Urfi Javed Biography in Hindi | उर्फी जावेद का जीवन परिचय

Urfi Javed Biography in Hindi | उर्फी जावेद का जीवन परिचय

Urfi Javed Biography in Hindi | उर्फी जावेद का जीवन परिचय

उर्फी जावेद

Urfi Javed Biography in Hindi: उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। उर्फी वर्तमान में 27 वर्ष की है। उर्फी का पालन-पोषण एक धनी, मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ, हालाँकि उन्होंने जीवन भर कभी इस्लाम का अभ्यास नहीं किया। उर्फी ने अपनी प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए लखनऊ स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने अकादमिक और लगन से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जनसंचार में स्नातक की डिग्री हासिल की और आज सबकी चहिती बन गई हैं।

 

Urfi Javed

Actress and Model

नाम

(Name)

ऊर्फी जावेद

उपनाम

(Nick Name)

उर्फी

जन्म तिथि

(Birth Date)

15 अक्टूबर 1996

जन्म स्थान

(Birth Place)

गोमती नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

पिता

(Father)

इरफु जावेद

माता

(Mother)

जकिया सुलताना

स्कूल

(School)

सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS), लखनऊ

कॉलेज

(College)

एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ

शैक्षिक योग्यता

(Educational Qualification)

मास कम्युनिकेशन में स्नातक

धर्म

(Religion)

इस्लाम

भाई-बहन

(Siblings)

• डॉली जावेद (बहन)

• असफी जावेद (बहन)

• उरुसा जावेद (बहन)

• साहेल हबीब खान(भाई)

बॉयफ्रेंड

(Boyfriend)

पारस कलनावती (अभिनेता)

व्यवसाय

(Profession)

अभिनेत्री व मॉडल

शारीरिक मापदंड

(Physical Stats)

• लंबाई : 155 सेंटीमीटर

• वजन : 55 किलोग्राम

• फिगर : 32 – 25 – 34

• आंखों का रंग : भूरा

• बालों का रंग : काला

प्रसिद्धि

(Famous For)

• धारावाहिक बड़े भैया की दुल्हनिया से

• बिग बॉस

• अतरंगी ड्रेस के कारण

डेब्यू

(Debut)

• टीवी शो: टेढ़ी-मेढ़ी फैमिली (2015)

• वेब सीरीज: पंच बीट सीजन 2

वर्तमान पता

(Present Address)

मुंबई, महाराष्ट्र

इनकम

(Income)

25 लाख/माह

नेट वर्थ

(Net worth)

178 करोड़ (लगभग)

 

Urfi Javed family (उर्फी जावेद का परिवार)

उर्फी जावेद मुस्लिम परिवार से आती हैं। उनकी माँ जकिया सुल्ताना के नाम से जानी जाती हैं। जीवन के हर पड़ाव पर उर्फी की माँ ने उनका साथ दिया है। उनके भाई का नाम समीर असलम है। उनकी अस्फी जावेद और डॉली जावेद नाम की दो बहनें हैं, जिनके साथ उन्होंने अपने घर और परिवार को छोड़ने के बाद नई दिल्ली में स्वतंत्र रूप से रहने का विकल्प चुना।

उनके पिता का नाम अभी सामने नहीं आया है। उन्होंने अपनी शर्तों पर अपने जीवन का आनंद लेने का फैसला किया क्योंकि वह एक बहुत ही पारंपरिक परिवार में पली-बढ़ी थी। इसलिए आज वह स्वतंत्रता से अपने हिसाब से अपने जीवन को जी रही हैं।

ऊर्फी जावेद की शिक्षा
Urfi Javed – Education

 उर्फी ने अपनी स्कूलिंग लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल से पूरी की। उर्फी की स्कूलिंग एक नॉर्मल बच्चे जैसी नहीं रही।  उन्हें बहुत ज्यादा bully और torture किया जाता रहा है। दरअसल स्कूलिंग के दौरान, उनके साथ एक ऐसी घटना घटी। जिससे उर्फी पूरी तरह टूट गई थी। स्कूल के समय में, जब उर्फी 11th class में थी।

      तब उनके class के कुछ बिगड़े हुए लड़कों ने, उर्फी के कुछ photos click  कर लिए थे। कुछ दिनों बाद, जिसे कुछ adult sites पर upload कर दिया गया। यह बात उर्फी के घरवालों और उनके relatives को पता चल गई। इसके बाद उर्फी को घर और स्कूल दोनों जगह भला बुरा कहा जाने लगा

      स्कूल के Friends, family members और relatives सभी तक यह बात पहुंच चुकी थी। कि उर्फी की photos, adult site पर uploaded हैं। फिर उर्फी के घरवालों ने कुछ दिनों के लिए, उनका स्कूल जाना बंद करवा दिया।  लेकिन जब तक, वह वापस स्कूल जाती।

