NCERT Solutions Class 9Th Science Biology – जीवों में विविधता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NCERT Solutions Class 9Th Science Biology – जीवों में विविधता

अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

जीवों में विविधता

1. वर्गीकरण की परिभाषा दें ।
उत्तर – सजीवों को उनकी समानताओं एवं विषमताओं के आधार पर विभिन्न वर्गों में विभाजित करना उनका वर्गीकरण कहलाता है ।
2. वर्गीकरण के विज्ञान को क्या कहते हैं ? 
उत्तर – वर्गिकी ।
3. द्विपद नाम किसने प्रस्तावित की ?
उत्तर – कैरोलस लीनियस ।
4. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
उत्तर – होमोसेपियन्स ।
5. क्रिप्टोगेमी में कौन से अंग नहीं मिलते हैं ?
उत्तर – फूल और बीज ।
6. जिन पौधों के बीजों में एक ही पत्र पाया जाता है। उन्हें क्या कहते हैं ? 
उत्तर – एक बीज पत्री ।
7. जिन पौधों के बीजों में दो बीज पत्र पाया जाता है। उन्हें क्या कहते हैं ? 
उत्तर – द्विबीज पत्री ।
8. शैवाल किस वर्ग में आता है ?
उत्तर – थैलोफाइट में।
9. छिपकली तथा गिरगिट किस वर्ग में आते हैं ?
उत्तर – सरीसृप ।
10. केंचुआ, नेरिस तथा जोक किस वर्ग में आता है ? 
उत्तर – ऐनेलिडा ।
11. जिम्नोस्पर्म शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?  
उत्तर – थियोफ्रास्टस ने।
12. शैवाल, कवक और लाइकेन किस वर्ग में आते हैं ? 
उत्तर – थैलोफाइटा।
13. कवक में भोजन किस रूप में संचित रहता है।
उत्तर – ग्लाइकोजेन।
14. सरीसृप प्राणी के हृदय में कितने कक्ष होते हैं ?
उत्तर – तीन (दो आलिद एक निलय) ।
15. किस मछली के गिलों पर ऑपर कुलम नहीं पाया जाता है ?
उत्तर – कार्टिलेज मछली पर ।
16. बुक लंग पाया जाता है।
उत्तर – बिच्छू में ।
17. किस वर्ग के जंतुओं में हृदय चार प्रकोष्ठों वाला है ?
उत्तर – पक्षी तथा स्तनधारी वर्ग ।
18. सबसे बड़ा वर्ग कौन-सा है ?
उत्तर – स्तनधारी ।
19. दो बिना कार्टिलेज वाली मछलियाँ लिखें ।
उत्तर – रोहू व लेबिओ।
20. दो कार्टिलेज वाली मछलियाँ लिखें । 
उत्तर – स्कोलिऑडान व टोरपीडो ।
21. जल स्थलचर वर्ग के दो जंतु लिखें।
उत्तर – मेढक व टोड ।
22. एनेलिड़ा वर्ग के प्राणी का उत्सर्जित तंत्र कौन है ? 
उत्तर – नेफ्रीडिया ।
23. वनस्पति जगत के दो उपजगतों के नाम बताएँ ।
उत्तर – (i) क्रिप्टोगेमी ( अपुष्पीय पौधा), (ii) फैनेरोगेमी (पुष्पीय पौधा) ।
24. फैनेरोगेम क्या हैं ?
उत्तर – ये बीजधारक पादप होते हैं। जिसके देह में तना, पत्तियाँ व जड़ पहचाने जा सकते हैं। इसमें संवहन तंत्र तथा बहुकोशिक जननांग होते हैं।
25. काई क्रिप्टोगेमी किस डिवीजन से संबंध रखती है ? 
उत्तर – थैलोफाइटा ।
26. स्पंज किस फाइलम से संबंध रखते हैं ? 
उत्तर – पॉरीफेरा ।
27. प्राणी जगत के सबसे बड़े फाइलम का लक्षण बताएँ । 
उत्तर – आर्थ्रोपोडा ।
28. पीढ़ी- एकान्तरण क्या है ?
उत्तर – किसी सजीव के एक संपूर्ण जीवन काल में बारी-बारी दो पीढ़ियों का एकांतर क्रम में आना ही पीढ़ी एकान्तरण कहलाता है।
29. हेमीकॉर्डेटा, यूरोकॉर्डेटा व सेफैलोकॉर्डेटा के उदाहरण दें।
उत्तर – हेमीकॉर्डेटा- बैलेनाग्लोसस ।
यूरोकॉर्डेटा – हर्डमेनिया ।
सेफैलोकॉर्डेटा – ब्रेकिओस्टोमा ।
30. जीवों के प्रारंभिक विभाजन के लिए किस मूल लक्षण को आधार बनाया गया ? 
उत्तर – जीव यूकैरिटिक कोशिकाओं या प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं से बना है । यह लक्षण प्राथमिक लक्षण है।
31. किस आधार पर जंतुओं और वनस्पतियों को एक-दूसरे से भिन्न वर्ग में रखा जाता है ? 
उत्तर – पौधों व जंतुओं को उनकी भोजन लेने या बनाने के आधार पर वर्गीकृत किया गया है।
32. प्रकाश संश्लेषण करने वाले एककोशिक, यूकैरियोटीक जीवों को आप किस जगत में रखेंगे ? 
उत्तर – प्रोटिस्टा में ।
33. सरलतम पौधों को किस वर्ग में रखा गया है ? 
उत्तर – थैलोफाइटा ।

लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

1. हम जीवधारियों का वर्गीकरण क्यों करते हैं ?
उत्तर – सजीवों का वर्गीकरण हमारी निम्न प्रकार से सहायता करता है –
(i) ये विभिन्न प्रकार के जंतुओं (जीवों) के अध्ययन को आसान करता है
(ii) हम सभी प्रकार के जीवन को एक ही बार में जान सकते हैं ।
(iii) इससे सभी जीवों के मध्य पारस्परिक सम्बन्ध का पता चलता है।
(iv) यह दूसरे जैविक विज्ञान के विकास में सहायता करता है।
2. वर्गीकरण का सजीवों में क्या महत्व है ?
उत्तर – वर्गीकरण का सजीवों में निम्नांकित महत्व है
(i) यह जैविक विज्ञान के विकास में सहायता करता है।
(ii) इसमें सभी जीवों के बीच पारस्परिक संबंध का पता चलता है।
(iii) इसमें सभी प्रकार के जीवों के अध्ययन में सहायता मिलती है ।
(iv) इससे सभी जीव-जन्तुओं के जीवन को एक ही बार में जान सकते हैं।
3. अपने चारों ओर फैले जीव रूपों की विभिन्नता के तीन उदाहरण दें।
उत्तर – (i) विभिन्नता परिसर जीवों की आयु में जैसे मच्छर कुछ ही दिन जीवित रहता है जबकि गाय व कुत्ता आदि लंबे दिनों तक जीवित रहते हैं।
(ii) सजीवों के रंगों में विविधताएँ ।
(iii) सजीवों के आकार व आकृति में अन्तर ।
4. जीवों के वर्गीकरण के लिए सर्वाधिक मूलभूत लक्षण क्या हो सकते हैं ? 
(i) उनका निवास स्थान,
(ii) उनकी कोशिका संरचना |
उत्तर – (ii) कोशिकाओं के प्रकार से जिससे वे बने होते हैं ।
कारण- एक ही स्थान में रहने वाले जीवों में समानताएँ हो भी सकती हैं और नहीं भी हो सकती। अतः वासस्थान वर्गीकरण का आधार नहीं बन सकता।
5. कार्डेटा की चार मुख्य विशेषताएँ क्या हैं ?
उत्तर – कशेरुकी प्राणियों की विशेषता निम्नांकित हैं
(i) यह सबसे विकसित जीवों का समुह होता है ।
(ii) इनमें केवल पार्श्व तंत्रिका तंत्र होता है ।
(iii) गुढ़ा के ऊपर पुँछ होती है।
(iv) इन जन्तुओं में विकसित रक्त परिसंचरण तंत्र पाया जाता है।
(v) इसमें रीढ़ की हड्डी उपस्थित रहता है।
6. फाइलम कॉर्डेटा की तीन विशेष लक्षण लिखें।
उत्तर – फाइलम कॉर्डेटा के तीन विशेष लक्षण निम्नांकित हैं –
(i) यह सबसे विकसित जीवों का समूह होता है।
(ii) इनमें खाली विकसित जीवों का समूह होता है।
(iii) नोटोकार्ड या तो भ्रूणीय अवस्था में होती है या फिर आजीवन रहती है।
7. आदिम जीव किन्हें कहते हैं ? ये तथा-कथित उन्नत जीवों से किस प्रकार भिन्न हैं ? 
उत्तर – ऐसे जीवों को जिनके शरीर प्राचीन बनावट के हैं तथा जिनमें कोई खास परिवर्तन नहीं आया, उन्हें प्रीमिटिव जीव कहते हैं ।
विकसित जीव वे हैं जो पहले की अपेक्षा एक प्रकार की शारीरिक आकृति प्राप्त करते हैं। शारीरिक बनावट के अनुसार प्राचीन जीव सरल संरचना वाले होते थे जबकि आधुनिक जीवों के शरीर की बनावट कुछ अधिक जटिल हो गयी है।
8. क्या उन्नत जीव और जटिल जीव एक होते हैं ?
उत्तर – आधुनिक जीव इसी प्रकार जटिल संघटन वाले जीव ही रहेंगे क्योंकि उन्होंने एक खास शारीरिक आकृति प्राप्त कर ली है जबकि प्राचीन जीव इस प्रकार के नहीं थे। ऐसी संभावना है कि आधुनिक विकसित जीव अपने विकास काल में और अधिक जटिलता प्राप्त करेंगे जिससे वे आसानी से बदलते वातावरण में जीवित रह सकें।
9. मोनेरा अथवा प्रोटिस्टा जैसे जीवों के वर्गीकरण के मापदंड क्या हैं ? 
उत्तर – मोनेरा – ऐसे जीव एक कोशिकीय है तथा केन्द्रकं व अन्य कोशिकांग झिल्ली से आवरणयुक्त नहीं होते।
प्रोटिस्टा – ऐसे जीवों को जो एक कोशिकीय हैं जिनके केन्द्रक व अन्य कोशिकांग झिल्ली से ढके होते हैं। प्रोस्टिटा में रखा गया है।
10. वर्गीकरण के विभिन्न पदानुक्रमों में किस समूह में सर्वाधिक समान लक्षण वाले सबसे कम जीवों को और किस समूह में सबसे ज्यादा संख्या में जीवों को रखा जायेगा ? 
उत्तर – स्पीसीज में सबसे कम जीव लेकिन अधिकतम समानताएँ वाले जीव रखे गये हैं। जगत में सबसे अधिक जीव रखे जाते हैं।
11. प्राणियों के कोई दो विशेषता सूचक लक्षण बताएँ । 
उत्तर – प्राणियों की दो प्रमुख विशेषताएँ –
(i) ये बहुकोशिकीय होते हैं,
(ii) ये स्वयं गति कर सकते हैं।
12. तीन प्रकार के हीनताजन्य रोगों के नाम लिखें । 
उत्तर – तीन प्रकार के हीनताजन्य रोग निम्नांकित हैं
(i) कुपोषण रोग– क्वाशियोरकॉर तथा मरास्मस।
(ii) खनिज हीनता रोग – रक्ताल्पता तथा घेंघा ।
(iii) विटामिन हीनता रोग- स्कर्वी, बेरी-बेरी तथा पैलाग्रा ।
13. द्विपद नाम पद्धति क्या है ? एक उदाहरण से स्पष्ट करें । 
उत्तर – द्विपद नाम पद्धति का अर्थ होता है- दो नाम । इसलिए इसके अनुसार प्रत्येक जीव के नाम को दो भागों में बाँटते हैं। पहला ‘जेनेरिक’ अथवा जीनस संबंधी तथा दूसरा ‘जातीय नाम’ । ‘जेनेरिक’ नाम का पहला अक्षर बड़ी वर्णमाला में और जातीय नाम को पहला अक्षर छोटी वर्णमाला में लिखा जाता है। उदाहरण के लिए मनुष्य का वैज्ञानिक नाम होमोसेपियन्स (Homo-sapiens) होता है जिनमें होमो ‘जेनेरिक’ नाम है और ‘सेपियन्स’ प्रजातीय नाम है।
14. वर्गीकरण में पदानुक्रम निर्धारण के लिए दो लक्षणों में से आप किस लक्षण का चयन करेंगे ? 
उत्तर – ऐसा गुण जो पहले गुणों पर निर्भर है जो अगली वैराइटी को निर्धारित करते हैं, ऐसे गुणों का चुनाव करते हैं ।
15. जीवों का पाँच जगत में वर्गीकरण के आधार की व्याख्या करें । 
उत्तर – (i) जीव प्रोकैरियोटिक है या यूकैरियोटिक है।
(ii) जीव एककोशिकीय या बहुकोशिकीय है या नहीं ।
(iii) कोशिका में कोशिका भित्ति है या नहीं ।
(iv) वे अपना भोजन स्वयं बनाते हैं या नहीं ।
16. पादप जगत के प्रमुख वर्ग कौन हैं ? इस वर्गीकरण का क्या आधार है ? 
उत्तर – पाँच प्रमुख समूह हैं –
(i) थैलोफाइटा,
(ii) ब्रायोफाइटा,
(iii) टैरीडोफाइट,
(v) एन्जियोस्पर्म ।
(iv) जिम्नोस्पर्म,
वर्गीकरण का आधार – 
(i) क्या पौधे में स्पष्ट अवयव हैं या नहीं ?
(ii) क्या पौधे में स्पष्ट व अलग ऊतक है जो जल व भोजन का स्थानान्तरण करते हैं ?
(iii) क्या पौधे में बीज है ?
(iv) क्या बीज फल से ढके होते हैं ?
17. जन्तुओं और पौधों के वर्गीकरण के आधारों में मूल अन्तर क्या है ? 
उत्तर – पौधों के वर्गीकरण के आधार –
(i) स्पष्ट अवयवों की उपस्थिति
(ii) स्पष्ट स्थानान्तरण ऊतक,
(iii) बीज उत्पन्न करने की क्षमता,
(iv) बीज फलों से ढके हैं या नहीं ।
जन्तुओं को इन बिन्दुओं के आधार पर समूहों में नहीं विभाजित किया जा सकता । जीव शारीरिक बनावट के आधार पर विभाजित होते हैं ।
18. वर्टीब्रेटा (कशेरूकी पक्षी) को विभिन्न वर्गों में बाँटने के आधार की व्याख्या करें । 
उत्तर – वर्टीब्रेटा का उपसमूहों में फिर से विभाजित किया जा सकता है। इनका आधार है सरल से जटिल की तरफ, तथा उनके कार्य । उदाहरण- मछली के हृदय में दो कक्ष होते हैं, एम्फीवियनों के हृदय में तीन कक्ष जबकि पक्षी व स्तनधारी के हृदय में चार कक्ष होते हैं। इनमें ऑक्सीजन युक्त व ऑक्सीजन रहित रूधिर को अलग रखने के लिए |
19. थैलोफाइटा के लक्षण लिखें ।
उत्तर – थैलोफाइटा के लक्षण –
(i) थैलस का अर्थ है अविभक्त तथा फाइटा का अर्थ है पौधा / पादप ।
(ii) इनमें संवहन तंत्र नहीं पाया जाता ।
(iii) प्रजनन तंत्र एक कोशिकीय होता है ।
(iv) निषेचन के बद भ्रूण नहीं बनता है।
20. शैवाल के गुण लिखें ।
उत्तर – (i) ये मुख्यतः जलीय होते हैं ।
(ii) कुछ परजीवी भी होते हैं ।
(iii) ये भोजन बनाते हैं ।
21. फैनेरोगेम्स क्या है ?
उत्तर – (i) ये बीज वाले पौधे हैं।
(ii) पादप शरीर जड़, तना, पत्ती में बँटा हुआ होता है
(iii) संवहन तंत्र विकसित ।
(iv) जनन तंत्र बहुकोशिकीय ।
(v) भ्रूण में खाद्य संचय रहता है जो अंकुरण के समय वृद्धि हेतु आवश्यक है।
इनके दो समूह हैं- (i) जिम्नोस्पर्मस, (ii) ऐंजियोस्पर्मस ।
22. फफूँद की विशेषताओं को लिखें।
उत्तर – (i) ये अपना भोजन नहीं बनाते।
(ii) वे विषमपोषी होते हैं ।
(iii) ये परजीवी/मृतजीवी होते हैं ।
(iv) ये पाँच जगत वर्गीकरण में अलग रखे गए हैं ।
23. ब्रायोफाइटा वर्ग के लक्षण लिखें ।
उत्तर – (i) ये वनस्पति जगत के जल-स्थल-चर हैं।
(ii) इनका शरीर तना एवं पत्तियों जैसी संरचनाओं में भिन्नित होता है।
(iii) जल संवहन हेतु कोई विशेष ऊत्तक नहीं होते हैं ।
(iv) उदाहरण – मॉस (Funaria), मार्केन्सिया (Marchantia)
24. टेरिडोफाइटा की विशेषताओं को लिखें।
उत्तर – (i) पादप शरीर जल, तना, पत्तियों में भिन्नित होता है ।
(ii) इनमें संवहन तंत्र विकसित होता है।
(iii) उदाहरण मार्सीलिया, फर्न एवं होर्सटेल आदि ।
(iv) इनके भ्रूण नंगे होते है जिसे स्पोर कहते हैं ।
(v) ये क्रिप्टोगैम्स कहलाते हैं ।
(vi) जनन तंत्र बहुकोशिकीय होता है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..

  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *