NCERT Solutions Class 10Th Science Chemistry – अम्ल, क्षारक एवं लवण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NCERT Solutions Class 10Th Science Chemistry – अम्ल, क्षारक एवं लवण

अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

अम्ल, क्षारक एवं लवण

1. खट्टे स्वाद वाली वस्तुओं में कौन-सा पदार्थ पाया जाता है ? 
उत्तर – अम्ल ।
2. अम्ल का स्वाद कैसा होता है ?
उत्तर – अम्ल का स्वाद खट्टा होता है ।
3. लिटमस पत्र पर अम्ल का क्या प्रभाव पड़ता है ? 
उत्तर – अम्ल नीला लिटमस पत्र को लाल कर देता है ।
4. किस प्रकार के आयन बनते हैं जब अम्ल को जल में विलेय किया जाता है ? 
उत्तर – हाइड्रोजन आयन (H+)।
5. क्या होता है- जब नीला लिटमस पत्र HCl में डालते हैं ? 
उत्तर – नीला लिटमस पत्र लाल हो जाता है ।
6. अम्लों का सबसे मुख्य गुण क्या है ? 
उत्तर – क्षारकों को उदासीन करना ।
7. किस प्रकार के आयन बनते हैं जब क्षार को जल में विलेय किया जाता है ? 
उत्तर – हाइड्रोक्सिल आयन (OH) ।
8. क्षारकीय पदार्थों का स्वाद क्या होता है ?  
उत्तर – कड़वा ।
9. अम्ल- क्षारक सूचक का नाम बताएँ जो लिचेन से निकाला जाता है।
उत्तर – लिटमस विलयन ।
10. क्षारकों का सबसे मुख्य गुण क्या है ?
उत्तर – अम्लों को उदासीन करना ।
11. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का लिटमस पर प्रभाव बताएँ ।
उत्तर – सोडियम हाइड्रॉक्साइड लाल लिटमस को नीला कर देता है ।
12. क्षार का लिटमस पत्र पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर – लाल को नीला करता है।
13. क्या क्षारकीय विलयन में H+ (aq) आयन होते हैं ? अगर हाँ तो यह क्षारकीय क्यों होते हैं ?
उत्तर – क्योंकि H+ आयन जल से आते हैं ।
14. अम्ल एवं क्षारक के बीच होनेवाली अभिक्रिया को क्या कहते हैं ? 
उत्तर – उदासीनीकरण ।
15. एक प्राकृतिक सूचक नाम बताएँ ।
उत्तर – लिटमस या हल्दी ।
16. लिटमस का स्रोत क्या है ? 
उत्तर – लिचेन ।
17. लिटमस का प्राकृतिक रंग क्या है ?
उत्तर – बैंगनी ।
18. तीन सामान्य सूचक का नाम बताएँ ।
उत्तर – (i) लिटमस, (ii) मेथिल ऑरेंज, (iii) फीनॉल्फथैलिन ।
19. साधारण नमक का रासायनिक नाम एवं सूत्र लिखें । 
उत्तर – रासायनिक नाम- सोडियम क्लोराइड |      रासायनिक सूत्र – NaCl
20. विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम एवं सूत्र लिखें । 
उत्तर – रासायनिक नाम- कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड । रासायनिक सूत्र – CaOCl2
21. CaOCl2 यौगिक का प्रचलित नाम क्या है ? 
उत्तर – विरंजक चूर्ण ।
22. पीने वाले जल को जीवाणुओं से मुक्त करने के लिए रोगाणु नाशक के रूप में उपयोग में लाए जाने वाले किसी एक यौगिक का नाम बताएँ । 
उत्तर – विरंजक चूर्ण ।
23. कपड़ों के विरंजन के लिए उपयोग में लाई जाने वाली एक यौगिक का नाम लिखें |
उत्तर – विरंजक चूर्ण।
24. उस पदार्थ का नाम बताएँ जो क्लोरीन से क्रिया करके विरंजक चूर्ण बनाता है।
उत्तर – Ca (OH)2 (बुझा हुआ चूना) ।
25. बेकिंग सोडा (खानेवाला सोडा) का रासायनिक नाम एवं सूत्र लिखें। 
उत्तर – रासायनिक नाम- सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट,
रासायनिक सूत्र– NaHCO3 (सोडियम बाईकार्बोनेट)।
26. धावन सोडा का जलीय घोल अम्लीय होता है या क्षारीय ? 
उत्तर – क्षारीय ।
27. कठोर जल को मृदु करने के लिए किस सोडियम यौगिक का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – सोडियम कार्बोनेट डेकाहाइड्रेट (धावन सोडा) ।
28. जल की स्थायी कठोरता को हटाने के लिए एक उपयोगी यौगिक का नाम लिखें । 
उत्तर – सोडियम कार्बोनेट ।
29. अपच का उपचार करने के लिए किस औषधि का उपयोग होता है ? 
उत्तर – ऐन्टैसिड ।
30. चिकित्सा के क्षेत्र में एवं खिलौना बनाने के उपयोग में लाए जाने वाले एक यौगिक का नाम लिखें।
उत्तर – प्लास्टर ऑफ पेरिस ।
31. यदि प्लास्टर ऑफ पेरिस के निर्माण के समय गर्म करने की प्रक्रिया को नियंत्रित न किया जाए तो क्या पदार्थ बनता है ? 
उत्तर – निर्जलीय कैल्सियम सल्फेट ।
32. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH मान बताएँ । 
उत्तर – 7 से अधिक
33. उदासीन विलयन का pH मान बताएँ । 
उत्तर – pH मान 7
34. अम्लीय विलयन का pH मान बताएँ ।
उत्तर – pH, 7 से कम ।
35. क्षारीय विलयन का pH मान बताएँ । 
उत्तर – pH, 7 से अधिक ।
36. शुद्ध जल का pH मान क्या होता है ? 
उत्तर – 7.
37. pH स्केल का परास क्या होता है ? 
उत्तर – 0 से 14 तक ।
38. किस pH परास में हमारा शरीर कार्य करता है ? 
उत्तर – 7.0 से 7.8.
39. मुँह के pH का मान 5.5 से कम होने पर क्या प्रारंभ हो जाता है ? 
उत्तर – इनैमल का संक्षारण होने लगता है।
40. पेट (उदर) में किस अम्ल का निर्माण होता है ? 
उत्तर – HCl अम्ल ।
41. मधुमक्खी के डंक मारने के समय व्यक्ति की त्वचा के भीतर कौन-सा रसायन डाला जाता है ?
उत्तर – मेथैनॉइक अम्ल ।
42. नेटल (बिच्छू बूटी) के डंक के प्रभाव को कम करने के लिए प्रयुक्त एक पौधे का नाम बताएँ ।
उत्तर – डॉक पौधा ।
43. अम्लीय वर्षा क्या है ?
उत्तर – जब वर्षा जल के pH का मान 5.6 से कम होता है तब उसे अम्ल वर्षा कहते हैं।
44. pH का मान क्या होगा जब हम अम्ल की मात्रा किसी जल में बढ़ाते जाएगें। 
उत्तर – pH मान घटेगी और वह 7 से नीचे होगी ।
45. जल में क्षार मिलाने से उसकी PH कैसे बदलती है ?
उत्तर – pH का मान बढ़ती है और वह 7 से ज्यादा होती है ।
46. चींटी के डंक में कौन-सा अम्ल विद्यमान रहता है ? 
उत्तर – मेथैनॉइक अम्ल ।
47. नेटल के डंक में कौन-सा अम्ल विद्यमान रहता है ? 
उत्तर – मेथैनॉइक अम्ल ।
48. नींबू में कौन-सा अम्ल विद्यमान रहता है ?
उत्तर – सिट्रीक अम्ल ।
49. संतरा में कौन-सा अम्ल विद्यमान रहता है ?
उत्तर – सिट्रीक अम्ल ।
50. सिरका में कौन-सा अम्ल विद्यमान रहता है ?
उत्तर – ऐसीटिक अम्ल ।
51. खट्टा दूध (दही) में कौन-सा अम्ल उपस्थित रहता है ? 
उत्तर – लैक्टिक अम्ल ।
52. टमाटर में कौन-सा अम्ल उपस्थित रहता है ?
उत्तर – ऑक्सैलिक अम्ल ।
53. इमली में कौन-सा अम्ल उपस्थित रहता है ? 
उत्तर – टार्टरिक अम्ल ।
54. टार्टरिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत क्या है ? 
उत्तर – इमली।

लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

1. अम्ल एवं क्षारक की परिभाषा दें । 
उत्तर – अम्ल- अम्ल वह पदार्थ है जो जल में घुलकर H+ आयन देता है। यह नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है ।
HCl → H+ + Cl
क्षारक- क्षारक वह पदार्थ है जो जल में घुलकर OH आयन देता है । यह लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है ।
NaOH → Na+ + OH
2. लवण किसे कहते हैं ? किन्हीं दो लवणों के नाम लिखें ।
उत्तर – अम्ल धातु के साथ मिलकर धातु का एक यौगिक बनाता है जिसे लवण कहते हैं।
Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2
लवणों के नाम – (i) NaCl, (ii) Na2SO4.
3. दुर्बल अम्ल किसे कहते हैं ? दो उदाहरण लिखें । 
उत्तर – वैसे अम्ल जो जल में घुलकर कम हाइड्रोजन आयन देते हैं उन्हें दुर्बल अम्ल कहते हैं ।
उदाहरण- (i) H2CO3, (ii) CH3COOH.
4. प्रबल अम्ल किसे कहते हैं ? दो उदाहरण लिखें । 
उत्तर – अधिक संख्या में H+ आयन उत्पन्न करने वाले अम्ल प्रबल अम्ल कहलाते हैं ।
उदाहरण- (i) HCl, (ii) H2SO4.
5. सूचक क्या है ?
उत्तर – वैसा पदार्थ जो हमें रंग परिवर्तन द्वारा घोल की प्रकृति की सूचना देता है उसे सूचक कहते हैं ।
जैसे- (i) मेथिल ऑरेंज, (ii) फीनॉल्फथेलिन ।
6. तनुकरण किसे कहते हैं ?
उत्तर – जल में अम्ल या क्षारक मिलाने पर आयन की सांद्रता (H3O+/OH) में प्रति इकाई आयतन में कमी हो जाती है । इस प्रक्रिया को तनुकरण कहते हैं।
7. प्रबल क्षारक के दो उदाहरण दें ।
उत्तर – प्रबल क्षारक – (i) NaOH, (ii) KOH
8. दुर्बल क्षारक के दो उदाहरण दें ।
उत्तर – दुर्बल क्षारक – (i) Ca(OH)2, (ii) Mg(OH)2.
9. गंधीय सूचक किसे कहते हैं ? दो गंधीय सूचक का नाम बताएँ । 
उत्तर – वे पदार्थ जिनकी गंध अम्लीय या क्षारकीय माध्यमों में बदल जाती है, उसे गंधीय सूचक कहते हैं।
गंधीय सूचक– (i) प्याज, (ii) लौंग का तेल |
10. उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है ? दो उदाहरण दें ।
उत्तर – अम्ल तथा क्षार के अभिक्रिया के फलस्वरूप लवण तथा जल बनते हैं, इसे उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते हैं ।
जैसे-   (i) NaOH + HCl → NaCl + H2O
(ii) Ca (OH)2 + H2SO4 → CaSO4 + 2H2O
11. अम्ल और क्षार के बीच की अभिक्रिया को उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते हैं, क्यों ?
उत्तर – अम्ल एवं क्षारक के बीच की अभिक्रिया से लवण तथा जल बनता है अर्थात् दोनों एक दूसरे को उदासीन कर देते हैं। इसलिए अम्ल एवं क्षारक के बीच की अभिक्रिया को उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते
हैं ।
12. अम्ल एवं क्षारक में दो समानताएँ लिखें ।
उत्तर – (i) ये विद्युत के सुचालक होते हैं।
(ii) जल में अम्ल एवं क्षारक को घुलाने की प्रक्रिया ऊष्माक्षेपी है।
13. अम्ल एवं क्षार में दो अंतर लिखें ।
उत्तर – अम्ल एवं क्षारक में अंतर –
14. धात्विक ऑक्साइड को क्षारकीय ऑक्साइड क्यों कहा जाता है ? 
उत्तर – अम्ल एवं क्षारक की अभिक्रिया के समान ही धात्विक ऑक्साइड अम्ल से अभिक्रिया कर लवण तथा जल बनाते है। इसलिए धात्विक ऑक्साइड को क्षारकीय ऑक्साइड कहते हैं ।
जैसे- CuO + 2HCl → CuCl2 + H2O
15. HCl, HNO3 आदि जलीय विलयन में अम्लीय अभिलक्षण क्यों प्रदर्शित करते हैं, जबकि ऐल्कोहॉल एवं ग्लूकोज जैसे यौगिकों के विलयनों में अम्लीयता के अभिलक्षण नहीं प्रदर्शित होते हैं ?
उत्तर – HCl, HNO3 आदि अम्ल जलीय विलयनों में वियोजित होकर हाइड्रोजन (H+) को उत्पन्न करते हैं। इसलिए ये अम्लीय अभिलक्षण प्रदर्शित करते हैं । ऐल्कोहॉल तथा ग्लूकोज में ऐसा कोई उत्सर्जन योग्य H+ आयन नहीं होता।
16. अम्ल का जलीय विलयन क्यों विद्युत का चालन करता है ?
उत्तर – अम्ल जल में घुलकर आयनों (धन एवं ऋण ) का निर्माण करता है। इसलिए अम्ल का जलीय विलयन विद्युत का चालन करता है ।
जैसे- HCl + H2O → H3O+ + Cl
17. शुष्क हाइड्रोक्लोरिक गैस शुष्क लिटमस पत्र के रंग को क्यों नहीं बदलती है ? 
उत्तर – शुष्क हाइड्रोक्लोरिक अम्ल वियोजित होकर H+ आयन नहीं देता है। अतः यह अम्लीय अभिलक्षण प्रदर्शित नहीं करता है। जिसके कारण लिटमस पत्र के रंग को नहीं बदलती है।
18. जब सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन में अधिक क्षारक मिलाते है, तो हाइड्रॉक्साइड आयन (OH) की सांद्रता कैसे प्रभावित होती है ?
उत्तर – हाइड्रॉक्साइड आयन (H+) की सांद्रता बढ़ जाती है ।
19. अम्ल को तनुकृत करते समय यह क्यों अनुशंसित करते हैं कि अम्ल को जल में मिलाना चाहिए, न कि जल को अम्ल में ?
उत्तर – जल में अम्ल या क्षारक के घुलने की प्रक्रिया अत्यधिक ऊष्माक्षेपी होती है। जल में सांद्र नाइट्रिक अम्ल या सल्फ्यूरिक अम्ल को मिलाते समय अत्यधिक सावधानी रखनी चाहिए। अम्ल को हमेशा धीरे-धीरे तथा जल को लगातार हिलाते हुए जल में मिलाना चाहिए। सांद्र अम्ल में जल मिलाने पर उत्पन्न हुई ऊष्मा के कारण मिश्रण छलककर बाहर आ सकता है तथा व्यक्ति जल सकता है। साथ ही अत्यधिक स्थानीय ताप के कारण काँच का पात्र भी टूट सकता है ।
20. परखनली A एवं B में समान लम्बाई की मैग्नीशियम की पट्टी लें। परखनली में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा परखनली B में एसीटिक अम्ल (CH3 COOH) डालें । किस परखनली में अधिक तेजी से बुदबुदाहट होगी तथा क्यों ?
उत्तर – परखनली A में तेजी से बुदबुदाहट होगी। परखनली A में प्रबल अम्ल डाला गया है जबकि परखनली B में दुर्बल अम्ल डाला गया है। प्रबल अम्ल, दुर्बल अम्ल की तुलना में अधिक H+ आयन देता है। इसलिए परखनली A में गैस तेजी से निकलेगी।
21. अम्ल के विलयन को तनुकृत करते समय हाइड्रोनियम आयन (H3O+) की सांद्रता कैसे प्रभावित हो जाती है ?
उत्तर – हाइड्रोनियम (H3O+) आयन की सांद्रता कम हो जाती है।
22. pH स्केल किसे कहते हैं ?
उत्तर – किसी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन की सांद्रता ज्ञात करने के लिए एक स्केल विकसित किया गया है जिसे pH स्केल कहते हैं ।
23. pH मान से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – किसी घोल का pH मान 10 के ऋणात्मक घात की वह संख्या है, जो उस घोल का हाइड्रोजन आयन सांद्रण प्रकट करता है ।
24. H+ (aq) आयन की सांद्रता का विलयन की प्रकृति पर क्या प्रभाव पड़ता है ? 
उत्तर – हाइड्रोजन आयन (H+) का सांद्रण बढ़ता जाता है, विलयन और अधिक अम्लीय होता जाता है।
25. एक शीतल पेय का pH, 4 है। नीले और लाल लिटमस विलयनों पर उसकी क्या क्रिया होगी ?
उत्तर – यह नीले लिटमस विलयन को लाल कर देता है तथा लाल लिटमस विलयन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
26. आसवित जल विद्युत का चालक क्यों नहीं होता जबकि वर्षा जल होता है ? 
उत्तर – आसवित जल में H+ आयन अलग नहीं होते हैं। वर्षा जल में अम्ल तथा अन्य अशुद्धियाँ उपस्थित रहती है। आयनों की उपस्थिति के कारण वर्षा जल विद्युत का चालन करते हैं ।
27. जल की अनुपस्थिति में अम्ल का व्यवहार अम्लीय क्यों नहीं होता है ? 
उत्तर – अम्ल केवल जल में घुलकर हाइड्रोजन आयन बनाता है। जल की अनुपस्थिति में हाइड्रोजन आयन नहीं बनते हैं। इस कारण अम्ल अपना अम्लीय व्यवहार नहीं करता है।
28. ताजा दूध का pH मान 6 होता है। दही बन जाने पर pH के मान में क्या परिवर्तन होगा ?
उत्तर – दूध में लैक्टिक अम्ल होता है, अर्थात् जब दूध से दही बन जाता है, तो वह अधिक अम्लीय हो जाता है। इसलिए pH का मान से कम हो जाएगा।
29. प्रतिअम्ल (ऐन्टैसिड) क्या है ? इसके दो उदाहरण लिखें ।
उत्तर – प्रतिअम्ल- यह मन्द क्षारक होता है। इससे अपच का उपचार किया जाता है।
उदाहरण- (i) मिल्क ऑफ मैग्नीशिया (मैग्नीशियम हाइड्राक्साइड).
(ii) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट ।
30. अम्ल और क्षार जल में आयनित होते हैं। प्रत्येक से जल में उत्पन्न आयनों के नाम लिखें ।
उत्तर – अम्ल जल में H3O+ अथवा H+ (aq) आयन तथा क्षार जल में (OH) आयन उत्पन्न करते हैं ।
31. एक ग्वाला ताजे दूध में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाता है –
(i) ताजा दूध के pH के मान को 6 से बदलकर थोड़ा सा क्षारीय क्यों बना देता है ?
उत्तर – बेकिंग सोडा की प्रकृति क्षारीय होती है। जब बंकिंग सोडा को दूध में मिलाया जाता है, तो दूध की प्रकृति क्षारीय हो जाती है।
(ii) दूध को दही बनने में अधिक समय क्यों लगता है ?
उत्तर – बेकिंग सोडा मिलाने से दूध की प्रकृति क्षारीय हो जाती है, जो इसे जल्द खट्टा होने या अम्लीय होने या दही बनने से रोकती है। इसलिए दूध को दही बनने में अधिक समय लगता है।
32. पीतल एवं ताँबे के बर्तनों में दही एवं खट्टे पदार्थ क्यों नहीं रखने चाहिए ? 
उत्तर – दही एवं खट्टे पदार्थों में अम्ल होता है । अम्ल धातुओं के साथ अभिक्रिया करके लवण एवं हाइड्रोजन गैस बनाते हैं। अतः, यदि ऐसे पदार्थों को ताँबे के बर्तनों में रखा जाता है तो अम्ल की अभिक्रिया के कारण बर्तन संक्षारित हो जाएगा।
33. विरंजक चूर्ण पीने वाले जल के स्रोत में क्यों डाला जाता है ? 
उत्तर – विरंजक चूर्ण कीटाणुनाशक पदार्थ है इसलिए इसका उपयोग जल के शुद्धिकरण में किया जाता है ।
34. यदि विरंजक चूर्ण को वायु में खुला छोड़ दिया जाए तो क्या होता है ? 
उत्तर – यदि विरंजक चूर्ण को वायु में खुला छोड़ दिया जाए तो धीरे-धीरे Cl2 बाहर निकल जाती है।
35. बेकिंग सोडा के दो उपयोग बताएँ l
उत्तर – बेकिंग सोडा के दो उपयोग –
(i) बेकिंग पाउडर बनाने
(ii) सोडा अम्ल अग्निशामक में।
36. पदार्थ X पावरोटी या केक को मुलायम एवं स्पंजी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।
(i) पदार्थ X का नाम एवं सूत्र लिखें ।
(ii) इसका एक और उपयोग लिखें ।
उत्तर – (i) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (NaHCO3),
(ii) सोडा अम्ल अग्निशामक में |
37. प्लास्टर ऑफ पेरिस के दो उपयोग बताएँ ।
उत्तर – प्लास्टर ऑफ पेरिस के उपयोग- (i) चिकित्सा के क्षेत्र में (डॉक्टर टूटी हुई हड्डियों को सही जगह पर स्थिर रखने के लिए प्लास्टर करने में ) । (ii) खिलौना बनाने में |
38. क्रिस्टलन का जल से क्या समझते हैं ? कोई एक उदाहरण दें। 
उत्तर – जब किसी लवण में जल के कुछ अणु रहते है, तो उसे क़िस्टलन का जल कहते है।
जैसे- CuSO4 .5H2O में क्रिस्टलन के जल के 5 अणु है ।

चित्रात्मक प्रश्नोत्तर

1. ऐल्कोहॉल एवं ग्लूकोज जैसे यौगिकों में भी हाइड्रोजन होते हैं लेकिन इनका वर्गीकरण अम्ल की तरह नहीं होता है। एक क्रियाकलाप द्वारा इसे साबित करें ।
उत्तर – आवश्यक उपकरण- बीकर, दो कीलें, कॉर्क ।
आवश्यक रासायनिक पदार्थ – तनु HCl
प्रयोग विधि- चित्रानुसार उपकरणों को व्यवस्थित कर एक विद्युत परिपथ बनाते हैं। पात्र को पहले एल्कोहॉल से भरते हैं। बैटरी को परिपथ से जोड़ते हैं एवं बल्ब का निरीक्षण करते हैं तो पाते हैं कि बल्ब नहीं जलता है।
निष्कर्ष – एल्कोहॉल तथा ग्लूकोज विद्युत के चालक नहीं हैं। अतः इन्हें अम्लों की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है।
2. दानेदार जिंक से तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की चित्रानुसार क्रिया कराई गई । चित्र में a, b तथा c रिक्त स्थानों की पूर्ति करें और रासायनिक अभिक्रिया भी लिखें ।
उत्तर – (a) हाइड्रोजन गैस, (b) फट-फट, (c) साबुन का विलयन ।
अभिक्रिया Zn + H2SO4 → ZnSO4 + H2
3. कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड में से कार्बन डाइऑक्साइड गैस को प्रवाहित करने की क्रिया को दर्शाया गया है । चित्र में a, b तथा c रिक्त स्थानों की पूर्ति करें और रासायनिक अभिक्रिया भी लिखें ।
उत्तर – (a) कार्बन डाइऑक्साइड गैस, (b) थिसेल फनेल ( कीप), (c) निकास नली ।
अभिक्रिया- Ca(OH)2 + CO2 → CaCO3 + H2O ↑

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *