jharkhand gk in hindi

jharkhand gk in hindi

01. ब्रिटिश काल में कोल्हान गवर्नमेंट इस्टेट वर्तमान में किस जिले में है ?
(A) संथाल परगना
(B) हजारीबाग
(C) सिंहभूम
(D) पलामू
02. संथाल विद्रोह कब हुआ ? 
(A) 1850 ई. में
(B) 1855 ई. में
(C) 1860 ई. में
(D) 1865 ई. में
03. संथाल विद्रोह का अन्य नाम क्या था ?
(A) हुल
(B) हो
(C) चेरों
(D) मुण्डा
04. संथाल विद्रोह के नेता कौन थे ? 
(A) सिद्धु-कान्हु 
(B) सिन्दराय
(C) विन्दराय
(D) मानिक
05. संथाल परगना को पूर्व में क्या कहते थे ? 
(A) कोल्हन
(B) दामिन-ई-कोह 
(C) राजमहल
(D) स्टेट ऑफ संथाल परगना
06. गया मुण्डा कौन था ?
(A) बिरसा मुण्डा का सहयोगी 
(B) सिद्धु-कान्हु का सहयोगी
(C) विन्दराय का सहयोगी
(D) ताना भगत आन्दोलनकारी
07. भगीरथ मांझी ने किस आन्दोलन को नेतृत्व प्रदान किया ? 
(A) चेरों
(B) राष्ट्रीय
(C) खेरवार आन्दोलन
(D) ताना भगत
08. खेरवार आन्दोलन कब हुआ?
(A) 1872 ई. में
(B) 1873 ई. में
(C) 1874 ई. में
 (D) 1875 ई. में
09. तालडीहा पीठ क्या था ?
(A) शिक्षा का एक केन्द्र था
(B) आर्यसमाजियों का एक पीठ था
(C) वैष्णवों का एक मठ था
(D) भगीरथ मांझी द्वारा निर्मित एक पीठ जो आन्दोलन का केन्द्र था
10.  खेरवार आन्दोलन कहाँ हुआ?
(A) पलामू में
(B) संथाल परगना में
(C) हजारीबाग में
(D) सिंहभूम में
11. बिरसा मुण्डा का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) उलीहातू (खूँटी) में
(B) रामगढ़ में
(C) पाण्डु (पलामू) में
(D) रंका ( गढ़वा) में
12. सरदार आन्दोलन कब हुआ ?
(A) 1850-55 में
(B) 1855-60 में
(C) 1860-75 में
(D) 1860-85 में 
13.  सरदार आन्दोलन किसके द्वारा हुआ ? 
(A) उराँव
(B) हो
(C) बिरहोर
(D) मुण्डाओं द्वारा 
14.  बिरसा मुण्डा आन्दोलन का अन्य नाम क्या था ? 
(A) हुला आन्दोलन
(B) चेरों आन्दोलन
(C) उलगुलान आन्दोलन
(D) हो आन्दोलन
 15.  बिरसा मुण्डा मृत्यु कहाँ की जेल में हुई ?
(A) हजारीबाग
(B) राँची 
(C) पलामू
(D) गया
16.  बिरसा मुण्डा के आन्दोलन का केन्द्र कहाँ था ? 
 (A) खूँटी में 
(B) पलामू में
(C) गुमला में
(D) राँची में
17. बिरसा मुण्डा को आम जनजातियाँ क्या कहती हैं ? 
(A) धरती पुत्र
(B) धरती अवा एवं भगवान 
(C) दिशुम गुरू
(D) इनमें से कोई नहीं
18.  बिरसा मुण्डा की मृत्यु कैसे हुई ? 
(A) जेल में प्लेग से
(B) जेल में पीलिया से
(C) जेल में हैजे से 
(D) जेल में टी. बी. से
19.  जतरा उराँव कौन था ? 
(A) मुण्डा आन्दोलन का नेता
(B) हो आन्दोलन का नेता
(C) हुल आन्दोलन का नेता
(D) ताना भगत आन्दोलन का नेता
20.  20वीं सदी के राष्ट्रीय आन्दोलन से कौनसा जनजातीय आन्दोलन ज्यादा जुड़ा था ?
(A) संथाल आन्दोलन
(B) ताना भगत आन्दोलन 
(C) मुण्डा विद्रोह
(D) चेरों आन्दोलन
21. ताना भगत आन्दोलन मूलतः कैसा आन्दोलन था ? 
(A) सामाजिक
(B) धार्मिक एवं राजनीतिक
(C) आर्थिक
(D) गैर-राष्ट्रीय
22. ताना भगत आन्दोलन किस राष्ट्रीय नेता से ज्यादा प्रभावित थे ? 
(A) विनोबा भावे
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) गांधीजी 
(D) सरदार पटेल
23. जनजातीय आन्दोलन का मुख्य कारण क्या था ? 
(A) हिन्दुओं का शोषण
(B) मांझी का शोषण
(C) दिकुओं का शोषण 
(D) सैनिक विद्रोह
24. जनजातीय आन्दोलन का स्वरूप कैसा था ? 
(A) आर्थिक
(B) सामाजिक
(C) धार्मिक
(D) स्थानीय प्रशासन में परिवर्तन का, किन्तु ब्रिटिश शासन का अन्त नहीं
25. भगनाडीही किसका जन्मस्थली था ?
(A) सिद्ध-कान्हु 
(B) बिरसा
(C) सिन्दराय
(D) विन्दराय

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *