NCERT Solutions Class 10Th Science Chemistry – रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NCERT Solutions Class 10Th Science Chemistry – रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

1. अभिकारकों एवं उत्पादों के सूत्रों के रूप में किसी अभिक्रिया के व्यंजक को क्या नाम दिया जाता है ? 
उत्तर – रासायनिक समीकरण ।
2. आयनों के बीच अभिक्रिया को प्रदर्शित करनेवाले समीकरण को क्या कहते हैं ? 
उत्तर – आयनिक समीकरण ।
3. किसी धनायन X के क्लोराइड का आणविक सूत्र XCI है। X के नाइट्रेट का सूत्र क्या होगा ?
उत्तर – XNO3
4. उस अभिक्रिया का नाम बताएँ जिसमें एक पदार्थ ऑक्सीकृत होता है जबकि दूसरा पदार्थ अवकृत ।
उत्तर – रेडॉक्स अभिक्रिया ।
5. उस अभिक्रिया का नाम बताएँ जिसमें किसी पदार्थ से ऑक्सीजन निष्कासित होती है।
उत्तर – अवकरण |
6. उस अभिक्रिया का नाम बताएँ जिसमें किसी पदार्थ में ऑक्सीजन जुड़ती है। 
उत्तर – ऑक्सीकरण |
7. उस अभिक्रिया को क्या कहते हैं जिसमें एक तत्व, दूसरे तत्व द्वारा विस्थापित होता है ।
उत्तर – विस्थापन अभिक्रिया ।
8. कॉपर सल्फेट के विलयन का क्या होता है जब उसमें लौह धातु का एक टुकड़ा डाला जाता है ?
उत्तर – कॉपर सल्फेट विलयन का नीला रंग समाप्त हो जाता है और विलयन का रंग हल्का हरा हो जाता है ।
9. उस अभिक्रिया का नाम बताएँ जिसमें दो अभिकारक आयनों का अदला-बदली करते हैं ।
उत्तर – द्वि-विस्थापन अभिक्रिया ।
10. दैनिक जीवन में ऑक्सीकरण के प्रभाव वाली दो अभिक्रियाएँ बताएँ । 
उत्तर – (i) संक्षारण, (ii) विकृत गंधिता ।
11. हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन एक-दूसरे से अभिक्रिया के द्वारा जल का निर्माण करते हैं। इस अभिक्रिया में अभिकारकों एवं उत्पादों के नाम बताएँ । 
उत्तर – अभिकारक – हाइड्रोजन, ऑक्सीजन उत्पाद- जल ।
12. हमारे शरीर में भोजन के पाचन द्वारा किस प्रकार की अभिक्रिया प्रदर्शित होती है ? 
उत्तर – वियोजन अभिक्रिया ।
13. किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया होती है, जब मैग्नीशियम तार को वायु में जलाया जाता है ? 
उत्तर – संयोजन अभिक्रिया ।
14. भोजन में उपस्थित कार्बोहाइड्रेड के टूटने पर क्या मिलता है ? 
उत्तर – ग्लूकोज (C6H12O6)
15. NO2 का धुआँ किस रंग का होता है ?
उत्तर – भूरे रंग का ।
16. लोहे पर चढ़ने वाली जंग की परत किस रंग की होती है ? 
उत्तर – भूरे रंग का ।
17. कुछ समय पश्चात् लौह वस्तुएँ क्यों भूरे रंग की हो जाती हैं ? 
उत्तर – संक्षारण के कारण ।
18. संक्षारण के कारण चाँदी पर चढ़ने वाली परत का रंग क्या होता ? 
उत्तर – काली परत ।
19. संक्षारण का एक उदाहरण दें ।
उत्तर – लोहे में जंग लगना।
20. संक्षारण के कारण ताँबे पर चढ़ने वाली परत का रंग क्या होता है ?
उत्तर – हरी परत ।
21. उपचयन को रोकने वाले पदार्थों को क्या कहते हैं ?
उत्तर – प्रति ऑक्सीकारक ।
22. चिप्स की थैली में कौन-सी गैस भरी रहती है ?
उत्तर – नाइट्रोजन ।
23. उपचयन-अपचयन अभिक्रिया का दूसरा नाम क्या है ? 
उत्तर – रेडॉक्स अभिक्रिया ।
24. फेरस सल्फेट को गर्म करने पर इसका रंग कैसा हो जाता है ? 
उत्तर – हरा रंग समाप्त हो जाता है ।
25. लौहचूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ? 
उत्तर – हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
26. संकेत किसे कहते हैं ?
उत्तर – तत्वों के नाम के संक्षिप्त रूप को संकेत कहते हैं। जैसे- हाइड्रोजन – H.
27. सूत्र किसे कहते हैं ?
उत्तर – सूत्र किसी अणु अथवा यौगिक की संरचना को प्रदर्शित करता है।

लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

1. अभिकारक और उत्पाद क्या है ?
उत्तर – वे पदार्थ जो रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेते हैं, वह अभिकारक कहलाते हैं। तथा अभिक्रिया के पूरा होने के बाद निर्मित पदार्थ उत्पाद कहलाते हैं।
2. रासायनिक अभिक्रियाएँ किसे कहते हैं ?
उत्तर – ऐसी प्रक्रियाएँ जिनमें नए गुणों वाले नए पदार्थों का निर्माण होता है रासायनिक अभिक्रियाएँ कहलाती हैं ।
3. रासायनिक समीकरण किसे कहते हैं ?
उत्तर – जब किसी रासायनिक अभिक्रिया संकेतों अथवा सूत्रों के माध्यम से व्यक्त किया जाता है तो इसे रासायनिक समीकरण कहते हैं ।
4. संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है ? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है ?
उत्तर – वैसे रासायनिक समीकरण जिसमें अभिकारकों एवं उत्पादों के प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या बराबर होती हैं, उसे संतुलित रासायनिक समीकरण कहते हैं। द्रव्यमान संरक्षण के नियम के अनुसार रासायनिक अभिक्रियाओं में अभिकारकों एवं उत्पादों के द्रव्यमान समान होते हैं। इसलिए अभिकारकों एवं उत्पादों के द्रव्यमान को समान करने के लिए समीकरण को संतुलित करना आवश्यक होता है।
5. रासायनिक समीकरण से मिलने वाली दो सूचनाओं को लिखें । 
उत्तर – रासायनिक समीकरण से मिलने वाली सूचनाएँ-
(i) अभिक्रिया में कौन-कौन से पदार्थ भाग लेते हैं और अभिक्रिया के फलस्वरूप उत्पाद क्या बनते हैं ?
(ii) अभिक्रिया के फलस्वरूप यदि गैस बनता है, तो उसका आयतन STP पर 22.4 लीटर प्रति मोल होता है ।
6. वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है ? 
उत्तर – मैग्नीशियम धातु सामान्य ताप पर नम वायु की उपस्थिति में मैग्नीशियम ऑक्साइड बनाता है, जो मैग्नीशियम रिबन के ऊपरी सतह पर जमा रहता है। इसलिए इसे वायु में जलाने से पहले रेगमाल (सरेस पेपर) से रगड़कर साफ किया जाता है ताकि आसानी से ऑक्सीजन से संयोग कर सके ।
7. किसी पदार्थ ‘X’ के विलयन का उपयोग सफेदी करने के लिए होता है। 
(i) पदार्थ ‘X’ का नाम तथा इसका सूत्र लिखें ।
(ii) ऊपर (i) में लिखें पदार्थ ‘X’ की जल के साथ अभिक्रया लिखें ।
उत्तर – (i) पदार्थ ‘X’ बिना बुझा हुआ चूना है, तथा इसका सूत्र CaO है ।
(ii) CaO + H2O → Ca (OH)2
8. संयोजन अभिक्रिया किसे कहते है ? एक उदाहरण दें ।
उत्तर – संयोजन अभिक्रिया – वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक पदार्थ आपस में संयोग कर एक नया पदार्थ बनाते हैं, जिसका गुण मूल पदार्थो के गुणों से बिल्कुल भिन्न होता है उसे संयोजन अभिक्रिया कहते हैं।
जैसे- (i) S + O2 → SO2
(ii) 2Mg + O2 → 2Mgo
9. वियोजन या अपघटन अभिक्रिया किसे कहते है ? एक उदाहरण दें। 
उत्तर – वियोजन या अपघटन – वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें एक पदार्थ के टूटने से दो या दो से अधिक नए पदार्थों का निर्माण होता है, जिनके गुण मूल पदार्थों के गुणों से बिल्कुल भिन्न होते हैं, उसे वियोजन या अपघटन अभिक्रिया कहते हैं।
10. वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है ? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखें ।
उत्तर – संयोजन अभिक्रिया में दो या दो से अधिक पदार्थ संयोग करके एक नये पदार्थ का निर्माण करते है जबकि वियोजन अभिक्रिया में एक पदार्थ टूटकर दो या दो से अधिक नये पदार्थों का निर्माण करता है। इसलिए वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत कहा जाता है।
11. तापीय अभिक्रिया क्या है ? इसका एक उदाहरण दें ।
उत्तर – जब वियोजन अभिक्रिया ऊष्मा के द्वारा करायी जाती है, तब उसे तापीय अभिक्रिया कहते हैं ।
12. ऊष्माशोषी एवं ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया के क्या अर्थ है ? एक-एक उदाहरण दें। 
उत्तर – ऊष्माशोषी अभिक्रिया- वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें ऊष्मा का शोषण होता उसे ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहते हैं ।
जैसे – N2 + O2 → 2NO – 43.2 K. cal
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया – वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें अभिक्रिया के बाद ऊष्मा उत्पन्न होती है, उसे ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं ।
जैसे- C + O2 → CO2 + 94.45 K.Cal
13. श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं ? वर्णन करें ।
उत्तर – भोजन में उपस्थित कार्बोहाइड्रेट टूटकर ग्लूकोज बनाता है। ग्लूकोज ऑक्सीजन से मिलकर हमें ऊर्जा देता है, अर्थात् श्वसन अभिक्रिया में ऊर्जा निकलती है । अतः श्वसन अभिक्रिया को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं ।
C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + ऊर्जा
ग्लूकोज
14. विस्थापन अभिक्रिया किसे कहते है ? एक उदाहरण दें । 
उत्तर – विस्थापन – वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें कोई तत्व किसी यौगिक से दूसरे तत्व को हटाकर खुद उसका स्थान ग्रहण कर लेता है और एक नया यौगिक बनाता है, उसे विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं ।
जैसे- Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu
15. द्विविस्थापन (उभय-अपघटन) अभिक्रिया किसे कहते है ? एक उदाहरण दें । 
उत्तर – द्विविस्थापन– वैसी रासायनिक अभिक्रिया जिसमें दो अभिकारक अपने मूलकों की अदला-बदली करके नये पदार्थों को बनाते हैं जिसका गुण मूल पदार्थों के गुणों से बिल्कुल भिन्न होता है उसे द्विविस्थापन अभिक्रिया कहते हैं ।
जैसे- NaCl + AgNO3 → AgCl ↓ + NaNO3
16. अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं ? उदाहरण देकर समझाएँ । 
उत्तर – वह अभिक्रिया जिसमें किसी अवक्षेप का निर्माण होता है उसे अवक्षेपण अभिक्रिया कहते हैं ।
जैसे- Na2 SO4 + BaCl2 → BaSO4 + 2 NaCl
     अवक्षेप
उपर्युक्त अभिक्रिया में सोडियम सल्फेट तथा बेरियम क्लोराइड के बीच अभिक्रिया के बाद BaSO4 का अवक्षेप प्राप्त होता है ।
17. अवकरण को परिभाषित करें ।
उत्तर – वह क्रिया जिसमें किसी तत्व से हाइड्रोजन का संयोग है, अथवा किसी यौगिक से ऑक्सीजन का विस्थापन होता है अथवा विद्युत धनात्मक मूलक के अनुपात में वृद्धि होती है या विद्युत ऋणात्मक मूलक के अनुपात में कमी होती है, अवकरण कहलाती है।
जैसे- CuO + H2 → Cu + H2O
18. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ? 
उत्तर – हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
Fe + 2HCl → FeCl2 + H2.
19. कॉपर सल्फेट विलयन का रंग हल्का होता है क्यों ?
उत्तर – विलयन से कॉपर के विस्थापन के कारण कॉपर सल्फेट विलयन का रंग बहुत हल्का हो जाता है ।
20. लोहे की कील का रंग भूरा क्यों हो जाता है ?
उत्तर – लोहे के ऊपर आयरन ऑक्साइड की परत जमा होने के कारण ।
21. जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है ?
उत्तर – लोहे की कील कॉपर सल्फेट के विलयन से कॉपर को विस्थापित कर देता है और आयरन सल्फेट बनाता है। आयरन सल्फेट बनने के कारण कॉपर सल्फेट का गहरा नीला रंग मलीन हो जाता है और हल्के हरे रंग में बदल जाता है।
CuSO4 + Fe → Fe SO4 + Cu
22. लोहे की वस्तुओं को हम क्यों पेन्ट करते हैं ?
उत्तर – लोहे की वस्तुओं को संक्षारण से बचाने के लिए पेन्ट करते हैं । पेन्ट वस्तु की सतह  तथा हवा या नमी के बीच प्रत्यक्ष संपर्क को समाप्त कर देता है ।
23. तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थ को नाइट्रोजन से युक्त क्यों किया जाता है ? 
उत्तर – तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थ को खराब होने से बचाने के लिए उन्हें नाइट्रोजन से युक्त किया जाता है।
जब ऐसे पदार्थ हवा के संपर्क में आते हैं तो उपचयित होकर विकृत गंधित हो जाते हैं। उनके गंध तथा स्वाद बदल जाते हैं ।
24. दैनिक जीवन में उपचयन अभिक्रियाओं के किन्हीं दो प्रभावों को लिखें। 
उत्तर – (i) लोहे में जंग लगना,
(ii) भोजन का खराब हो जाना ।
25. चिप्स की थैलियों में किस गैस का प्रयोग किया जाता है और क्यों ? 
उत्तर – नाइट्रोजन गैस, क्योंकि चिप्स का उपचयन नहीं हो पाता है और चिप्स का स्वाद काफी दिनों तक खराब नहीं होता है ।
26. निम्न पदों का वर्णन करें तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दें – 
(i) संक्षारण
(ii) विकृत गंधिता।
उत्तर – (i) संक्षारण – जब कोई धातु अपने आसपास अम्ल, नमी आदि के संपर्क में आती है तब वह संक्षारित होती है और इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते हैं । उदाहरण- लोहे में जंग लगना, चाँदी के ऊपर काली परत चढ़ना । संक्षारण के लिए परिस्थितियाँ
(a) नमी (जल) की उपस्थिति, –
(b) वायु की उपस्थिति ।
(ii) विकृत गंधिता- वसा एवं तेल से बने खाद्य पदार्थों में उपचयन की क्रिया के कारण अरुचिकर गंध और स्वाद का उत्पन्न होना विकृति गंधिता कहलाता है।
उदाहरण- गर्मी के दिनों में सब्जी का जल्दी खट्टा होकर गंध देना।
27. समीकरण 2H2 + O2 → 2H2O से प्राप्त सूचनाओं को लिखें। 
उत्तर – (i) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के बीच परस्पर अभिक्रिया से जल बनता है।
(ii) हाइड्रोजन के 4 परमाणु या 2 अणु ऑक्सीजन के 2 परमाणु या 1 अणु से अभिक्रिया कर जल का 2 अणु बनाता है।
(iii) आयतन के विचार से 2 आयतन हाइड्रोजन एवं 1 आयतन ऑक्सीजन संयोग कर 2 आयतन जल बनाता है।
(iv) भार के विचार से हाइड्रोजन के 4 ग्राम एवं ऑक्सीजन के 32 ग्राम से संयोग कर जल के 36 ग्राम बनाता है ।

चित्रात्मक प्रश्नोत्तर

1. चित्र में मैग्नीशियम फीता को वायु में दहन करने की क्रिया को दिखाया गया है। (a), (b), (c) तथा (d) का नामांकन करें ।
उत्तर – (a) चिमटा,        (b) मैग्नीशियम रिबन,
 (c) वॉच ग्लास,    (d) मैग्नीशियम ऑक्साइड ।
2. किसी दानेदार धातु से सल्फ्यूरिक अम्ल के किसी रूप से अभिक्रिया कराई गयी। चित्र में दिए गए a, b तथा c रिक्त स्थानों की पूर्ति करें – 
उत्तर – (a) हाइड्रोजन गैस,
(b) तनु,
(c) जिंक ।
3. दिए गए चित्र को देखें और निम्न प्रश्नों के प्रश्न उत्तर दें –
(a) X क्या है ?
(b) इस अभिक्रिया का संतुलित समीकरण लिखें ।
उत्तर – (a) तनु सल्फ्यूरिक अम्ल ।
(b) समीकरण – Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2
4. दिए गए चित्र को देखें और निम्न प्रश्नों के उत्तर दें
(a) इस प्रयोग से किस यौगिक का निर्माण होगा ? अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखें।
(b) यह अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी है या ऊष्माशोषी ?
उत्तर – (a) बुझा हुआ चुना,
समीकरण-
CaO + H2O → Ca(OH)2
(b) ऊष्माक्षेपी।
5. जल के विद्युत अपघटन के दौरान प्रयुक्त उपकरण और उत्पादों के लिए निर्धारित (a), (b), (c), (d) तथा (e) रिक्त स्थानों की पूर्ति करें जो आवश्यक है।
उत्तर – (a) ऐनोड,
(b) कैथोड,
(c) ग्रेफाइट रॉड,
(d) ऑक्सीजन
(e) हाइड्रोजन
6. दिए गए चित्र को देखें और निम्न प्रश्नों के उत्तर दें – 
(i) चित्र में किस प्रकार की अभिक्रिया दर्शाई ऑक्सीजन गई है ?
(ii) एनोड तथा कैथोड पर प्राप्त होने वाले उत्पादों के नाम अथवा संकेत लिखें ।
उत्तर – (i) अपघटन अभिक्रिया,
(ii) (a) ऐनोड- ऑक्सीजन (O2),
      (b) कैथोड – हाइड्रोजन (H2).
7. चित्र का अवलोकन करें और प्रश्नों का उत्तर दें –
(i) उपर्युक्त चित्र में होने वाली रासायनिक अभिक्रिया क्या है ?
(ii) रासायनिक अभिक्रिया के पश्चात् कॉपर सल्फेट के विलयन के रंग एवं लोहे की कील में होने वाले परिवर्तन को लिखें ।
उत्तर – (i) विस्थापन अभिक्रिया,
(ii) कॉपर सल्फेट का विलयन का रंग- भूरा ।
लोहे की कील का रंग- भूरा ।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *