) निषेचन
(2) परागण
(3) अंकुरण
(4) संलयन
उत्तर – (3)
14. गर्भाशय की किस भाग में निषेचन होता है ?
(1) प्लेसेंटा
(2) डिंब वाहिनी
(3) ग्रीवा
(4) अंडाशय
उत्तर – (4)
15. अमीवा में किस प्रकार का जनन होता है ?
(1) विखंडन
(2) मुकुलन
(3) पुनरुद्रभवन
(4) द्विखंडन
उत्तर – (1)
16. परतन कलम रोपण इत्यादि किस प्रकार की जनन की विधि है ?
(1) मुकुलन
(2) कायिक प्रवर्धन
(3) लैंगिक जनन
(4) बीजाणु समासंघ
उत्तर – (2)
17. निम्नलिखित में कौन पादप का मादा जनन अंग के भाग हैं ?
(1) परागकोष
(2) अंडाशय
(3) तंतु
(4) पुंकेसर
उत्तर – (2)
18. निम्नलिखित में से कौन लैंगिक संचरण रोग है
(1) कैंसर
(2) टाइफाइड
(3) गोनोरिया
(4) कोरोना
उत्तर – (3)
19. शुक्राणु कहाँ उत्पन्न होते हैं ?
(1) शुक्राशय
(2) शुक्राणु वाहिनी
(3) वृषण
(4) प्रोस्टेट ग्रंथि
उत्तर – (4)
20. अंडाणु निषेचित होता है
(1) योनि में
(2) गर्भाशय में
(3) अंडाशय में
(4) फैलोपियन नलिका में
उत्तर – (4)
21. नर-युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती है
(1) 22
(2) 23
(3) 24
(4) 11
उत्तर – (2)
22. अंडाणु निषेचित होता है
(1) योनि में
(2) गर्भाशय में
(3) अंडाशय में
(4) फैलोपियन नलिका में
उत्तर – (4)
23. नर-युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती है
(1) 22
(2) 23
(3) 24
(4) 11
उत्तर – (2)
24. निम्न में से कौन मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?
(1) अंडाशय
(2) गर्भाशय
(3) शुक्रवाहिका
(4) डिंबवाहिनी
उत्तर – (3)
25. पौधे में जनन अंग कहाँ पाये जाते हैं ?
(1) तना में
(2) जड़ में
(3) पुष्प में
(4) फल में
उत्तर – (3)
26. पुष्प का नर भाग है
(1) बाह्यदलपुंज
(2) दलपुंज
(3) पुमंग
(4) जायांग
उत्तर – (3)
27. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जन्तु है ?
(1) केंचुआ
(2) कुत्ता
(3) बिल्ली
(4) बकरी
उत्तर – (1)
28. निम्न में से कौन एकलिंगी पुष्प है ?
(1) गुड़हल पुष्प
(2) सरसों पुष्प
(3) पपीता पुष्प
(4) गुलाब पुष्प
उत्तर – (3)
29. फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है ?
(1) पुंकेशर
(2) स्त्रीकेशर
(3) अंडाशय
(4) बीजांड
उत्तर – (3)
30. अलैंगिक जनन मुकुलन विधि के द्वारा होता है
(1) अमीबा में
(2) यीस्ट में
(3) स्पाइरोगाइरा में
(4) ब्रोयोफाइलम में
उत्तर – (2)
31. फूल में नर प्रजनन अंग होता है
(1) पुंकेसर
(2) अंडप
(3) वर्तिकाग्र
(4) वर्तिका
उत्तर – (1)
32. परागकोश में होते हैं
(1) बाह्यदल
(2) अंडाशय
(3) अंडप
(4) परागकण
उत्तर – (4)
33. पुष्पी पौधे में लैंगिक जनन किसके द्वारा होता है?
(1) पत्तियों द्वारा
(2) तने द्वारा
(3) फूलों द्वारा
(4) बीज द्वारा
उत्तर – (3)
34. मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफेलेस) जल में उत्पन्न होता है ?
(1) साफ जल
(2) गंदा जल
(3) मीठा जल
(4) इनमें से सभी
उत्तर – (2)
35. हवा द्वारा परागण निम्न में किन पौधों में होता है?
(1) मक्का
(2) गेहूँ
(3) धान
(4) इनमें से सभी
उत्तर – (4)
4. आनुवंशिकी एवं जैव विकास
1. निम्नलिखित में से किसे ‘आनुवंशिकी का पिता’ कहा जाता है ?
(1) चार्ल्स डार्विन
(2) ग्रेगर जॉन मेंडल
(3) लामार्क
(4) वाइसमान
उत्तर – (2)
2. प्रसिद्ध पुस्तक ‘द माइक्रोग्राफिया’ किनके द्वारा लिखी गई थी ?
(1) राबर्टसन
(2) ब्राउन
(3) डार्विन
(4) रॉबर्ट हुक
उत्तर – (4)
3. मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिए किस पौधे को चुना ?
(1) आम
(2) गुलाब
(3) गेहूँ
(4) मटर
उत्तर – (4)
4. समजात अंगों का उदाहरण है
(1) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद
(2) हमारे दाँत और हाथी के दाँत
(3) आलू और घास के ऊपरी भूस्तारी
(4) उपरोक्त सभी
उत्तर – (4)
5. वंशागत नियमों का प्रतिपादप किसने किया ?
(1) चार्ल्स डारबिन
(2) रोबर्ट हुक
(3) जे०सी० बोस
(4) ग्रेगर जॉन मेंडल
उत्तर – (4)
6. उड़हुल किस प्रकार का फूल है ?
(1) द्विलिंगी
(2) एकलिंगी
(3) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
7. निम्नलिखित में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है?
(1) केंचुआ
(2) मछली
(3) शेर
(4) बकरी
उत्तर – (1)
8. कीटों के पंख और चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग हैं ?
(1) समजात अंग
(2) अवशेषी अंग
(3) समवृत्ति अंग
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3)
9. प्राकृतिक चयन का सिद्धांत किसने दिया है ?
(1) लेमार्क
(2) अरस्तू
(3) डार्विन
(4) स्पेंसर
उत्तर – (3)
10. ‘द ओरिजिन ऑफ स्पेशीज’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(1) डार्विन
(2) ओपेरिन
(3) लेमार्क
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
11. मेंडल के प्रयोग में Tt क्या इंगित करता है?
(1) संकर नस्ल के लंबे पौधे
(2) संकर नस्ल के बौने पौधे
(3) शुद्ध जनक लंबे पौधे
(4) शुद्ध जनक बौने पौधे
उत्तर – (1)
12. मेंडल के प्रयोग में tt क्या इंगित करता है ?
(1) संकर नस्ल के लंबे पौधे
(2) संकर नस्ल के बौने पौधे
(3) शुद्ध जनक लंबे पौधे
(4) शुद्ध जनक बौने पौधे
उत्तर – (4)
13. गुणसूत्र की खोज किस ई० में हुई ?
(1) 1876
(2) 1870
(3) 1879
(4) 1875
उत्तर – (4)
14. गुणसूत्र कहाँ पाये जाते हैं?
(1) कोशिका
(2) ऊतक
(3) केंद्रक
(4) इनमें सभी
उत्तर – (3)
15. मेंडल के एकसंकरण प्रयोग के दौरान F2 – पीढ़ी में लंबे एवं बौने पौधे का लक्षण-प्ररूपी अनुपात (phenotypic ratio) है
(1) 1:2:1
(2) 3:1
(3) 9:7
(4) 2:1
उत्तर – (2)
16. मानव शरीर में लगभग कितने जीन होते हैं?
(1) 10000 से 40000 तक
(2) 30000 से 40000 तक
(3) 30000 से 60000 तक
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
17. गुणसूत्र बने होते हैं
(1) DNA के
(2) प्रोटीन के
(3) DNA तथा प्रोटीन के
(4) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (3)
18. मनुष्य में लिंग निर्धारण करता है
(1) ऑटोसोम
(2) लिंग-क्रोमोजोम
(3) (1) एवं (2) दोनों
(4) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (2)
19. ‘जीन’ शब्द किसने प्रस्तुत किया था ?
(1) मेंडल
(2) डार्विन
(3) जॉनसन
(4) लामार्क
उत्तर – (3)
20. प्लैनेरिया की आँखें कैसी होती हैं ?
(1) बहुत साधारण
(2) संयुक्त
(3) हमारी आँखों की तरह
(4) मेढ़क की आँखों की तरह
उत्तर – (1)
21. जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवों के आनुवंशिकता एवं विभिन्नता का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है
(1) जेनेटिक्स
(2) क्रम-विकास
(3) इकोलॉजी
(4) हिस्टोलॉजी
उत्तर – (1)
22. पुरुषों में कौन-सा लिंग गुणसूत्र होता है ?
(1) ‘XY’ गुणूसत्र
(2) ‘XX’ गुणूसत्र
(3) ‘YX’ गुणूसत्र
(4) ‘YY’ गुणूसत्र
उत्तर – (1)
23. प्राकृतिक चुनाव द्वारा जीवों का विकास कहलाता है
(1) डार्विनवाद
(2) लामार्कवाद
(3) मेंडलवाद
(4) सूक्ष्मविकास
उत्तर – (1)
24. बच्चे के लिंग का निर्धारण किस गुणसूत्र पर निर्भर करता है ?
(1) पिता के ‘X’ गुणसूत्र पर
(2) माता के ‘Y’ गुणसूत्र पर
(3) पिता के ‘Y’ गुणसूत्र पर
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3)
25. मानव में ऑटोसोम की संख्या होती है
(1) 22 जोड़ी
(2) 23 जोड़ी
(3) 11 जोड़ी
(4) 24 जोड़ी
उत्तर – (1)
26. “ब्रोकोली” का विकास किस विधि से होता है ?
(1) कृत्रिम चयन
(2) प्राकृतिक चयन
(3) रासायनिक चयन
(4) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (1)
27. किस स्थान को मानव का उद्गम स्थान माना जाता है ?
(1) अमेरिका
(2) रूस
(3) अफ्रीका
(4) नेपाल
उत्तर – (3)
28. उस वैज्ञानिक का नाम बताएँ जिसने विकास के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था।
(1) लामार्क
(2) मेंडल
(3) डार्विन
(4) अरस्तू
उत्तर – (3)
29. यदि लक्षण A किसी अलैंगिक जनन वाली जाति में 10% पाया जाता है और लक्षण B उसी जाति में 60% पाया जाता है तो कौन-सा लक्षण पहले उत्पन्न हुआ होगा ?
(1) लक्षण A
(2) लक्षण B
(3) दोनों
(4) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (1)
30. उस वैज्ञानिक का नाम बताएँ जिसने पैतृक लक्षणों के पीढ़ी-दर-पीढ़ी आनुवंशिक होने का अध्ययन प्रथम बार किया था ?
(1) लामार्क
(2) डार्विन
(3) अरस्तू
(4) मेंडल
उत्तर – (4)
31. जीव विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत विभिन्नता तथा आनुवंशिकता का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है
(1) जीवाश्म विज्ञान
(2) भ्रूण विज्ञान
(3) जीव विज्ञान
(4) आनुवंशिकी
उत्तर – (4)
32. अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंध है
(1) चिम्पैंजी
(2) गोरिल्ला
(3) बंदर
(4) गिलहरी
उत्तर – (1)
33. ‘उपार्जित लक्षणों का वंशागति सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया था ?
(1) लामार्क ने
(2) मेंडल ने
(3) हैल्डेन ने
(4) यूरे ने
उत्तर – (1)
5. ऊर्जा के स्रोत
1. ऊर्जा का S.I. मात्रक होता है
(1) कैलोरी
(2) जूल
(3) ताप
(4) न्यूटन
उत्तर – (2)
2. ग्लोवल वार्मिंग के लिए निम्नांकित में कौन-सी गैस उत्तरदायी है ?
(1) N2
(2) CO2
(3) O2
(4) NH3
उत्तर – (2)
3. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है
(1) सूर्य
(2) चंद्रमा
(3) नाभिकीय संलयन
(4) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (1)
4. आदर्श ईंधन से कौन सी गैस उत्सर्जित होती है ?
(1) मिथेन
(2) ऑक्सीजन
(3) कार्बन डाइऑक्साइड
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (4)
5. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत उदाहरण नहीं है ?
(1) लकड़ी
(2) गोबर गैस
(3) नाभिकीय ऊर्जा
(4) कोयला
उत्तर – (3)
6. भू-ऊष्मीय पम्प किस ऊर्जा का प्रयोग करते हैं ?
(1) विद्युत ऊर्जा का
(2) नाभिकीय ऊर्जा का
(3) जल – शक्ति ऊर्जा का
(4) भू-ऊष्मीय ऊर्जा का
उत्तर – (4)
7. सौर प्रकाश वोल्टीय सेल में सौर ऊर्जा को किस रूप में परिवर्तित किया जाता है ?
(1) विद्युत ऊर्जा में
(2) जनित्र चलाकर विद्युत ऊर्जा में
(3) ऊष्मा ऊर्जा में
(4) प्रकाश ऊर्जा में
उत्तर – (1)
8. सौर कूकर में भोजन पकाने के लिए किस ऊर्जा प्रयोग किया जाता है ?
(1) पवन ऊर्जा
(2) सौर ऊर्जा
(3) जल-ऊर्जा
(4) जीवाश्म ऊर्जा
उत्तर – (2)
9. निम्नलिखित में कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है ?
(1) कोयला
(2) लकड़ी
(3) पेट्रोलियम
(4) प्राकृतिक गैस
उत्तर – (4)
10. सौर जल-ऊष्मक का उपयोग गर्म पानी पीने के लिए नहीं किया जा सकता है
(1) धूपवाले दिन में
(2) बादलवाले दिन में
(3) गर्म दिन में
(4) तूफानी दिन में
उत्तर – (2)
11. सोलर कुकर में प्रयुक्त बरतन प्राय: निम्न में से किस रंग से पेंटेड होता है
(1) श्वेत
(2) काला
(3) पीला
(4) लाल
उत्तर – (2)
12. निम्न में से किस देश को पवनों का देश का जाता है ?
(1) USA
(2) भारत
(3) जापान
(4) डेनमार्क
उत्तर – (4)
13. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नहीं किया जाता है ?
(1) CNG
(2) LPG
(3) बायोगैस
(4) कोयला
उत्तर – (1)
14. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है
(1) हीलियम
(2) क्रोमियम
(3) यूरेनियम
(4) एल्युमिनियम
उत्तर – (3)
15. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(1) कोयला
(2) सूर्य
(3) पानी
(4) लकड़ी
उत्तर – (2)
16. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम होनी चाहिए
(1) 15. km/h
(2) 150 km/h
(3) 1.5 km/h
(4) 1500 km/h
उत्तर – (1)
17. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?
(1) तापीय ऊर्जा
(2) नाभिकीय ऊर्जा
(3) सौर ऊर्जा
(4) स्थितिज ऊर्जा
उत्तर – (2)
18. निम्न में से उत्तम ऊर्जा स्रोत कौन-सा है ?
(1) कोयला
(2) लकड़ी
(3) पेट्रोलियम
(4) बायोमास
उत्तर – (3)
19. सौर सेल में उपयोग होता है
(1) प्लास्टिक
(2) सिलिकॉन
(3) यूरेनियम
(4) प्लूटोनियम
उत्तर – (2)
20. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते हैं ?
(1) धूप वाले दिन
(2) बादलों वाले दिन
(3) गरम दिन
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
21. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत में रूपांतरित करता है ?
(1) तापीय ऊर्जा
(2) नाभिकीय ऊर्जा
(3) सौर ऊर्जा
(4) स्थितिज ऊर्जा
उत्तर – (2)
6. हमारा पर्यावरण
1. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत है
(1) वायु
(2) सूर्य प्रकाश
(3) वर्षा जल
(4) मिट्टी
उत्तर – (2)
2. हरे पौधे कहलाते हैं
(1) उत्पादक
(2) उपभोक्ता
(3) अपघटक
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
3. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह किस दिशा में होता है ?
(1) एकदिशीय
(2) द्विदिशीय
(3) बहुदिशीय
(4) किसी दिशा में नहीं
उत्तर – (1)
4. कौन-सी गैस ओजोन परत में छेद के लिए उत्तरदायी है ?
(1) हाइड्रोजन (H2)
(2) नाइट्रोजन (N2)
(3) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC)
(4) मिथेन (CH4)
उत्तर – (3)
5. निम्नांकित में कौन आहार शृंखला का निर्माण करते हैं ?
(1) घास, गेहूँ तथा आम
(2) घास, बकरी तथा मानव
(3) बकरी, गाय तथा हाथी
(4) घास, मछली तथा बकरी
उत्तर – (2)
6. निम्नलिखित में कौन सा एक प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है ?
(1) तालाब
(2) फसल क्षेत्र
(3) झील
(4) जंगल
उत्तर – (3)
7. निम्नलिखित में कौन एक “भूमिगत जल” का उदाहरण है ?
(1) नदी
(2) कुआँ
(3) तालाब
(4) समुद्र
उत्तर – (2)
8. निम्नांकित में किसे आप उपभोक्ता की श्रेणी में रखेंगे ?
(1) हरे पौधे
(2) नीलहरित शैवाल
(3) जंगली जानवर
(4) फूल और पत्ते
उत्तर – (3)
9. अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार क्यों दिया जाता है ?
(1) जीव-संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए
(2) उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए
(3) उपभोक्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
10. ओजोन परत पाया जाता है
(1) वायुमंडल के निचले सतह में
(2) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
(3) वायुमंडल के मध्य सतह में
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
11. निम्नांकित में कौन एक जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है ?
(1) DDT
(2) कागज
(3) वाहित मलजल
(4) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (1)
12. सही आहार श्रृंखला है
(1) चिड़िया → साँप→घास
(2) मछली → घास → गाय
(3) बकरी → घास → हिरण
(4) घास → हिरण → शेर
उत्तर – (4)
13. निम्नलिखित में से कौन एक जलीय आहार श्रृंखला है
(1) घास → बकरी → शेर
(2) शैवाल → जलीय कीट → मछली
(3) घास → जलीय कीट → मछली मनुष्य
(4) घास → मछली → मनुष्य
उत्तर – (2)
14. निम्नलिखित में कौन-सा समूह जैव निम्नीकरणीय पदार्थों का है ?
(1) घास, गोबर, पॉलिथीन
(2) सब्जी, केक, प्लास्टिक
(3) फलों के छिलके, गोबर, पेपर
(4) लकड़ी, दवा की खाली स्ट्रिप्स, चमड़ा
उत्तर – (3)
15. अपघटक का उदाहरण है
(1) कवक
(2) गाय
(3) बाघ
(4) घास
उत्तर – (1)
16. निम्नलिखित में कौन उत्पादक है ?
(1) सर्प
(2) मेढ़क
(3) ग्रासहॉपर
(4) घास
उत्तर – (4)
17. निम्न में कौन-से समूहों में जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ
(1) घास, पुष्प तथा चमड़ा
(2) घास, लकड़ी तथा प्लैस्टिक
(3) फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस
(4) केक, लकड़ी एवं घास
उत्तर – (2)
19. किसी पारिस्थितिक तंत्र के जैव घटक होते हैं
(1) प्रकाश एवं जल
(2) पौधे एवं मृदा
(3) हरे पौधे एवं जल
(4) गेहूँ, पौधे, जानवर एवं सूक्ष्मजीव
उत्तर – (4)
20. हरे पौधे अपने भोजन के लिए सौर ऊर्जा का कितना प्रतिशत उपयोग करते हैं ?
(1) 4%
(2) 2%
(3) 3%
(4) 1%
उत्तर – (4)
21. कूड़े-कचरे को एक जगह एकत्र कर उनका वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करना कहलाता है
(1) पुनःचक्रण
(2) कचरा प्रबंधन
(3) जैव आवर्धन
(4) जैव तकनीक
उत्तर – (2)
22. मनुष्य और तिलचट्टा निम्नलिखित में किस श्रेणी के अंत हैं ?
(1) शाकाहारी
(2) मांसाहारी
(3) मृतजीवी
(4) रेगिस्तान
उत्तर – (4)
23. निम्नलिखित में कौन एक कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण है ?
(1) जंगल
(2) झील
(3) जलजीवशाला
(4) रेगिस्तान
उत्तर – (3)
24. यूरो-II का संबंध है
(1) वायु प्रदूषण से
(2) जल प्रदूषण से
(3) मृदा प्रदूषण से
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
25. शैवाल क्या है ?
(1) उत्पादक
(2) उपभोक्ता
(3) परजीवी
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3)
26. प्राथमिक उपभोक्ता कहलाते हैं
(1) शाकाहारी
(2) मांसाहारी
(3) सर्वाहारी
(4) अपघटक
उत्तर – (1)
27. United Nation of Environment Programme का संक्षिप्त रूप है
(1) UNP
(2) UNOEP
(3) UNEP
(4) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (3)
28. बगीचा तथा खेत किस प्रकार के पारितंत्र है ?
(1) प्राकृतिक
(2) मानव निर्मित
(3) जलीय
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
29. एक सर्वाहारी जीव है
(1) बाघ
(2) कुत्ता
(3) गाय
(4) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (2)
30. एक स्थलीय पारितंत्र में हरे पौधों की पत्तियों द्वारा प्राप्त होनेवाली सौर ऊर्जा का लगभग कितना प्रतिशत खाद्य ऊर्जा में रूपांतरण होता है ?
(1) 5%
(2) 15%
(3) 25%
(4) 10%
उत्तर – (4)
31. वन- पारिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं
(1) उत्पादक
(2) प्राथमिक उपभोक्ता
(3) द्वितीयक उपभोक्ता
(4) तृतीयक उपभोक्ता
उत्तर – (2)
32. भारत में पशुओं के गोबर से प्रतिवर्ष लगभग कितने टन कम्पोस्ट तैयार किया जाता है ?
(1) 400 मिलियन
(2) 410 मिलियन
(3) 450 मिलियन
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
33. भोजन का कितना प्रतिशत मात्रा उपभोक्ता के अगले स्तर तक पहुँचाता है ?
(1) 20%
(2) 10%
(3) 40%
(4) 30%
उत्तर – (2)
7. प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन
1. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है ?
(1) हिमाचल प्रदेश
(2) तमिलनाडु
(3) केरल
(4) कर्नाटक
उत्तर – (3)
2. निम्न में कौन गंगा-प्रदूषण के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(1) गंगा में मछली पालना
(2) गंगा में कपड़ों का धोना
(3) गंगा में अधजले शव को बहाना
(4) गंगा में रासायनिक अपशिष्ट उत्सर्जन
उत्तर – (1)
3. ‘चिपको आन्दोलन’ का मुख्य उद्देश्य संरक्षित करना था
(1) मिट्टी को
(2) वृक्षों को
(3) जल को
(4) बिजली को
उत्तर – (2)
4. कर्नाटक में जल संग्रहण स्थान को कहा जाता है
(1) एरिस
(2) सुरंगम
(3) अहार
(4) कट्टा
उत्तर – (2)
5. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
(1) वायु
(2) जल
(3) मृदा
(4) जीवधारी
उत्तर – (4)
6. टिहरी बाँध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है ?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) उत्तराखंड
(3) राजस्थान
(4) मध्य प्रदेश
उत्तर – (2)
7. वन संरक्षण का उपाय है
(1) नये वृक्षारोपण द्वारा
(2) वनों की कटाई पर रोक
(3) जनसंख्या वृद्धि पर रोक
(4) इनमें से सभी
उत्तर – (4)
8. निम्नलिखित में से कौन एक ‘भूमिगत जल’ का उदाहरण है ?
(1) नदी
(2) कुआँ
(3) तालाब
(4) समुद्र
उत्तर – (2)
9. वन-संपदा का एक उदाहरण है
(1) मिट्टी
(2) लकड़ी
(3) ताँबा
(4) ऐलुमिनियम
उत्तर – (2)
10. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है
(1) नाभिकीय संलयन
(2) चन्द्रमा
(3) सूर्य
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (4)
11. निम्न में से कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है ?
(1) सूखे घास- पत्ते
(2) पॉलीथीन गैस
(3) प्लास्टिक की बोतलें
(4) रबर
उत्तर – (1)
12. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल ऊष्मक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते हैं ?
(1) धूप वाला दिन में
(2) बादलों वाला दिन में
(3) गर्म दिन में
(4) पवनों वाला दिन में
उत्तर – (2)
13. निम्नलिखित में से कौन बायोगैस ईंधन का स्रोत नहीं है ?
(1) लकड़ी
(2) गोबर गैस
(3) नाभिकीय ऊर्जा
(4) कोयला
उत्तर – (3)
14. ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत क्या है ?
(1) बायोगैस
(2) सौर ऊर्जा
(3) पवन ऊर्जा
(4) कोयला
उत्तर – (4)
15. CFC का पूरा नाम बताएँ।
(1) क्लोरोफलोरिनकार्बन
(2) क्लोरोफ्लोरोक्लोराइड
(3) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (3)
16. वायु में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा है
(1) 70%
(2) 75%
(3) 78%
(4) 21%
उत्तर – (3)
17. टिहरी वाँध का निर्माण किस नदी पर हुआ है.
(1) भागीरथी
(2) यमुना
(3) बागमती
(4) कमला
उत्तर – (1)
18. वन्य प्राणियों के विलुप्त होने का मुख्य कारण है
(1) जल की कमी
(2) बाँधों का निर्माण
(3) निर्वनीकरण
(4) वायु प्रदूषण
उत्तर – (3)
19. जैव-विविधता के विशिष्ट स्थल क्या है ?
(1) जल
(2) जंगल
(3) पर्वत
(4) हवा
उत्तर – (2)
20. विश्नोई लोग किस वृक्ष के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(1) आम वृक्ष
(2) खेजरी वृक्ष
(3) नीम वृक्ष
(4) पीपल वृक्ष
उत्तर – (2)
21. अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(1) खेल
(2) शिक्षा
(3) जैव-संरक्षण
(4) सभी
उत्तर – (3)
22. प्राचीन मानव की सबसे पहली आवश्यकता क्या थी ?
(1) भोजन
(2) आवास
(3) वस्त्र
(4) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (1)
23. ऊर्जा के गैर पारंपरिक स्रोत है
(1) कोयला
(2) पेट्रोल
(3) पवन
(4) डीजल
उत्तर – (3)
24. विश्व पर्यावरण दिवस कब मानाया जाता है ?
(1) 15 जून
(2) 5 जून
(3) 22 अप्रैल
(4) 10 अप्रैल
उत्तर – (2)
25. राजस्थान में प्रचलित जल संरक्षण की एक विधि है
(1) खादिन
(2) तालाब
(3) कुआँ
(4) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (1)
26. चिपको आंदोलन का संबंध गढ़वाल के किस गाँव से है ?
(1) पुपड़ी
(2) रेनी
(3) पोखरा
(4) बलहा
उत्तर – (2)
27. चिपको आंदोलन की शुरुआत कब हुई ?
(1) सन् 1870 में
(2) सन् 1973 में
(3) सन् 1980 में
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (2)
28. विश्व के सम्पूर्ण जल का कितना प्रतिशत जल समुद्रों में पाया जाता है ?
(1) 70%
(2) 97%
(3) 42%
(4) 90%
उत्तर – (2)
29. ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ किससे संबंधित है ?
(1) जल-प्रबंधन
(2) वन संरक्षण
(3) भूमंडलीय ताप वृद्धि 1
(4) वृक्षारोपण
उत्तर – (3)
30. ग्लोबल वार्मिंग के लिए कौन-सी गैस उत्तरदायी है ?
(1) CO2
(2) 02
(3) NH3
(4) N2
उत्तर – (1)
31. किस ज्वालामुखी को भूमध्यसागर का प्रकाश स्तंभ कहा जाता है ?
(1) स्ट्राम्बोली
(2) जार्डन
(3) अलबर्ट
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (1)
32. नवीकरणीय ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत है
(1) कोयला
(2) सौर ऊर्जा
(3) पवन ऊर्जा
(4) बायोगैस
उत्तर – (2)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here