Jharkhand gk question answer in hindi | jharkhand gk in hindi | जीके के 25 सवाल jharkhand quiz

Jharkhand gk question answer in hindi | jharkhand gk in hindi | जीके के 25 सवाल jharkhand quiz

1.  झारखण्ड का प्रथम जनजातीय विद्रोह कौनसा था ? 

(A) संथाल विद्रोह
(B) मुण्डा विद्रोह
(C) पहाड़िया विद्रोह 
(D) इनमें से कोई नहीं

2.  झारखण्ड में पहाड़िया विद्रोह कब से कब तक हुआ ?
(A) 1855-56
(B) 1770-79
(C) 1850-52
(D) 1772-80
3.  पहाड़िया विद्रोह में कहाँ की रानी ने सहयोग  दिया ?
(A) रामगढ़ की रानी
(B) पंचमा की रानी
(C) रंका की रानी
(D) महेशपुर की रानी
4.  दामिन-ई-कोह की कब घोषणा हुई थी ? 
(A) 1822 ई. में
(B) 1823 ई. में
(C) 1824 ई. में 
 (D) 1825 ई. में
5.  दामिन-ई-कोह क्या है ?
(A) अंग्रेजों द्वारा दमन की एक प्रकिया
(B) संथाल परगना के पूरे क्षेत्र को सरकारी सम्पत्ति के रूप में घोषणा
(C) एक ऐसी सम्पत्ति जो जमींदारों द्वारा दमन के रूप में पृथक् रूप में प्रयुक्त किया जाता था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. जाबरा पहाड़िया कौन था ?
(A) तिलका माँझी
(B) सिद्धू
(C) कान्हु
(D) बिरसा मुण्डा
7.  तिलका माँझी ने कब आन्दोलन शुरू किये थे?
(A) 1782 ई. में
(B) 1783 ई. में
(C) 1784 ई. में
(D) 1785 ई. में
8.  तिलका माँझी ने कहाँ पर आक्रमण किये थे ?
(A) दुमका में
(B) सुल्तानगंज में
(C) भागलपुर में
(D) देवघर में
9.  तिलका माँझी ने भागलपुर में कब आक्रमण किये थे ?
(A) 1783 ई. में
(B) 1785 ई. में
(C) 1789 ई. में
(D) 1784 ई. में
10.  गुरिल्ला युद्ध कहाँ के जंगलों में संचालित हुआ था ? 
(A) कोल्हन
(B) सुल्तानगंज
(C) दलमा
(D) दनिया-भलूआ
11. तिलका माँझी को कहाँ फाँसी दी गयी ?
(A) भागलपुर में 
(B) दुमका में
(C) देवघर में
(D) सुल्तानगंज में
12.  चेरों आन्दोलन किस क्षेत्र में हुआ ? 
(A) हजारीबाग के जंगलों में
(B) सिंहभूम के जंगलों में
(C) पलामू के जंगलों में 
(D) सारडा के जंगलों में
13. चेरों आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ? 
(A) भूलन सिंह ने
(B) भूखन सिंह ने
(C) गंगा सिंह ने
 (D) गंगा नारायण सिंह ने
14.  चेरों आन्दोलन कब हुआ ? 
(A) 1780-1782
(B) 1790-92
(C) 1798-1800
(D) 1800-1802
15.  चुआर विद्रोह कब हुआ ? 
(A) 1785 ई. में
(B) 1792 ई. में
(C) 1798 ई. में
(D) 1794 ई. में
16.  झारखण्ड में चुआर विद्रोह कहाँ हुआ ? 
(A) वीरभूम में 
(B) झालभूम में
(C) मानभूम में
 (D) सिंहभूम में
17.  तमाड़ विद्रोह कब हुआ?
(A) 1780 ई. में
(B) 1781 ई. में
(C) 1783 ई. में
(D) 1782 ई. में
18.  तमाड़ विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ? 
(A) ठाकुर रामनाथ सिंह
(B) ठाकुर भोलानाथ सिंह 
(C) ठाकुर राम नारायण सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
19.  रुद्धु देव एवं कोन्ता मुण्डा का सम्बन्ध किस विद्रोह (आन्दोलन) से है ?
(A) कोल विद्रोह (1820) 
(B) संथाल विद्रोह (1855)
(C) मुण्डा विद्रोह (1899)
(D) इनमें से कोई नहीं
20.  सिन्दराय एवं विन्दराय का सम्बन्ध किस विद्रोह से है ? 
(A) संथाल विद्रोह
(B) मुण्डा विद्रोह
(C) कोल विद्रोह (1831) 
(D) चेरों विद्रोह
21. कोल विद्रोह में मुख्यतः कौनसी जनजाति थी ? 
(A) मुण्डा
(B) संथाल
(C) बिरहोर
 (D) हो
22.  भूमिज विद्रोह कब हुआ ? 
(A) 1833-34 में 
(B) 1843-44 में
(C) 1853-54 में
(D) 1863-64 में
23.  भूमिज विद्रोह कहाँ हुआ ? 
(A) पलामू में
(B) सिंहभूम, मानभूम में 
(C) हजारीबाग में
(D) संथाल परगना में
24.  भूमिज विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) भोलानाथ सिंह
(B) राम नारायण सिंह
(C) गंगा नारायण सिंह 
(D) सिन्दराय
25.  कोल एवं भूमिज विद्रोह को किस अंग्रेज सेनानायक ने दमन किया ?  
(A) हैवलॉक
(B)टेलर
(C) हैविट
(D) कैप्टन थॉमस विल्किंसन

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *