NCERT Solutions Class 9Th Science Biology – जीवन की मौलिक इकाई
NCERT Solutions Class 9Th Science Biology – जीवन की मौलिक इकाई
अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
जीवन की मौलिक इकाई
1. कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
उत्तर – एम स्लीडन और टी० श्वान ने।
2. जीव की रचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई क्या है ?
उत्तर – कोशिका।
3. जीन कहाँ व्यवस्थित होते हैं ?
उत्तर – गुणसूत्र में ।
4. जीवद्रव्य की सर्वप्रथम खोज किसने की ?
उत्तर – पुरकिन्जे एवं वानमोल ने।
5. कोशिका में श्वसन-कोशिकांग कहाँ होता है ?
उत्तर – माइटोकॉन्ड्रिया में |
6. लवक और सेलुलोस कहाँ पाये जाते हैं ?
उत्तर – पादप कोशिका में ।
7. अर्धसूत्रण के परिणाम स्वरूप कितनी कोशिकाएँ बनती है ?
उत्तर – चार अनुजात कोशिकाएँ ।
8. आत्महत्या की थैली किसे कहते हैं ?
उत्तर – लाइसोसोम को ।
9. कोशिका के सर्वप्रथम दर्शन करने वाले वैज्ञानिक कौन थे ?
उत्तर – राबर्ट हुक 1665 ई० में |
10. इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर – एम० नॉल एवं ई० रस्का (1932)।
11. वर्णी लवक (क्रोमोप्लास्ट) पौधों के लिए किस प्रकार सहायक है ?
उत्तर – वर्णी लवक लाल, पीला अथवा नीला रंग का होता है जो फूलों, फलों एवं बीजों को आकर्षक रंग प्रदान करता है।
12. अवर्णी लवक कहाँ मिलता है ?
उत्तर – जड़ में, इसी के कारण जड़ मटमैला होता है ।
13. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया का सक्रिय स्थल कौन है ?
उत्तर – ग्रेना ।
14. पादप कोशिका की रिक्तिकाएँ चारों ओर से एक झिल्ली से घिरी रहती है इस झिल्ली को क्या कहते हैं ?
उत्तर – इस कोशिका को टोनोप्लास्ट कहते हैं ।
15. कोशिका का उर्जा घर किसे कहा जाता है ?
उत्तर – माइट्रोकोन्ड्रिया को ।
16. क्रोमेटिन क्या है ?
उत्तर – आनुवांशिक पदार्थ ।
17. किस कोशिका अंगक में प्रोटीन का संश्लेषण होता है ?
उत्तर – राइबोसोम ।
18. क्रोसिंग ओवर किस कोशिका विभाजन में होता है ?
उत्तर – अर्धसूत्रण में ।
19. तारककाय कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर – कोशिका द्रव्य में ।
20. जैव व्यवस्था का निम्नतम स्तर क्या है ?
उत्तर – आणविक स्तर |
21. सबसे बड़ी जन्तु कोशिका कौन-सी है ?
उत्तर – ऑस्ट्रिच (शुतुरतुर्ग) का अण्डा ।
22. कौन-सा कोशिकांग पाचक थैली कहलाता है ?
उत्तर – लाइसोसोम ।
23. कौन-सा कोशिकांग कोशिका का ऊर्जा संयंत्र है ?
उत्तर – माइटोकॉण्ड्रिया ।
24. मनुष्य में कोशिकाओं की संख्या कितनी है ?
उत्तर – लगभग 1000 खरब (1014)
25. केन्द्रिका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर – RNA (राइबोन्यूक्लीक एसिड)
26. कोशिका के अन्दर प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ पर होता है ?
उत्तर – प्रोटीन का संश्लेषण राइबोसोम पर होता है ।
27. प्रोटीन संश्लेषण के लिए कौन-सा कोशिकांग आवश्यक है ?
उत्तर – राइबोसोम (Ribosome).
28. सबसे बड़ी पादप कोशिका का नाम लिखें।
उत्तर – एसीटेबुलेरिया (Acetabularia).
29. हमारे शरीर की सबसे छोटी तथा बड़ी कोशिका का नाम लिखें ।
उत्तर – सबसे छोटी कोशिका – लिम्फोसाइट (Lymphocyte).
सबसे बड़ी कोशिका – तंत्रिका कोशिका (Neuron).
30. सबसे बड़ी कोशिका किसकी है ?
उत्तर – शुतुरमुर्ग (Ostrich’s) के अंडे की ।
31. सबसे लम्बी जन्तु कोशिका किसकी है ?
उत्तर – तंत्रिका कोशिका (Nerve cell).
32. पौधों में सबसे बड़ी कोशिका किसकी है ?
उत्तर – ऐसीटेबुलेरिया (Acetabularia) पौधे की ।
33. पौधे की सबसे लम्बी कोशिका किसकी है ?
उत्तर – दृढ़ कोशिका (Sclerenchyma).
34. हमारे शरीर में सबसे छोटी कोशिका कौन-सी है ?
उत्तर – लिम्फोसाइट (Lymphocyte).
35. हरित लवक कहाँ पाए जाते हैं ?
उत्तर – पादप कोशिकाओं में ।
36. डी०एन०ए० का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – डिऑक्सी राइबोज न्यूक्लिक अम्ल ।
लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
1. कोशिका की खोज किसने और कैसे की ?
उत्तर – कोशिका की खोज सर्वप्रथम रॉबर्ट हुक ने (1665 ) में की। उन्होंने कार्क की एक महीन काट में मधुमक्खी के छत्ते के समान कोठरियाँ देखी जिन्हें उन्होंने कोशिका (सेल- Cell) का नाम दिया ।
2. कोशिका को जीवन की संरचनात्मक एक क्रियात्मक इकाई क्यों कहते हैं ?
उत्तर – सभी जीव कोशिकाओं के बने होते हैं। ये जीवन की मूलभूत इकाई हैं । जीवित कोशिका में मूलभूत कार्य करने की क्षमता होती है अतः इसे जीवन की संरचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई कहते हैं ।
3. किन्हीं तीन कोशिकांगों के नाम लिखें ।
उत्तर – (i) अन्तर्द्रव्यी जालिका,
(ii) गॉल्जी उपकरण,
(iii) लाइसोसोम ।
4. कोशिका के तीन प्रमुख कार्यात्मक क्षेत्र कौन से हैं ?
उत्तर – कोशिका के तीन प्रमुख कार्यात्मक क्षेत्र हैं –
(i) कोशिका झिल्ली,
(ii) केन्द्रक,
(ii) कोशिकां द्रव्य |
5. ससीम केन्द्रक कोशिका (Eukaryotic cell) क्या है ?
उत्तर – वह कोशिका जिसके कोशिका द्रव्य में झिल्ली से घिरे कोशिकांग विद्यमान होते हैं ससीम केन्द्रक कोशिका कहलाते हैं। प्राणी एवं पौधे ससीम केन्द्रक कोशिकाओं से बने होते हैं ।
6. असीम केन्द्रक कोशिका (Prokaryotic cell) क्या है ?
उत्तर – वह कोशिका जिसमें केन्द्रीय झिल्ली नहीं होती केंद्रक पदार्थ केवल एक गुणसूत्र से बने हुए कोशिका द्रव्य के सीधे संपर्क में होता है तथा झिल्ली से घिरे अन्य कोशिकांग भी विद्यमान नहीं होते, असीम केन्द्रक कोशिका कहलाती है।
7. क्रोमैटिन, क्रोमेटिड और क्रोमोसोम में अंतर बताएँ ।
उत्तर – क्रोमेटिन-
जब कोशिका में विभाजन नहीं होता है तब क्रोमोसोम केन्द्रक में बहुत पास-पास संकुचित रहते हैं जिसे क्रोमेटिन कहा जाता है।
क्रोमेटिड –
क्रोमोसोम लम्बवत् रूप से विभाजित होकर दो अर्द्धसूत्र बनाता है जिसे कार्बोहाइड्रेट कहते हैं। दोनों क्रोमोटिक सेन्ट्रोमीयर के द्वारा जुड़े रहते हैं।
क्रोमोसोम –
क्रोमोसोम पतले धागे जैसी रचना है जो प्रत्येक कोशिका के केंन्द्रक में पाया जाता है। कोशिका विभाजन के समय क्रोमोटिन क्रोमोसोम में रूपांतरित होता है। क्रोमोसोम में बहुत-से जीन होते हैं जो आनुवंशिक गुण के लिए उत्तरदायी होते हैं।
8. प्लाज्मा झिल्ली और कोशिका भित्ति में अंतर स्पष्ट करें ।
उत्तर – प्लाज्मा झिल्ली और कोशिका भित्ति में अंतर-
9. जीन क्या है ? इसके कार्यों के बारे में लिखें।
उत्तर – जीन डी० एन० ए० का एक खण्ड है। जीन गुणसूत्रों की लंबाई में एक रैखिक क्रम में व्यवस्थित होते हैं। एक जीन गुणसूत्र की कार्यात्मक इकाई है। एक जीन एक या कई कोशिका कार्यों लिए उत्तरदायी हो सकता है।
10. कोशिका में विद्यमान दोनों न्यूक्लिक एसिड का नाम बताएँ। वे क्या कार्य करते हैं ?
उत्तर – कोशिका में विद्यमान न्यूक्लिक एसिड है –
(i) डी० एन० ए० (डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड) – यह आनुवंशिक सूचनाओं को संचित करने व एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में प्रेषित करने के लिए यति उत्तरदायी है।
(ii) आर० एन० ए० (राइबो न्यूक्लिक एसिड) – यह कोशिका द्रव्य में प्रोटीन बनाने में सहायता करता है।
11. प्लाज्मा झिल्ली के कौन-कौन से कार्य हैं ?
उत्तर – प्लाज्मा झिल्ली पादप तथा जंतु कोशिकाओं में पाए जाते है। इसके कार्य निम्नांकित हैं –
(i) यह कोशिका के भीतर के सभी पदार्थ को घेरे रहती है।
(ii) यह कोशिकाओं को आकृति प्रदान करती है।
(iii) यह विभिन्न पदार्थों को कोशिकाओं के अन्दर तथा बाहर आने जाने देती है ।
(iv) इसके अन्दर कोशिका केन्द्रक होता है।
(v) प्लाज्मा झिल्ली द्वारा परिवहन का भी कार्य होता है ।
12. राइबोसोम और सेन्ट्रोसोम में अंतर स्पष्ट करें ।
उत्तर – राइबोसोम और सेन्ट्रोसोम में अन्तर –
13. लवक पर टिप्पणी लिखें ।
उत्तर – लवक केवल पादप कोशिका में पाए जाते है अधिकतर लवक में वर्णक (रंजक) होते हैं। इनकी दीवारे भी दोहरी झिल्ली की बनी होती है। लेकिन इसमें किस्ट्री जैसी रचनाएँ नही होती है।
कई प्रकार के कार्यों के लिए लवक को तीन श्रेणियों में रखा गया है
(i) संगहरित श्वेत कणक अथवा अवर्णी लवक जो स्ट्रार्च कणिकाओं तथा तेल की बुँदों को एकत्रित करता है।
(ii) वर्णक क्रोमोप्लास्ट विभिन्न रंगों वाले होते है जो पौधों के पुष्पों तथा फलों को रंग प्रदान करते हैं ।
(iii) पर्णहरित (क्लोरोप्लास्ट) जो हरें रंगों की होती है जो प्रकाश संश्लेषण द्वारा आहार तैयार करने के लिए उत्तरदायी है। है।
14. लाइसोसोम पर टिप्पणी लिखें।
उत्तर – ये एक परत वाली झिल्लीयों से घिरी थैलियाँ होती है। जो कोशिका द्रव्य में बिखरी हुई पायी जाती है। इन थैलियों में पाचक इन्जाइम होते है, जो लाइसोसोम कोशिका में पहुँचाने वाले बड़े-बड़े कणों का पाचन करता है। इसको साथ-साथ जीवाणु तथा विषाणु का वाश भी करता है। यदि किसी कारण वश लाइसोसोम फट जाए तो इसके इन्जाइम (हाइड्रोलिटिक इन्जाइम) कोशिका द्रव्य में फैल कर सारे कोशिकांगों को घुला देती है। जिससे कोशिका कि मृत्यु हो जाती है इसी कारण लाइसोसोम को आत्महत्या की थैली कहा जाता है ।
15. परॉक्सिसोम क्या है ?
उत्तर – ये छोटे झिल्लीयों से घिरे हुए थैले है इसमें प्रवल ऑक्सीकरण इन्जाइम पाए जाते है, जो अधिकतर वृक्क और यकृत (लीवर) कोशिकाओं में मिलते है। इनमें कुछ ऑक्सीकरण क्रियाएँ पूरा करने की विशेषता होती है जिसमें कुछ विषैले पदार्थों को नष्ट कर देते है।
16. CO2 तथा पानी जैसे पदार्थ कोशिका से कैसे अन्दर तथा बाहर जाते हैं ? इस पर चर्चा करें।
उत्तर – CO2 की सांद्रता जब कोशिका में उच्च हो जाती है विसरण द्वारा ये कोशिका से बाहर निकल जाती हैं । और जब CO2 सांद्रता निम्न होती है तो बाहर से यह कोशिका में आ जाती है ।
जल के अणु परासरण के कारण कोशिका की वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली द्वारा उच्च जल की सांद्रता से निम्न जल की सांद्रता की ओर जाता है।
17. प्लैज्मा झिल्ली को वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली क्यों कहते हैं ?
उत्तर – प्लैज्मा झिल्ली कुछ पदार्थों को तो कोशिका के अन्दर व बाहर आने देती है। परन्तु कुछ पदार्थों को न अन्दर आने देती है न कोशिका के बाहर जाने देती है। इसीलिए इसे चयनात्मक पारगम्य झिल्ली कहते हैं ।
18. क्या आप दो ऐसे अंगकों का नाम बता सकते हैं जिनमें अपना आनुवंशिक पदार्थ होता है ?
उत्तर – (i) माइटोकॉन्ड्रिया,
(ii) प्लैस्टिड ।
19. लाइसोसोम को आत्मघाती थैली क्यों कहते हैं ?
उत्तर – जब कोशिका नष्ट होती है तो लाइसोसोम फट जाते हैं तथा एन्जाइम अपनी ही कोशिका को खा (पचा) लेते हैं । अतः लाइसोसोम को आत्महत्या की थैली कहते हैं।
20. यदि किसी कोशिका का संगठन किसी भौतिक अथवा रासायनिक प्रभाव के कारण नष्ट हो जाता है, तो क्या होगा ?
उत्तर – यदि कोशिका संघटन नष्ट हो जाता है तो कोशिका अपने कुछ आधारभूत कार्य जैसे श्वसन, पोषण तथा उत्सर्जन आदि नहीं कर सकती तथा प्रोटीन का निर्माण नहीं कर सकती जिससे जीव के समस्त कार्य रूक जाएँगे तथा जीव की मृत्यु हो सकती है।
21. पादप कोशिकाओं तथा जंतु कोशिकाओं में तुलना करें।
उत्तर – जन्तु व पादप कोशिका में तुलना –
22. प्रोकैरियोटी कोशिकाएँ यूकैरियोटी कोशिकाओं से किस प्रकार भिन्न होती हैं ?
उत्तर –
23. यदि प्लैज्मा झिल्ली फट जाए अथवा टूट जाए तो क्या होगा ?
उत्तर – प्लैज्मा झिल्ली कोशिका का एक बाह्य आवरण है जो कोशिका के आन्तरिक पदार्थों को बाह्य वातावरण से अलग करती है। इसकी प्रकृति अर्द्धपारगम्य होती है। यदि यह फट जाती है तो कोशिका का आन्तरिक पदार्थ बाह्य वातावरण से मिल जाएगा तथा चयनात्मक कार्य समाप्त हो जाता है ।
24. कोशिका का कौन-सा अंगक बिजलीघर है ? और क्यों ?
उत्तर – माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का ऊर्जा संयंत्र कहते हैं। माइटोकॉन्ड्रिया में ऊर्जा का निर्माण होता है जो ए.टी.पी. के रूप में एकत्र होती है। यह ऊर्जा बहुत-सी जैविक प्रक्रियाओं में काम आती है। अतः माइटोकॉन्ड्रिया को ऊर्जा संयंत्र कहते हैं ।
25. कोशिका झिल्ली को बनाने वाले लिपिड तथा प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ होता है ?
उत्तर – कोशिका झिल्ली का निर्माण करने वाले लिपिडों व प्रोटीन का संश्लेषण अन्तर्द्रव्यी जालिका में होता है।
26. यदि गॉल्जी उपकरण न हो तो कोशिका के जीवन में क्या होगा ?
उत्तर – यदि कोशिका में गॉल्जीकाय न हो तो अन्तर्द्रव्यी जालिका में बने पदार्थों का कोशिका के अन्दर व बाहर आवश्यक भागों को स्थानान्तरण बन्द हो जाएगा।
लाइसोसोम का निर्माण नहीं होगा जिसमें बहुत से एन्जाइमों व हार्मोनों का निर्माण नहीं होगा जिससे कोशिका से अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन नहीं होगा। इन सबसे कोशिका का जीवन कम हो जाएगा।
27. अमीबा अपना भोजन कैसे प्राप्त करता है।
उत्तर – अमीबा एक कोशकीय जीव है। अमीबा की कोशिका में रसधानियाँ होती हैं। इनमें से एक खाद्य रिक्तिका होती है। खाद्य रसधानी भोजन से भरी होती है। इससे अमीबा अपना भोजन प्राप्त करता है।
28. परासरण क्या है ?
उत्तर – वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली द्वारा पानी के अणुओं की उच्च सान्द्रण क्षेत्र से निम्न सान्द्रण क्षेत्र की तरफ गति को परासरण कहते हैं। पानी की गति उसमें घुले हुए पदार्थों पर निर्भर करती है ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर
1. एक जन्तु कोशिका का नामांकित चित्र बनाएँ ।
उत्तर –
2. एक पादप कोशिका का नामांकित चित्र बनाएँ ।
उत्तर –
3. एक कोशिका के मुख्य कार्यात्मक क्षेत्र कौन-से हैं ? एक चित्र की सहायता से स्पष्ट करें।
उत्तर – एक कोशिका के तीन प्रमुख कार्यात्मक क्षेत्र होते हैं, जो निम्नांकित हैं-
(i) कोशिका झिल्ली- कोशिका झिल्ली लिपिड तथा प्रोटीन की बनी होती है। यह कोशिका के अव्यवों को यान्त्रिक सुरक्षा प्रदान करती है। कोशिका झिल्ली जीव द्रव्य तथा केंद्रक को चारों ओर से घेरे रहती है।
(ii) केंद्रक – कोशिका के केंद्र के समीप स्थित गोल या अण्डाकार रचना केंद्रक कहलाती है। केंद्रक के चारों ओर एक दो परत वाली झिल्ली होती है। जिसे केंद्रक झिल्ली कहते हैं। केंद्रक झिल्ली केंद्रक द्रव्य को अलग-अलग करती है। केंद्रक झिल्ली द्वारा केंद्रक द्रव्य के माध्यम पदार्थों का स्थानान्तरण होता है। केंद्रक के प्रमुख अव्यव इस प्रकार है –
(a) क्रोमेटिन- केंद्रक में केंद्रक झिल्ली के समीप क्रोमेटिन पाया जाता है यह तन्तुओं के एक ताने-बाने के रूप में होता है। क्रोमेटिन में मुख्यतः D.N.A. पाया जाता है ।
(b) केन्द्रिका – इसमें R.N.A. पाया जाता है।
(iii) कोशिका द्रव्य केन्द्रक के अतिरिक्त कोशिका का शेष भाग कोशिका द्रव्य कहलाता है। इसमें विभिन्न कोशिकांग पाए जाते हैं। ये कोशिकांग कोशिका के विभिन्न कार्य करते है ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here