      उनकी तस्वीरों के बारे में, स्कूल की प्रिंसिपल को भी पता चल चुका था। इसी लिए, उन्हें स्कूल से भी निकाल दिया गया। उर्फी ने अपने 11th और 12th की पढ़ाई  लखनऊ के ही एक दूसरे स्कूल से पूरी की।

ऊर्फी जावेद – पिता के द्वारा यातना
Urfi Javed – Tortured by Father

स्कूल से निकाले जाने के बाद, उर्फी अपने घर में ही पाबंदियों में घिर गई। उनके पिता कभी उन्हें भला-बुरा कहते। तो कभी मारा भी करते थे। उर्फी की मां उन्हें सपोर्ट तो करती थी। लेकिन वह भी उनके पिता के आगे मजबूर थी।

      उर्फी के पड़ोसियों और रिश्तेदारों में, उर्फी की पहचान एक characterless  लड़की की बन चुकी थी। लोग उनके पिता से यह भी बोलते थे। कि उर्फी का बैंक अकाउंट चेक करो। उसने अपनी sensitive photos को खुद ही leak करके, adult site पर बेची हैं।

     उर्फी की मानसिक प्रताड़ना इतनी बढ़ती गई थी कि उन्होंने suicide करने के बारे में भी सोचा। लेकिन इससे पहले कि वह suicide करती। उन्होंने तय किया कि वह खुद के लिए, कुछ करेंगी। Suicide करना तो आखिरी रास्ता है, ही। वह तो कभी भी किया जा सकता है।

Urfi Javed Struggle (उर्फी जावेद का संघर्ष)

दोस्तों जब उर्फी कॉलेज की छात्रा थी, तब किसी ने उनकी तस्वीरें एक वयस्क वेबसाइट पर पोस्ट कर दीं। और उनके परिवार ने, खासकर उनके पिता ने, उन्हें बहुत बुरा भला कहना व मारना शुरू कर दिया। मानसिक रूप से अधिक परेशान होने पर उर्फी और उनके भाई-बहन घर छोड़कर चले गए। आगे चलकर दोस्तों उर्फी ने अपने शुरुआती वर्षों में बहुत अधिक संघर्ष किया।

खुद को सहारा देने के लिए विभिन्न नौकरियों में काम किया और अंततः एक अभिनेता बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई चली गई। उन्होंने अपनी और अपनी छोटी बहनों का भरण-पोषण करने के लिए एक कॉल सेंटर में भी काम किया। उसके बाद उन्होंने एक फैशन डिजाइनर के सहायक के रूप में काम किया।

आगे मुंबई में स्थानांतरित होने के बाद, उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और बाद में रनवे पर चलकर कुछ फैशन कार्यक्रमों में भी भाग लिया। उन्होंने कई टीवी शो ऑडिशन में भाग लिया और आखिरकार उनकी कड़ी मेहनत 2015 में सफल हुई। 2015 में, उन्हें प्रसिद्ध कार्यक्रम “टेडी मेडी फैमिली” के साथ टेलीविजन पर अपनी अभिनय जर्नी शुरुआत करने का मौका मिला।

ऊर्फी जावेद का अपना घर त्यागना
Urfi Javed – Left her Home

उर्फी जब 17 साल की थी। तब वह अपनी बड़ी बहन उरुसा के साथ घर से भाग गई। वह अपने घर से भागकर, लखनऊ के ही एक अपार्टमेंट में अलग रहने लगी। इस अपार्टमेंट में वह और उनकी बहन कुछ महीनों तक रही।

       जहां उनकी बहन छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाई करती थी। जिसके लिए उन्हें महीने के लगभग ₹3000 मिल जाते थे।  फिर उर्फी ने सोचा, इससे कुछ नहीं हासिल होगा। वह लखनऊ से दिल्ली जाने का फैसला किया। वह दिल्ली आ गई। उर्फी दिल्ली में एक कॉल सेंटर में नौकरी करने लगी।

      जब उर्फी कॉल सेंटर में जॉब कर रही थी। तभी एक दिन उनकी मां का फोन आया। उन्होंने बताया कि वह उनके पिता से अलग हो चुकी है। उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली है। इसके बाद से उर्फी अपनी मां के संपर्क में आ गई। अब उनके ऊपर उनके छोटे भाई-बहन और मां की भी जिम्मेदारी आ गई। लेकिन वह दिल्ली छोड़कर वापस नहीं गई।

ऊर्फी जावेद की फिल्मोग्राफी

  • आल्ट बालाजी के पंच बीट के सीजन 2 में मीरा की भूमिका निभाई।
  • बिग बॉस ओटीटी में रनरअप रही।
  • मेरी दुर्गा टीवी सीरियल में आरती का किरदार निभाया।
  • बेपनाह ने बेला की एक्टिंग की।
  • सोनी टीवी के कार्यक्रम भैया की दुल्हनिया से एक्टिंग में कदम
  • २०२० में ये रिश्ता क्या कहलाता है में कामनी जोशी बनी।
  • कसौटी जिंदगी की में तनिषा चक्रवती का किरदार किया।

Urfi Javed Relationship (उर्फी जावेद का रिश्ता)

बीते दिनों उर्फी और पारस कलनावत ओपन रिलेशनशिप में थे। यह जोड़ी टेलीविजन पर मेरी दुर्गा शो की शूटिंग के दौरान एक साथ आई थी। वे अक्सर एक साथ दिखाई देते थे और एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते थे।

2018 में, लोगों ने कुछ कारणों से पारस और उर्फी का ब्रेकअप देखा। उर्फी फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हैं, जिसका मतलब है कि वह शायद सिंगल हैं। वह पूरी तरह से अपने फलते-फूलते करियर पर फोकस कर रही हैं।

Urfi Javed Allegation Against the Director (उर्फी जावेद का डायरेक्टर के खिलाफ आरोप)

दोस्तों फरवरी 2022 में, उर्फी ने कई ऐसे लेख प्रकाशित किए। जिसमें खुलासा किया गया कि कास्टिंग डायरेक्टर ओबेद अफरीदी ने उनके बकाया का भुगतान करने में उपेक्षा की थी। उर्फी ने उन पर मॉडलिंग की नौकरी में बने रहने के लिए युवा लड़कियों को गाली देने का भी आरोप लगाया।

साथ ही उर्फी ने कई चैट स्क्रीनशॉट साझा किए जिसमें डायरेक्टर ने महिलाओं की अर्ध-नग्न फ़ोटो व जबरन वीडियो कॉल की मांग की। प्रियंका शर्मा और निकिता भामिडीपति सहित कई हस्तियां भी उर्फी की बात से सहमत हुई व डायरेक्ट के खिलाफ आरोपों को सही बताया।

ऊर्फी जावेद की बिग बॉस में एंट्री
Urfi Javed – Entry in Big Boss

साल 2021 में, उर्फी को बिग बॉस ओटीटी के सीजन-1 लिए invite किया गया। उर्फी के बिग बॉस में entry के बाद, उनके साथ बहुत ज्यादा controversy रही। उनके एक दोस्त जीशान से, उनकी जमकर लड़ाई भी हुई। उन्हें एक सप्ताह के अंदर ही, शो से बाहर होना पड़ा।

       शो से बाहर होने के बाद, वह भी बहुत दुखी हो गई। वह सोशल मीडिया पर रोती हुई भी नजर आई। उनका मानना था कि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। कि वह इतनी जल्दी शो से बाहर हो जाएंगी। लेकिन उर्फी को थोड़े ही समय में, बिग बॉस के जरिए अच्छा खासा fame मिल गया।

      लेकिन वास्तविकता में, उनको प्रसिद्धि सोशल मीडिया के जरिए मिली। जहां वे bold और अतरंगी ड्रेस पहने नजर आती है। जिसके कारण वो बदनाम तो हुई। लेकिन इंटरनेट की सेलिब्रिटी बन गई। आज भी जब वो इंटरनेट पर बोल्ड तस्वीरें या वीडियो अपलोड करती हैं।

       तो बहुत से लोग उन्हें troll करते हैं। उन्हें समझाते हैं। वे कमेंट पढ़कर, इन सबको कोई reply न देकर, उनके कमेंट पर हंसती हैं। उन्हें लगता है कि जैसे उन्होंने इन सबसे शादी कर ली है। सभी उन्हें उनकी limit बता रहे हैं। उर्फी ने एकता कपूर की ‘पंचबीट सीजन 2’ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है।

ऊर्फी जावेद की इनकम, नेटवर्थ व लाइफस्टाइल
Urfi Javed – Income, Net Worth and Lifestyle

ऊर्फी जावेद की fan following काफी शानदार है। हर दिन उनकी fan following में इजाफा होता दिख रहा है। उर्फी के सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते ही, वायरल हो जाती है। उर्फी जावेद को लोग controversial queen के नाम से भी जानने लगे हैं।

         उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर, lime light में बनी रहती हैं। कई बार उर्फी को अपने outfit  को लेकर troll का शिकार होना पड़ता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऊर्फी जावेद के पास लगभग 178 करोड़ की संपत्ति है।

       वही उर्फी जावेद हर महीने 2 से 5 मिलियन यानी 20 से 50 लाख तक की कमाई कर लेती है। उनकी कमाई का जरिया TV धारावाहिक फिल्मों के अतिरिक्त मॉडलिंग व विज्ञापन भी है। उर्फी के पास मुंबई में, एक आलीशान घर है। इसके साथ ही उनके पास कई आलीशान गाड़ियां भी मौजूद हैं।

FAQ

1. उर्फी जावेद का जन्म कब हुआ था?

Answer: उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था।

2. उर्फी जावेद की उम्र कितनी है?

Answer: उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। उर्फी वर्तमान में 26 वर्ष की है।

3. उर्फी जावेद का धर्म क्या है?

Answer: उर्फी का पालन-पोषण एक धनी, मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ, हालाँकि उन्होंने जीवन भर कभी इस्लाम का अभ्यास नहीं किया।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *