सिमुलतला आवासीय विद्यालय महत्वपूर्ण जानकारियाँ

सिमुलतला आवासीय विद्यालय महत्वपूर्ण जानकारियाँ

महत्वपूर्ण जानकारियाँ

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
विज्ञप्ति संख्या – पी. आर.
1. बिहार सरकार द्वारा संस्थापित सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई ( अंग्रेजी माध्यम) के षष्टम् वर्ग में नामांकन हेतु योग्य अभ्यर्थियों/अभिभावकों, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार एवं सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बिहार को सूचित किया जाता है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, के लिए परीक्षा आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाइन (online) माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं, जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत् है –
2. षष्ट्म वर्ग में नामांकन हेतु छात्र एवं छात्राओं के लिए क्रमशः साठ – साठ ( 60-60) सीटें निर्धारित हैं।
3. ( क ) नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत बिहार (शैक्षणिक संस्थान में नामांकन में) आरक्षण अधिनियम, 2003 ( बिहार अधिनियम 16, 2003) एवं शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण अधिनियम, 2019 की अधिसूचना संख्या सं.- 11 आ.नी. – 03/2019-2622 दिनांक 26.02.2019 के अनुसार कोटिवार/ छात्र-छात्रा वार निर्धारित सीटों का विवरण निम्नवत् है :-
(ख) दिव्यांग कोटि (Differently Abled) ( सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार, पटना के द्वारा समय-समय पर निगत निर्देश के आलोक में दिव्यांग कोटि के अभ्यार्थियों को 5% क्षैतिज आरक्षण का लाभ देय है। चयनित छात्र/छात्राओं के विकलांगता का स्तर 40 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए।
4. आवेदक की आयु 1 अप्रैल, 2023 को न्यूनतम 10 वर्ष तथा अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए।
5. आवेदक बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-V (पाँचवीं) में अध्ययनरत हो ।
6. परीक्षा आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किये जायेंगे। किसी भी परिस्थिति में ऑनलाइन माध्यम को छोड़कर अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
7. ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क दिनांक 00.00.0000 से 00.00.0000 तक स्वीकार किये जायेंगे।
8. परीक्षा शुल्क : (1) अनारक्षित / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लिए 200/- (दो सौ) रुपये। (2) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 50/- (पचास रुपये) निर्धारित है।
9. ऑनलाइन आवदेन करने की विधि-छात्र/छात्रा/अभिभावक समिति की वेबसाईट https://secondary bihar board online. com Apply for Simultala Awasiya Vidyalaya Entrance Examination लिंक पर क्लिक करने के पश्चात् जिला का नाम, प्रखण्ड का नाम, मोबाईल नम्बर अंकित करने के पश्चात् परीक्षा आवेदन पत्र खुलेगा। इस पेज पर अभ्यार्थी अथवा उनके अभिभावक अभ्यर्थी का विवरण (नाम, पिता, नाम, जन्मतिथि, जाति कोटि इत्यादि) शुद्ध-शुद्ध भरेंगे। किसी भी त्रुटिपूर्ण विवरण अपलोड करने के लिए अभ्यर्थी अथवा उनके अभिभावक स्वयं दोषी होंगे तथा उनका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा। भरे गये परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अभ्यर्थी / उनके अभिभावक निकालकर उस पर अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से अग्रसारित कराकर सुरक्षित रख लेंगे। अभ्यर्थी नामांकन हेतु चयन होने पर अगसारित आवेदन पत्र को संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी से अग्रसारित कराकर नामांकन के समय प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला को अनिवार्य रूप से समर्पित करेंगे। अन्यथा नामांकन बाधित हो सकता है।
9.1 परीक्षा आवेदन पत्र समिति की वेबसाइट पर भरने एवं परीक्षा शुल्क को भुगतान करने की विधि क्रमवार निम्नवत है :
1.Visit – https://secondary.biharboardonline.com, 2. Home Page, 3. Student Registration Page/Student Login Page, 4. Fill Application Form, 5. Upload Photo & Signature, 6. View & Edit Application Form 7. Make Payment and 8. Print Application
9.2 छात्र छात्रा के रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर स्कैन करने के संबंध में-
सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र में रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर निम्नवत रहना अनिवार्य है :
A. रंगीन फोटो का साईज एवं प्रकार :
Image Size: 35mm x 30mm का हो। ( 50-100KB के बीच jpg/jpeg फॉरमेट में हो।
Head size / Face size : 25mm x 20mm (approx 60%, 70%)
Background: Plain White or Light Green
B. स्कैन किया हस्ताक्षर का नमूना (jpg/jpeg) फॉरमेट
(3.5cm width × 1.5 cm height) में हो तथा आकार 10-20 KB से अधिक न हो।
9.3 परीक्षा शुल्क भुगतान की प्रक्रिया : ऑनलाइन आवेदन-पत्र Submit करने के पश्चात् Fee Payment के लिए पेज पर उपलब्ध Fee Payment Button पर क्लिक करें। परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क की राशि Debit Card / Credit Card/Net Banking के माध्यम से भुगतान किया जाय। अभ्यर्थी / उनके अभिभावक भुगतान के पश्चात् 24 घंटे के अंदर अपने बैंक खाता से राशि की निकासी हुई है या नहीं, इसकी जाँच कर स्वयं संतुष्ट हो लेंगे। खाता से राशि की निकासी के पश्चात् समिति के खाता में परीक्षा शुल्क जमा नहीं होने की स्थिति में संबंधित आवेदन अपूर्ण मानते हुए स्वीकार नहीं किया जाएगा।
9.4 ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र समिति की वेबसाईट पर भरने के पश्चात् अभ्यर्थी के मोबाईल पर पासवर्ड भेजा जायेगा और अभ्यर्थी का मोबाईल नम्बर यूजर आई.डी. होगा। यूजर आई. डी. एवं पासवर्ड को अभ्यर्थी / अभिभावक भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे एवं इसकी गोपनीयता बनाए रखें। इस यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड को समिति कार्यालय में कदापि न भेजे। इस यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड के माध्यम से अभ्यर्थी अथवा उनके अभिभावक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार के त्रुटिपूर्ण विवरण ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि तक समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardonline.com पर जाकर सुधार कर सकेंगे।
10. चयन के लिए परीक्षा दो चरणों में संचालित होगी।
(i) प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा पूर्णतः बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्नों पर आधारित होगी। कुल 150 अंकों की परीक्षा संचालित होगी एवं प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी ही मुख्य प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
(ii) मुख्य परीक्षा का स्वरूप निम्नवत है-
प्रथम पाली में 150 अंकों में 100 अंक गणित खण्ड दीर्घ उत्तरीय प्रकार का होगा तथा 50 अंकों की बौद्धिक क्षमता खण्ड वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार का होगा। परीक्षा की अवधि 02 घंटे 30 मिनट की होगी।
द्वितीय पाली के 150 अंकों के प्रश्न पत्र में हिन्दी 40 अंक, अंग्रेजी 40 अंक, विज्ञान 40 अंक एवं सामाजिक विज्ञान खंड के 30 अंकों की परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार के होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी।
11. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा एवं मुख्य प्रवेश परीक्षा के लिए विषय एवं अंकों का निर्धारण निम्नवत है-
12. परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर बिहार सरकार द्वारा पाँचवीं कक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।
13. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालयों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। किसी जिला में प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या 50 से कम होने पर इस जिला के अभ्यार्थियों को निकटवर्ती जिला मुख्यालय में परीक्षा केन्द्र दिया जाएगा। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 00.00.0000 को अपराह्न 00:00 बजे से अपराहन 00:00 बजे तक है। उक्त परीक्षा की तिथि में आवश्यकतानुसार संशोधन किया जा सकता है। मुख्य प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 00.00.0000 है। मुख्य प्रवेश परीक्षा पटना जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।
14. प्रारंभिक परीक्षा में लब्धांकों के आधार पर मुख्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कोटिवार / छात्र-छात्रावार रिक्तियों की संख्या के 10 (दस) गुणकों में अभ्यार्थियों का चयन किया जायेगा।
15. मुख्य प्रवेश परीक्षा में समान अंक वाले अभ्यर्थियों में से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों को अधिमान देते हुए मेधा सूची में शामिल किया जाएगा। समान प्राप्तांक एवं समान जन्मतिथि होने की स्थिति में मुख्य प्रवेश परीक्षा के प्रथम पत्र में अधिक प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। मुख्य प्रवेश परीक्षा के प्रथम पत्र में भी समान प्राप्तांक तथा समान अंक एवं समान जन्मतिथि होने की स्थिति में लॉट्री (Lottery) के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
16. मुख्य प्रवेश परीक्षा के लिए मेधा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सा बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा, जिसमें सफल होने के उपरांत ही प्रवेश की स्वीकृति दी जाएगी।
17. मुख्य प्रवेश परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को नामांकन के समय जाति प्रमाण-पत्र (आरक्षित कोटि के दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए), आवासीय प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, निःशक्तता प्रमाण-पत्र (निःशक्तता कोटि के दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए), विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र, बैंक खाता की छायाप्रति, माता-पिता के आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा छायाप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा, अन्यथा नामांकन का दावा निरस्त कर दिया जाएगा।
18. उक्त परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार के विवाद का मामला केवल उच्च न्यायालय, पटना के क्षेत्राधिकार में होगा।
19. इस परीक्षा से संबंधित किसी की प्रकार की सूचना सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों तक की प्राप्त किया जा सकेगा।
20. उक्त परीक्षा से संबंधित पृच्छा के लिए हेल्पलाईन नंबर 0612-2232074 पर सम्पर्क किया जा सकता है तथा किसी प्रकार की सूचना E-mail ID – bsebsehelpdesk@gmail.com पर भेजी जा सकती है।
21. परीक्षाफल घोषित होने के उपरांत आवेदन से संबंधित किसी प्रकार की त्रुटि में सुधार हेतु दावा मान्य नहीं होगा।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारंभिक  एवं मुख्य ( पेपर 1 एवं 2 ) परीक्षा साल्व्ड पेपर 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *